Infinix Hot 40i Launch: सबसे सस्ता 256gb स्टोरेज वाला फ़ोन होने जा रहा लांच

हेलो दोस्तों आज हम आपको upcoming infinix hot 40i launch की जानकारी देने वाले हैं यह smartphone इन्फिनिक्स 40 सीरीज का पहला फ़ोन होगा जो 256GB स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा और भारत में सबसे सस्ता फ़ोन होगा जो 256GB की स्टोरेज के साथ आता हो.

91मोबाइल्स के सोर्सेज की माने तो यह फ़ोन फरवरी के आखरी हफ्ते में लांच होने जा रही है और infinix इस स्मार्टफोन की लांच की घोषणा बहुत जल्द कर सकती है.

Infinix Hot 40i Specification

Infinix hot 40i launch
source:91mobiles

infinix hot 40i में 6.56inch की HD+ डिस्प्ले दी गयी है जो 90hz refresh rate को सपोर्ट करती है और इसकी डिस्प्ले ब्राइटनेस 400nits तक जाती है.

प्रोसेसर की बात करे तो infinix hot 40i में unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है स्टोरेज और रैम आप्शन के लिए इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज या 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गयी है.

infinix hot 40i में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सेल की सेल्फी कैमरा दिया गया है, infinix hot 40i. 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जिसमे चार्जिंग के लिए 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

infinix hot 40i में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है यह फ़ोन ड्यूल 4g सिम को सपोर्ट करता है और वाई फाई, ब्लूटूथ यूएसबी टाइप सी और 3.5mm ऑडियो जैक भी इस स्मार्टफोन में मिलता है.

इस फ़ोन की कीमत भारतीय बाजार में 4gb/128gb वेरिएंट की 8,500 रूपए और 8gb/256gb की कीमत 10,500 रूपए हो सकती है.

आशा है Infinix hot 40i launch की जानकारी जो हमने आपको दी है वह आपको अच्छी लगी हो तो इस फ़ोन के बारे में दुसरो को भी इस लेख को share कर अवगत करे.

related articles

128 GB स्टोरेज के साथ लावा ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Launch

Leave a Comment