हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि डिलीट या हैक गूगल अकाउंट (gmail account) को रिकवर कैसे करे? how to recover deleted gmail account in hindi?, जीमेल इमेल अकाउंट रिकवर कैसे करे? how to recover forgot gmail email address in hindi? हैक हुए गूगल अकाउंट जीमेल को रिकवर कैसे करे? how to recover hacked google account (gmail) in hindi?
दोस्तों आप में से अधिकतर लोगो के पास गूगल या जीमेल का account तो होगा ही क्योंकि बिना गूगल account के digital space में रहना ही असंभव ही लगता है और यदि आपके पास एंड्राइड smartphone है तो एक गूगल अकाउंट तो संभवतः आपके पास होगा ही और आपके सभी email, personal data, contacts, text message आदि.
ऐसे में यदि आपका गूगल अकाउंट (google account) हैक (hack) या डिलीट (delete) हो जाती है तो आपका access ऊपर बताई गई सभी सेवाओं से छूट जाता है जो कि हमें परेशान करने और पैनिक होने के लिए काफी है किन्तु आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि hacked और delete गूगल अकाउंट (gmail) को रिकवर (recover) कैसे करे?
डिलीट हुए जीमेल अकाउंट को रिकवर कैसे करे? (How to Recover Deleted Gmail Account in Hindi?)

यदि किसी कारणवश आपका गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट डिलीट (delete) हो जाता है तो वह recover किया जा सकता है किन्तु उसके लिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि वह कितने समय पहले delete हुआ है जितनी जल्दी आप अपने deleted gmail account को recover करने की कोशिश करते हैं तो आपको वह recover होने की chance भी बढ़ जाते हैं.
गूगल द्वारा यह समय निर्धारित नहीं किया गया है किन्तु दुसरे वेबसाइट की माने तो यह समय अवधि 60 से 90 दिनों का होता है.
सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करना है जैसे आप नार्मल करते हैं जिसके लिए आपको अपने username और password की आवश्यकता होती है और आपको recovery question का उत्तर भी देना होता है और यदि आप भाग्यशाली रहे तो आपको आपने गूगल अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.
यदि आपके गूगल अकाउंट (gmail) को delete हुए बहुत समय हो गया है तो ऐसे में ऊपर बताए गए निर्देशों द्वारा आप लॉग इन नहीं कर सकेंगे उसके लिए आपको गूगल अकाउंट रिकवरी लिंक पर जाना होगा.
आपको अपने गूगल अकाउंट का नाम और पासवर्ड जो आपको याद है वह डालना होगा उसके बाद गूगल द्वारा आपको बताया जाएगा कि आपका गूगल अकाउंट रिकवर या रिस्टोर हो सकता है या नहीं.
यदि गूगल आपको गूगल अकाउंट (google account) रिकवर करने की परमिशन नहीं देता है तो आपको नया गूगल अकाउंट बनाना होगा.
हैक हुए जीमेल अकाउंट को रिकवर कैसे करे? (How to Recover Hacked Google Account (Gmail) in Hindi?)
यदि किसी कारणवश आपका गूगल अकाउंट (google account) या जीमेल अकाउंट (gmail account) हैक हो जाता है तो आप जितना कम समय लेकर react करेंगे उतने ही आपके account को recover करने के chances बढ़ेंगे.
यदि कोई आपका google account हैक कर लिए जाता है तो किसी भी unauthorized device और ip address से gmail access किया जाता है तो गूगल आपको email भेजता है यदि आप उस लॉग इन को recognize नहीं करते हैं तो आप गूगल अकाउंट की google account security section में जाकर आपना password बदल सकते हैं और आप यह जतनी जल्दी करेंगे आपके गूगल अकाउंट को रिकवर करने के chances भी उतने अधिक होंगे.
यदि आपके google account को हैक हुए अधिक समय हो गया है और आप किसी कारणवश सहीं समय उसे recover करने में असमर्थ हैं तो आपको account recovery link द्वारा इसे recover करना होगा.

