eSIM क्या है ? जाने eSIM से जुडी जानकारी (2021)

eSim का नाम आप सुन रहें होंगे कुछ समय से इनकी बहुत चर्चा चल रहीं हैं आप भी जानना चाहेंगे कि embedded-SIM eSIM क्या है हिंदी? कैसे कार्य करता है| eSIM किस प्रकार बेहतर है और आगे क्या eSIM का भविष्य है , eSIM का उपयोग कहाँ किया सकता है आदि |

हम इस लेख में embedded-SIM (eSIM) के बारे में विस्तार से जानेंगे, यह भी जानेगे कि ऐसे कौन से फ़ोन हैं जो embedded-SIM (eSIM) को सपोर्ट करते हैं |

यदि आपने कभी एक नेटवर्क ऑपरेटर से दुसरे नेटवर्क ऑपरेटर में अपने सिम कार्ड को बदला है तो आपको यह जानकारी होगी कि यह कार्य चिढ़ पैदा करने वाला है आपको अपने दस्तावेज फिर से देने होते हैं नया सिम कार्ड लेना होता है और आपकी उपस्थित सिम लेते समय होना अनिवार्य है यदि आप सिम कार्ड बदलना चाहे ऐसे में, eSIM इन कठिनाइयों को दूर करता है , eSIM एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आपको बिना किसी sim card के नेटवर्क ऑपरेटर choose करने की अनुमति देता है, सिम कार्ड की यह नयी technology पहले की टेक्नोलॉजी से बहुत बेहतर है |

eSIM क्या है

eSIM क्या है (what is eSIM in hindi)

eSIM kya hai hindi? eSIM एक ऐसा चिप होता है जो कि किसी मोबाइल, स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, टेबलेट और अन्य डिवाइस डाला जाता है , जो सिम कार्ड का डाटा सेव करता है | eSIM के भौतिक सिम की आवश्यकता को समाप्त कर देता है |

ई-सिम की सहायता से बिना सिम, नंबर और नेटवर्क प्रोवाइडर बदले इस technology का उपयोग करने के लिए आपके पास एक ऐसा डिवाइस होना चाहिए जो इसिम सपोर्ट करता है, eSIM बिना किसी भौतिक सिम के दूर से नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा सिम की जानकारी को अपडेट कर सकते है |

ई-सिम के आने से पहले केवल सिम में इतने ही बदलाव हुए है कि सिम कार्ड अब पहले से छोटे आने लगे और कुछ स्टोरेज क्षमता उनकी बढ़ गयी है किन्तु आज से पहले ऐसा कोई और बड़ा इनोवेशन नहीं हुआ था सिम कार्ड इंडस्ट्रीज में nano sim card 2012 में आए थे उनमें आकार का अंतर है technology में वह सिम दुसरे सिम जैसा ही है उनका फंक्शन एक ही रहता है |

नेटवर्क को फ़ोन पर रजिस्टर करना, isp से जोड़ना, नेटवर्क में call,text और massage का सपोर्ट, contact list इत्यादि |

eSIM क्या है,eSIM का फुलफोर्म क्या होता है? embedded-subscriber-identity-module या embeddedsubscriber-identification-module eSIM का fullform होता है |

eSIM क्या है

eSIM के लाभ (advantage of eSIM)

  • eSIM से डिवाइस बनाने वाली कंपनियों को बहुत अधिक लाभ है , किसी सिम कार्ड स्लॉट की अपेक्षा eSIM बहुत कम स्थान पर फिट हो जाते हैं , स्लिम और बहुत आकर्षक फोन बनाए जा सकते हैं और साथ ही साथ डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ मोबाइल बनाने में इससे बहुत आसानी होगी जब कोई होल मोबाइल में नहीं होगी जहाँ से पानी अंदर जा सके |

  • एक नेटवर्क ऑपरेटर से दुसरे नेटवर्क ऑपरेटर पर जाना आसान हो जाता है यदि आप इसिम का उपयोग करते हैं और आपको कोई नये सिम कार्ड खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होती है, न कोई फॉर्म भरना पड़ता है न ही किसी ऑफिस में जाने की आवश्यकता है , आप घर बैठे ही एक इसिम को एक्टिवेट करा सकते हैं |

  • आप एक इसिम में 5 वर्चुअल सिम कार्ड रख सकते हैं यह उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा फीचर है जो काम के लिए और अपने personal उपयोग के लिए अलग अलग नंबर का उपयोग करते हैं और यह उनके लिए भी अधिक फायदेमंद है जो अकसर बाहर जाते हैं और उन्हें नए सिम कार्ड की आवश्यकता होती है , इसिम का उपयोग रोमिंग के बिना भी वह सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |

नोट: एक समय में वर्चुअल सिम एक ही एक्टिवेट हो सकती है |

  • एक फोन में SIM Card और eSIM दोनों का उपयोग किया जा सकता है , आप एक वर्चुअल सिम और एक फिजिकल सिम रख सकते हैं|

  • eSIM के उपयोग से आप किसी नए डिवाइस में अपने पिछले चला रहे नंबर को configure कर सकते हैं , आप अपने नंबर को एक फोन और स्मार्टवाच दोनों में उपयोग कर सकते हैं |

  • यदि किसी वजह से आपका फोन चोरी हो जाता है तो चोर आपके इसिम को हटा नहीं सकता है और न ही फोन की लोकेशन को छुपा सकता है , साथ ही साथ यदि कोई बदलाव ब करना चाहता है तो उसे password की आवश्यकता होगी ऐसे में चोरी हुए फ़ोन को ढूँढना आसान हो जाता है |

  • इसिम आपको किसी डिवाइस को कहीं से भी configure करने की क्षमता प्रदान करता है जो आने वाले समय में तकनिकी में बहुत फायदेमंद होगा |

eSIM सपोर्ट करने वाले फोन (eSIM Supported Mobile)

  1. iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
  2. iPhone XS, XS Max, and XR
  3. Google Pixel 3, 3XL, 4 and 4XL,
  4. Samsung Galaxy S20, S20+, and Z Flip.

iPhone

iphone में इसिम कैसे एक्टिवेट करें

१. अपने आईफोन के सेटिंग में जाए

२. cellular या mobile data का चयन करें

३. ”add cellular plan” का चयन करें

४. QR Code को स्कैन करें जो नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा दिए गए हैं

५. अब अपना confirmation code डालें

आपका इसिम एक्टिव हो गया |

गूगल पिक्सेल (google pixel) में eSIM एक्टिवेट कैसे करें?

१.अपने फोन के सेटिंग में जाए

२.network and internet का चयन करें

३.mobile network का चयन करें

४.carrier का चयन करें

५.add carrier पर जाए

६.”don’t have a sim card पर जाए

७.Next बटन पर जाए और Scan it now विकल्प का चयन करें

८. QR को स्कैन करें जो Network provider द्वारा प्राप्त हुए हो

९. Start का चयन करें

१०. समाप्त करें (Done)

eSIM क्या है

यह भी देखे : जिओ फोन में jio cloud कैसे चलाए?

ड्यूल सिम वाले फोन

सभी नए iPhones (XS और नए) और Samsung Galaxy eSIM फोन आपको अपने सिम और eSIM दोनों को एक साथ उपयोग करने की अनुमति देते हैं|

आप यह भी चयन कर सकते हैं कि उन सिम का उपयोग आप कैसे करना चाहते हैं | उदाहरण के लिए, आप केवल डेटा के लिए अपने eSIM और बात करने और मैसेज करने के लिए अपने भौतिक सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप दो सिम का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपनी स्क्रीन पर दोनों सिम के सिग्नल को देख सकते हैं जैसा आप किसी नार्मल ड्यूल सिम फोन में देखते हैं|

Google ने eSIM Manager एप निकाला है जो इसिम सपोर्टेड फोन में इनस्टॉल कर आप अपने नेटवर्क का चयन कर सकते हैं एक सिम से दुसरे में स्विच कर सकते हैं और भी eSIM से जुडी जानकारी इस ऐप में मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं |

google के एंड्राइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम में eUICC (embedded Universal Integrated Circuit Card) में API सपोर्ट भी दिया है |

निष्कर्ष (Conclusion)

कई वर्षों बाद सिम की टेक्नोलॉजी में परिवर्तन आया है esim एक ऐसा परिवर्तन है जो technology की दुनियां में नयी क्रांति लेकर आएगा , remotly control किये जाने वाले devices बेहतर बनेगें|

eSIM क्या है, यह तो आप जान गए होंगे, eSIM कैसे काम करता है यह जानकार आप भी eSIM का उपयोग जरूर करना चाहेगे यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो ज्यादातर कई देशों का सफ़र करते हैं तो आपके आप एक eSIM फोन जरूर होना चाहिए eSIM आपको flexibility प्रदान करता है |

अभी तक 28 देश eSIM को सपोर्ट करते हैं और भविष्य में और भी देश शामिल होंगे भारत में सभी सिम कंपनियों ने eSIM सुविधा देना प्रारंभ कर दिया है |

आप बताए की क्या आप eSIM का उपयोग भारत में कर रहें है यदि हाँ तो आपका एक्स्पेरिंस कैसा है और eSIM in hindi जानकारी आपको कैसी लगी|

Leave a Comment