Cloud Storage क्या है? जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं? सीखे बस 2 मिनट में |

हेलो दोस्तों , आज हम जानेगे कि cloud storage क्या है? जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं? या जियो फोन में जिओ क्लाउड ऐप कैसे चलाएं, जिओ क्लाउड एप इंस्टालेशन, जिओ क्लाउड एप एंड्राइड मोबाइल में कैसे उपयोग करे पूरी प्रोसेस की डिटेल जानकारी, अतः अंत तक इस लेख को पढ़े क्लाउड स्टोरेज व जिओ क्लाउड से जुडी सारी जानकारी जानने के लिए.

Cloud Storage आजकल हम में से बहुत से लोग उपयोग करते है, जिओ द्वारा जिओ क्लाउड एप सर्विस प्रदान की गयी है जिसपर हम अपना data जैसे फोटो , विडियो, डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट, मैसेज आदि store कर सकते है, जिओ फोन पर भी जिओ क्लाउड की एप दी गयी है जिसका लाभ जिओ फोन यूजर उठा सकते है, जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं? उससे पहले यह जान लेते है की क्लाउड स्टोरेज होता क्या है और क्लाउड स्टोरेज के उपयोग क्या है , आइये विस्तार से समझा जाये क्लाउड स्टोरेज सर्विस के बारे में और यह भी कि जिओ क्लाउड ऐप क्या है |

क्लाउड स्टोरेज क्या होता है (what is cloud storage in hindi)

क्लाउड स्टोरेज दो शब्दों से मिलकर बना है क्लाउड+स्टोरेज, क्लाउड जैसे कि आपको पता है इसका आशय बादल से है और स्टोरेज का आशय भंडारण से है |

क्लाउड शब्द यहाँ नेटवर्क के लिए उपयोग किया गया है, जिस प्रकार बादल आकाश में होते है हमसे बहुत ही दूरी पर और उनका आकार एक सामान नहीं होता और कहीं भी हो सकते है उनका स्थान बदलता रहता है |

इस प्रकार क्लाउड स्टोरेज शब्द का सटीक आशय है , नेटवर्क में रखे हुए भंडारण (storage) से है |

क्लाउड स्टोरेज आपको डाटा और फाइल को store करने की अनुमति देता है , क्लाउड स्टोरेज provider आपके डाटा को अपने सर्वर पर रखते है और आपके data की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते है और यह सुनिश्चित करते है की आपका डाटा आवश्यकता पड़ने पर आपके समक्ष हो |

मोबाइल या कंप्यूटर पर स्टोरेज की मात्रा सिमित होती है और हार्ड डिस्क या मेमोरी के फ़ैल होने का भी खतरा रहता है और साथ ही साथ समय पर डाटा की मात्रा बढती रहती है ऐसे में क्लाउड स्टोरेज का उपयोग कर हम अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है और आवश्यकता पड़ने पर किसी भी स्थान से उनका उपयोग कर सकते है|

क्लाउड स्टोरेज के उपयोग से डाटा स्थानांतरित करना भी आसान हो जाता है |

क्लाउड स्टोरेज बड़ी कंपनियों और बिसनेस के लिए भी बहुत उपयोगी है क्योंकि कंपनियों के पास उनका बहुत ही उपयोगी data होता है उन्हें सुरक्षित रखने की आवश्यकता होती है ऐसे में क्लाउड स्टोरेज का प्रयोग करना बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है |

cloud storage

जिओ क्लाउड क्या है ? (what is jio cloud in hindi)

Jio Cloud, एक क्लाउड स्टोरेज एप्लीकेशन है जो रिलायंस जिओ के द्वारा बनायीं गयी स्टोरेज सुविधा है |

जिओ क्लाउड का उपयोग करके आप अपने डाटा जैसे फोटो , विडियो, डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट, मैसेज आदि Store कर सकते है और इन्टरनेट के माध्यम से कभी भी और कहीं से भी अपना data देख सकते है और उपयोग कर सकते है ।

जिओ क्लाउड का उपयोग बहुत ही आसान है और जिओ क्लाउड का उपयोग कर हम अपने फोन की स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते है और साथ ही साथ हमारे डाटा के loss होने या delete होने से होने वाली परेशानी से भी मुक्त हो सकते है |

क्लाउड सर्विस का उपयोग के लिए केवल आपको अपने इन्टरनेट का डाटा खर्च करना होता है जिससे स्टोरेज की समस्या यदि समाप्त न हो तो काम जरूर हो जाती है |

नोट : जिओ क्लाउड एप रिलायंस जिओ द्वारा Free में उपलब्ध की गयी है कोई भी जिओ ग्राहक इसका उपयोग कर सकता है |

आइए अब जानते है कि जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं?

जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं?

जिओ क्लाउड का उपयोग अब आप जिओ फोन में भी कर सकते है अब हम देखेंगे की जिओ फ़ोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं?

नोट: जियो फोन में जिओ क्लाउड ऐप कैसे चलाएं इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं?

1. जियो फोन में जिओ क्लाउड ऐप इनस्टॉल करे |

सबसे पहले अपने जिओ फोन का डाटा (internet) ऑन कर लें और जिओ स्टोर ओपन करें, जिओ क्लाउड ऐप ढूंढे और इनस्टॉल करने के लिए बीच का बटन दबाए और जिओ क्लाउड को इनस्टॉल करें |

जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं?

2. जिओ क्लाउड ऐप open करे और access allow करे |

जिओ क्लाउड open करने पर आपको एक OTP massage की अनुमति के लिए Get OTP select करना है और जिओ क्लाउड पर लॉग इन हो जाना है |

जब आप पहली बार जिओ क्लाउड जिओ फ़ोन पर स्थापित (install) करेंगे तब आपसे मेमोरी कार्ड उपयोग और इमेज उपयोग की अनुमति जिओ क्लाउड आपसे मांगेगा आपको बस allow करना है और आगे बढ़ जाना है |

इस चित्र अनुसार

Jio Cloud otp login

3. जिओ क्लाउड में फोटो, विडियो या कांटेक्ट अपलोड करना |

जब आप जिओ क्लाउड को अपने जिओ फोन में सफलतापूर्वक स्थापित कर लेते है तब आपको कुछ इस प्रकार का स्क्रीन दिखाई देता है |

जिओ क्लाउड ऐप में आटोमेटिक बैकअप ऑन रहता है जिससे आपकी फोटो विडियो और कांटेक्ट सभी क्लाउड पर सेव होते रहते है |

पहली बार जिओ क्लाउड के उपयोग में आप अपना फोटो, विडियो और कांटेक्ट जिओ क्लाउड में अपलोड कर सकते है |

सबसे पहले कोई भी फोटो या विडियो चुने और ओके बटन की सहयता से मेनू open करें आपको 3 आप्शन दिखाई दें तब अपलोड (upload) आप्शन चुने और फोटो जिओ क्लाउड पर अपलोड करें आप कैमरे से फोटो या विडियो लेकर डायरेक्ट अपलोड कर सकते है या गैलेरी का उपयोग कर सकते है |

जियो फोन में जिओ क्लाउड ऐप कैसे चलाएं

4. जिओ क्लाउड में फोटो, विडियो या कांटेक्ट का बैकअप लेना |

जिओ फोन में जिओ क्लाउड से आप अपने data का backup भी आसानी से ले सकते है |

सबसे पहले जिओ क्लाउड खोल (open) कर ले और मेनू आप्शन पर जाए और backup का आप्शन चुने और backup ले |

जियो फोन में जिओ क्लाउड को कैसे चलाते हैं?

कुछ इस प्रकार से

जियो फोन में जिओ क्लाउड को कैसे चलाते हैं?

yes आप्शन पर जाए और ओके कर दे data backup create हो जाएगा |

5. जिओ क्लाउड से फोटो विडियो डाउनलोड कैसे करे ?

जिओ क्लाउड से फोटो विडियो डाउनलोड करने के लिए जिस भी फोटो या विडियो को डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट करे और मेनू पर जाए, और डाउनलोड आप्शन पर click करने से फोटो या विडियो डाउनलोड हो जाएगी |

चित्र देखे

जियो फोन में जिओ क्लाउड को कैसे चलाते हैं?

आपने देखा कि जियो फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं या जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं? यह बहुत आसान है और कोई भी जिओ फोन यूजर इसका उपयोग बड़ी ही आसानी से कर सकता है |

एंड्राइड फोन में जिओ क्लाउड ऐप कैसे चलाए?

1.सबसे पहले google play store में जिओ क्लाउड सर्च करें और इनस्टॉल कर लें |

जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं?

2. Jio Cloud App ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डाले send otp आप्शन चुने |

3. वेलकम स्क्रीन पर आप रेफरल कोड भी डाल सकते है यदि कोई रेफेरल कोड आपके पास पहले से हो या स्किप आप्शन चुने|

Jio Cloud Referral

4. अगले स्क्रीन पर आपको ऑटो backup आप्शन चुनना है जो आप चाहते है कि जिओ क्लाउड एंड्राइड मोबाइल में बैकअप ले और आप यहाँ से फोटो की बैकअप quality भी सेट कर सकते है |

जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं?

5. नेटवर्क सेटिंग आप्शन में आप select कर सकते है की ऑटो बैकअप wifi से हो या आपके मोबाइल इन्टरनेट और wifi दोनों का उपयोग से हो |

6. स्टोरेज एक्सेस परमिशन को allow कर आगे बढे |

Jio Cloud Access

7. इस स्क्रीन पर आप अपना email address डाल सकते है यदि कभी आप अपने जिओ क्लाउड का data अपने जिओ नंबर के बिना देखना चाहते है | data के रिकवरी के लिए email address डालने की सलाह दी जाती है आप इस आप्शन को क्लोज कर आगे भी बढ़ सकते है, इसके बाद सारे परमिशन allow कर दे |

एंड्राइड फोन या मोबाइल में जिओ क्लाउड ऐप कैसे चलाए?

8. कुछ इस प्रकार का स्क्रीन आपको जिओ क्लाउड की दिखाई देती है 5 GB का मुफ्त डाटा आपको जिओ क्लाउड प्रदान करती है और आप अपने दोस्तों को जिओ क्लाउड रेफेर करके और भी data स्टोरेज प्राप्त कर सकते है |

Jio Cloud interface

जिओ क्लाउड एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाल करना और चलाना बहुत ही आसान है और कोई भी जिओ सिम ग्राहक जिओ क्लाउड का मुफ्त (free) में उपयोग कर सकता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने जाना कि cloud storage क्या है, जियो फोन में जिओ क्लाउड को कैसे चलाते हैं? या जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं? आपने यह भी जाना कि एंड्राइड फोन या मोबाइल में जिओ क्लाउड कैसे चलाये और जिओ क्लाउड में डाटा का बैकअप कैसे ले |

जियो फोन में जिओ क्लाउड का उपयोग करने से हम हमारे फोन के स्टोरेज के उपयोग के बिना आपना बहुमूल्य डाटा अपने जिओ क्लाउड ऐप में सुरक्षापूर्वक रख सकते है और data के हटने की चिंता से मुक्त हो सकते है और कभी भी जिओ क्लाउड से अपने फोटो विडियो का बैकअप ले सकते है |

आप हमें बताए कि जियो फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलेगा? यह जानकारी आपको कैसी लगी और क्या अब आप जिओ क्लाउड एप का उपयोग करने में सक्षम है या कोई जानकारी जिओ क्लाउड या जिओ फोन सम्बंधित जानकारी आप चाहते है |

इस पोस्ट को पढने और अपना कीमती समय प्रदान करने के लिए आप सभी को धन्यवाद |

8 thoughts on “Cloud Storage क्या है? जियो के फोन में जिओ क्लाउड कैसे चलाएं? सीखे बस 2 मिनट में |”

  1. क्या आप वीपीएस सर्वर के बारे में बता सकते हैं? यह या महान होगा यदि आप वीपी के बारे में एक लेख प्रदान करते हैं

    Reply
    • विपीएस सर्वर के बारें में जानकारी मैं भविष्य में जरूर पब्लिश करूंगा, थोडा समय दीजिए, धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment