हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे डेबिट कार्ड के बारे में डेबिट कार्ड क्या होता है? what is debit card in hindi , डेबिट कार्ड के प्रकार, types of debit card in hindi, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर, debit card vs credit card in hindi, डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त करें, how to apply for debit card in hindi.
डेबिट कार्ड क्या होता है? (What is Debit Card in Hindi)

डेबिट कार्ड वह कार्ड होता है जिससे कि हम पैसे directly कहीं से भी निकाल सकते ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं मैं यह आपका ही पैसा होता है जो आपके अकाउंट में होता है जो इस कार्ड के माध्यम से निकाला जा सकता है.
डेबिट कार्ड का उपयोग हम एटीएम (ATM) के माध्यम से एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने के लिए करते हैं.
डेबिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम गूगल पर सैमसंग पर फोन पर सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्य करता है.
डेबिट कार्ड नंबर क्या होता है? (What is Debit Card Number in Hindi)
आपने डेबिट कार्ड में 16 digit का नंबर जरूर देखा होगा जो की debit card के सामने की ओर होता है जिसे debit card number कहते हैं, debit card number unique number होता है जो कि आपके डेबिट कार्ड को indentify करने के लिए बनाया जाता है.
यह नंबर के 2 पार्ट होते हैं पहले 6 digit issuer identification number जिसे bank identification number भी कहा जाता है होते हैं जो कंपनी के नाम को दर्शाते हैं जैसे visa, mastercard आदि, दूसरा पार्ट जो कि 7 से 16 digit तक होते हैं यह bank account details को दर्शाते हैं.
bank का नाम जिसने कार्ड issue किया है कार्ड का टाइप इस प्रकार की जानकारी 7 से लेकर 16 digit में दर्शायी जाती है.
डेबिट कार्ड कार्य कैसे करता है? (How Debit Card Works in Hindi)
जब आप debit card का उपयोग ऑफलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो दुकानदार amount इनपुट करता है और आपको केवल debit card का unique pin code डालना होता है जिससे कि आप ऑफलाइन पेमेंट आपके debit card के माध्यम से कर सकते हैं और जब आप पेमेंट कर देते हैं तो आपको एक sms द्वारा पेमेंट की जानकारी आपके फ़ोन में प्राप्त हो जाती है.
जब debit card का उपयोग ऑनलाइन किया जाता है तो आपको 16 digit debit card number, expiry date और 3 digit CVV नंबर की आवश्यकता होती है जो कि कार्ड के पीछे वाले भाग में होता है जिससे कि आप ऑनलाइन पेमेंट कर सके.
जब आप यह सारी जानकारी भर देते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक otp (one time password) received होता है जिसे आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर बांकी जानकारी के साथ डालना होता है जिससे की ऑनलाइन पेमेंट process को पूरा किया जा सके.
इस प्रकार debit card कार्य करता है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम में use कर सकते हैं.
डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त करें? How to Apply for Debit Card in Hindi
डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाता बोलते समय खोलते समय डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यदि आपने बैंक खाता खोलने पर डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया था तब भी आप डेबिट कार्ड फॉर्म भरकर कभी भी डेबिट कार्ड बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड बैंक द्वारा मुफ्त में दी जाती है इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है? Debit card vs Credit card in hindi

डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर आपके बैंक अकाउंट में रखे हुए पैसों का उपयोग होता है और आपके बैंक अकाउंट में रखे हुए पैसे से अधिक आप डेबिट कार्ड के माध्यम से खर्च नहीं कर सकते हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो आप डेबिट कार्ड के माध्यम से अपने बैंक में रखे हुए पैसों का उपयोग करते हैं जिसके लिए आपको बैंक के पास जाना नहीं पड़ता वही क्रेडिट कार्ड की बात करें तो क्रेडिट कार्ड पर आप क्रेडिट कार्ड द्वारा आपके बैंक अकाउंट में रखे हुए पैसों से अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड एक उधार खाते की तरह होता है जिस पर अपने रखे हुए पैसों से अधिक पैसों का उपयोग कर सकते हैं और एक तय समय सीमा पर उन्हें वापस लौटा सकते हैं.
समय पर पैसे वापस नहीं करने पर bank आपसे लिए गए पैसे पर intrest जोडती है, credit card पर लिए गए पैसे जितनी जल्दी आप लौटा देते हैं उतनी जल्दी और अधिक आपको credit limit प्राप्त होता है जिसका उपयोग आप भविष्य में कर सकते हैं.
डेबिट कार्ड के प्रकार (Types of Debit Card in Hindi)
डेबिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं आइए हम एक-एक कर इनकी चर्चा करते हैं
विजा (Visa) डेबिट कार्ड

विजा डेबिट कार्ड सबसे अधिक उपयोग होने वाला कार्ड में से एक है या हर प्रकार के ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिशंस के लिए उपयोग किया जाता है इंटरनेशनल बैंकिंग के लिए भी विजा कार्ड को भी अधिक उपयोग में लाया जाता है.
ईरानी पिक विसा डेबिट कार्ड के भी कई प्रकार होते हैं जिसमें से कुछ कार्ड है वीजा क्लासिक, वीजा गोल्ड बिटकार्ड, विसा प्लेटटिनम डेबिट कार्ड और विसा सिगनेचर डेबिट कार्ड. इन कार्ड्स के अपने यूनीक फीचर होते हैं.
मास्टरकार्ड (Mastercard) डेबिट कार्ड

मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड भी वर्ल्ड वाइड अधिक उपयोग होता है मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड से आप electronic payment, saving account, current account payment सुरक्षित रूप में कर सकते हैं.
अपनी सर्विस और कस्टमर सपोर्ट के कारण मास्टर कार्ड को बहुत अधिक जाना जाता है यह कई reward program का benefit भी प्रदान करती है.
रु पे (RuPay) डेबिट कार्ड
रु पे (RuPay) डेबिट कार्ड भारत सरकार के द्वारा लाया गया नया कार्ड है यह कार्ड domestic डेबिट कार्ड स्कीम और नेशनल कॉरपोरेशन पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रदान किया जाता है यह कार्ड केवल डोमेस्टिक यूज के लिए है रु पे डेबिट कार्ड का उपयोग आप domestically पेमेंट ट्रांसफर और ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपयोग कर सकते हैं.
इस प्रकार के कार्ड को बनाने का उद्देश्य छोटे शहरों और गांव में रहने वाले लोगों रु पे डेबिट कार्ड की सुविधा देना और उन्हें पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक से जोड़ना है रुपे कार्ड मास्टरकार्ड और वीजा का एक अच्छा विकल्प है जिन्हें ऑनलाइन इंटरनेशनल ट्रांजिशन नहीं करना है या जिन्हें international transaction की सुविधा नहीं चाहिए उनके लिए रु पे कार्ड बहुत ही अच्छा विकल्प है.
मेस्ट्रो (Maestro) डेबिट कार्ड
क्या कार्ड भी ग्लोबली उपयोग किया जाता है इस कार्ड का उपयोग कर आप एटीएम से cash withdrawal कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों प्रकार के transaction कर सकते हैं, यह कार्ड भी बहुत popular है और sbi, oriental bank, syndicate द्वारा इन कार्ड का उपयोग किया जाता है.
कांटेक्टलेस (contactless) डेबिट कार्ड

contactless debit card का उपयोग कर आप बिना कार्ड swipe किए भी पमेंट कर सकते हैं केवल अपने कार्ड को मशीन के ऊपर रखकर, जिससे automatically payment जो जाती है.
यह कार्ड fast cashless transaction के लिए बहुत ही अच्छा होता है, यह डेबिट कार्ड nfc पर कार्य करते हैं इस कार्ड से पेमेंट करने के लिए आपको कार्ड किसी cashier को देने की आवश्यकता नहीं होती है जिससे यह अधिक सुरक्षित होता है.
sbi, axis bank, hdfc आजकल इन debit card को issue करते हैं जिन्हें पेमेंट faster किया जा सके.
कोई भी कार्ड चुनने से पहले कार्ड के ऑफर , fees, charges, service, reward minimum balance requirement की जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए हालाँकि कार्ड का चयन अपनी आवश्यकता के अनुसार करें न कि केवल कुछ फायदे देखकर.
हर प्रकार के डेबिट कार्ड के अपने कुछ फायदे और नुकसान होते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार debit card का चयन करें.
related post
play store kaise download kare
facebook account recover kaise kare
निष्कर्ष : Debit Card in Hindi
आज हमने जाना कि डेबिट कार्ड क्या होता है? what is debit card in hindi , डेबिट कार्ड के प्रकार, types of debit card in hindi, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर, debit card vs credit card in hindi, डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त करें, how to apply for debit card in hindi और भी बहुत कुछ.
आपको दी गयी जानकरी अच्छी लगी होतो जानकारी दूसरों तक अवश्य share करें और कमेंट में हमें बताएं की आपके पास कौन सा debit card है और आपको उसकी कौन सी सुविधा अधिक पसंद है, धन्यवाद|

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR