हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि बिग डाटा क्या है ? (what is big data in hindi) बिग डाटा के प्रकार types of big data in hindi, बिग डाटा के लाभ advantage of big data in hindi और भी बहुत कुछ तो लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.
बिग डाटा क्या है ? What is Big Data in Hindi

big data जैसे के नाम से स्पष्ट होता है कि ऐसा data जो बहुत ही बड़ा है और बड़ा होता जा रहा है यह ऐसा data है जिसे मैनेज करना बहुत मुश्किल है इसे किसी ट्रेडिशनल टूल द्वारा store को process कर पाना बहुत ही कठिन कार्य है.
Example of big data in hindi
बिग डाटा (big data) के कई उदाहरण हो सकते हैं किन्तु इसे समझने के लिए हम जो सबसे पहले उदाहरण लेंगे वो है सोशल मीडिया का उदाहरण जैसे facebook, फेसबुक 500 terabytes से भी अधिक data generate करता है वो भी हर दिन यह data फोटो, विडियोअपलोड, मैसेज और कमेंट जो यूजर के द्वारा किया जाता है का होता है.
वैसे हो एक single jet engine 10 terabytes से अधिक का डाटा 30 मिनट में generate करता है और ऐसे ही कई हजारों flight से कई petabytes डाटा जनरेशन होता है.
बिग डाटा के प्रकार (Types of Big Data in Hindi)
- Structured
- Unstructured
- Semistructured
1 Structured
ऐसा कोई भी data जो store किया जा सके एक्सेस किया जा सके और प्रोसेस किया जा सके उसे structured data कहा जाता है.
समय के साथ science ने इतनी अच्छी तकनीक develope कर ली है जिससे ऐसे डाटा को मैनेज किया जा सके किन्तु समस्या तब उत्पन्न होती है जब यह डाटा का आकार (Size) बढ़ता ही जाता हो जो कि कई zettabytes तक हो सकता है (Zettabytes one billion terabytes के बराबर होता है).
आप अब समझ गए होंगे की BIG DATA को बिग डाटा क्यों कहा जाता है और यह वास्तव में कितना बड़ा डाटा है जिसे store करने और process करना एक जटिल समस्या है.
स्ट्रक्चर डाटा का उदाहरण
example:-
employee id employee name gender department salary
124 samiksha k female HR 45000
135 Ramesh male IT 38000
155 Payal female Admin 50000
163 Yuvraj male Admin 50000
2 Unstructured
ऐसा डाटा जो किसी एक format में नहीं है या उसका कोई classified structure नहीं है unstructured data कहलाता है unstructured data बड़ा होने के साथ साथ बहुत से फाइलों का मिक्ष्रण होता है जैसे कि image, video, text आदि हो सकते हैं.
यह ऐसा डाटा है जिसका उपयोग कैसे करना है यह orgnizations को भी पता नहीं होता है यह डाटा एक RAW format में होता है जो unstructured होता है.
example of unstructured data
गूगल सर्च द्वारा प्रदान किया गया result unstructured data का एक उदाहरण है.

3 Semistructured
semistructured data में दोनों प्रकार का data होता है semi structured data को हम structured form में देख सकते हैं किन्तु उसे define नहीं कर सकते हैं example के लिए DBMS.
XML में represent file, semistructured data का एक उदाहरण है.
<rec><name>dinesh </name><sex>male</sex><age> 28</age></rec>
<rec><name>susmita </name><sex>female</sex><age> 21</age></rec>
<rec><name>prashant </name><sex>male</sex><age>35</age></rec>
web application data जो कि unstructured होता है उसमे log file, transaction history files आदि होते हैं वहीँ OLTP system structured data के साथ काम करने के लिए बनाए गए होते हैं जो relation table में store होते हैं.
Characteristics of Big Data in Hindi
- volume
- variety
- velocity
- variability
1. Volume
bigdata जो की नाम से ही volume यानी size को दर्शाता है जो की data की value को दर्शाने के लिए अहम् होता है महत्वपूर्ण होता है और वह data big data है या नहीं यह data के volume पर निर्भर करता है जिससे की volume एक महत्वपूर्ण characterstics होता है जिसे big data को conisider करते समय ध्यान में रखना होता है.
2. Variety
variety big data कादूसरा महत्वपूर्ण तत्व है variety से अर्थ यह है कि data कई प्रकार का हो सकता है पहले के समय में केवल डेटाबेस और स्प्रेडशीट को ही data मन जाता था किन्तु अब email फोटो विडियो पीडीऍफ़ ऑडियो आदि को भी data माना जाता है जो कि unstructured होता है और इसे store analyze और process करना कठिन होता है.
3. Velocity
velocity का अर्थ data के generation से होता है मतलब कि कितनी जल्दी कितनी गति से data generate हो रही है और process हो रहा है.
big data velocity deal करती है ऐसे data flow से जो तेज गति से सोशल मीडिया एप्लीकेशन लॉग, नेटवर्क मोबाइल डिवाइस आदि से generate हो रहा है.
4. Variability
variability उसे कहा जाता है जब कई बार data में inconsistancy होती है जिससे की data processing और handling में समस्या उत्पन्न करती है.
बिग डाटा के लाभ (Advantages of Big Data in Hindi)
बिग डाटा के कई लाभ (advantages) हैं जिनकी हम चर्चा करेंगे.
बिग डाटा को हम DBMS में process कर सकते हैं जिससे बहुत सारी possibility उत्पन्न होता है .
बिज़नेस द्वारा intelligent decision लेने में बिग डाटा सहायक होता है जैसे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर का डाटा एक्सेस कर organization business strategy बना सकती है.
कस्टमर सर्विस को बेहतर बनाना
कस्टमर के सुझाव सिस्टम को नए सिस्टम से replaced कर दिया गया है अब big data और natural language processing technology का उपयोग कर customer को reponse दिया जाता है.
प्रोडक्ट और सर्विस में आने वाले risk का पहले ही पता लगाया जा सकता है.
ऑपरेशनल क्षमता को बेहतर बनाना
big data technology का उपयोग नए data के creation के लिए landing zone के लिए किया जाता है वो भी इससे पहले कि कौन सा data warehouse में move किया जाता है.
Related Post
How to Recover Gmail Account in Hindi
Google Play Store Kaise Download Kare
Facebook Account Recover Kaise Kare
Google Home Tips and Tricks in Hindi
निष्कर्ष : What is Big Data in Hindi
आज हमने जाना कि big data क्या है big data के प्रकार big data के उदारहरण big data के लाभ और हानियाँ big data के बारे में दी गयी यह सभी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से हमें अवश्य बताएं और इनफार्मेशन अच्छी लगी तो दूसरों तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद|
बिग डाटा क्या है?
big data का meaning है इनता बड़ा डाटा होता है जो size में बहुत बड़ा होता हिया और समय के साथ बढ़ता जाता है.
बिग डाटा अनाल्य्टिक के उदाहरण
big data analytics का उदाहरण stock exchange, social media site, jet engines, etc.
बिग डाटा के characterstics क्या हैं?
volume, velocity, variety और variability big data के characteristics हैं.
बिग डाटा के लाभ क्या है?
improved customer service, better operational efficiency, better decision making कुछ big data के advantages हैं.

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR