पेपल क्या है और paypal account kaise banaye in hindi? पेपल एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसे ebay जैसी साईट पर पेमेंट सिस्टम प्राप्त कराने के लिए बनाया गया था|
आजकल डिजिटल इंडिया का दौर है ऐसे में हम सब ऑनलाइन खरीदारी और ऑनलाइन पेमेंट की ओर अग्रसर हो रहे हैं, यह अच्छी बात है किन्तू आए दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी की खबरे भी हम पढ़ते हैं ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हमें चिंता होती है|
पेपल एक बहुत ही सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है, पेपल का उपयोग आप पैसे भेजने प्राप्त करने , ऑनलाइन शौपिंग आदि के लिए कर सकते हैं|
आज हम paypal के बारे में बात करेंगे कि पेपल अकाउंट कैसे सुरक्षित है और पेमेंट के लिए हमें पेपल का उपयोग क्यों करना चाहिए?
पेपल कई वर्षो से online transactions की सुविधा प्रदान कर रहा है, पर क्या आप पेपल की जानकारी रखते हैं, paypal का उपयोग कई देश ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते आ रहें हैं, आज पेपल के मिलियंस में यूजर हैं जो paypal का उपयोग करते हैं|
तो आइये जाने PayPal क्या है और paypal account kaise banaye?
पेपल क्या है? (what is paypal in hindi)
पेपल दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट ट्रान्सफर की सुविधा देने वाली कंपनी है यह 200 से भी अधिक देशों में ऑनलाइन पेमेंट ट्रान्सफर की सुविधा प्रदान करता हैं जिनमें से एक india भी है|
इसके बहुत सी सुरक्षित payment system के कारण इसे अधिक्तर उपयोग किया जाता है|
पेपल का उपयोग कर आप ऑनलाइन किसी भी store जैसे अमेज़न, ebay और दूसरी वेबसाइट से खरीदारी कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है|
पेपल आपको international transactions करने की सुविधा प्रदान करता है वह भी पूरी सुरक्षा के साथ जो कि इसे दुसरे पेमेंट सेवाओ से बेहतर बनाती है|
पेपल को कब बनाया गया और इसके मालिक कौन है?
पेपल को दिसम्बर 1998 में Max Levchin, Peter Thiel, and Luke Nosek द्वारा स्थापित किया गया था, पेपल को 3 अक्तूबर 2002 को ebay ने 1.5 बिलियन में खरीद लिया था और 30 सितम्बर 2014 को ebay ने paypal को seprate कंपनी बनाने की घोषणा कर दी और 18 जुलाई 2015 को पेपल एक seprate कंपनी बन गयी|
पेपल कहाँ की कंपनी है?
पेपल एक अमेरिकन कंपनी है.
पेपल अकाउंट के प्रकार (types of paypal account in hindi)
यह जानने से पहले कि paypal account kaise banaye? आइए जाने पेपल अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं, और आपको किस प्रकार का paypal account खोलना चाहिए|
पेपल अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? (types of paypal account in hindi)

paypal id kaise banaye? पेपल आइडी दो प्रकार के होते हैं, पहला individual account और दूसरा paypal business account, दोनो ही अकाउंट की अपनी अलग विशेषताएं हैं|
यदि आप केवल दोस्तों को पैसे भेजना व प्राप्त करना चाहते हैं या online shopping करना चाहते हैं तो आपके लिए parsonal (individual) अकाउंट एक बेहतर विकल्प हो सकता है|
पयपाल अकाउंट को सेटअप करना भी बहुत ही सरल है ज्यादातर लोगो के लिए personal paypal account ही उपयोग में लिया जाता है|
यदि आपका कोई बिज़नेस है और आप कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं और पेमेंट ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो आपको पेपल का बिज़नेस अकाउंट खोलना चाहिए|
पेपल बिज़नेस अकाउंट 200 एम्प्लाइज को acess allow करता है और seller के लिए कुछ विशेष सुविधाए भी दी जाती है|
आज हम personal paypal account kaise banaye? इसकी चर्चा करेंगे|
PayPal Account Kaise Banaye in Hindi? (how to set up paypal account in hindi)
paypal ka account kaise banaye इसके लिए आपको पेपल के वेबसाइट पर जाना होगा, पेपल के वेबसाइट पर जाकर sign up पर click करें, दूसरी स्क्रीन पर आपको account type का चयन करना है आप personal या business अकाउंट का चयन कर सकते हैं, हम personal account का चयन करेंगे|
आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और OTP डालना होगा|
अगले स्क्रीन में आपको personal information जैसे email,password आदि फॉर्म में भरने होंगे, आपकी country select कर continue का चयन करें|
अब आपको अपना debit card या credit card की जानकारी पेपल के वेबसाइट में enter करनी है, जिससे आपका bank account पेपल से कनेक्ट होगा, जिसका उपयोग कर ऑनलाइन transaction कर सकते हैं|
इसके बाद आपको अपना email id वेरीफाई करना होगा, अपने email अकाउंट पर जाकर आप वेरिफिकेशन लिंक पर click कर अपना अकाउंट verify करा सकते हैं|
Paypal ka account kaise banaye? (How to Create PayPal Account in Hindi)
- सबसे पहले पेपल के वेबसाइट पर जाए और Sign Up पर click करें.
- पेपल अकाउंट टाइप का चयन करें personal (individual) or business.
- अपना मोबाइल नंबर add करें और OTP Add करें
- सेटअप प्रोफाइल स्क्रीन पर अपना email address और password डालें.
- अपनी personal information डाले और create account पर click करें|
- अपने email पर जाएँ और email address वेरिफिकेशन लिंक पर जाकर email verify करें.
- Link Your Card विकल्प पर अपने debit या credit card की जानकारी डालें और OTP द्वारा verify करें|
- My Account पर जाएँ अब आप पेपल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं|
पेपल से पैसे कैसे भेजे? (how to send money from paypal in hindi)

पैसे भेजना और पैसे प्राप्त करना पेपल का main feature है, आप पेपल का उपयोग कर कहीं भी पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं|
paypal द्वारा पैसे भेजना और पाप्त करना बहुत ही सरल है आप यह कार्य अपने कंप्यूटर या मोबाइल की सहायता से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं आपको केवल name और email की आवश्यकता होगी|
Paypal App से पैसे कैसे भेजे? (how to send money from paypal app in hindi)
- पेपल एप open करें.
- नाम, इमेल या मोबाइल नंबर डालें.
- अब पैसे (amount) डाले और next स्क्रीन पर जाएँ.
- Payment method चयन कर next पर जाए.
- Send now पर tap करें.
Paypal Website से पैसे कैसे भेजे (how to send money from paypal website in hindi)
- पेपल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें.
- Send बटन पर click करें.
- Name या Email डालें
- Amount डाले.
- Continue पर click करें.

Paypal App से पैसे कैसे प्राप्त करें? (how to request money from paypal app in hindi)
- पेपल में लॉग इन करें.
- Request पर click करें.
- नाम या इमेल डालें.
- Amount डालें.
- Request Money पर click करें.
मोबाइल और वेबसाइट पर पैसे प्राप्त करने की प्रकिया same है|
क्या पेपल सुरक्षित है? (Is Paypal Safe in Hindi)
किसी भी बेसिक पेमेंट या कोई सामान की खरीदारी के लिए पेमेंट करना हो तो पेपल एक सुरक्षित विकल्प है, पेपल के द्वारा buyer protection दिया जाता है जैसा कि credit card लेने पर आपको मिलता है|
इसके सारे डाटा encrypted और secure होते हैं|
यदि आप एक बिज़नेसमैंन है कोई व्यापर चलाते हैं और पेपल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट लेना चाहते हैं तो पेपल आपको seller protection प्रदान करती है किन्तु कंपनी का अधिकतर रुझान buyer की तरफ ही होता है|
यदि कोई buyer आपके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगता हैं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है, हालाकि ज्यादातर ऐसा होता नहीं है किन्तु आपके पास इंटरनेशनल bank transaction उपलब्ध नहीं है तो आप पेपल का उपयोग कर सकते हैं|
निष्कर्ष
हम ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं ज्यादातर सामान हम इंडिया से ही खरीदते हैं किन्तु कभी कुछ हमें international प्रोडक्ट खरीदना हो तो हम अपने debit या credit card का उपयोग नहीं करना चाहते या ऑनलाइन साईट पर कार्ड detail डालना असहज लगता है |
ऐसी स्थिति में पेपल का उपयोग कर सकते है और आप पेपल के माध्यम से सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं वह भी कुछ ही सेकंड्स में.
paypal account kaise banaye in hindi में हमने आपको paypal me account kaise banaye इसकी सरल जानकारी दी और बताया कि आप पेपल का उपयोग कैसे करें और ऑनलाइन दुनिया के किसी भी कोने में पैसे भेजे और प्राप्त करें?
आप हमें बताए आपको paypal id kaise banaye जानकारी कैसी लगी, क्या आप पेपल का उपयोग करते हैं पयपाल अकाउंट बनाए और अपने अनुभब हमें बताए.

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR