Redmi A3 Price | रेड्मी ने लांच किया 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ बजट स्मार्टफोन

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे रेडमी के नए बजट स्मार्टफोन रेडमी ए3 (Redmi A3 के बारे में रेडमी ने आज रेडमी रेडमी ने अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन रेडमी A3 को अनाउंस कर दिया है

रेडमी के इस अफॉर्डेबल स्मार्टफोन की कीमत (Redmi A3 Price) मात्र 7,299 रूपए होने वाली जो की Mediatek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आने वाला है इसमें आपको अलग-अलग राम और स्टोरेज कंफीग्रेशन के मॉडल देखने को मिलेंगे साथ ही या मल्टीपल कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतर जाएगा

Redmi A3 specifications

redmi a3 price

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी A3 में आपको 6.71 इंच की 1650x 720 एचडी प्लस डिस्प्ले और 90 हज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट दिया गया है

प्रोसेसर

रेडमी A3 में आपको मीडियाटेक हेलिओ G36 ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है

रैम और स्टोरेज के लिए इसमें तीन अलग-अलग मॉडल दिए जाएंगे पहले 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट दूसरा 4 जीबी राम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तीसरा 6GB राम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हैं जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरे के लिए इस स्मार्टफोन में आई पावर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

बैटरी

Redmi A3 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W के चार्जर के साथ आती है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई,  ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप C पोर्ट और 3.5mm जैक दिया गया है

सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है

रेडमी A3 एंड्रॉयड 13 को एडिशन पर चलता है.

रेडमी ए3 की कीमत (Redmi a3 Price)

रेडमी ए 3, 3GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत (price) 7299 रखी गई है

4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8299 रुपए और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9299 रखी गई है.

Redmi A3 Smartphone आपको 23 फ़रवरी से mi के ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिप्कार्ट पर मिलेगी.

आशा है आपको हमारी Redmi A3 specification और launch की जानकारी पसंद आई हो तो जानकारी दूसरो तक अवश्य share करे, धन्यवाद।

related article

Xiaomi Pad 6s Pro Launch

ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo a79 5G Smartphone 256GB स्टोरेज के साथ लांच

एप्पल कम्पनी में फोल्डेबल आईफोन पर चल रहा काम, तैयार कर चुकी है प्रोटोटाइप

Infinix Hot 40i Launch: सबसे सस्ता 256gb स्टोरेज वाला फ़ोन होने जा रहा लांच

Leave a Comment