Alexa vs Google Assistant in Hindi | अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट में कौन सा बेहतर है?

हेलो दोस्तों आज हम जानकारी प्राप्त करेगे कि अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट में कौन सा बेहतर है? alexa vs google assistant in hindi, फ़ोन के लिए गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा में से कौन बेहतर है? Alexa vs assistant which is better for phone in Hindi.

स्मार्ट होम में अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट दोनों ही उपयोग किये जाते हैं हम जानेगे कि दोनों में से आपके लिए कौन सा अच्छा होगा और क्यों?

यदि आप अपना होम स्मार्ट होम बनाना चाहते हैं और गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा में बीच दोनों में से एक अपनी सुविधा अनुसार चयन करने में असमर्थ हैं तो यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी.

अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट में कौन सा बेहतर है? (Alexa vs Google Assistant in Hindi)

alexa vs google assistant in hindi

अलेक्सा को चलाने या उपयोग करने के लिए आपको कुछ specific commands देने होगे जैसे “set volume to hundred percent”

किन्तु आप इसे set volume greater than 20 % and less than 50% ऐसा command नहीं दे सकते हैं.

उसी प्रकार गूगल असिस्टेंट भी कुछ specific command का उपयोग कर use किया जाता है किन्तु यह कॉन्टेक्स्ट को अलेक्सा के मुकाबले अच्छे से समझ सकता है.

उदाहरण के लिए यदि आपके पास 2 smart speaker हैं जो है speaker 1 और speaker 2 और आपने कहा “turn off speaker 1” तो असिस्टेंट को यह जानकारी है कि speaker 1 कौन सा है और किसे बंद करने को कहा गया है वहीँ दूसरी और अलेक्सा के लिए आपको speaker group बनाना होगा जिससे आप स्पीकर को बंद कर सके.

अलेक्सा को wake करने के लिए हम कई word जैसे echo, amazon, computer आदि शब्द का उपयोग कर सकते हैं वहीँ गूगल असिस्टेंट के लिए हमें केवल ok google और hey google शब्द का उपयोग करना होता है जो कि गूगल के लिए एक disadvantage है हमें इसे और किसी wake word में बदल नहीं सकते हैं जैसे hello rakesh, google bhai etc.

जानकारी का भण्डार (Knowledge Base of Assistant and Alexa in Hindi)

alexa vs google assistant in hindi

अलेक्सा आपके किसी भी साधारण प्रश्न का उत्तर बड़े जल्दी और आसानी से दे देती है जैसे कि “who is prime minister of india” “distance of the moon”

उसी प्रकार गूगल असिस्टेंट भी आपके इन साधारण प्रश्नों का आसानी से जवाब से सकता है और इसे अलावा भी कई असाधारण प्रश्नों का भी उत्तर सरलता से दे सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि गूगल सर्च (google search) के द्वारा असिस्टेंट आपके प्रश्नों का उत्तर प्रदान करता है गूगल के सारे knowledge असिस्टेंट में भरे हुए हैं साथ ही गूगल मैप्स का उपयोग भी आप असिस्टेंट के द्वारा कर सकते हैं.

असिस्टेंट में आपको जानकारी सहीं और सटीक मिलेगी इसमें दो राय नहीं है.

एक से अधिक कमांड (multiple command uses)

गूगल असिस्टेंट में आप multiple command का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि set volume to 10 and play keshariya song” या “turn on speaker 1 and speaker 2”

किन्तु जैसा कि हमने जाना Alexa में हमें इस प्रकार के command का उपयोग करने के लिए follow up mode का उपयोग करना होता है जिससे आप एक से अधिक word को जोड़कर बोल सकते हैं किन्तु असिस्टेंट से अलेक्सा इस मामले में बहुत पीछे है.

इंटीग्रेटेड सेवाएं (Integrated Services of Alexa and Assistant in Hindi)

Google Assistant vs Alexa Features in hindi

गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा में कई ऐसे features हैं जो आपके काम को बड़ा आसान बना देते हैं आइये एक एक कर इन पर चर्चा करते हैं

Amazon Alexa और Google Assistant  दोनों में कैसे default first party service प्रदान करते हैं जैसे कैलेंडर, रिमाइंडर, म्यूजिक मैप और भी कई.

अलेक्सा में default amazon music और assistant में youtube music integrated होता है वैसे ये दोनों free version होते हैं और कुछ specific songs सुनने के लिए आपको पेमेंट करना होता है.

इसे अलावा गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा दोनों third party platform का उपयोग करते हैं जैसे spotify, netflix etc.

गूगल कास्ट (Google Cast)

amazon alexa fire tv की सहायता से आपके फ़ोन कंप्यूटर के मीडिया को play करने की अनुमति प्रदान करता है उसी प्रकार असिस्टेंट गूगल कास्ट द्वारा यह कार्य करता है गूगल कास्ट कई मॉडर्न टीवी में उपलब्ध होता है जिसे chromecast, smart speaker की सहायता से मीडिया play किया जा सकता है.

casting के द्वारा आप कई सर्विस को स्मार्ट display और टीवी में control करना आसान हो जाता है क्योंकि आप remote के अलावा voice का उपयोग कर control करते हैं.

amazon alexa और google assistant के द्वारा मीडिया को अपने voice को control करना आसान होता है.

