WhatsApp कैसे Use करते है | PC Me Whatsapp Kaise Chalaye (2021)

WhatsApp एक लोकप्रिय चैट App है जो कि हमें चैट करने, फोटो भेजने, विडियो भेजने, कॉल करने और भी कई सुविधाए प्रदान करता है, यह सभी सुविधाए free हैं|

यह एक instant message सेवा है जो बहुत ही अधिक लोकप्रिय है इसकी लोकप्रियता को देखते हुए Facebook ने इसे फरवरी वर्ष 2014 को इसे खरीद लिया था|

आप इस एप के बारे में जानना चाहेगे कि whatsapp kya hai aur whatsapp kaise chalaye?

whatsapp kaise use karte hai (how to use whatsapp in hindi) तो हम आपको बता दें कि इस लोकप्रिय एप को कैसे चलाए इसकी जानकारी हम step by step देने जा रहे हैं|

whatsapp के founder हैं Brian Acton और Jan Koum हैं|

whatsapp ने january 2018 में whatsapp business app निकाला जिससे की वह business owner को टारगेट कर सकें|

whatsapp kya hai? (What is WhatsApp in Hindi)

whatsapp kaise chalaye

whatsapp kaise use karte hai जानने से पहले आइये यह जान लें whatsapp kya hai, whatsapp एक चैटिंग एप है जिसे वर्ष 2009 में स्मार्टफोन के लिए लांच किया गया था और वर्ष 2015 में यह दुनिया का सबसे बेहतरीन चैट एप चूका था|

Whatsapp लोकप्रिय इसलिए भी है क्योंकि यह free है बिना किसी ad के आता है और लगभग world के हर कोने में इसके यूजर मौजूद हैं|

मैसेज को प्राइवेट और सिक्योर बनाने के लिए whatsapp ने end to end encryption सुविधा प्रदान की जिससे कि आपके मैसेज और चैट को कोई दूसरा न पढ़ सके|

whatsapp की सहायता से आप ग्रुप चैट, विडियो कॉल और वोइस कॉल भी कर सकते हैं, देश, विदेश में free में बात कर सकते हैं और हाल ही में whatsapp ने पेमेंट सुविधा भी whatsapp एप के माध्यम से प्रदान की है|

Whatsapp Kaise Download Karen (How to Download Whatsapp in Hindi)

whatsapp kaise use karte hai यह जानने से पहले हमें whatsapp kaise download karen और whatsapp kaise banate hain यह जानकारी होना अति आवश्यक है|

whatsapp kholna hai तो यह बहुत ही आसान है केवल कुछ ही समय में आप हमारे बताए गए इन निर्देशों से whatsapp kaise download karen और whatsapp kaise use karte hai यह सीख जाएंगे|

whatsapp बिलकुल free है और आप अपने मोबाइल नंबर द्वारा इसका बड़ी ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं बस आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर sign up करना होगा|

WhatsApp kaise download karen?

  1. अपने मोबाइल में Google Play Store App खोलें और सर्च विकल्प पर जाकर whatsapp टाइप करें.
  2. दिए गए लिस्ट से whatsapp को डाउनलोड करें.
  3. whatsapp को open करें और परमिशन request मांगने पर accept करें.
  4. अब अपना mobile number डालें और confirm पर click करें.
  5. अब आपके mobile में एक verification code आएगा और whatsapp automatically उसे verify कर लेता है आपको कुछ और करने की आवश्यकता नहीं है.
  6. अपना नाम और फोटो डालें और next कर दें आपका whatsapp अब उपयोग के लिए ready है|
  7. अपने दोस्तों से चैट करें.

WhatsApp kholna hai अब इसके बाद आइए जानते हैं whatsapp kaise use kare in hindi.

whatsapp mein chat kaise kare ? (how to start a chat in hindi)

whatsapp kaise use karte hai

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि whatsapp kaise download karen अब हम जानगे कि whatsapp mein chat kaise kare, जब आप सबसे पहले whatsapp खोलते हैं तो आपको कोई भी चैट दिखाई नहीं देती है किन्तु आप वहां बने chat icon जो कि दाहिने और निचे की तरफ होता है पर click कर चैट कर सकते हैं|

सबसे पहले चैट आइकॉन पर click करें और अपने contact में से उस contact का चयन करें जिनसे आप चैट करना चाहते हैं, चैट की विंडो open होगी आप अपना मैसेज chat मैं type करें और textbox पर बने arrow के icon का उपयोग कर मैसेज send करें|

आप अपने मोबाइल से whatsapp के द्वारा photo, video और files भी बड़ी ही आसानी से भेज सकते हैं इसके अलावा भी whatsapp में बहुत सारे एडिशनल फीचर भी हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं हम आगे इसकी चर्चा करेंगे|

Whatsapp में GIF कैसे use करें? (how to use gif on whatsapp in hindi)

whatsapp kaise use kare in hindi

यदि आप GIF images के शौकीन है और आपको gif इमेज भेजना पसंद है तो हम आपको बताते हैं कि whatsapp की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से gif image एक दुसरे को भेज सकते हैं|

यदि आप gif इमेज का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने चैट सेक्शन में जाना होगा और मैसेज बॉक्स में बने smiley face को click करना होगा उसके बाद आपको GIF नाम की एक बॉक्स आइकॉन दिखेगी उसे tap करें click करें और आपको gifs दिखाई देंगे|

अपनी पसंदीदा gifs image ढूंढने के लिए आप बाएँ और बने सर्च आइकॉन पर click करें और अपना keyword टाइप करें वह टाइप करें जो gif आपको ढूँढना है उदाहरण के लिए “happy” मैंने सर्च किया|

जब आपको अपनी मनपसंद gif image मिल जाए तो आप आप use select कर send कर दें |

यदि आप iPhone का उपयोग कर रहे हैं तो GIF का उपयोग करने का तरीका एंड्राइड से थोडा अलग है आईफोन में gif का उपयोग करने के लिए सबसे पहले बने हुए ”+” आइकॉन पर tap करें photo and video library मेनू में से gif text पर click करें जो आपकी नीचे बायीं और दिखाई देगी|

सर्च के आइकॉन पर click करें gif search करें और send बटन पर tap कर gif image सेंड करें|

एंड्राइड मोबाइल में gif इमेज कैसे भेजे?

  • Whatsapp चैट विंडो open करें.
  • Textbox में बने smiley face आइकॉन पर tap करें.
  • GIF text पर click करें जो स्क्रीन के नीचे की और दिखाई देगी.
  • सर्च आइकॉन पर click करें यदि आप अपना मनपसंद gif ढूँढना चाहते हैं.
  • Gif image का चयन करें और send पर tap करें.

iphone में gif इमेज कैसे भेजे?

  • whatsapp चैट विंडो open करें
  • “+” के आइकॉन पर tap करें और photo and video library का चयन करें.
  • gif लिखे हुए text का चयन करें.
  • सर्च आइकॉन पर click करें और अपनी मनपसंद gif सर्च करें.
  • gif image का चयन कर send पर tap करें.

whatsapp पर फोटो, विडियो कैसे भेजे?

whatsapp mein chat kaise kare

whatsapp पर फोटो, विडियो कैसे भेजे यह आप जानना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है इसके लिए आपको चैट विंडो पर जाना है और मैसेज बॉक्स जहाँ आप मैसेज टाइप करते हैं बने camera के icon का चयन करना है, जब आप कैमरे के icon पर click करेंगे तो आपको दो विकल्प मिलेगे|

पहला विकल्प यह कि आप whatsapp के कैमरे का उपयोग कर फोटो खीच कर भेज सकते हैं या फिर नीचे दिए गए photo में से फोटो का चयन कर फोटो भेज सकते हैं आप एक समय में 20 फोटो whatsapp के माध्यम से भेज सकते हैं|

फोटो भेजने का दूसरा विकल्प यह है कि आप textbox के पास बने पेपर क्लिप (attachment) के icon पर click करे और camera या gallery का चयन करें|

gallery का चयन कर आप अपने मोबाइल में स्थित सभी फोटो और विडियो को देख सकेगे और उन्हें whatsapp के माध्यम से एक दुसरे को भेज सकेगे|

gallery से अपने पसंद की फोटो और विडियो का चयन करें जिन्हें आप भेजना चाहते हैं और send आइकॉन पर tap करें|

whatsapp kaise use kare

आइये इसे steps में समझते हैं|

WhatsApp पर फोटो, विडियो कैसे भेजे? (how to use whatsapp in hindi)

  • सबसे पहले whatsapp चैट विंडो open करें.
  • कैमरे के आइकॉन पर tap करें या दूसरा विकल्प पेपर क्लिप आइकॉन से gallery का विकल्प चुने.
  • अपने gallery से फोटो या विडियो का चयन करें.
  • send आइकॉन पर click कर फोटो और विडियो भेजे.

WhatsApp Mein Location Kaise Bheje? (How to Send Location on Whatsapp in Hindi)

whatsapp mein location kaise bheje

whatsapp में लोकेशन कैसे भेजे इसके लिए आपको अपने मोबाइल का GPS on करना होगा, तभी आप अपने मोबाइल की live location दूसरों को share करने में सक्षम हो सकेंगे|

  • सबसे पहले चैट विंडो में जाए.
  • Attachment (पेपर क्लिप) के आइकॉन पर click करें.
  • Location विकल्प का चयन करें.
  • Share live location पर click करें
  • समय का चयन करें.
  • send करें.
whatsapp me location kaise dekhe

