बैकग्राउंड में चल रहे ऐप कैसे बंद करें? मोबाइल बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?

क्या आपके मोबाइल में अच्छी बैटरी कैपेसिटी होने के बाद भी आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है या फ़ोन स्लो हो जाता है और क्या ऐसा कुछ समय से बहुत हो रहा है.

यह समस्या किसी एप, मैलवेयर या बग या बैकग्राउंड में चल रहे एप्स के कारण हो सकती है, बस थोड़ी सी जानकारी से आप इस समस्या को ख़त्म कर सकते हैं.

तो आइये जाने बैकग्राउंड ऐप कैसे बंद करें और अपने मोबाइल की बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये.

Android 10

ऐप कैसे बंद करें

यदि आपके मोबाइल में एंड्राइड 10 या ऊपर के वर्शन हैं तो आपको बैकग्राउंड एप्स को लिमिट करने के लिए power managment का feature दिया गया है जो है adaptive battery जो मशीन लर्निंग का उपयोग कर यह जान लेता है कि आप कौन सा एप कुछ समय तक उपयोग करने वाले हैं और कौन सा एप आप उपयोग नहीं कुछ समय तक उपयोग नहीं करेंगे.

आपके द्वारा उपयोग किए गए apps को यह active, frequent, working set, rare, never की category में रखता है जिससे एप के लिए एक limit decide होता है और उस limit पर ही apps कार्य करते हैं.

उदाहरण के लिए never में ऐसे apps आएंगे जिनका उपयोग आप महीने में कभी ही करते हैं जिससे उस एप पर लिमिट लग जाती है जिससे कम बैटरी का उपयोग करता है वहीँ active में होने वाले apps को मोबाइल system resources को पूर्णउपयोग करने दिया जाता है जिससे वह app अच्छे से बिना किसी समस्या के कार्य कर सके.

आपके मोबाइल को उपयोग करने के अनुसार यह कार्य automatic होता रहता है इसके लिए आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है.

Recent app चल रहें हैं तो उन्हें recent task बटन का उपयोग कर बंद कर दें.

बैटरी उपयोग करने वाले Process पर ध्यान दें.

Battery

जैसा कि किसी भी फ़ोन के लिए बैटरी लाइफ बहुत ही मायने रखता है  तो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा इसे अच्छे से मॉनिटर किया जाता है.

कौन सा एप कितनी बैटरी का उपयोग कर रहा है इसकी जानकारी Settings>Battery>Battery Usage पर जा कर check कर सकते हैं.

इस लिस्ट पर आप यह देख सकते हैं कि कौन सा एप आपके उपयोग करने पर कितनी बैटरी का उपयोग कर रहा है और क्या इस लिस्ट में ऐसे भी एप्स हैं जो कम उपयोग पर या उपयोग नहीं करने पर भी अधिक बैटरी का उपयोग कर रहे हैं.

ऐसे apps को आप uninstall कर बैटरी बचा सकते हैं.

RAM

Developer Option का उपयोग कर आप कौन सा ऐप कितने रैम का उपयोग कर रहा है आपको इसकी भी जानकारी प्राप्त हो सकती है.

रैम की जानकारी रखना इसलिए आवश्यक हो जाता है कि हो सकता है आपके फोन की बैटरी का एप द्वारा अधिक उपयोग न हो रहा हो किन्तु 2GB या 3GB रैम होने पर एप द्वारा अधिक memory का उपयोग करने के कारण आपके मोबाइल में कई समस्या आ रही हो ऐसे में आप कुछ एप जिनका उपयोग न हो रहा हो delete कर सकते हैं.

Developer Option Kaise on Kare?

  • सबसे पहले settings>about phone पर जाएँ.
  • build number पर 7 बार tap करें, click करें आपको notification आएगी कि आपने डेवलपर आप्शन को on कर लिए है.
  • अब settings>developer option या settings>additional settings>developer option पर जाएँ.
  • अब settings>developer option>running services पर जाएँ.

यहाँ आपको running, used और available रैम की जानकारी प्राप्त होगी.

यहाँ आप देख सकते हैं कि क्या कोई ऐसा एप्स है जो आपने इनस्टॉल किया है और वह बहुत अधिक रैम का उपयोग कर रहा है तो ऐसे में आप वह एप delete कर उसके स्थान पर कोई और एप इनस्टॉल कर सकते हैं या उपयोग में न आ रहे एप्स को delete कर सकते हैं.

Developer Option से बैकग्राउंड एप को Stop कर दें

ऐप कैसे बंद करें

जब आपको ऐसा एप मिल जाएँ जो अधिक रैम का उपयोग कर रहा है तो आप उस एप को stop कर सकते हैं, ऐप बंद करें यह सुविधा आपको उपलब्ध होती है क्योंकि कई बार ऐसे एप्स होते हैं जिन्हें हम uninstall या delete नहीं कर सकते हैं किन्तु उन्हें stop किया जा सकता है जिससे memory की बचत हो सकते साथ ही साथ battery भी बचायी जा सके.

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया है आपको डेवलपर आप्शन के running services में जाना है और देखना है कि कौन से ऐसे अप्स हैं जो अधिक memory का उपयोग कर रहे हैं और बहुत समय से background में running हैं उस एप पर tap करें और stop पर click करें.

जिससे आपके फ़ोन की memory को free किया जा सके.

किसी भी एप को stop करते समय यह ध्यान अवश्य रखें कि कहीं आप ऐसे services को stop न कर दें जिसकी आवश्यकता आपके मोबाइल को हमेशा रहती है ऐसे में मोबाइल में किसी प्रकार की परेशानी भी आ सकती है.

यदि गलती से आप कोई अन्य सर्विस को stop कर देते हैं तो फ़ोन को reboot अवश्य कर लें.

बैकग्राउंड एप को Force stop या Uninstall कर दें

ऐप कैसे बंद करें

जब आपको बैकग्राउंड में चल रहे एप की जानकारी हो जाएँ तो आप एक बार सभी इनस्टॉल को check अवश्य कर लें.

इसके लिए settings>apps & notification>apps या settings>app management>app listपर जाएँ.

नोट: आपके फ़ोन के लिए यह settings भिन्न हो सकती है.

आपको apps की लिस्ट a से z तक दिखाई देगी उन एप पर जाएँ जिन्हें force  stop या uninstall करना है, ध्यान रहे केवल उन एप को ही force stop या uninstall करें जिन्हें आपने डाउनलोड किया है.

कोई समस्या होने पर मोबाइल को reboot कर दें.

Background App Limit लगा दें.

यदि आप ऐसे apps का उपयोग कर रहे हैं जो अधिक बैटरी और रैम का उपयोग कर रही है और आप उसे uninstall या delete भी नहीं कर सकते हैं तो ऐसी स्थिति में apps को limit किया जा सकता है.

कुछ samsung और huawei फ़ोन में background apps को manage करने के लिए आप्शन दिए गए हैं.

huawei में आपको battery settings में app launch option दिया गया है जो किसी भी एप को ढूँढने में आपकी सहायता करता है एप को restrict करता है और power saving का आप्शन देता है.

यदि आपके मोबाइल फ़ोन में ऐसी सुविधा नहीं है तो आप कुछ apps की सहायता से भी ऐसे आप्शन का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि greenify जो apps को control करने limit करने की सुविधा प्रदान करता है.

एप के साथ एक समस्या यह होती है कि बैकग्राउंड में चल रहे apps बैटरी का अधिक उपयोग करते हैं किन्तु app killer आपके फोन को slow कर सकते हैं और यदि आप पहले से slow फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं तो यह समस्या को आप अच्छे से देख पाएंगे.

Related Topics

app hide kaise kare? app lock kaise lagaye?

चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढें?

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि बैकग्राउंड में चल रहे ऐप कैसे बंद करें और मोबाइल की बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?

कमेंट में हमें बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी और दुसरो तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment