AI Device Rabbit R1 Launched | स्मार्टफोन को टक्कर देने आया धासु गैजेट एआई से है लैस

AI Device Rabbit R1 Launched

AI Device Rabbit R1 launched को CES 2024 में लांच किया गया है यह डिवाइस रैबिट नामक स्टार्टअप ने लांच किया है जो Ai Powered डिवाइस है स्मार्टफोन से आधे आकार का होने के बाद भी यह smartphone को कड़ी टक्कर देने आ रहा है.

रैबिट R1 बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है यह अपने पहले दिन ही सेल में out of stock हो गया कंपनी का 500 डिवाइस बेचने का लक्ष्य था लेकिन इसके 10000 से अधिक डिवाइस बिक चुके हैं.

Rabbit R1 Price

रैबिट R1 की कीमत US में 199$ (16500 रूपए) रखी गयी है.

Rabbit R1 Specification

rabbit r1 launched

Rabbit R1 एक squre design में आता है जिसमे 2.88 inch की display दी गयी है और 360 digree rotating कैमरा दिया गया है जिसे रैबिट ऑय का नाम कंपनी ने दिया है.

Processor – 2.3 Ghz helio P35 mediatek का प्रोसेसर इसमें दिया गया है.

स्टोरेज और रैम की बात करे तो इसमें 4GB RAM और 128 GB की स्टोरेज दी गयी है.

Connectivity के लिए यूएसबी टाइप सी , 4जी सिम, वाईफाई और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है.

बैटरी की साइज़ की अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है किन्तु पुरे दिन चलने का दावा इस डिवाइस की बैटरी के लिए किया गया है.

यूजर इंटरफ़ेस रैबिट ओएस दिया गया है इसे आप scroll wheel की सहायता से यूजर इंटरफ़ेस में navigate कर सकते हैं.

AI को यूजर करने और command देने के लिए इसमें एक बटन दिया गया है जिसे press कर आप mic एक्टिवेट कर सकते हैं और अपना command दे सकते हैं.

demo विडियो में दिखाया गया है कि आप वेब इंटरफ़ेस द्वारा swiggy, spotify पर लॉग इन करते हैं और command देकर बिना एप पर navigate किये कार्य कर सकते हैं जैसे कोई food आर्डर करना गाने सुनना और कोई fact प्राप्त करना.

रैबिट R1 को Large language model का उपयोग कर बनाने के बजाय कम्पनी ने Large action model (LAM ) का उपयोग कर विकसित किया है जिससे यह यूजर के command को action में बदल सके.

related articles

माइक्रोसॉफ्ट हेलो फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन बाईपास

बिग डाटा क्या है

Leave a Comment