Best Mobile Under 10000 in India (2021) हिंदी में

हर किसी के पास आज मोबाइल है और मोबाइल के बिना एक दिन रहने कि भी कल्पना नहीं की जा सकती है ऐसे में हम अपने बजट के अनुसार मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं जो best mobile under 10000 हो।

आज हम ऐसे 10 मोबाइल फोन के बारे में बात करेंगे जो कि best mobile under 10000 रू. में आप खरीद सकते है, 10000 mein sabse accha phone ढूंढ पाना थोड़ा कठिन कार्य तो जरूर है, जैसे जैसे मोबाइल कंपनियां हर 2 या 4 महीने में कई मोबाइल फोन मार्केट में उतार देती है ऐसे में 10,000 तक मोबाइल कौन सा ले यह निश्चित करना कठिन कार्य है किन्तु अब नहीं, इस लेख को पढ़कर आप यह निर्णय ले सकेंगे कि kon sa phone sabse accha hai और आपके लिए 10000 में बेस्ट मोबाइल कौन सा है?

1. POCO M2  (6 GB RAM/64 GB) Rs.10999/-

best mobile under 10000

फोन में 6.53 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और 1080×2340 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन दिया गया है।

Poco M2 में MediaTek Helio G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह 6GB रैम के साथ आता है और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज इस फोन में है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।

पोको एम 2 एंड्रॉइड 10 पर चलता है और इसमें कस्टम एंड्राइड MIUI दिया गया है | इसमें आपको 5000mAh की बैटरी बड़ी बैटरी मिलती है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती  है।

जहां तक कैमरों का सवाल है, रियर पर पोको एम् 2 में 13-मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है दूसरा 8-मेगापिक्सेल कैमरा, तीसरा 5-मेगापिक्सेल कैमरा और चौथा 2-मेगापिक्सेल कैमरा कुल 4 कैमरे दिए गए हैं ।

सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा का कैमरा दिया गया है।POCO M2 एक डुअल-सिम (जीएसएम और जीएसएम) स्मार्टफोन है जो नैनो-सिम कार्ड स्वीकार करता है।

पोको एम 2 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी 5.00, इन्फ्रारेड, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो, 3 जी और 4 जी शामिल हैं।

फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया हैं। भारत में पोको एम 2 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है, 10000 रूपये तक के बेस्ट मोबाइल फोन की सूची में यह शामिल है क्योकि इसमें आपको बहुत ही अच्छी कॉन्फ़िगरेशन मिल रही है |

2. Realme C15 (3 GB RAM/32 GB) Price : 9999/-

best mobile under 10000

Realme C15 स्मार्टफोन को 28 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 6.50 इंच के टचस्क्रीन के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है

Realme C15 में हमें मीडियाटेक हीलियो G35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।रियलमी सी15 Android 10 पर चलता है इसमें Realme UI दी गयी है |

6000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और Realme C15 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

सामने की ओर Realme C15 में एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f / 2.2 एपर्चर के साथ दिया गया है दूसरा 8-मेगापिक्सेल कैमरा तीसरा 2-मेगापिक्सेल कैमरा और चौथा 2-मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है । रियर कैमरा सेटअप में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

Realme C15 के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (256GB) के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Realme C15 एक डुअल-सिम (GSM और GSM) स्मार्टफोन है जो नैनो-सिम कार्ड स्वीकार करता है। Realme C15 का वजन 209.00 ग्राम है|

Realme C15 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.00, माइक्रो-यूएसबी, 3जी और 4जी शामिल हैं।फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास / मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं 10000 तक मोबाइल आपके आवश्यकता अनुसार यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है |

3. Realme Narzo 10A  (4GB/64 GB) Price : 9999/-

best mobile under 10000

Realme Narzo 10a, Realme C3 का एक अपडेट है| Narzo 10a में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो C3 में नहीं दिया गया था, साथ ही रियर पर एक मैक्रो कैमरा है|

Realme Narzo 10a (6.52 inch) HD+ स्क्रीन को सपोर्ट करता है, और MediaTek Helio G70 ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है |

12MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा इस स्मार्टफोन में दी गई है जिसका उपयोग कर आप अच्छे फोटो ले सकते हैं |

5000mAh की बैटरी इस मोबाइल फोन में दी गयी है जिसे आप फास्ट चार्ज नहीं कर सकते हैं यह इसकी एक बुरी बात है |

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5, वाई फाई 802.11b/g/n, GPS आदि दी गयी है | यह फोन केवल एक कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से बढाया जा सकता है 10000 तक मोबाइल लेना है जो 10000 में 4GB रैम प्रदान करता है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।

4. Samsung Galaxy M01s (3GB/32GB)

best phone under 10000

सैमसंग गैलेक्सी M01s स्मार्टफोन को 16 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था।

यह फोन 6.20-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 पिक्सल 1280 पिक्सल है।

Samsung Galaxy M01s में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 (MT6762) प्रोसेसर है। यह 3GB की रैम के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी M01s में 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

सैमसंग गैलेक्सी M01s में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। यह सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी M01s एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट साथ आता है जो 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।Samsung Galaxy M01s एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो 2 नैनो-सिम कार्ड के साथ है और इसका वजन 168.00 ग्राम

सैमसंग गैलेक्सी M01 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, जीपीएस, एफएम रेडियो, 3 जी और 4 जी शामिल हैं |फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी M01s फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है Best mobile under 10000 in India में आप लेना चाहते हैं एक 10000 तक सैमसंग मोबाइल तो यह एक अच्छा विकल्प है ।

5. Redmi 9 Prime (4GB/64GB) 10999/-

best phone under 10000

Redmi 9 Prime , Helio G80 SoC द्वारा संचालित है, Redmi 9 Prime 5,020mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है|

इसमें 6.53 इंच का FullHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है |

Redmi 9 Prime में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 13-मेगापिक्सल, एक 8-मेगापिक्सल,5 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का कैमरा शामिल है ।

फ्रंट में आपको एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है इससे अच्छी सेल्फी ली जा सकती है ।

रेडमी 9 प्राइम 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 9,999 रुपये की कीमत है और 4GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 11,999।

Redmi 9 Prime एंड्रॉइड 10 पर MIUI 11 पर चलता है। और यह मीडियाटेक हेलियो जी 80 एसओसी द्वारा संचालित है

4 जीबी की रैम के साथ यह आता है और रेडमी 9 प्राइम 128 जीबी तक के स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध जिसे माइक्रो एसडी कार्ड (512 जीबी) के माध्यम से बढाया जा सकता है। Redmi 9 Prime में एक 5,020mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है Best mobile under 10000 की लिस्ट में xiaomi की तरफ से यह एक अच्छा विकल्प है |

6. Redmi 8 (4GB/64 GB) 9999/-

best phones under 10000

Redmi 8 स्नैपड्रैगन 439 SoC ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है इसमें 3GB या 4GB RAM और 32GB या 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

5000mAh की बैटरी भी दी गयी है जो एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देता है और बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है

6.22 इंच HD + स्क्रीन दी गयी है स्क्रीन की क्वालिटी अच्छी है केवल रिज़ॉल्यूशन थोडा कम है, दिन-प्रतिदिन के उपयोग के लिए यह अच्छा है | 12MP + 2MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है जो कि ठीक ठाक ही है, क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है |

सामने की और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है और यह ड्यूल 4g सिम को सपोर्ट करता है, और इसमें dedicated मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसका उपयोग कर आप अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं |

कनेक्टिविटी के लिए आपको ब्लूटूथ 4.2v, वाई फाई 802.11 b/g/n, dual 4g और वाई फाई कालिंग दी गयी है जो कि best mobile under 10000 in india है|

यह भी देखे : टॉप 10 भारतीय एप कौन से हैं?

बेस्ट फोटो एडिटर एंड्राइड

7. Tecno Spark Power 2 (4GB/64 GB) 9999/-

10000 रुपये में बेस्ट फोन

Tecno Spark Power 2 स्मार्टफोन को 17 जून 2020 को लॉन्च किया गया था। फोन में 17.78 CM (7 इंच) 720×1640 पिक्सल का स्क्रीन दिया गया है जिसके माध्यम से आप विडियो कंटेंट का पूरा लाभ उठा सकते हैं |

Tecno Spark Power 2 में 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P22 (MT6762) प्रोसेसर दिया गया है, यह 4GB की रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है और एंड्रॉइड 10 पर आधारित HIOS 6.1 पर चलता है |

यह 6000mAh की बैटरी के साथ आता है और 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | जहां तक ​​कैमरों की बात है रियर पर Tecno Spark Power 2 में 16-मेगापिक्सल का कैमरा f / 1.85 अपर्चर के साथ दिया गया है और साथ ही साथ 5MP+2MP+AI quad कैमरा दिया गया है ।

सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल कैमरा स्पोर्ट करता है, जिसमें f / 2.0 अपर्चर है जिससे बहुत अच्छी सेल्फी ली जा सकती है । Tecno Spark Power 2 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जो माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा (256GB तक) बढाई जा सकती है यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है।

Tecno Spark Power 2 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 b / g / n और ब्लूटूथ v5.00 शामिल हैं, फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं , 10,000 रुपये के अंदर मिल रहे हैं बेस्ट मोबाइल फ़ोन में इस स्मार्टफोन की एक अहम् भूमिका है ।

8. Realme C12 (3GB/32GB) 8999/-

Realme C12 स्मार्टफोन 14 अगस्त 2020 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.50 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है, best mobile under 10000 के अंतर्गत आप इस फोन को भी देख सकते हैं ।

Realme C12 एक मीडियाटेक हीलियो G35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 3GB की रैम दी गयी है जो Realme C12 Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है और इसमें 6000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है ।

Realme C12 में f / 2.2 एपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है f / 2.4 अपर्चर के साथ दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा और f / 2.4 अपर्चर के साथ तीसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme C12 में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है और इसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढाया जा सकता है|

Realme C12 एक डुअल 4G-सिम (GSM और GSM) स्मार्टफोन है जो 2 नैनो-सिम कार्ड को स्वीकार करता है। Realme C12 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 b / g / n, GPS, ब्लूटूथ v5.00, माइक्रो-यूएसबी, 3G और 4G शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास / मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दी गयी हैं। Realme C12 में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दी गयी है।

9. Realme 5i (4GB RAM/64 GB) 10999/-

10000 रुपये में बेस्ट फोन

Realme 5i, 6.52-इंच की HD+ स्क्रीन दी गयी है, जिसमे  89% screen-to-body ratio है |

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसे 256GB तक बढाया जा सकता है।

Realme 5i में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है | Realme 5i में 12-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल कैमरा, मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme 5i के कैमरे से दिन में आप बहुत अच्छे फोटो ले सकते है किन्तु रात में फोटो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती है |इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5, वाई फाई 802.11b/g/n दी गयी है |

10. Infinix Smart 4 Plus (3GB/32 GB) 7999/-

10000 तक मोबाइल Samsung

Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन को 21 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.82-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है |

Infinix Smart 4 Plus में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर दिया है यह 3GB की रैम के साथ आता है।Infinix Smart 4 Plus एंड्रॉइड 10 पर आधारित XOS 6.2 चलाता है और इसमें 6000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।

जहां तक ​​कैमरों का सवाल है, पीछे की और Infinix Smart 4 Plus में 13-मेगापिक्सल का कैमरा f / 1.8 अपर्चर के साथ है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Infinix Smart 4 Plus के 32GB इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक) के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।Infinix Smart 4 Plus एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो ड्यूल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है |

कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 a / b / g / n, GPS, ब्लूटूथ v4.20, Wi-Fi डायरेक्ट, 3G और 4G शामिल हैं |फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास / मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है 10000 रूपये में सबसे बढ़िया फोन यह आपके लिए हो सकता है |

निष्कर्ष:(Conclusion)

मोबाइल फोन हर कीमतों में उपलब्ध हैं और उनकी अपनी अलग विशेषता है, आपको ऐसे स्मार्टफोन को चुनना चाहिए जो आपकी जरूरतों को पूरा करता है, किसी भी बजट में हमें सारे फीचर्स नहीं मिलते हैं 10000 mein sabse accha phone (best phone mobile under 10000 in india) की लिस्ट जो हमने बनायीं है वोह देखकर आप समझ ही गए होंगे।

हमने आज जाना कि 10000 रुपए में बेस्ट फोन कौन सा है,kon sa phone sabse accha hai, best phone under 10000 in india सभी कंपनियों के स्मार्टफोन 10000 रू के अन्तर्गत आते हैं, उन सभी कंपनियों में जिस कंपनी का मोबाइल आपको अधिक पसंद हो, और ज्यादा value प्रदान करता हो, तो वह मोबाइल आपको खरीदना चाहिए।

Leave a Comment