डिस्कोर्ड क्या है ? डिस्कोर्ड कैसे use करे? | What is Discord in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे डिस्कोर्ड के बार में डिस्कोर्ड क्या है ? what is discord in hindi यह कैसे कार्य करता है how discord work in hindi आप डिस्कोर्ड join और use कैसे कर सकते हैं डिस्कोर्ड के लाभ benefits of using discord in hindi और भी बहुत कुछ तो आइये जाने.

डिस्कोर्ड क्या है (What is Discord in Hindi)

what is discord in hindi

सबसे पहले आपके मन में आ रहा होगा कि यह डिस्कोर्ड है क्या चीज़ तो हम आपको बता दें कि डिस्कोर्ड एक एप है जिसमे आप text video audio की सहायता से चैट कर सकते हैं जो लाखों लोगों द्वारा उपयोग अपने दोस्तों से बात करने के लिए करते हैं और क्रिएटर अपने यूजर से बात करने और अपनी बात share करने के लिए करते हैं.

लोग डिस्कोर्ड का उपयोग अपने project discuss करने idea share करने memes share करे family ट्रिप प्लान करने से लेकर मेंटल health सपोर्ट के लिए भी करते हैं.

ज्यादातर लोग private server का उपयोग करते हैं और केवल invite के द्वारा ही friends उन server में जोड़े जा सकते हैं.

कुछ public server जो सभी लोगो के लिए open होते हैं जिसे कोई भी join कर सकता है जैसे गेमिंग community जहाँ लोग गेमिंग से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हैं.

आप सोच रहे होंगे facebook, twitter( now X) का उपयोग भी तो हम इसी कार्य के लिए करते हैं तो इसमें नयी बात क्या है तो आपको बता दें लोगो को डिस्कोर्ड इसलिए पसंद है क्योंकि आप अपने community के friends group जो same interest को फॉलो करते हैं जिनकी hobbies same है उनके साथ समय बिताते हैं.

आप अपने पसंद का टॉपिक चुन उसपर बात कर सकते हैं जो दुसरे सोशल मीडिया platform पर उपलब्ध नहीं है जो डिस्कोर्ड को बेहतर बनता है.

डिस्कोर्ड कब और कैसे स्टार्ट हुआ (How Discord started in Hindi)

डिस्कोर्ड को वर्ष 2015 में लांच किया गया था और gamers द्वारा डिस्कोर्ड के उपयोग ने डिस्कोर्ड को लोकप्रिय बनाया और covid19 pandemic के दौरान इसका उपयोग अत्यधिक किया जाने लगा.

डिस्कोर्ड कैसे काम करता है? (How Discord Work in Hindi)

डिस्कोर्ड क्या है यह हमने जाना आइये अब जाने डिस्कोर्ड कैसे काम करता है how discord works in hindi, डिस्कोर्ड server के उपयोग से कार्य करता है डिस्कोर्ड server का उपयोग कर आप image link और information share करते हैं यह server text based और voice based दोनों प्रकार के चैट प्रदान करते हैं.

server को # के द्वारा दर्शाया जाता है जो की डिस्कोर्ड में सबसे popular है जहाँ यूजर massage और images share करते हैं.

डिस्कोर्ड सर्वर कैसे ज्वाइन करे? (How to Join Discord Server in HIndi)

  • डिस्कोर्ड सर्वर को ज्वाइन करने के लिए आपके पास invite लिंक का होना आवश्यक है जिसे आप copy कर सकते हैं.
  • अपने डिस्कोर्ड एप में + sign पर click करें.
  • Join a Server बटन पर click करें.
  • Invite link को paste करें और Join a Server पर click करें.
  • इस प्रकार एक यूजर 100 server join या create कर सकता है.

डिस्कोर्ड का उपयोग कैसे करे (How to Use Discord in Hindi)

डिस्कार्ड का उपयोग कर आप अपने दोस्तों और कम्युनिटी से चैट कर सकते हैं  उसे प्लेस को सरवर कहा जाता है

 क्रिएट कर सकते हैं या किसी और का सर्वर ज्वाइन कर सकते हैं लिए जाने डिस्कार्ड में हम टेक्स्ट और वॉइस चैनल का किस प्रकार उपयोग कर सकते हैं.

टेक्स्ट चैनल एक seprate channel होता है जहां आप टेक्स्ट के माध्यम से कम्युनिकेट करते हैं टेक्स्ट चैनल आपको आपके conversation को orgnized करने और सभी से बात करने की सुविधा प्रदान करता है जहां आप गेमिंग, कुकिंग आदि टॉपिक पर बातें कर सकते हैं.

वॉइस चैनल (Voice Channel)

वॉइस चैनल ऐसे चैनल है जिनका उपयोग कर वॉइस और वीडियो के माध्यम से एक दूसरे से कम्युनिकेट कर सकते हैं यहाँ कॉल करने या मिस कॉल देने की कोई आवश्यकता नहीं है voice channel पर क्लिक करके वॉइस चैनल पर जा सकते हैं और आपके friends आपको आपके सर्वर पर लाइव देख सकते हैं और बातें कर सकते हैं और अपने स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं.

वॉइस चैट कैसे करे? (How to Voice Chat in Discord in Hindi)

वॉइस चैनल के आगे आपको स्पीकर का logo बना हुआ दिखाई देगा सर्वर पर क्लिक करें और बात करें.

यदि आपको आपकी वॉइस की कुछ सेटिंग करनी है तो सेटिंग आइकन पर क्लिक करें यहां आप आपकी वॉइस को एडजस्ट कर सकते हैं वॉइस को लोअर या हाई कर सकते हैं यह अच्छा सेंसिटिविटी कम या ज्यादा कर सकते हैं.

डिस्कार्ड पर वीडियो चैट कैसे करे ? (How to Video Chat in Discord in Hindi)

सबसे पहले अपने सर्वर में वॉइस चैनल पर क्लिक करें अब share your video शेयर योर वीडियो या वीडियो आईकॉन पर क्लिक करें

इस प्रकार से आपकी वॉइस चैनल में Video Add हो जाएगा

वीडियो के इनपुट डिवाइस को चेंज करने के लिए सेटिंग आइकन पर क्लिक करें जिससे यूजर सेटिंग ओपन होगी यहां से आप अपने वीडियो इनपुट डिवाइस को चेंज कर सकते हैं.

डिस्कार्ड के माध्यम से अपना स्क्रीन शेयर कैसे करे ? (How to Share Screen in Discord in Hindi)

  • सबसे पहले वाइस चैनल को ज्वाइन कर ले
  • अब शेयर योर स्क्रीन आइकॉन पर क्लिक करें
  • अब आपके पास एक popup window ओपन होकर आएगी यहां आप एप्लीकेशन स्क्रीन सिलेक्ट कर सकते हैं जिससे आप शेयर करना चाहते हैं उदाहरण के मुझे उदाहरण के लिए स्क्रीन में चल रही वीडियो या कोई एप्लीकेशन जिसे आप शेयर करना चाहते हैं स्क्रीन शेयर के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.
  • GO क्लिक करते  करते ही आप आपके स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे.

किसी दूसरे यूजर के स्क्रीन या लाइव स्ट्रीम को रिकॉर्ड पर कैसे देखें ? (How to Watch Live Stream in Discord in Hindi)\

सबसे पहले आप किसी वॉइस चैनल पर लाइव आईकॉन लिखा हुआ दिखाई देगा उस चैनल को सेलेक्ट करें

अब आपको ज्वाइन स्क्रीन ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें और लाइव स्ट्रीम को ज्वाइन करें

आप यहां पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं और स्क्रीन की ऑडियो को कंट्रोल भी कर सकते हैं.

डिस्कोर्ड के लाभ (Benefits of discord in Hindi)

  • उपयोग करने के लिए Discord free है.
  • Secret Texting के लिए भी उपयुक्त.
  • क्रॉस-डिवाइस सिंकिंग का समर्थन करता है.
  • बड़े या छोटे समूहों के लिए उपयुक्त.
  • इन-बिल्ट गेम स्ट्रीमिंग सुविधाएँ.
  • पेशेवर और व्यक्तिगत उपयोग के लिए उपयुक्त.
  • युवा दर्शकों तक पहुंचने के लिए यह काफी अच्छा है.

Related Topics

How to Recover Gmail Account in Hindi

display technology in hindi

hindi typing kaise kare

facebook account recover kaise kare

delete instagram account ko wapas kaise laye

निष्कर्ष: What is Discord in Hindi

आज हमने जाना कि डिस्कोर्ड क्या है ? what is discord in hindi डिस्कोर्ड का उपयोग कैसे करे how to use discord in hindi डिस्कोर्ड सर्वर कैसे ज्वाइन करे how to join discord server in hindi डिस्कोर्ड कैसे कार्य करता है how discord work in hindi डिस्कोर्ड में वोइस चैट और विडियो चैट कैसे करे how to chat in discord etc.

आशा है आपको यह लेख से कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी अपने सुझाव और विचार कमेंट के माध्यम से अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment