आजकल मोबाइल हर किसी के पास होता है मोबाइल ने हमारे जीवन में एक अहम् स्थान बना लिया है, मोबाइल के द्वारा हम क्या नहीं कर सकते, मोबाइल कैमरा है, ऑडियो प्लेयर है, नेविगेटर है, कहने का अर्थ है कि मोबाइल से आजकल हम एक नहीं कई कार्य कर सकते हैं|
मोबाइल को एक प्रिंटिंग डिवाइस की तरह कैसे उपयोग करें यही आज हम चर्चा करने जा रहे हैं, mobile se print kaise nikale, print out kaise kare.
Mobile Se Print Kaise Nikale?
आज कल हम जो प्रिंटर का उपयोग करते हैं वह वायरलेस टेक्नोलॉजी जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई का उपयोग करते हैं जिनका उपयोग कर आप अपने एंड्राइड मोबाइल से प्रिंट ले सकते हैं, यदि आपके पास wifi supported प्रिंटर नहीं तब भी ऐसे कुछ ट्रिक्स हैं जिनका उपयोग कर आप अपने मोबाइल से print निकाल सकते हैं|
आइए जाने android mobile se print kaise nikale in hindi.
गूगल क्लाउड प्रिंट, प्रिंटर
बहुत से नए प्रिंटर अब गूगल क्लाउड प्रिंट सेवाओ के साथ आते हैं आप चाहें तो सस्ते में google cloud print प्रिंटर खरीद सकते हैं एवं उनका उपयोग कर सकते हैं|
गूगल क्लाउड प्रिंट का उपयोग कर आप इन्टरनेट के माध्यम से कहीं से भी प्रिंटर निकाल सकते हैं बस आपके पास एक इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए|
गूगल क्लाउड प्रिंट का उपयोग करने के लिए आपको अपने प्रिंटर को गूगल क्लाउड प्रिंट सेवा से जोड़ना होगा उसके लिए आपको एक गूगल अकाउंट की आवश्यकता होगी|
आप अपने गूगल email id और password का उपयोग कर गूगल क्लाउड प्रिंट से अपने प्रिंटर को जोड़ सकते हैं जब आपका यह सेटअप पूरा हो जाए तो आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्लाउड प्रिंट app को इनस्टॉल कर लॉग इन करना होगा उसके पश्चात् आप अपने मोबाइल से प्रिंट करने में सक्षम होंगे|
Android Mobile Se Print Kaise Nikale?
- कोई भी फाइल open करें जिसे प्रिंट करना है.
- मेनू बटन पर जाएँ.
- print विकल्प का चयन करें
- save as PDF के निचे दिख रहे arrow का चयन करें.
- All Printers पर click करें और प्रिंटर का चयन करें.
- print बटन पर tap करे.
पुराने प्रिंटर में मोबाइल से प्रिंट कैसे करे.

यदि आपके पास गूगल क्लाउड प्रिंट का प्रिंटर नहीं है और आप अपने पुराने प्रिंटर का उपयोग कर एंड्राइड मोबाइल से प्रिंट करना है तो आप google chrome ब्राउज़र का उपयोग कर कोई भी डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकते हैं|
अपने पुराने प्रिंटर से प्रिंट करने के लिए आपको इसे अपने कंप्यूटर से जोड़े रखना होगा और कंप्यूटर को on रखना होगा|
गूगल क्रोम की सहायता से mobile se photo print kaise nikale?
- google chrome को ओपन करें.
- क्रोम ब्राउज़र पर लॉग इन करें.
- ऊपर दाई और दिए मेनू पर click करें.
- settings पर जाए.
- advance पर click करें.
- Printing विकल्प पर जाए और google cloud print का चयन करें.
- Manage cloud print device पर click करें.
- Classic printer विकल्प पर जाएँ.
- Add printer पर click करें.
- यहाँ आपको सभी प्रिंटर की लिस्ट दिखाई देगी प्रिंटर का चयन करें जिन्हें add करना है|
- अपने मोबाइल में PrinterShare mobile print app इनस्टॉल करें और बताए गए steps को फॉलो करें.
Mobile Chori Ho Jaye To Kya Kare?
App Hide Kaise Karen? एप लॉक कैसे लगाए?
मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?
सबसे पहले अपने मोबाइल में मोबाइल प्रिंट एप डाउनलोड करें.

PrintShare app को open करें और continue पर click करें.

Printer विकल्प पर select का चयन करें.

दिए गए विकल्प में से Direct USB Connected का उपयोग करें या गूगल क्लाउड प्रिंट का उपयोग करें.

OTG केबल का उपयोग कर प्रिंटर को मोबाइल से जोड़े और परमिशन को ok करें.

Connected Printer दिखाई देगा प्रिंटर का उपयोग कर कोई भी फाइल प्रिंट करें.

तो इस प्रकार आप अपने किसी भी प्रिंटर को कनेक्ट कर अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं, मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका जो है वह बहुत ही आसान है|
प्रिंटर के साथ आए प्रिंट अप्प का उपयोग करें.

बहुत से प्रिंटर की कम्पनियाँ अपने प्रिंटर के साथ एंड्राइड एप भी प्रदान करते हैं जैसे कि canon, hp, epson, brother और भी कई प्रिंटर.
आप जिस भी प्रिंटर का उपयोग कर रहे हैं उनके एप अपने मोबाइल में डाउनलोड और सेटअप कर लें, आप आसानी से मोबाइल से प्रिंट निकाल सकेंगे|
USB cable ka upyog kar mobile se print out kaise kare?
वैसे तो wifi और bluetooth के विकल्प हैं किन्तु यदि आप usb cable का उपयोग कर मोबाइल से फोटो या फाइल प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको एक usb type-a to usb type-b cable की आवश्यकता होगी तथा ओटीजी केबल की आवशयकता होगी|
यूएसबी से प्रिंट कैसे करे?

- OTG cable कनेक्ट करें.
- usb type-b प्रिंटर से कनेक्ट करें.
- plugin इनस्टॉल करें.
- प्रिंट विकल्प का उपयोग कर प्रिंट करें.
निष्कर्ष
मोबाइल से प्रिंट निकलना कठिन कार्य नहीं है केवल आपको सही जानकारी होनी चाहिए, मोबाइल में रखे फोटो विडियो और डॉक्यूमेंट को प्रिंट शेयर एप के द्वारा अथवा गूगल क्लाउड के द्वारा प्रिंट लिया जा सकता है|
आप हमें बताए क्या आपने कभी मोबाइल से प्रिंट निकाला है और आपको हमारे द्वारा बताए गए mobile se print kaise nikale, mobile se print out kaise kare जानकारी कैसी लगी|

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR