Computer Aur Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

हेलो दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि hindi typing kaise kare computer me | mobile me hindi typing kaise kare | hindi me typing kaise kare whatsapp me | facebook me hindi typing kaise kare और इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? तो यह लेख अंत तक पढ़े.

आज हम कंप्यूटर या मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग करना सीखेंगे और इसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग की जानकारी होना आवश्यक नहीं है.

कंप्यूटर और मोबाइल में टाइपिंग करने का अर्थ केवल किसी word proccessing software तक सिमित नहीं है आप facebook, whatsapp, browser और जहाँ भी टाइप किया जा सकता है hindi typing का उपयोग कर सकते हैं.

यदि आप English में टाइपिंग कर सकते हैं तो आप English typing के माध्यम से hindi typing कर सकते हैं.

हो सकता है आपको लगे ऐसा कैसे हो सकता है किन्तु यह सत्य है .

कंप्यूटर या मोबाइल में टाइपिंग करने के लिए आपको एक software की आवश्यकता होगी जिसे google hindi input tool कहते हैं यह hindi me typing karne wala software है.

यह software कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध है और इनके कार्य करने की विधि भी एक समान है केवल उनके उपयोग की विधि में थोडा अंतर है.

इसके उपयोग से आप facebook, whatsapp, twitter, instagram और अन्य सभी सोशल मीडिया और सॉफ्टवेयर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

इस लेख में बताया गया है कि मोबाइल, कंप्यूटर, whatsapp, facebook, instagram सभी में hindi typing की जा सकती है.

आज हम जानेगे कि कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें | how to type in hindi in computer और mobile me hindi typing kaise kare.

गूगल हिंदी इनपुट क्या है | What is Google Hindi Input in Hindi

गूगल हिंदी इनपुट एक hindi typing कीबोर्ड इनपुट टूल है जो हमें अंग्रेजी के शब्दों का उपयोग कर हिंदी में टाइपिंग करने की अनुमति देता है.

यह सॉफ्टवेयर हमारे द्वारा लिखे गए अंग्रेजी के शब्दों को हिंदी में लिखता है.

उदाहरण के लिए “aap kaise ho” = “आप कैसे हो” टाइप होगा.

जैसा कि हमने जाना बड़ी आसानी से हम गूगल हिंदी इनपुट द्वारा hindi typing कर सकते हैं आइये अब जाने कंप्यूटर और मोबाइल पर गूगल हिंदी इनपुट कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें.

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare | How to Type in Hindi in Computer

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए जैसे ऊपर हमने आपको बताया कि आपको आपके कंप्यूटर में google hindi input tool को इनस्टॉल करना होगा.

आइये जाने इसे डाउनलोड इनस्टॉल और उपयोग कैसे करे?

  • software download करने के बाद उसे open कर इनस्टॉल करें.

  • open करने के लिए आप double click या enter button का उपयोग कर सकते हैं.
hindi typing kaise kare
  • अब software इनस्टॉल होने दें और finish पर click करे.

  • अब notepad, wordpad, ms word या कोई अन्य प्रोग्राम open कर लें.

  • अब टास्कबार पर बने EN या ENG पर क्लिक करें.
  • आपको कुछ इस प्रकार आइकॉन दिखाई देंगे.

  • अब आप hindi गूगल इनपुट टूल का चयन करे.
hindi typing kaise kare

अब आपको एक language bar दिखाई देगी इसका मतलब आप hindi में typing करने के लिए ready हैं.

अब आप कुछ भी टाइप करें आपको hindi में वह लिखा हुआ शब्द दिखाई देगा साथ ही साथ कुछ suggestion भी होंगे यदि किसी शब्दों के मात्रा में कोई अंतर या शब्दों के चयन को change करना हो.

अब आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं और आपको इसके लिए hindi typing सीखने की आवश्यकता नहीं है.

वैसे आप चाहें तो भविष्य में hindi typing सीख सकते हैं hindi typing language में बहुत से अलग font मिलते हैं जो गूगल हिंदी इनपुट टूल का उपयोग कर संभव नहीं है.

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | How to Type in Hindi in Mobile

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए हमें play store से google indic keyboard को इनस्टॉल करना होगा जो कि hindi typing keyboard है.

  • सबसे पहले गूगल play store में जाए और google indic keyboard को install और open करें.
hindi typing kaise kare mobile me
  • open करने के बाद आपको enable in settings पर click करना है जिससे आप कीबोर्ड के सेटिंग में आ जाएगे.
hindi typing kaise kare computer me
  • google indic keybaord select कर इसे activate कर दें.
mobile me hindi typing kaise kare
  • अब select input method पर click करे.
whatsapp me hindi typing kaise kare
  • अब english and indic language पर click करे.
facebook me hindi typing kaise kare

  • अब set permission पर click करे और सभी परमिशन को allow कर दें
hindi typing kaise kare whatsapp me
  • अब dark या light या कोई भी theme चुन लें.
computer me hindi typing kaise kare

अब आप कोई भी एप खोले और टाइपिंग करे जब कीबोर्ड open हो तब “अ” के चिन्ह का चयन कर english में टाइप करें आपका टाइप किया हुआ शब्द hindi में बदल जाएगा.

hindi typing kaise kare

इस प्रकार से आप google indic keyboard का उपयोग कर mobile me hindi typing कर सकते हैं.

Jio Phone Me Hindi Typing Kaise Kare | How to Type Hindi in Jio Phone

जिओ के फ़ोन में settings का उपयोग कर आप hindi टाइपिंग कर सकते हैं जिओ के फ़ोन में hindi typing की सुविधा पहले से ही दी गयी है.

  1. जिओ फोन की setting menu में जाएँ
  2. personalization विकल्प का चयन करे.
  3. input method विकल्प का चयन करें
  4. input language में आप hindi का चयन करें

अब आपके द्वारा टाइप किया गया शब्द hindi में type होगा, इस प्रकार से जिओ फोन में hindi typing की जा सकती है.

ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे | How to Tpye in Hindi Online

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने कंप्यूटर या मोबाइल में software या app इनस्टॉल नहीं करना चाहता या किसी कारणवश ऑनलाइन टाइपिंग करना चाहता है तो ऐसा किया जा सकता है.

आप चाहें तो गूगल हिंदी इनपुट का उपयोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं

  • ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करने के लिए अपना ब्राउज़र open करें.
  • google input tool सर्च बॉक्स में टाइप करें.
  • अब पहले लिंक पर click करें.
  • गूगल हिंदी इनपुट ऑनलाइन open होगी
  • अब टाइपिंग के लिए दिए गए स्थान पर कुछ टाइप करे वह English से hindi में टाइप होगा.

इस प्रकार आप ऑनलाइन भी hindi typing कर सकते हैं.

koo app kya hai

signal app kya hai

निष्कर्ष

जैसे कि आज हमने जाना computer ya mobile me hindi typing kaise kare , hindi typing kaise kare whatsapp me गूगल हिंदी इनपुट का उपयोग कैसे करें जिओ फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करे और भी कई जानकारी.

hindi typing करना हिंदी कीबोर्ड और टूल के माध्यम से बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको hindi में type करने की आवश्यकता भी नहीं है इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

आप हमें बताएं hindi mein typing kaise kare , facebook me hindi typing kaise kare, jio phone me hindi typing kaise kare यह जानकारी आपको कैसी लगी और भविष्य में और किस टॉपिक पर आप जानकारी चाहते हैं.

जानकारी अच्छी लगे तो दूसरों तक अवश्य share करें इन्हें इस प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो.

धन्यवाद.

Leave a Comment