सोशल मीडिया का हम सभी उपयोग करते हैं है, और चाहते हैं हम वहां लोकप्रिय हो सके, कैसे दूसरों को influance कर सकें, आज के समय में ऑनलाइन सोशल मीडिया पर होना और उनका बेहतर उपयोग हमें आना ही चाहिए ऐसे में हम आज बात करेंगे instagram tricks 2021 की, कुछ instagram tricks in hindi जिन ट्रिक्स का उपयोग कर आप सोशल मीडिया के instagram के एक्सपर्ट बन सकते हो|
instagram बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया एप है जिसका उपयोग कर आप सोशल मीडिया पर ऑनलाइन followers और friends बना सकते हैं|
आइये जाने कुछ बेस्ट instagram tricks in hindi, instagram settings in hindi और कुछ instagram tips in hindi भी.
फोटो की क्वालिटी कैसे बढ़ाये? (How to Increase Photo Quality on Instagram in Hindi)

यदि आप instagram के एप से फोटो लेते हैं तो वह आपको कुछ grainy quality की फोटो आती है ऐसा इसलिए क्योंकि instagram फोटो को compress कर देता है जिससे फोटो की क्वालिटी घट जाती है, इससे एक benefit यह है कि आपके data की usage कम होती है, पर फोटो की qulality compromise हो जाती है|
फोटो की क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए आपको अपने कैमरे से फोटो लेनी चाहिय और फिर उसे instagram पर अपलोड करना चाहिए|
- आपके फोन का कैमरा एप ओपन करें.
- फोटो खींचे .
- आपने instagram app को open करें और (+) के icon पर click करें.
- अपनी ली हुई फोटो select करें और add करें.
- कैप्शन और hashtag डालें और फोटो share करें.
Hashtag follow कैसे करें. (How to Follow Hashtag in Hindi)

यदि आप instagram का उपयोग कर रहे हैं और आप hashtag का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप instagram का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं कर रहे हैं|
यदि आप किसी टॉपिक पर interested हैं तो आपको उससे जुड़े hashtag को फॉलो करना चाहिए जिससे आप अपने favorite टॉपिक को फॉलो कर सकें|
उदाहरण के लिए यदि आप landscape photography में intrested हैं तो आप tag function का उपयोग कर landscape फोटोग्राफी को फॉलो कर सकते हैं|
- सबसे पहले search tab में जाएँ.
- tags विकल्प का चयन करें.
- अब टॉपिक सर्च करें जैसे “landscape photography”
- hashtag को फॉलो करें.
अब जब कभी भी कोई पोस्ट आपके select किये गए tags पर की जाती है तो आपको वह topic आपके feed दिखाई जाती है, जिससे आपके interested टॉपिक पर आपकी नज़र रहती है|
Special Font डालें नए Character का उपयोग करे

यदि आप अपना bio actractive बनाना चाहते हैं तो आपको ऐसे कुछ fonts और special character की आवश्यकता होगी जो आपके प्रोफाइल को बेहतर look देंगे|
अपने मोबाइल से अपने instagram bio में नए font डाले इसके लिए आपको lingojam वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाकर अपना bio (text box) में लिखें|
आपको राईट साइड में उस bio की special font में text दिखाई देगी|
अपना special font चुने और bio copy करे अब instagram app ओपन करे अपने प्रोफाइल पर जाएँ और एडिट प्रोफाइल पर click करें.
bio में जाकर अपना (bio) paste करें.
पोस्ट को schedule करें.

यदि आप instagram पर daily पोस्ट करने में सक्षम नहीं है और आप regular instagram पर किसी method द्वारा पोस्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में आप instagram business अकाउंट का उपयोग कर schedule पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपको हमेशा इन्स्टाग्राम पर रहने की आवश्यकता भी नहीं होगी|
सबसे पहले अपने instagram profile पर जाएँ.
मेनू पर click करें और settings विकल्प का चयन करें.
जब आप settings पर जाए account विकल्प का चयन करें.
अब आपको सभी विकल्प के अंत में switch to switch to professional account विकल्प प्राप्त होगा|
switch to professional account विकल्प का चयन करें.
अपने instagram को बिज़नेस अकाउंट पर switch करने के पश्चात् www.facebook.com/creatorstudio पर जाए.
instagram के बने हुए logo पर click करें, अब connect your account विकल्प का चयन करें और ok कर दें.
अब create post विकल्प पर जाए और instagram feed पर click करें.
अब photo डालें, कैप्शन लिखें, लोकेशन डालें और publish बटन के पास बने down arrow पर click करें और schedule विकल्प का चयन करें.
इस प्रकार अब आप जब चाहें अपने पोस्ट instagram पर ऑटो पोस्ट (स्वतः) कर सकते हैं|
दुसरे यूजर के कंटेंट को अपने instagram story पर पोस्ट करें.