आपको security question का जवाव देना होगा और आपको last remember password पुछा जाएगा यदि आपके पास recovery email है या फ़ोन नंबर है तो वह पुछा जाएगा और varification code आपको दिया जाएगा जिससे आप अपने गूगल एकाउंट को recover कर सके इस कारण से हमें यह जानकारी पहले से गूगल अकाउंट में add करनी चाहिए.
ऐसे आप तभी कर सकते हैं जब हैकर द्वारा आपके google account details में छेड़छाड़ नहीं की गयी है यदि हैकर द्वारा आपके सभी details change कर दिए गए हैं तो ऐसे में account को recover नहीं किया जा सकता है ऐसे में आप अपने गूगल पे गूगल सर्विस की सारी access को cancle कर देना होगा जिससे आपको भारी नुकसान ना हो.
जीमेल पासवर्ड भूल जाने पर रिकवर कैसे करे? (How to Recover Forgot Password Gmail Account in Hindi?)
यदि किसी कारणवश आप अपने gmail या google account का password भूल गए हैं तो इसे recover करना सबसे आसान होता है आपको forgot password विकल्प पर click करना होता है जिससे आप password recover कर सकते हैं.

- सबसे पहले आप अपना google account email address गूगल के लॉग इन पेज पर डालें और next पर click करें.
- आप password पेज पर आ जाएंगे अब forgot password विकल्प पर click करें यदि आपने अपने गूगल अकाउंट में two factor authentication को active किया है तो आपको code भेजा जाएगा यदि आप ऐसा करने में असमर्ध है तो आप अपना google account recover नहीं कर पाएंगे

- यदि आपके account में two factor authentication नहीं है तो आपको last remember password enter करने को कहा जाएगा यदि आपने वह password डाला है जो account में add है तो गूगल आपको एक्टिवेशन कोड आपके backup email और mobile में प्रदान करेगा एक्टिवेशन कोड और नया password डालकर आप अपने account का access प्राप्त कर सकते हैं.
- यदि आपका दिया password सही नहीं है तो आप security question का answer देकर account recover का सकते हैं और यदि आप answer भी प्रदान नहीं कर सकते तो ऐसे में आपका गूगल account recover करने के chance 0 है.
जीमेल इमेल एड्रेस भूल जाने पर रिकवर कैसे करे? (How to Recover Forgot Gmail Account Email Address in Hindi?)


यदि आपके पास कई गूगल (जीमेल) अकाउंट हैं और उनमें से कोई एक जिस email account को आप भूल गए हैं username आपको याद नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है इसे आप बड़ी ही आसानी से recover कर सकते हैं.
- gmail के log in page में जाएँ और जहाँ आप email address type करते हैं वहां आपको forgot email का विकल्प दिखाई देगा.
- आपको वहां अपना recovery email या phone number डालना होगा नहीं होने पर try another way कर phone no डाल सकते हैं..

- अपना full name enter करना होगा.

- recovery code आपके मोबाइल नंबर पर send किया जाएगा recovery code की सहायता से आप अपना google email address प्राप्त कर सकते हैं.

How to Contact Google for Help to Recover Google (Gmail) Account in Hindi?
Google आपको कोई real person सपोर्ट प्रदान नहीं करता है आपको recovery form भरना पड़ता है यदि आप सपोर्ट चाहते हैं क्योंकि गूगल में कई यूजर का डेटाबेस है जिसे maintain करना सपोर्ट करना कठिन है क्योंकि यह recovery request लाखों में हो सकता है.
सपोर्ट के लिए आपको account recovery page पर निर्भर होना पड़ता है.
Related Topics
डिलीट या हैक instagram account को recover कैसे करे?
डिलीट या हैक facebook account को recover कैसे करे?
instagram tips and tricks in hindi
whatsapp tips and tricks in hindi
Google hindi input का उपयोग कर हिंदी टाइपिंग कैसे करे?
निष्कर्ष : How to Recover Deleted Gmail Account in Hindi
आज हमने जाना कि हैक या डिलीट गूगल अकाउंट को रिकवर कैसे करे? how to recover hacked or deleted google account in hindi, डिलीट हुए जीमेल अकाउंट को रिकवर कैसे करे ? how to recover deleted gmail account in hindi? जीमेल इमेल एड्रेस भूल जाने पर रिकवर कैसे करे? जीमेल अकाउंट वापस कैसे लाएं ? how to recover forgot google account email address in hindi?

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR