गूगल फोटोज मैजिक एडिटर क्या है | What is Google Photos Magic Editor in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे गूगल फोटोज के नए फीचर मैजिक एडिटर के बारे में गूगल फोटोज मैजिक एडिटर क्या है ? what is Google photos magic editor in hindi गूगल फोटोज मैजिक एडिटर का उपयोग कैसे करे? how to use magic editor in hindi , गूगल मैजिक एडिटर कार्य कैसे करता है ? how magic editor work in hindi आदि.

हम में से अधिकतर लोग एंड्राइड मोबाइल के उपयोग करते हैं जिसमे हमें एक एप गूगल फोटोज दिया होता है गूगल फोटोज में के नया धासु फीचर आ गया है जो है मैजिक एडिटर टूल, जो कि AI के help से आपके photos के एडिट करता है और आज हम इसी के बारे में जानेंगे.

गूगल फोटोज मैजिक एडिटर क्या है (What is Google Photos Magic Editor in Hindi)

गूगल का photos app एक बहुत ही अच्छा gallery app है जो की एंड्राइड यूजर के लिए उपलब्ध है गूगल फोटोज अपने free upload के लिए बहुत अधिक लोकप्रिय हुआ था क्योंकि आप unlimited photos गूगल फोटोज में अपलोड कर सकते थे किन्तु अब आप unlimited upload नहीं कर सकते हैं किन्तु इसके अलावा भी गूगल ने photos app में बहुत अच्छे features उपलब्ध कराएँ हैं जिसके कारण गूगल फोटोज को gallery app के लिए अधिकतर मोबाइल में उपयोग किया जाता है.

मैजिक एडिटर भी गूगल फोटोज का feature है जो generative AI का और कुछ अलग AI तकनीक जो कि आपके लिए फोटो को AI के माध्यम से एडिट करता है जिसके लिए आपको एडिटिंग में pro होने की भी आवश्यकता नहीं है.

इसके पहले भी गूगल फोटोज में magic eraser और photo unblur जैसे features उपलब्ध थे और वह बहुत अच्छे से work भी करते हैं जिससे कि मैजिक एडिटर के लिए जिज्ञासा और बढ़ जाती है.

गूगल फोटोज मैजिक एडिटर के फीचर

what-is-google-photos-magic-editor-in-hindi
what-is-google-photos-magic-editor-in-hindi

रेफ्रामिंग

गूगल फोटोज (Google Photos) का एक बेहतरीन फीचर इसका Reframe फीचर है जो पहले से ली गयी picture को reframe करता है जिसमे आप अपने subject को frame में बेस्ट स्पॉट पर रख सकते हो.

यह फीचर उन लोगो के लिए अधिक उपयोगी है जो फोटो लेते समय बेस्ट शॉट नहीं ले पाएं हो और उन्हें लगता हो कि उनका subject frame के किसी और side या position पर होता हो बेहतर है तो अब मैजिक एडिटर का उपयोग कर वह यह बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.

जनरेटिंग न्यू कंटेंट

what-is-google-photos-magic-editor-in-hindi

गूगल का मैजिक एडिटर generative AI का उपयोग कर नए content को generate कर सकता है जो कि इसका एक prime feature है जैसे कि गूगल ने अपने demo में दिखाया था कि गूगल फोटोज यदि किसी व्यक्ति ने बैग रखी है और उसका strap picture में आ रहा हो जिसे वह remove करना चाहे तो generative AI के help से वह content को fill कर सकता है.

साथ ही यदि कोई व्यक्ति वॉटरफॉल के पास खड़ा है लेकिन उसकी position सही नहीं है तो गूगल फोटोज मैजिक एडिटर उसे reposition बड़ी ही आसानी से कर सकता है.

सेकंड demo में generative aI का उपयोग करके मैजिक एडिटर बच्चे को side में से center में pull कर सकता है बेंच और ballon के extention के द्वारा

क्या गूगल फोटोज मैजिक एडिटर Pixel Phone में ही Avaliable होंगे?

गूगल ने जैसे के बताया मैजिक एडिटर कुछ pixel के फ़ोन में सबसे पहले available होंगे और भविष्य में धीरे धीरे दुसरे फ़ोन में यह फीचर दिया जाएगा वैसे google one subscriber के लिए यह सुविधा अब google photos app पर उपलब्ध है आप one month trail के साथ इस फीचर का मजा ले सकते हैं बाद में आपको 130/- रु महीने के इस feature और कुछ अन्य features के लिए देने होंगे जो गूगल फोटोज अप्प पर उपलब्ध है.

गूगल फोटोज मैजिक एडिटर का उपयोग कैसे करे? How to Use Magic Editor in Hindi

गूगल का मैजिक एडिटर टूल गूगल के फोटोज (photos) अप्प पर उपलब्ध है आप गूगल photos app में जाकर कोई भी photo चुने और एडिट का चयन करें , अब tools पर जाएँ और मैजिक एडिटर का चयन करे और मैजिक एडिटर टूल का उपयोग करें.

Related Articles

Linux Kernel क्या है?

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप कैसे बंद करें

डेवलपर आप्शन क्या है

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले


निष्कर्ष

आज हमने जाना कि गूगल फोटोज मैजिक एडिटर क्या है ? what is google photos magic editor in hindi मैजिक एडिटर कैसे काम करता है, how magic editor work in hindi, गूगल फोटोज मैजिक एडिटर का उपयोग कैसे करे? how to use google photos magic editor in hindi और भी बहुत कुछ तो आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट में हमें अवश्य बताएं और गूगल फोटोज मैजिक एडिटर टूल की जानकारी दुसरो तक भी अवश्य share करे, धन्यवाद|

Leave a Comment