पेटीएम मिनी एप स्टोर क्या है? paytm mini app store launch

पेटीएम मिनी एप स्टोर का सुभारम्भ paytm कंपनी द्वारा कर दिया गया है, जो कि paytm के डिजिटल पेमेंट एप के अंतर्गत आता है| पेटीएम ने एक भारतीय एप स्टोर लांच किया है, इसमें छोटे छोटे developer आपने एप की सुविधा यूजर को दे पाएंगे|

paytm, app और apk के स्थान पर PWA (Progressive Web Apps) तकनीक का उपयोग करता है जिसके उपयोग से वेब ब्राउज़र में बिना ऐप इनस्टॉल किए इनका उपयोग किया जा सकता है, paytm एप पर कुछ महत्वपूर्ण एप आ चुके हैं और भविष्य में 300 से ज्यादा सेवाए पेटीएम लांच करने वाला है जाने पेटीएम मिनी एप स्टोर क्या है?|

Paytm mini app store kya hai, पेटीएम मिनी एप स्टोर बनाने का उद्देश्य, पेटीएम मिनी एप स्टोर का उपयोग कैसे करें? और paytm मिनी एप store में आपको क्या सुविधाएँ मिलने वाली है, इसकी चर्चा आगे हम इस लेख में करेंगे |

paytm मिनी एप स्टोर का उद्देश्य

पेटीएम मिनी अप्प स्टोर का उद्देश्य भारत के छोटे डेवलपर और छोटे बिज़नेस करने वाले लोगों को आगे लाना और सस्ते और अच्छे एप प्रदान करना जो बड़े अच्छे से html और java का उपयोग कर run किये जा सके|

paytm app mini store में डेवलपर free में अपने app को लिस्ट कर सकेंगे और यह एप paytm के डिजिटल पेमेंट एप में ही खुलेंगे |

paytm wallet, पेटीएम पेमेंट बैंक और UPI का उपयोग कर डेवलपर बिना किसी सर्विस चार्ज के paytm app store mini का उपयोग कर सकेंगे, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का उपयोग करने पर 2% का चार्ज देना होगा और rupay debit card को छोड़कर अन्य डेबिट कार्ड पर 0.4% (2000 रूपए से कम) एवं 0.9% शुल्क (2000 रूपए से अधिक) देना होगा|

पेटीएम के dashboard के द्वारा पेमेंट कलेक्शन के analytics देख सकेंगे और डैशबोर्ड में दिए गए टूल का उपयोग कर सकेंगे जिससे अच्छे यूजर तक पंहुचा जा सके|

paytm mini app store अभी बीटा टेस्टिंग मोड पर है और इनमें कुछ अच्छे एप है जिनका उपयोग आप कर सकते हैं जैसे ओला कैब्स, डोमिनो पिज़्ज़ा, रापिड़ो, 1एमजी, नेट्मेड्स, बिग बास्केट, आदि और भी बहुत से एप बहुत जल्द पेटीएम मिनी एप स्टोर में आने वाले हैं |

पेटीएम मिनी एप स्टोर
Image Source: paytm|Image by- Paytm

एक नए वेब एप स्टोर की आवश्यकता भारतीय डेवलपर को क्यों पड़ी?

गूगल ने 18 सितम्बर को paytm को play store पर बैन कर दिया था, और गेम पर सट्टेबाजी करने का आरोप लगाया था, play store से हटने के बाद पेटीएम में आपने इस वेब एप की घोषणा की किन्तु इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि गूगल ने 30% का कमीशन डिजिटल प्रोडक्ट और सेवाओ के उपयोग पर लगाया था जिससे डेवलपर एक भारतीय एप की मांग करने लगे थे जो गूगल प्ले स्टोर को टक्कर दे सके|

भारतीय मोबाइल और इन्टरनेट एसोसिएशन (LAMAI) ने इस समस्या पर बात की और 29 सितम्बर को मेम्बर ने चिंता जताते हुए ने कहा “गूगल के पास digital ecosystem हैं तो इसका अर्थ या नहीं है कि गूगल अपनी मनमानी करे और जो चाहे वह नियम बनाते रहे जो कि भारत के कानून के खिलाफ हो “