आपका लोकेशन अब आपने अपने मित्र को share कर दिया अब वह आसानी से आपकी live लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Whatsapp Mein Video Call Kaise Kare? (How to Video Call in Whatsap in Hindi)

whatsapp mein video call kaise kare

whatsapp के सबसे अच्छे feature में से एक फीचर यह है कि whatsapp का उपयोग कर आप बड़ी ही आसानी से इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं चाहे वह voice call हो या video call, whatsapp के कॉल फीचर का उपयोग करने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

whatsapp इन्टरनेट के माध्यम से free में आपको आपके कांटेक्ट लिस्ट के किसी भी कांटेक्ट से वोइस कॉल या विडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है|

whatsapp mein video call kaise kare इसके लिए आपको सबसे पहले चैट विंडो में जाना होगा और वहां बने विडियो कैमरा के icon पर click करना होगा, केवल voice call करने के लिए आप फ़ोन के आइकॉन का उपयोग कर सकते हैं, जिससे की आपके कांटेक्ट को विडियो कॉल चली जाएगी और जब वह कॉल अटेंड कर लेगे तो आप उनसे विडियो कॉल पर free में whatsapp की सहायता से बात कर सकते हैं|

whatsapp kaise use kare in hindi में हमें यह जाना कि इसे use कैसे करे आइये अब प्रोफाइल और स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर लें कि whatsapp status कैसे लगाए फोटो कैसे बदले.

CRED app kya hai? kaise use karen?

Paypal Account kaise banaye?

Whatsapp Group Kaise Banaye? (How to Create Whatsapp Group in Hindi)

how to use whatsapp in hindi

Whatsapp में ग्रुप बनाना बेहद आसान है सबसे पहले whatsapp की स्क्रीन पर बने 3 बिंदु पर जाए और New Group का चयन करें और अब कांटेक्ट लिस्ट से लिस्ट चुने जिन्हें add करना है |

whatsapp group kaise banaye

अगले स्क्रीन में आपको ग्रुप purpose पूछा जाएगा, ग्रुप का नाम डालें और अच्छी सी फोटो लगाए ओर फिर arrow पर click कर ओके कर दें आपका ग्रुप create हो जाएगा|

Whatsapp Profile Picture और Whatsapp Status Kaise Dale?

whatsapp kaise use karte hai

whatsapp प्रोफाइल पिक्चर डालने के लिए whatsapp को ओपन करें और 3 बिंदु पर जाएँ अब settings पर click करें और अपने नाम पर click करें.

whatsapp kaise use karte hai

अपनी फोटो के साइड में बने कैमरा आइकॉन पर click करें gallery का चयन करें और अपनी पसन् की फोटो का चयन कर अपनी प्रोफाइल में लगाए|

whatsapp status डालने  के लिए status टैब पर click करें और स्टेटस विंडो पर My status पर tap करें, अब फोटो या विडियो का चयन करें और send icon पर click कर स्टेटस लगाए|

whatsapp status kaise dekhe

PC Me Whatsapp Kaise Chalaye? (How to Use Whatsapp on PC in Hindi)

whatsapp kaise use karte hai

यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो कीबोर्ड पर टाइपिंग करते हैं और दिन भर अपने मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहते किन्तु whatsapp kaise use karte hai pc par यह जानने की आपकी इच्छा है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आप computer या laptop में whatsapp बड़ी ही आसानी से चला सकते हैं|

pc me whatsapp kaise chalaye इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन को अपने आस पास ही रखना होगा आप अपने मोबाइल की सहायता से बड़ी आसानी से computer हो या laptop whatsapp अपने कंप्यूटर ब्राउज़र पर चला सकते हैं|

PC me whatsapp kaise chalaye?

  • सबसे पहले अपने PC में ब्राउज़र open करें जैसे कि google chrome या internet explorer.
  • web.whatsapp.com पर जाएँ.
  • अपने मोबाइल में whatsapp खोलें और बने हुए 3 बिंदु का चयन करें, उसके पश्चात् whatsapp web का चयन करें.
  •  अब एक कैमरे की तरह इंटरफ़ेस खुलेगा अपने मोबाइल को ब्राउज़र पर बने QR Code के पास ले जाएँ.
  • QR कोड स्कैन करने से आप whatsapp पर log in हो जाएंगे.

यदि आप ब्राउज़र में whatsapp नहीं चलाना चाहते हैं तो आप whatsapp pc app डाउनलोड कर अपने pc में app के माध्यम से whatsapp का उपयोग कर सकते हैं|

इस प्रकार से आप अपने laptop या pc का उपयोग कर whatsapp web का उपयोग कर सकेंगे, यदि आप भी सोच रहे थे कि laptop mein whatsapp kaise chalate hain या whatsapp kaise chalega computer mein तो इसकी जानकारी हमने आपको प्रदान की है|

निष्कर्ष

whatsapp बहुत ही अच्छा चैटिंग एप है जिसके द्वारा आप end to end encrypted massage भेज व प्राप्त कर सकते हैं| whatsapp की जानकारी जो हमने प्रदान की है उम्मीद है उसके द्वारा आप यह जान गए होंगे कि whatsapp kaise use karte hai और आप whatsapp pc me kaise chalaye.

whatsapp kaise download Karen इसके लिए आप play store पर जा सकते हैं आप यहाँ से whatsapp डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद आपको तो पता ही है कि whatsapp kaise banate hain तो जाइए और अभी whatsapp का उपयोग कर अपने दोस्तों से चैट करें|

कृपया हमें बताएं ऊपर दी गयी जानकारी WhatsApp Kaise Chalaye (whatsapp kaise use karte hai)आपको कैसी लगी

Leave a Comment