मोबाइल का फॉन्ट कैसे बदले | How to Install Fonts on Android Mobile in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि how to install fonts on android mobile in hindi अपने एंड्राइड मोबाइल का फॉन्ट कैसे बदले, ? How to change font on android mobile in hindi एंड्राइड मोबाइल में फॉन्ट कैसे इनस्टॉल करें तो आइये जाने.

How to Install Fonts on Android Mobile in Hindi

हमारे smartphone में यदि हम चाहते हैं नए font को install करना और अपने मोबाइल फ़ोन के look को और भी बेहतर बनाना तो यह हम बड़ी ही आसानी से कुछ apps और files की मदद से कर सकते हैं otf और ttf जो कि font की files होती हैं इनका उपयोग कर आप अपने मोबाइल फ़ोन के font को custom font में बदल सकते हैं जो की बहुत ही आसान है जो आगे हम इस लेख में बताने वाले हैं.

zFont एप डाउनलोड करें

how to install fonts on android mobile in hindi

यदि आप एंड्राइड मोबाइल में font इनस्टॉल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर zFont एप को डाउनलोड कर लें.

कस्टम फॉन्ट (Custom Font) को अपने एंड्राइड मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करे

नए font को अपने एंड्राइड मोबाइल में इन्सटाल करने के आपको सबसे पहले font को डाउनलोड करना होगा उदाहरण के लिए इस लिंक से आप यह font डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप हमारे बातये गए विकल्प का उपयोग कर साथ साथ अपने फोन पर यह कार्य कर सके.

  • अब डाउनलोड किये गए font को open करें यह आपको download folder में दिखाई देगी
  • यदि आपका डाउनलोड किया गया फॉन्ट zip file में है तो आपको सबसे पहले use extract करना होगा इसके लिए आप winzip app या अपने file manager app का उपयोग कर सकते हैं जिसमे zip फाइल को access और extract करने की क्षमता हो.
  • अब आप main directory में fonts नाम का एक फोल्डर बना लें
  • आप font को extract कर लें extract करने के बाद इसे copy कर fonts फोल्डर में paste कर दें.
  • अब zFont app को open करे और सीधे हाथ के तरफ बने corner पर local विकल्प पर जाएँ.
  • आपका डाउनलोड किया गया Fonts folder पर दिखाई देगा कुछ इस प्रकार से इसपर click करें.
how to install fonts on android mobile in hindi
  • फॉण्ट font का preview दिखाया जायेगा कि वह दिखता कैसा है अब आप apply पर click करे और पूछे जाने पर auto आप्शन को select करें और done पर click करे.
मोबाइल का फॉन्ट कैसे बदले

तो देखा न आपने कैसे बड़ी आसानी से हमने अपने एंड्राइड मोबाइल के font को change कर लिया है.

ध्यान रहे सभी एंड्राइड फ़ोन पर यह ट्रिक काम नहीं करती है कुछ smartphone के लिए आपको कुछ extra settings भी करनी पड़ सकती है किन्तु अच्छी बात यह है कि zFont app आपको guide करेगा की क्या settings आपको अपने फ़ोन में करने होगे zFont एप में बताए जा रहे settings को फॉलो कर आप अपने मोबाइल में बड़ी ही आसानी से नए font को इनस्टॉल कर सकते हैं.

फॉन्ट को पहले जैसा कैसे करे?

एंड्राइड मोबाइल के font को पहले जैसा करने के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएँ और font टाइप करे यह बहुत ही आसान विकल्प है अपने मोबाइल के font को ढूंढने का क्योंकि हर मोबाइल में font की settings अलग अलग जगह दी गयी होती है.

फॉन्ट (font) आप्शन में जाकर आप बड़ी आसानी से font को पहले जैसा कर सकते हैं हैं जो font आपको चाहिए उसका चयन कर लें या आप zFont app पर जाकर भी पुराने font का चयन कर सकते हैं.

Related Topics

What is Linux Kernal in Hindi

Developer Option ki Jaankari

App Lock Kaise Lagaye

Telegra kya hai kaise use kare

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि अपने एंड्राइड मोबाइल में फॉन्ट कैसे इनस्टॉल करें how to install font on android mobile in hindi, एंड्राइड मोबाइल का फॉण्ट कैसे बदले ? how to change font on android mobile in hindi, इसी प्रकार के बढ़िया लेख के लिए हमारे ब्लॉग पर पुनः आएं और पोस्ट अच्छी लगी तो दूसरों तक अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment