Whatsapp Tricks in Hindi | 13 वॉट्सएप टिप्स और ट्रिक्स (2021)

Whatsapp दुनिया का सबसे लोकप्रिय instant messaging app है, इसमें आप बहुत से अच्छे फीचर मिलते हैं और बहुत से devices को यह एप सपोर्ट करता है|

यदि आप इस चैटिंग एप की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस एप के कुछ टिप्स और ट्रिक्स आने चाहिए तो आज हम whatsapp tricks in hindi की जानकारी देने वाले हैं|

इस whatsapp tricks in hindi में आप जानेगे कुछ टिप्स और ट्रिक्स जैसे कि whatsapp font kaise change kare, कॉल का data uses कैसे कम करे, blue tick hide कैसे करे? last seen कैसे हटाए? अकाउंट इनफार्मेशन की request कैसे करें साथ ही साथ और भी कई whatsapp tricks in hindi की चर्चा हम आगे करेंगे|

Whatsapp में font style change करें? font को बोल्ड, इटैलिक कैसे बनाये?

whatsapp tricks in hindi

यह सुविधा बहुत समय से whatsapp पर उपलब्ध है किन्तु बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं है,  आपको यदि font bold बनाना है तो आपको केवल massage के प्रारंभ और अंत में (*) asterisk का उपयोग करना है|

उदाहरण के लिए यदि आप Ramesh को bold करना चाहते हैं तो आप कुछ इस प्रकार इसे लिखना होगा – *Ramesh*

यदि आप text को italic करना चाहते हैं तो यानी आप इसे थोडा तिरक्षा करना चाहते हैं तो आपको (_) underscore sign करना होगा – _Ramesh_

यदि आपको strikethrough का उपयोग करना है तो आप (~) tilde का उपयोग कर सकते हैं इससे text के बीच एक लाइन आ जाती है – ~Ramesh~

यदि आप इस प्रक्रिया को थोडा सरल बनाना चाहते हैं तो text टाइप करने के बाद आप text पर long press करें जिससे की text select हो जाएगी और आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे copy, paste, bold, italic, underline अब आप इन विकल्प का चयन कर text को bold, italic, underline आदि कर सकते हैं|

whatsapp ने हाल ही में upi payment service लांच की है, whatsapp upi payment service setup kaise kare? आप इस पोस्ट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Blue tick के निशान को छिपाएं.

whatsapp tricks in hindi

यदि आप चाहते हैं की दुसरे यह न देख सके कि आपने उनका massage पढ़ा है या नहीं क्योंकि जब भी हम मैसेज पढ़ लेते हैं तो एक blue tick दिखाई जाती है जो यह बताता है कि यूजर ने मैसेज पढ़ लिया है|

कभी हम चाहते है कि सामने वाले व्यक्ति को इसकी जानकारी न हो ऐसे में आप whatsapp tricks in hindi में settings>account>privacy विकल्प पर जाकर read receipts विकल्प को uncheck कर सकते हैं|

याद रखे यह tick दोनों और कार्य करता है आपके कांटेक्ट लिस्ट में जो भी हैं वह यह नहीं देख सकेगे कि आपने मैसेज read किया है या नहीं और आप भी यह नहीं देख सकेगे कि उन्होंने आपका मैसेज read किया है|

Last Seen हटाए.

whatsapp tricks in hindi

यदि को हमेशा यह देख रहा है कि आप कब तक whatsapp पर रहते हैं या लास्ट आपने whatsapp का उपयोग कब किया था तो ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका last seen status कोई ना देख सके तो इसके लिए whatsapp tricks in hindi में बहुत ही अच्छी ट्रिक है इसके लिए आपको settings>account>privacy विकल्प पर जाना होगा|

इस स्थान पर आपको last seen  `विकल्प दिखेगा जहाँ 3 विकल्प होंगे everyone(आपका whatsapp number जिस किसी के पास है वह सभी लोग आपका लास्ट सीन देख सकेगे) My contact (केवल कांटेक्ट) और nobody (कोई भी नहीं देख सकेगा).

नोट: whatsapp के settings>account>privacy में जाकर आप और भी कई settings कर सकते हैं जैसे – प्रोफाइल फोटो और देख सकता है, आपका about सेक्शन और आपका status को देखने वाले लोगो की privacy सेटिंग आप कर सकते हैं|

Whatsapp पर किसी को Block या Unblock करना.

whatsapp tricks in hindi

whatsapp पर ब्लाक कांटेक्ट की लिस्ट देखने और ब्लाक करने के लिए आप settings>account>privacy पर जाए और blocked contact विकल्प का चयन करें|

आप block किये हुए कांटेक्ट नामो की लिस्ट देख सकते हैं, किसी को ब्लाक करने के लिए दाहिने और बने user+ के icon का चयन करें  और कांटेक्ट लिस्ट में से उन नाम का चयन करें जिन्हें ब्लाक करना है और ओके कर दें आप बढ़ी आसानी से जिन्हें चाहे block कर सकते हैं|

unblock करने के लिए ब्लाक लिस्ट में दिए गए नामों पर long press करे और unblock विकल्प चुने|

किसी ग्रुप या कांटेक्ट को म्यूट (Mute) करें.

whatsapp tips and tricks

आप भी कभी ऐसे ग्रुप का हिस्सा जरूर होंगे जहाँ एक दिन में ढेरो चैट, मैसेज, विडियो,फोटो पोस्ट की जाती है और थोड़े समय में आपको कई notifications प्राप्त होते हैं |

यदि आप चाहते हैं की आपको इस ग्रुप या कांटेक्ट के मैसेज का notifications प्राप्त ना हो तो आपको उन कांटेक्ट और ग्रुप पर long press करना होगा|

आपको ऊपर की और बहुत से आइकॉन दिखाई देंगे speaker के आइकॉन पर आपको click करना होगा जिसपर एक लाइन होगी|

एक विंडो ओपन होगी जिसपर आप म्यूट करने की अवधि डाल सकेगे की आप कितने समय तक ग्रुप या कांटेक्ट को म्यूट करना चाहते हैं|

समय का चयन कर ओके कर दे कांटेक्ट या ग्रुप निर्धारित समय के लिए mute कर दिया जाएगा|

अपने लोकप्रिय कांटेक्ट को Whatsapp पर Pin करना.

whatsapp tips and tricks

यदि आपके पास whatsapp ग्रुप और कांटेक्ट की बहुत बड़ी लिस्ट है और समय आने पर आपको कांटेक्ट लिस्ट में से अपने favorite contact को ढूंढने में समस्या होती है तो आप ऐसे में अपने कांटेक्ट को pin भी कर सकते हैं, जिससे कि जब भी आप whatsapp ओपन करें सबसे पहले आपको अपना favorite कांटेक्ट की लिस्ट दिखाई दे|

इसके लिए अपने favorite कांटेक्ट पर long press करें और ऊपर दिए गए आइकॉन से pin आइकॉन का चयन करें|

ऐसा करने से आपका कांटेक्ट whatsapp पर pin हो जाएगा और वहीँ बना रहेगा|

Whatsapp की Storage Uses Breakdown देखें और स्टोरेज clear करे.

whatsapp tips and tricks

यदि आप अपने स्टोरेज usage का यूजर breakdown देखना चाहते हैं तो आपको settings>data and storage>storage usage विकल्प पर जाना होगा|

इसकी सहायता से आप यह देख सकेंगे कि आपके किस कांटेक्ट ने आपके फ़ोन में कितनी phone data स्टोरेज ली है , अधिक data स्टोरेज वाले ग्रुप और कांटेक्ट को आप यहाँ से मैनेज कर सकते हैं|

किसी भी ग्रुप या कांटेक्ट लिस्ट पर click करें आपको massage,photo, video की usage breakdown प्राप्त होगी साथ ही साथ free up space विकल्प का उपयोग कर आप अपने फ़ोन से इस स्टोरेज को समाप्त कर सकते हैं, जिससे आपके फ़ोन की स्टोरेज क्षमता बढ़ सके|

किसी के द्वारा किए गए मैसेज को quote करें.

whatsapp google drive backup

यदि ग्रुप में कोई चैट हो रही है या आप चैटिंग में थोडा धीरे टाइपिंग करते हैं और massage नए नए आने लगते हैं जिससे कि पिछली बात रह जाती है ऐसे में quote का उपयोग करना बहुत लाभदायक रहता है|

यदि आप किसी को quote करना चाहते हैं तो आपको जो भी massage उन्होंने किया है जिसे आप quote करना चाहते हैं उसे right swipe करें जिससे यह टाइपिंग करने वाले स्थान पर आपको दिखाई देगा अब आप इस मैसेज के नीचे अपना massage टाइप करे और भेजे|

इस प्रकार आप दुसरे के मैसेज को quote कर सकते हैं और अपना उत्तर प्राप्त कर सकते हैं|

Whatsapp Auto Downloading बंद करे.

whatsapp tricks tips

यदि आप अपने मोबाइल का कुछ data और space सेव करना चाहते हैं तो आपको इस ट्रिक की जानकारी होनी चाहिए|

यदि आप मोबाइल data बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले 3 बिंदु पर click कर settings विकल्प में जाए, data and storage usage विकल्प का चयन करें और when using mobile data विकल्प पर जाएँ|

Settings>Data and storage usage>When using mobile data

यहाँ आने पर आपको दिख रहे सभी विकल्प को uncheck करना होगा जिससे की media आपको फ़ोन में ऑटो डाउनलोड ना हो सके, जब आप photo, video, audio, document के विकल्प को uncheck कर देते हैं तो इससे आपके फ़ोन में whatsapp कुछ भी आटोमेटिक डाउनलोड नहीं करेगा|

whatsapp कैसे use करते हैं? PC में whatsapp कैसे चलाए?

paypal क्या है ? पेपल अकाउंट कैसे बनाए?

अपने अकाउंट और सेटिंग का बैकअप लेना.

whatsapp tricks tips hindi

जिस प्रकार से आप अपने facebook और twitter के data का backup ले सकते हैं उसी प्रकार से आप whatsapp की अकाउंट की जानकारी का ZIP फाइल में backup प्राप्त कर सकते हैं|

इस backup में आपको आपकी मैसेज नहीं मिलेगी उसके लिए अलग settings हैं , यहाँ आपको आपकी प्रोफाइल फोटो और अकाउंट की जानकारी का backup प्रदान किया जाएगा|

आपने अकाउंट का backup लेने के लिए आपको settings>account>request account info पर जाना होगा और request report पर click करना होगा, रिपोर्ट प्राप्त होने में आपको 2 से 3 दिन का समय लगता है|

Whatsapp chat और data का backup google drive में कैसे ले?

whatsapp tricks tips hindi

जब कभी भी हम नया फोन लेना चाहते हैं तो हमें एक ही समस्या होती है कि नए फोन में पुराने whatsapp का data कैसे लाए|

whatsapp का data backup लेना और उसे restore करना अत्यंत सरल कार्य है, यदि आप google drive में whatsapp data backup कैसे करे यह सोच रहे थे तो इसके लिए आपको whatsapp के 3 बिंदु पर जाकर setting विकल्प का चयन करना होगा, सेटिंग से आपको चैट विकल्प पर जाना होगा, चैट विकल्प पर जाकर चैट backup विकल्प का चयन करें backup to google drive विकल्प पर जाकर monthly, weekly या daily विकल्प का चयन करें, यदि आपने अपना गूगल अकाउंट whatsapp पर लिंक नहीं किया है तो google account पर जा कर अकाउंट का चयनं करें.

Settings>chat>chat backup>backup to google drive

अपनी चैट किसी और को Email करें gmail में भेजे.

whatsapp data backup

वैसे तो आप अपने चैट को cloud में backup ले सकते हैं किन्तु आपको इसे किसी और को भेजना हो तो ऐसे आप email के माध्यम से whatsapp के द्वारा कर सकते हैं|

ऐसा करने के लिए Settings>chats>chat history पर जाएँ और export chat विकल्प का चयन करें, आपको एक pop up मेनू दिखाई देगा जिसकी सहायता से आप किसी भी कांटेक्ट या ग्रुप की चैट history का चयन कर सकते हैं|

चैट का चयन करने के पश्चात् अब आपके पास विकल्प होगा कि आपको इसे कहाँ send करना है email का चयन करें और आपकी चैट फाइल email में automatic attach हो जाएगी और आप email की सहायता से इसी कहीं भी भेज सकेगे|

2 स्टेप वेरिफिकेशन को On करना.

whatsapp google drive

यदि आप अपने whatsapp को थोडा अधिक secure बनाना चाहते हैं तो आपको 2 स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करना चाहिए|

ऐसा करने से यदि आपके फोन का SIM किसी और के पास भी चला जाता है तब भी वह व्यक्ति आपके whatsapp को use नहीं कर सकेगा|

इसे enable करने के लिए आपको settings>account>two step verification पर जाना होगा, आपको 6 digit के pin डालने को कहा जाएगा जिसका उपयोग आप whatsapp पुनः फ़ोन में add करने के लिए उपयोग में लेगे, आप अपने email id भी डाल सकते हैं यदि कारणवश आप pin भूल जाते तो आपको इसे reset करने में आसानी होगी|

निष्कर्ष

whatsapp tricks in hindi में हमने जाना कैसे हम whatsapp पर blue tick हटा सकते हैं, लास्ट सीन hide कर सकते हैं, ग्रुप को म्यूट कर सकते हैं, 2 step वेरिफिकेशन को on कर अपने whatsapp को सुरक्षित कर सकते हैं और whatsapp data backup ले सकते हैं और भी बहुत से whatsapp tricks hindi हैं जो हमने ऊपर आपको बताए हैं|

आप हमें बताए whatsapp tricks in hindi में जो हमने आपको tips and tricks बताए वह आपको कैसे लगे, कौन सी whatsapp tricks tips का आप प्रयोग करते हैं|

Leave a Comment