एप्पल कम्पनी में फोल्डेबल आईफोन पर चल रहा काम, तैयार कर चुकी है प्रोटोटाइप

apple foldable iphone

एप्पल कंपनी ने हाल में ही विजन प्रो (Vision Pro) को लांच किया है और वह अपने प्रोडक्ट की लाइन में एक और चेंज करने जा रहे हैं और वह नया चेंज होने जा रहा है फोल्डेबल आईफोन का जी हां एप्पल बहुत ही जल्द अपने फोल्डेबल आईफोन मार्केट में ला सकता है जिस प्रकार से सैमसंग मोटोरोला वनप्लस सभी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर मार्केट में आ रहे हैं.

अभी तक एप्पल फोल्डेबल स्माटफोन (apple foldable smartphone) से दूरी बनाते आ रहा है लेकिन बहुत जल्द यह बदलने वाला है “द इनफार्मेशन” की रिपोर्ट की माने तो एप्पल कंपनी दो प्रोटोटाइप पर काम कर रही है जो क्लेमसेल स्टाइल फोल्डेबल आईफोन से है.

इसका मतलब यह है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी ज फ्लिप की तरह होंगे जिन्हें 90 डिग्री एंगल में फोल्ड किया जा सकता है रिपोर्ट की माने तो टीम कुक अपने एप्पल के इंजीनियर से मिले हैं और उन्हें फोल्डेबल स्माटफोन बनाने के लिए बात की यह बात वर्ष 2018 की है सैमसंग गैलेक्सी ज फ्लिप के लांच होने के 2 साल पहले लेकिन वर्ष 2020 में इस काम को बंद कर दिया था और अभी हाल में ही इस पर फिर से काम शुरू किया जा रहा है एप्पल अपने ही फोल्डेबल आईफोन के लिए बहुत से नए-नए फीचर ट्राई कर रहा है.

एप्पल चाहता है कि एप्पल फोल्डेबल आईफोन (apple foldable iPhone) अभी के आईफोन की तरह पतले हो लेकिन डिस्प्ले और बैट्री साइज के कारण यह कर पाना बेहद कठिन हो रहा है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि एप्पल अपने फोल्डेबल स्माटफोन में डिस्प्ले को आउटसाइड रखना चाहता है लेकिन इससे यह समस्या आ रही है कि इस प्रकार से डिजाइन से स्मार्टफोन जल्दी ही टूट सकता है.

एप्पल कंपनी फोल्डेबल आईफोन के अलावा फोल्डेबल आईपैड पर भी काम कर रही है जिसकी स्क्रीन 8 इंच की होगी जो कि अभी आईपैड मिनी की करंट साइज है एप्पल के इंजीनियर अभी ऐसा ही बनाने में काम कर रहे हैं जिससे कि आईपैड को अनफोल्ड करने पर डिस्प्ले पूरी तरह फ्लैट हो जाए और डिस्प्ले पर कोई भी लाइन या क्रीज ना दिखाई दे.

वैसे कुछ ताजा रिपोर्ट की माने तो एप्पल फोल्डेबल आईफोन प्रोडक्शन 2025 के बाद करना स्टार्ट कर सकता है क्योंकि 2025 से पहले फोल्डेबल स्माटफोन का कोई भी लाइनअप एप्पल कंपनी के द्वारा नहीं रखा गया है.

आशा है आपको apple foldable iphone और ipad की जानकारी पसंद आई होगी इस लेटेस्ट जानकारी को दूसरों तक भी अवश्य share करे, धन्यवाद|

related articles

Infinix Hot 40i Launch: सबसे सस्ता 256gb स्टोरेज वाला फ़ोन होने जा रहा लांच

128 GB स्टोरेज के साथ लावा ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Launch

Honor Magic 6 Lite 5G Launch, Snapdragon 6 Gen 1 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ हुआ लांच

Leave a Comment