यदि आपके पास कोई ऐसी पोस्ट नहीं है जिसे आप stories पर share कर सके तो ऐसे में आप किसी और की पोस्ट जो आपको बहुत अच्छी लगी हो अपने instagram stories पर पोस्ट कर सकते हैं |
सबसे पहले पोस्ट ढूंढे जिन्हें आपको share करना है, अब airplane आइकॉन का चयन करें|
अब आपको आपके story पर पोस्ट करने का विकल्प दिखाया जाएगा इस विकल्प का उपयोग कर पोस्ट आपके stories पर share कर दी जाएगी|
Story को highlight और archive करना

आप अपनी instagram stories जो expire हो चुकी हैं उन्हें बड़ी ही सरलता से archive कर सकते हैं , ऐसा करने के लिए अपने प्रोफाइल पर जाइए और hamburger menu पर click करें और archive विकल्प का चयन करें, इस स्थान पर आप सभी expire stories को acess कर सकते हैं और इन्हें view एवं एक नए स्टोरी की तरह share भी कर सकते हैं|
archive के साथ ही instagram पर आपको story highlight का विकल्प भी प्राप्त होता है इस विकल्प का उपयोग कर आप अपने important स्टोरीस को अपने प्रोफाइल पेज पर share कर सकते हैं|

इसके लिए अपने प्रोफाइल पर जाएँ और archive विकल्प का चयन करें.
3 बिंदु का चयन करें create highlight विकल्प का चयन करें
अपनी मनपसंद story चुने Highlight मैसेज लिखें और share करें.
इस प्रकार से आप highlight create कर सकते हैं यह आपके प्रोफाइल पर हमेंशा रहेगी जब तक की आप इसे remove नहीं करते हैं|
आपने Favorite पोस्ट का Collection बनाना

आपको यह जानकारी होगी के आप किसी भी पोस्ट को save कर सकते हैं उसकी बुकमार्क create कर सकते हैं किन्तु क्या आपको यह जानकारी है कि आप उन पोस्ट का collection भी बना सकते हैं आइये जाने कैसे –
- अपने प्रोफाइल पर जाएँ.
- 3 लाइन पर click करें
- Saved विकल्प का चयन करें.
- “+“ icon का चयन करें.
- आपने द्वारा Save किये गए Photo को Add करें और Collection Create करें.
Tag किए गए photos से खुद को कैसे हटाए? (How to Hide Photos You Have Been Tagged in Hindi)

कभी ऐसा होता है कि आपको कोई भी किसी भी photos पर टैग कर देता है कई बार आप ऐसा नहीं चाहते हैं यदि कोई आपको टैग करे और आप चाहते हैं वह टैग फोटो कोई और ना देख सके ऐसे में आप दूसरों द्वारा टैग किए गए फोटो tags से स्वयं को hide कर सकते हैं|
- अपनी प्रोफाइल पर जाएँ.
- Person Icon पर click करें.
- अब किसी भी पोस्ट पर click करें और edit विकल्प का चयन करें.
- Manually Approve Tags विकल्प को on कर दें.
इस प्रकार आप स्वयं को टैग किये गए फोटो से hide कर सकते हैं|
अपनी Stories को Hide कैसे करें.

यदि आप ऐसी कोई stories पोस्ट करना चाहते हैं जिन्हें कुछ specific follower ही देख सके reason चाहे जो भी हो आप ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाना होगा और मेनू का चयन करना होगा, और settings पर जाना होगा|
settings पर जाकर आपको privacy विकल्प का चयन करना होगा जैसे ही आप privacy विकल्प पर जाएंगे आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे आपको story विकल्प का चयन करना होगा|
Story विकल्प पर जाकर सबसे पहला विकल्प Hide Story From का चयन करे, आपके followers की लिस्ट में से उन्हें select करें जिन्हें आप story से hide करना चाहते हैं कि वे आपकी story न देख सकें.
Two Factor ऑथेंटिकेशन को एक्टिवेट कैसे करें. (how to enable two-factor authentication in hindi)

यह Safety Purpose के लिए हमें अपने अकाउंट पर two factor ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करना चाहिए|
Data लीक और अकाउंट हैक होना आज आम बात है ऐसे में two factor ऑथेंटिकेशन आपको एक्स्ट्रा security प्रदान करता है|
आप one time वेरिफिकेशन कोड द्वारा या backup कोड द्वारा Instagram पर लॉग इन कर सकेंगे|
इसे enable करने के लिए अपने प्रोफाइल पर जाएँ और hamburger मेनू का चयन कर settings पर जाए और security विकल्प का चयन करें|
security विकल्प पर आपको two factor ऑथेंटिकेशन विकल्प प्राप्त होगा, get started पर click करे और सेटअप करें.
Restrict फीचर का उपयोग करना.

यदि instagram पर आपको कोई किसी से कोई समस्या है या आपको किसी के द्वारा threat किया जा रहा है तो ऐसे में यह फीचर आपके बहुत ही काम आ सकता है, आप unknown को ब्लाक कर सकते हैं किन्तु हो सकता है आपके friends ही आपको परेशान कर रहे हैं ऐसे में यह विकल्प आपको बहुत सी समस्या से छुटकारा दिलाता है|
restrict feature का उपयोग कर आप किसी को भी mute कर सकते हैं जिन्हें भी आप restrict करेंगे वह आपके पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं टैग कर सकते हैं किन्तु उसकी कोई भी notifications आपको प्राप्त नहीं होगी, और वह आपके story से लेकर timeline और पोस्ट से भी hide कर दिए जाएंगे|
इस विकल्प का उपयोग करने के लिए उस प्रोफाइल पर जाएँ जिन्हें restrict करना है hamburger मेनू पर जाए और अब restrict विकल्प का चयन करें.
ग्रुप में Unfollow करें. (How to Unfollow in Groups)

instagram पर आपको users को group में unfollow करने की अनुमति मिलती है यदि आप ऐसे प्रोफाइल को फॉलो करते हैं जिसपर कोई अच्छी पोस्ट नहीं है और आपका interaction भी कम है तो ऐसे में आप उन user को एक समय में unfollow कर सकते हैं
|
- अपने प्रोफाइल पर जाएँ, followers पर tap करें.
- least interacted with विकल्प का चयन करें.
- अब followers tab पर जाए और accounts you dont follow back विकल्प पर जाए और सभी अकाउंट को remove कर दें|
Privacy Setting को सेटअप करें.

वैसे तो instagram पर public होने से बहुत से benefits हैं किन्तु बहुत से लोग instagram पर अपनी privacy का बहुत अधिक ध्यान रखते हैं ऐसे में आपको ऐसी कुछ privacy settings की जानकारी होनी चाहिए जिससे आप अपनी instagram प्रोफाइल को प्राइवेट कर सकें या कुछ गलत activity से अपने अकाउंट से बचा सकें|
- instagram app ओपन करें और अपनी प्रोफाइल पर जाएँ.
- दिए गए 3 बिंदु का चयन करें जो आपको ऊपर दाएँ और दिखाई देता है.
- settings विकल्प का चयन करें और privacy पर जाएँ.
- scroll करे और प्राइवेट अकाउंट विकल्प पर जाएँ और उसे एक्टिव कर दें.
- info pop up box को ओके कर दें.
privacy settings पर जाकर आप कमेंट, टैग कौन कर सकता है देख सकता है उनकी settings कर सकते हैं एवं किसी specific कार्य के लिए यूजर को block या allow कर सकते हैं|
आप अपने अनुसार से privacy का चयन करें
Instagram Account Delete Kaise Kare (How to Delete Instagram Account in Hindi)
यदि किसी कारणवश आप अपना instagram प्रोफाइल delete करना चाहते हैं तो आप अपना instagram account बड़ी ही सरलता से delete कर सकते हैं|
अपना Instagram account delete kaise kare?
- ब्राउज़र द्वारा instagram dedicate account deletion page पर जाएँ.
- आपने instagram account पर लॉग इन करें.
- अकाउंट delete करने का reason चुने.
- अपना instagram password डालें.
- permanently delete my account विकल्प का चयन करे.
इस प्रक्रिया द्वारा आप अपना instagram account बड़ी ही आसानी से delete कर सकते हैं, यदि आप अपना instagram account delete करे उससे पहले अपने photos का backup अवश्य लें, क्योंकि यदि आपकी प्रोफाइल delete हो जाती है तो आपका data भी delete कर दिया जाता है|
उम्मीद है कि यह instagram tricks 2020 और instagram tips in hindi आपके काम आएँगी आपके instagram के एक्स्पेरिंस को और भी बेहतर बनाने में सहयोगी होगी|
आप हमें बताएं आपको instagram tricks in hindi जो instagram tips in hindi आपको पता होने चाहिए उसकी जानकारी आपको कैसी लगी, क्या यह सभी जानकारी आपको पहले से थी और आपने क्या नया सीखा|

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR