Honor Magic 6 Lite 5G Launch, Snapdragon 6 Gen 1 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ हुआ लांच

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं honor magic 6 lite 5g launch के बारे में, हॉनर मैजिक 6 लाइट के बारे में खबरे आ रही थी की बहुत जल्द यह smartphone लांच होने वाला है और आज यह smartphone यूरोपियन मार्किट में लांच कर दिया गया है.

honor magic 6 lite 5g launch

Honor Magic 6 Lite 5G Specification

honor magic 6 lite 5g के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.78 inch की Amoled Display है जो FHD resolution को सपोर्ट करती है और इसमें 120Hz का refresh rate दिया गया है.

यह display punch hole cut out के साथ आता है और honor के अनुसार इसमें 5 स्टार एसजीएस सर्टिफिकेशन है स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.8% है और 429 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है और ब्राइटनेस की बात करे तो 1200 निट्स की ब्राइटनेस इस स्मार्टफोन के display में दी गयी है.

प्रोसेसर की बात करे तो honor magic 6 lite 5g में Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है और Adreno 710 GPU दिया गया है.

8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज honor magic 6 lite 5g में दी गयी है, इस smartphone में एंड्राइड 13, out of the box आता है जो मैजिक OS 7.2 पर based है.

कैमरे की बात करे तो हॉनर मैजिक 6 लाइट 5जी में 108MP का f/1.75 3x ज़ूम के साथ दिया गया है, 5 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर का wide angle lens दिया गया है और 2 मेगापिक्सेल माइक्रो सेंसर भी दिया गया है.

सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल f/2.0 अपर्चर का कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करे तो honor magic 6 lite 5g में 5300mah की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 35W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है चार्जिंग port की बात करे तो आपको इस फ़ोन में usb type C पोर्ट दिया गया है.

smartphone में फिंगरप्रिंट स्कैनर और ऑडियो में बेस्ट ऑडियो के लिए DTS साउंड का सपोर्ट भी दिया गया है.

अन्य कनेक्टिविटी सपोर्ट की बात करे तो honor मैजिक 6 lite 5g में 5g , wifi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC आदि का सपोर्ट दिया गया है.

honor magic 6 lite 5g हमें black, green और orange कलर के विकल्प में दिखाई देगा.

honor magic 6 lite 5g price

हॉनर के इस smartphone की कीमत अभी बताई नहीं है.

Related Topics

oneplus 12 इंडिया में होने जा रहा लांच

मोबाइल का फॉन्ट कैसे बदले

Linux Kernel क्या है (एंड्राइड में कर्नेल का उपयोग)

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप कैसे बंद करें? मोबाइल बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?

Leave a Comment