AMD Ryzen 8000G Series Launching Soon

amd 8000g series launch

AMD ने CES 2024 में अपने नए Desktop APU (CPU+GPU) announce किया है और geekbench वेबसाइट पर कुछ समय से सभी APU की leaks और जानकारी उपलब्ध हो रही है.

AMD के नए 8000 सीरीज में हमें Ryzen 7 8700G , Ryzen 5 8600G , Ryzen 5 8500G और Ryzen 3 8300G प्रोसेसर की lineup मिलने वाली है.

वैसे तो जैसे सभी के नाम एक जैसे है लेकिन इनमे से 2 प्रोसेसर दुसरे 2 प्रोसेसर से काफी अलग हैं. AMD के Ryzen 5 8500G और Ryzen 3 8300G में XDNA AI accelerator नहीं होंगे.

Ryzen 7 8700G में 8 core और 16 thread की APU मिलती है जो Zen 4 architecture पर निधारित है और इसकी base clock speed 4.2Ghz और boost clock 5.1Ghz है, 24MB cache और 65 Watt की TDP के साथ आता है.

GPU के लिए Ryzen 7 8700G में Radeon 780iGPU दी गयी है जो AMD के अनुसार core i5 13400 + GeForece GTX 1650 setup fullHD लो ग्राफ़िक की आसानी से पीछे छोड़ सकती है हालांकि यह सभी test DDR5 6400 RAM का उपयोग किया गया है जो कि APU की performance के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.

साथ ही यह core i7 14700K GPU से 4 गुना अधिक fast है जो अच्छी performance Radeon 780M, AMD की Hypr-Rx और Fluid Motion Frames के साथ आती है जो out of the box इन APU’s में Supported है.

Ryzen 5 8600G 6core और 12 threads के साथ आता है जिसकी boost clock 5.0Ghz है 22MB cache और 65W की TDP के साथ यह APU आता है.

GPU के लिए इसमें Radeon 760M iGPU (6CU’s) दिया गया है, यह APU zen 4 और Zen 4c cores के साथ आता है जो कि 6 cores (2C + 4c) और 12 थ्रेड के साथ है zen 4 और zen 4c को (बड़े C और छोटे c ) से दर्शाया जाता है.

ryzen 3 8300G 4 core और 8 threads का APU है जो 4.9Ghz के boost clock के साथ आता है 12 MB cache 65W TDP और Radeon 740M iGPU के साथ आता है.

Ryzen 7 8700G, Ryzen 8600G और Ryzen 5 8500G 31 january से बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा.

related articles

Rabbit R1 लांच

डिस्कोर्ड क्या है ?

बिग डाटा क्या है?

Leave a Comment