Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया platform है जिसका उपयोग सभी लोगो द्वारा किया जाता है, यदि आप भी instagram का उपयोग करते हैं तो आपको instagram की popularity का अंदाजा जरूर होगा, ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट जब disable या hacked हो जाती है तो यह हमारा data और हमारे followers हम खो देते है|
ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि delete instagram account ko wapas kaise laye (how to recover deleted instagram account in hindi) जो किसी करणवश hacked या delete हो गयी है|
disable और hacked instagram account को वापस कैसे लाए इसके लिए हमने step by step यह एक पूर्ण आर्टिकल बनाया है|
Instagram Account Disable क्यों होता है?

instagram account के disable होने के बहुत से कारण हो सकते हैं कोई आपको बैन कर सकता है जिसकी जानकारी आपको तभी प्राप्त होगी जब आप अपने instagram account पर लॉग इन करते हैं|
यदि आप अपना username और password भूल गए हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपना email और phone number डालकर password reset कर सकते हैं, किन्तु आपकी id हैक होने पर आप इस माध्यम से अपना अकाउंट प्राप्त नहीं कर सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको आगे देने जा रहे हैं|
instagram पर disable की गयी अकाउंट की पूरी जानकारी जैसे अकाउंट क्यों बैन की गयी है उनकी जानकारी आपको प्राप्त नहीं होती है आपको community guidelines और term of use का हवाला दिया जाता है, जैसे कि hate speech, voilence, nudity, illegal content इत्यादि|
आप अपने ऐसे किसी कारणवश disable किए गए अकाउंट को enable कर सकते हैं और हाँ इसमें थोडा समय अवश्य लगता है किन्तु ऐसे नहीं है कि इसके लिए आपको महीनों लगे, कुछ दिनों में आपको आपका disable अकाउंट पुनः प्राप्त हो सकता है|
Instagram account wapas kaise laye? (how to reactivate instagram account in hindi)

यदि आपका अकाउंट किसी कारणवश disable कर दिया जाता है तो सबसे पहले आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जो learn more पेज पर आपको लेकर जाता है, यहाँ आपको कुछ process बताए जाते हैं जिनका उपयोग कर आप अपना disable account पुनः प्राप्त कर सकते हैं|
अपने disable instagram account को प्राप्त करने के लिए आपको instagram के ऑफिसियल contact page पर जाकर appeal करनी होगी, इसके लिए आपको contact form को fill करना होगा और उसे रिव्यु के लिए send करना होगा|
कभी भी फॉर्म में ऐसा नहीं लिखे जिससे यह लगे कि आपकी गलती से अकाउंट disable हुआ ऐसा लगना चाहिए कि instagram से गलती से आपके अकाउंट को disable कर दिया गया है, एक से दो week में आपको repaly प्राप्त हो जाता है|
यदि आपको कोई major rules नहीं तोड़े हैं तो आपका अकाउंट कुछ दिनों में पुनः enable कर दिया जाएगा|
instagram account ko recover kaise kare? (how to recover hacked instagram account)

instagram जैसे हमें पहले आपको बताया बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया है ऐसे में बहुत से हैकर की नज़र भी instagram एकाउंट्स पर होती है ऐसे में instagram account hack होना आम बात है, और ऐसी स्थिति में हैकर आपका अकाउंट हैक कर username बेच सकते हैं आपकी जानकारी दूसरों को दे सकते हैं या कुछ गलत कार्य को आपके अकाउंट द्वारा अंजाम दिया जा सकता है|
यदि आपको कभी भी ऐसा लगे कि आपका instagram account hack किया जा चूका है तो आपको quickly एक्शन लेना होगा आप action लेने में जितना time लगाएंगे उतना ही आपके अकाउंट की इनफार्मेशन दुसरो तक जाने की possibilities बढ़ जाती है|
इन्स्टाग्राम अकाउंट हैक है या नहीं यह जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले instagram पर दिए गए अपने email id की जाच करे देखें कहीं आपकी email id change तो नहीं की गयी है|
यदि आपको email id प्राप्त नहीं होती है तो आप एक और कार्य यह कर सकते हैं कि आप लॉग इन लिंक की request अपने मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं|
Instagram account wapas kaise laye?
Steps
- Instagram की लॉग इन स्क्रीन पर जाएँ.
- get help signing in या forgot password विकल्प का चयन करें.
- अपना mobile no डालें और temporary login link प्राप्त करें.
- अब बताए गए instructions को follow करें.
ऐसा करने से यदि आप अपना अकाउंट पुनः प्राप्त कर लेते हैं तो सबसे पहले अपना password change करें|
यदि किसी कारणवश आप अपना instagram account पुनः प्राप्त करने में असमर्थ हैं तो आप अपने अकाउंट की हैक होने की रिपोर्ट भी कर सकते हैं|
hacked instagram account को report कैसे करें?
- instagram की लॉग इन स्क्रीन पर जाएँ और get help signing in या forgot password विकल्प का चयन करें.
- अपना username, email address और password डालें.
- next पर जाएँ और need more help विकल्प का चयन करें.
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे instructions को फॉलो करें.
इस प्रोसेस के लिए आपको अपनी एक फोटो security code को हाँथ में लिए हुए भेजनी होगी जिससे कि आपको verify किया जा सके|
अकाउंट प्राप्त करने के पश्चात् two factor authentication को एक्टिवेट कर लें|
delete Instagram account ko wapas kaise laye? (how to recover deleted instagram account)

यदि किसी व्यक्ति के पास आपका instagram लॉग इन है और वह किसी कारणवश आपके instagram account delete कर दें और आप सोच रहें हैं कि delete instagram account ko wapas kaise laye तो ऐसी स्थिति में आप अपना account recover नहीं कर सकते हैं|
यदि आप चाहें तो उसी email से पुनः instagram account create कर सकते हैं, किन्तु आप same username उपयोग नहीं कर सकते और follower और images भी recover नहीं कर सकते हैं|
आपनी अकाउंट details किसी को भी share करने से बचे जिससे कि ऐसी कोई समस्या न हो कि आपका instagram account delete हो|
निष्कर्ष
इस प्रकार हमने जाना कि instagram account ko activate kaise kare? how to recover deleted instagram account in hindi, ,
आप हमें बताएं हमारे द्वारा दी गयी जानकारी instagram account ko recover kaise kare और delete instagram account ko wapas kaise laye आपको कैसी लगी, क्या कभी आपका instagram account delete या hack हुआ है और उसे पुनः प्राप्त करने के लिए आपने क्या प्रयास किया|

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR
Please recover my account
Hello instagram muja se galti ho gai hai meri id delete ho gaya hai use wasps leny hai
pl contact instagram support if id permanently deleted
Hello instagram mere I’d mujse galti se delete ho gai muje use wapas lana hai
please contact Instagram support.
Plz my account was another person report usko wapis kaise open kre
If other person reported aur aapne kuch galat nahi kiya hai to try to contact fb using email
Instagram mujse delete ho gya glti se to use waps kese laye
Please
please follow the steps jo upar bataye gaye hain aur email Instagram support
Instgram account wapaes kasy aaye
Hello instagram
my instagram account is deleted by mistake
Sir mera account band ho gya hai apne aap kya kare kaise hoga 2 din se paresan hai sir kuch help kijiy
Hai Instagram mera I’d galti se delete ho gaya hai to usako vaapis Lana hai my I’d my life is best 9824 hai please chalu kar de