Instagram क्या है? instagram कैसे चलाते है? (2021)

सोशल मीडिया का क्रेज आजकल आपको हर किसी में देखने को मिलता है , हम में से अधिकतर लोग किसी न किसी सोशल मीडिया पर available हैं, instagram आज के समय में बहुत ही populer platform है|

यदि आप भी instagram पर आना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की instagram kya hai (what is instagram in hindi) और instagram par account kaise banaye और instagram kaise chalate hai तो आज हम आपको इन्स्टाग्राम कैसे चलाए instagram ka upyog kaise kare उसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं|

आइये जाने instagram kya hai? (what is instagram in hindi)

Instagram क्या है? (what is instagram in hindi)

इन्स्टाग्राम एक सोशल मीडिया platform है जो फोटो और विडियो मोबाइल एप के द्वारा share करने की अनुमति देता है, आप फोटो लेकर उसे एडिट कर, इन्स्तागार्म पर publish कर सकते हैं और अपने followers से like, comment और share  के द्वारा interact कर सकते हैं|

यदि आप instagram पर नहीं हैं तो आपको होना चाहिए यहाँ आप अपने दोस्तों से और interact कर यह देख सकते हैं कि वह क्या कर रहे हैं, इस एप में आपको अपने favorite सेलिब्रिटीज और एक्टर्स के फोटो और उनके जीवन की स्टोरी जो वह everyday अपने इन्स्टा पर पोस्ट करते हैं देख सकते हैं|

आप instagram पर followers बनाकर एक influancer बन सकते हैं और ब्रांड प्रमोशन कर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं|

instagram को वर्ष 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger लांच किया गया था और वर्ष 2012 में facebook द्वारा इसके ख़रीदा गया|

Instagram Account Kaise Banaye?

instagram अकाउंट बनाना और instagram चलाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको instagram पर sign up करना होगा|

सबसे पहले अपने मोबाइल पर instagram app डाउनलोड कर लें और फिर facebook, email या फ़ोन नंबर के माध्यम से sign up करें.

अपने username और password का चयन करें और login करें.

Steps

1.गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और Instagram डाउनलोड करें.

2.अपने मोबाइल नंबर, इमेल या फेसबुक द्वारा sign up करें.

3.अपना email address और phone number डाले और next का चयन करें या facebook अकाउंट का चयन करें.

4.अच्छे username और password का चयन करें.

5.अपने प्रोफाइल को fill करें और done करें.

Instagram पर पोस्ट कैसे करे और instagram पर फोटो कैसे अपलोड करे?

instagram account बनाने के बाद आप यह भी जानना चाहोगे कि instagram पर फोटो कैसे अपलोड करें, तो हम जानते हैं कि instagram पर पोस्ट कैसे करे?

आइये जाने instagram use कैसे करते हैं?

१.instagram पर फोटो अपलोड करने ले लिए सबसे पहले निचे बने + के आइकॉन पर tap करें.

what is instagram in hindi

२.अब आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे आप अपने gallery के फोटो, विडियो को देख सकते हैं, फोटो विकल्प पर जाकर फोटो ले सकते हैं और विडियो विकल्प में जाकर विडियो instagram app की सहायता से ले सकते हैं|

what is instagram in hindi

३.यदि आप अपनी Photo एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 विकल्प मिलते हैं, filter और edit.

instagram सबसे पहले आपको फ़िल्टर का विकल्प प्रदान करता है आप दिए गए फ़िल्टर में से अपने पसंदीदा filter का चयन कर सकते हैं|

what is instagram in hindi

4.फोटो एडिट करने के लिए जो दूसरा विकल्प instagram आपको प्रदान करता है वह edit विकल्प है|

instagram kya hai

Edit विकल्प का उपयोग कर आप फोटो के brightness, contrast, structure, saturation, color को बेहतर ढंग से एडिट कर सकते हैं, यदि आप फोटो एडिट न करना चाहें तो आप Next पर click करे.

5.अब आप फोटो को टैग कर सकते हैं कैप्शन लिख सकते हैं और फोटो की लोकेशन add कर सकते हैं साथ ही साथ आप अपने फोटो को facebook, twitter या tumblr पर भी share कर सकते हैं|

instagram kya hai

CRED App क्या है? CRED उपयोग कैसे करे?

Paypal क्या है? पेपल अकाउंट कैसे बनाए?

अपनी photo और video instagram stories पर अपलोड कैसे करें?

वर्ष 2006 में instagram ने stories फीचर को लांच किया जिसकी सहायता से आप विडियो या फोटो stories में डाल सकते हैं जो 24 घंटे तक देखी जा सकती है उसके पश्चात् वह स्वतः ही disabppear हो जाती है|

इस विकल्प का उपयोग कर आप अपने दिन की कुछ बेहतरीन फोटो और विडियो share कर सकते हैं|

अपनी फोटो और विडियो स्टोरीस में ऐसे अपलोड करें.

कैमरे के आइकॉन पर click करें.

instagram kaise chalate hain

2. stories विकल्प पर जाने के बाद आप फोटो या विडियो ले सकते हैं, यदि आप अपने फोन में सेव फोटो का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे बनी square आइकॉन पर click करें.

instagram kaise chalate hain

3. फोटो का चयन करें जिन्हें आप instagram stories पर अपलोड करना चाहते हैं.

instagram kaise chalate hain

4. अब आपको चित्र में दिखाए गए विकल्प दिखेंगे smiley face का उपयोग कर आप location, hashtag, time, date, imoji add कर सकते हैं|

what is instagram in hindi

5. पेंसिल का उपयोग कर फोटो में कुछ भी draw कर सकते हैं और “Aa” का चयन कर text लिख सकते हैं, emoji पर click करने पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा|

what is instagram in hindi

Instagram पर लोगो को फॉलो कैसे करें?

instagram पर लोगो से जुड़ना और उन्हें फॉलो करना बहुत ही आसान है, instagram के सर्च विकल्प का उपयोग कर आप किसी भी सेलिब्रिटीज, ब्रांड, फ्रेंड्स को ढूंढा जा सकता है और फॉलो किया जा सकता है|

आप tags और places भी सर्च कर सकते हैं, tags उस समय बहुत ही लाभकारी हैं जब आप किसी specific content को find करना चाहते हैं|

उदाहरण के लिए आप #familyrecipes टैग सर्च करते हैं तो आपके सर्च किये गए hashtag पर जितने भी image पोस्ट किये गए होगे उनकी सूची आप instagram पर देख सकेंगे|

instagram पर लोगो को इस प्रकार फॉलो करें.

१.नीचे दिए गए search आइकॉन पर click करें.

instagram ka upyog kaise kare

२.किसी व्यक्ति या ब्रांड का नाम सर्च करें उदाहरण के लिए microsoft मैंने सर्च किया और पहले नंबर पर microsoft दिखाई दे रहा हैं मैं Tags और Places विकल्प का भी उपयोग कर सकता हूँ.

instagram ka upyog kaise kare

३.किसी भी व्यक्ति या ब्रांड के अकाउंट पर जाने के बाद आप नीले follow विकल्प पर click कर उस व्यक्ति या ब्रांड को फॉलो कर सकते हैं.

instagram mein photo kaise upload kare

इस प्रकार से आप instagram पर किसी को भी फॉलो कर सकते हैं|

नोट: इस बात का ध्यान रखे बहुत से अकाउंट प्राइवेट भी होते हैं आप उन्हें request कर सकते हैं जब वे आपके request को approve कर दें तो आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं|

Instagram का उपयोग क्यों करना चाहिए?

इन्टरनेट पर बहुत सारे सोशल मीडिया सेवाए उपलब्ध हैं ऐसे में instagram क्या है और instagram का उपयोग क्यों करना चाहिए, ऐसा प्रश्न आप सोच रहे होंगे, आप instagram का उपयोग अपने मोबाइल से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं|

अपने मोबाइल से फोटो खीचे, फ़िल्टर डालें और इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करे, आप बड़ी ही आसानी से लोगो से जुड़ सकते हैं और हो सकता है आम लोगो के लिए instagram पर होना उतना मायने न रखता हो किन्तु आप एक influancer हैं या बनना चाहते हैं आपका कोई ब्लॉग है या आपकी कोई कंपनी है तो अपने ब्रांड को प्रमोट करने का सबसे आसान तरीका instagram ही है|

निष्कर्ष

instagram क्या है? (what is instagram in hindi) और instagram kaise chalate hai यह आज हमने जाना और जाना कि यह एक फोटो और विडियो शेयरिंग सोशल मीडिया है जो आपको लोगो से जुड़ने और उनके बीच popular होने में आपकी सहायता करता है|

इन्स्टाग्राम का उपयोग आप केवल अपने smartphone की सहायता से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं|

2 thoughts on “Instagram क्या है? instagram कैसे चलाते है? (2021)”

  1. sir apne instagram ke bare me bahut hi badhiya tarike se btaya hai3 best tarike instagram reels download karne ka 2021

    Reply

Leave a Comment