ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo a79 5G Smartphone 256GB स्टोरेज के साथ लांच

oppo a79 5G smartphone

ओप्पो कंपनी में हाल ही में अपने ओप्पो फैमिली में oppo a79 5G smartphone को इंट्रोड्यूस किया है जिस पर ओप्पो का दावा है कि यह फ्यूजन का कटिंग एज फीचर स्लीक डिजाइन और बहुत ही अच्छे यूजर एक्सपीरियंस को प्रदान करता है

चलिए लिए देखते हैं कि इस नए स्मार्टफोन में क्या नया है

Oppo A79 5G Smartphone Specifications

प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर दिया गया है a79 5G इस प्रोसेसर के ए आई पोट्रेट रिटचिंग फीचर से आपका फोटो की क्वालिटी को बहुत अच्छे से enhance कर सकता है और साथ ही ए आई फीचर होने के कारण आप इस स्मार्टफोन से 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर इमेज ले सकते हैं

स्टोरेज और रैम (Storage and RAM)

ओप्पो a79 5G में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिससे कि इस स्मार्टफोन को ऑपरेट करने में कोई भी परेशानी ना आए और साथ ही रैम एक्सटेंड फीचर का उपयोग कर आप इसकी रैम को 8 gb तक और बढ़ा सकते हैं total 16GB रैम का उपयोग कर सकते है जिससे परफॉरमेंस स्मूथ हो जाए.

बैटरी (Battery)

बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है साथ ही इसमें 33 W सुपर वुक फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो 5 मिनट चार्ज करने पर आपको 1.5 घंटे की यूट्यूब वीडियो व्यूइंग और 2 घंटे के फोन कॉल को सपोर्ट करता है

आप लगातार इस फोन में 26 घंटे तक बात कर सकते हैं और 14 घंटे तक यूट्यूब वीडियो प्ले कर सकते हैं।

कैमरा (Camera)

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है साथ ही इस कमरे में ए आई के फीचर्स भी हैं जिससे कैमरा एआई का उपयोग कर पिक्चर को एनहांस कर सकता है.

स्क्रीन (Display)

डिस्प्ले की बात करें तो यह 90hz, 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जो DCI P3 कलर को सपोर्ट करता है जिससे वीडियो देखने में आपको अच्छे कलर्स दिखाई देते हैं.

कीमत (Price)

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 11,999 हो सकती है.

कलर्स (Colors)

कलर ऑप्शन की बात करें तो या स्मार्टफोन आपको पर्पल कलर ब्लैक कलर में मिलता है जो की थोड़ा गला करता है फोन के बैक में थोड़ा टेक्सचर दिया गया है जो आपको डायमंड की तरह एक्सपीरियंस देता है.

अन्य (Others)

इस स्मार्टफोन का वज़न 139 ग्राम और मोटाई 7.99 mm है.

इस स्मार्टफोन में ड्यूल स्टूडियो स्पीकर दिया गया है और इस स्मार्टफोन की ब्राइटनेस 690 nits जाती है.

आशा है oppo a79 5G smartphone जो अप्पो की नयी आने वाली स्मार्टफोन है की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दूसरों तक अवश्य share करे, धन्यवाद|

related articles

एप्पल कम्पनी में फोल्डेबल आईफोन पर चल रहा काम, तैयार कर चुकी है प्रोटोटाइप

Infinix Hot 40i Launch: सबसे सस्ता 256gb स्टोरेज वाला फ़ोन होने जा रहा लांच

128 GB स्टोरेज के साथ लावा ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Launch

Leave a Comment