भाषाओँ का उपयोग (Alexa vs Assistant languages to Speak)

अभी अलेक्सा hindi, english, french, spanish, german, italian, japanese और portuguese भाषा का उपयोग कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट में आप hindi, english, danish, dutch, spanish, french, german, italian japanese, korean, thai, swedish, norwegian, mandarin भाषा का उपयोग कर सकते हैं.

कॉल करने की सुविधा (Google Assistant vs Alexa calling Facility)

गूगल असिस्टेंट और अमेज़न अलेक्सा आप दोनों में ही कालिंग कर सकते हैं यदि आप echo show का उपयोग करते हैं तो आप video calls भी कर सकते हिं स्काइप या ज़ूम का उपयोग करते हुए.

गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर आप स्मार्ट स्पीकर द्वारा कालिंग कर सकते हैं और स्मार्ट display का उपयोग कर गूगल duo द्वारा कॉल कर सकते हैं.

सपोर्टेड डिवाइस (Google Assistant vs Alexa Supported Devices)

Amazon Alexa vs Google assistant दोनों में ही आपको कई devices मिल जाते हैं किन्तु गूगल असिस्टेंट का डिवाइस में एक advantage यह मिल जाता है कि गूगल असिस्टेंट आपको गूगल क्रोम, स्मार्ट वाच wear os और android auto आदि में भी supported और integrated होता है.

अलेक्सा आपको कई स्मार्ट स्पीकर, facebook portal और कई स्मार्ट टीवी में मिल जाता है.

गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा में से स्मार्ट होम के लिए कौन सा बेहतर है? ? (Alexa vs Google Assistant Which is better for Smart Home Hindi)

जहाँ तक बात है कि यदि आपको अपने घर को smart home में बदलना चाहें तो आपको इनमे से कौन सी service use करना चाहिए तो वह amazon alexa, अलेक्सा बहुत से स्मार्ट स्पीकर और एक्सेसरीज में उपलब्ध है और अलेक्सा का mobile app भी बहुत ही बढ़िया है.

गूगल असिस्टेंट के लिए भी गूगल होम एप (google home app) उपलब्ध है किन्तु वह अलेक्सा के एप से बेहतर नहीं है जिससे ऑटोमेशन create करने में समस्या होती है.

वैसे आने वाले समय में गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा दोनों के लिए ही इतने supported डिवाइस उपलब्ध हो जाएंगे जिससे होम ऑटोमेशन आसान हो जाएगा किन्तु अभी अलेक्सा ऑटोमेशन की दृष्टि से बेहतर है.

यदि आप एंड्राइड (android) यूजर हैं तो आपने असिस्टेंट को use किया होगा आप होम बटन के द्वारा ही इसे एक्टिवेट कर सकते हैं और कहीं उपयोग कर सकते हैं और असिस्टेंट, अलेक्सा से smart है, असिस्टेंट की जो information search की library बहुत ही अच्छी है.

फ़ोन के लिए गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा में से कौन बेहतर है? (Alexa vs Assistant Which is Better for Phone in Hindi)

यदि मोबाइल फ़ोन की बात करें तो गूगल असिस्टेंट से बेहतर विकल्प कोई नहीं है आप अपने मोबाइल फ़ोन को गूगल असिस्टेंट की सहायता से control कर सकते हैं एप को control कर सकते हैं कोई भी जानकारी असिस्टेंट से ask कर सकते हैं.

आप अलेक्सा अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है किन्तु system level पर अलेक्सा आपके फ़ोन को control नहीं कर सकता है इससे आप केवल स्मार्ट स्पीकर स्मार्ट होम को control कर सकते हैं.

Related Topics

गूगल होम का उपयोग कैसे करे?

एन एफ टी क्या है ?

डेबिट कार्ड क्या होता है?

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के प्रकार

प्ले स्टोर (play store) कैसे डाउनलोड करे?

signal app क्या है?

निष्कर्ष: Alexa vs Google Assistant in Hindi

आज हमने जाना कि अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट में कौन सा बेहतर है? alexa vs google assistant in hindi , अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के सपोर्टेड डिवाइस alexa and google assistant supported device in hindi, होम ऑटोमेशन के लिए अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट में से बेहतर कौन है? which is better for smart home hindi, फ़ोन के लिए गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा में से कौन बेहतर है? Alexa vs assistant which is better for phone in hindi.

यदि आपको यह लेख पसंद आया तो दूसरों तक share करें और कमेंट में हमें बताएं कि आप कौन सा डिवाइस और असिस्टेंट का उपयोग करते हैं.

Leave a Comment