CCAvenue के संस्थापक एव lamai के सदस्य विश्वास पटेल ने कहा कि गूगल को अपना एकाधिकार नहीं जमाना चाहिए और वह कोई पेमेंट सिस्टम नहीं है उन्हें सबके लिए समान पेमेंट सिस्टम बनाना चाहिए, गूगल भारतीय developer को फ़ोर्स नहीं कर सकता की गूगल की बिलिंग सेवा का उपयोग करें और गूगल कमीशन लें|

कुछ समय पहले यह बात कही गई थी की भारत सरकार मोबाइल सेवा एप बनाने की तैयारी कर रही है और वह सभी स्मार्टफोन में होना आवश्यक होगा, paytm app store पर बहुत से भारतीय एप आपको देखने मिलेंगे| गूगल प्ले स्टोर बहुत सी सेवाओ के साथ चलती है जिसके कारण दुसरे app store गूगल की बराबरी नहीं कर सके हैं|

पेटीएम मिनी एप स्टोर का उपयोग कैसे करें?

paytm mini app store का उपयोग बहुत ही आसान हैं |

सबसे पहले अपने paytm digital payment app में जाए यदि पेटीएम एप अपडेट किया हुआ ना हो तो पहले पेटीएम अप्प को अपडेट कर लें|

paytm एप्प खोलें और Discover सेक्शन में जाए |

अब मिनी एप स्टोर का चयन करें|

मिनी एप स्टोर पर दिए गए किसी भी ऐप का चयन करें|

एप, paytm app में खुलेगी आप पेटीएम मिनी स्टोर में दिए गए किसी भी एप का उपयोग बिना उसे डाउनलोड किए या इनस्टॉल किए paytm mini web store के द्वारा कर सकेंगे|

Google Drive क्या है?

ज़ूम एप क्या है?

पेटीएम मिनी एप स्टोर के फीचर और सुविधाएँ

Paytm होम पेज सर्च

आप paytm के सर्च बार द्वारा किसी भी एप को सर्च कर सकेंगे और उस एप पर पहुच सकेंगे|

एप शेयर

यदि पेटीएम मिनी एप स्टोर पर आपको कोई एप अच्छा लगता है तो आप whatsapp या किसी भी मैसेज सेवा का उपयोग कर उन्हें लिंक शेयर कर सकेंगे|

पुश नोटीफीकेशन

यह डेवलपर के लिए फायदे मंद है, developer आपनी नयी सेवा व एप में बदलाव के सूचनाएं भेज सकेंगे|

ट्रेंडिंग

सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले एप की सूची आप trending पर देख सकेंगे|

यूजर टार्गेटिंग

प्रोफाइल इंजन का उपयोग कर उपयोगकर्ताओ को टारगेट करने की नीति|

सब्सक्रिप्शन पेमेंट

सब्सक्रिप्शन के प्लान के आधार पर स्वतः भुगतान प्रक्रिया|

लॉग इन सिस्टम

आसानी से एप पर लॉग इन और लॉगआउट करने की सुविधा

निष्कर्ष:

पेटीएम मिनी एप स्टोर क्या है? इसके उपयोग व सेवाए, paytm द्वारा बनाए गए मिनी एप स्टोर भारतीय डेवलपर के लिए एक तोहफा है जिसका मुफ्त में उपयोग कर भारतीय डेवलपर अच्छे एप और सुविधाए भारतीय लोगो तक पंहुचा सकेंगे और उपयोगकर्ता बिना किसी अन्य एप को डाउनलोड या इनस्टॉल किये इन एप का उपयोग पेटीएम मिनी एप स्टोर के माध्यम से कर सकेंगे|

paytm mini app store गूगल को टक्कर दे सकता है या नहीं यह तो आगे की बात है किन्तु यह अवश्य है कि PWA (प्रोग्रेसिव वेब एप) का उपयोग कर भारतीय डेवलपर बेहतर एप बना सकेंगे और उपयोगकर्ताओ तक पहुच सकेंगे|

paytm के इस नए मिनी एप स्टोर के बारे में आपकी क्या राय है |

Leave a Comment