Play Store Kaise Download Karen | प्ले स्टोर APK डाउनलोड करने का तरीका 2021

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि गूगल से प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड करते हैं? play store kaise download karen, प्ले स्टोर कैसे चालू करें और यदि मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो वह मैं कैसे करता जिसका आसान सा उपाय आज मैं आपको बताने वाला हूँ.

वैसे आजकल गूगल प्ले स्टोर सभी के मोबाइल में होता है पर कई बार वह अपडेट नहीं होता या किसी कारणवश delete हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हमें क्या करना है इसकी चर्चा आज हम करेंगे, google play store kya hai और मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें यह जानेगे.

गूगल प्ले स्टोर क्या है | What is Google Play Store in Hindi

यदि आप में से कई लोग ऐसे हैं जो यह नहीं जानते कि गूगल प्ले स्टोर क्या है और यह किस काम आता है तो मैं आपको बता दूं यह एक store होता हैं जहाँ सभी प्रकार के एप और गेम उपलब्ध होते हैं जैसे कि हमें किसी market जाने पर सभी सामान एक स्थान पर उपलब्ध होते हैं एक प्रकार से play store को हम apps और games का बाजार कह सकते हैं.

इनमे कुछ free होते हैं तो कुछ के लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर आप अपना एप बनाकर भी डाल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर एप अपलोड करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं.

गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करने के लिए हमारे पास एक gmail id का होना आवश्यक है gmail account होने पर आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर का use कर सकते हैं.

आइये अब जाने play store kaise download karen, प्ले स्टोर चालू करें.

मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें | How to Install Play Store in Hindi

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो पूछते हैं कि मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है, प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें गूगल से? क्या प्ले स्टोर एप डाउनलोड कर सकते हैं? कारण कोई भी हो सकता है प्ले स्टोर डाउनलोड करना और इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है.

यदि आपको play store download करना है तो आप मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें, मोबाइल फोन में play store बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे.

इससे पहले कि हम play store download link की बात करें, play store kaise download karen हमें यह जानना होगा कि किसी भी लिंक से गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड न करें क्योंकि उनमे virus होने का खतरा रहता है.

हमेशा एक अच्छे डाउनलोड लिंक से ही play store डाउनलोड करें जो आज हम आपको देने वाले हैं और प्ले स्टोर डाउनलोड करने से पहले play store version जरूर check कर लें.

प्ले स्टोर वर्शन कैसे चेक करें?

  • गूगल प्ले स्टोर एप ओपन करें
  • settings पर जाएं
  • नीचे scroll करें और play store version पर click करें.

इससे आप कभी पुराना गूगल प्ले स्टोर इनस्टॉल नहीं करेंगे.

play store kaise download karen

Play Store Kaise Download Karen | Google Play Store apk Download Link

अपने वर्शन अनुसार गूगल प्ले स्टोर वायरस फ्री डाउनलोड लिंक यहाँ से play store download करें.

जब हम play store download कर लेते हैं तो हमारे आप एक समस्या होती है कि डाउनलोड किया गया apk install नहीं होता है और ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि एंड्राइड में एक security feature है जो unknown sources से एप इनस्टॉल करने की परमिशन नहीं देता है.

यदि आपको google play store apk install करना है तो आपको इस unknown sources feature को disable करना होगा.

आइये जाने unknown sources security permission को off कर apk install कैसे करें.

unknown sources को off करने का दो तरीका है पहला यदि आपके पास एंड्राइड ओरेओ से पहले वर्शन का मोबाइल हो और दूसरा जब आपके पास एंड्राइड ओरेओ के बाद का मोबाइल हो.

यदि android oreo से पहले वर्शन में unknown sources को enable कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के settings पर जाएँ.
  • security पर जाएँ.
  • unknown sources option पर जाएँ और check box को check कर दें और pop up आने पर ok कर दें.
  • इससे आप unknown sources से कोई भी एप और apk install कर सकते हैं.

Security settings पर यदि आपको unknown sources settings न मिले तो आप privacy पर जाकर इस विकल्प को check कर सकते हैं.

android oreo या उसके बाद के वर्शन में unknown sources को enable कैसे करें?

play store kaise download karen
play store kaise download karen

  • unknown sources enable करने के लिए सबसे पहले apk download किये गए ब्राउज़र या फाइल मेनेजर द्वारा इनस्टॉल करें.
  • आपको app doesn’t have permission to install APKs का आप्शन आएगा उसके बगल में बने settings बटन पर click करें.
  • अब उस एप के बगल में allow apps from this source पर बने स्लाइडर को on या enable कर दें.
  • अब back button दबाएं और अपने एप पर जाएँ जहाँ से आप apk install कर रहे थे और अब आप apk install कर सकते हैं.

हो सकता है ऐसे करने में आपको समस्या हो किन्तु security के कारणवश यह आवश्यक होता है.

फाइल मेनेजर द्वारा Play Store Install कैसे करें?

play store download kaise kare

  • सबसे पहले फाइल मेनेजर open करें.
  • play store apk download किये गए फोल्डर पर जाएँ.
  • apk पर click करें
  • इनस्टॉल पर click करें और apk इनस्टॉल करें.

इस प्रकार आप गूगल प्ले स्टोर एप अपने delete हुए मोबाइल में पुनः स्थापित कर सकते हैं.

Unknown Sources Ko Disable Kaise Kare?

जब आप apk इनस्टॉल कर लें तो unknown sources को ऐसे ही enable न रहने दें जिससे की भविष्य में मोबाइल पर virus attack होने का खतरा हो, unknown source को disable कर देना चाहिए.

पुराने एंड्राइड वर्शन में unknown sources को disable कैसे करें? before android oreo

  • सबसे पहले settings पर जाएँ.
  • security या privacy पर जाएँ जहाँ भी आपको unknown sources settings मिली थी.
  • unknown sources check box को disable कर दें uncheck कर दें.

नए एंड्राइड वर्शन में unknown sources को disable कैसे करें? oreo and after android oreo

  • मोबाइल की settings पर जाएँ.
  • security पर जाएँ.
  • unknown sources option पर जाएँ और जिन एप के आगे check box on हो उन्हें off या disable कर दें.

यदि किसी कारणवश आपको unknown sources की settings न मिले तो सर्च करें और यह आप्शन ढून्ढ कर इसे off कर दें.

related post

हिंदी टाइपिंग कैसे करें

Facebook account delete kaise kare?

cred app review hindi

Google drive kya hai

Google home tips and tricks in hindi

निष्कर्ष

आज हमें जाना कि play store kaise download karen, मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें, Play Store app download and install करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में जाना है.

प्ले स्टोर कैसे चालू करें, play store download link भी हमने आपको दिया है जिससे कि आप बिना किसी समस्या के play store download कर सकें.

कमेंट में बताएं आपको यह लेख कैसा लगा, दूसरों तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment