Zoom vs Google Meet in Hindi (2021) गूगल मीट और ज़ूम में अंतर

ज़ूम मीटिंग और गूगल मीट दोनों को बिज़नेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है और दोनों ही का उपयोग यूजर (उपयोगकर्ता) द्वारा किया जाता है और दिन प्रतिदिन यह उपयोगकर्ताओं की संख्या इन एप और सॉफ्टवेयर पर बढती जा रही है क्योंकि कोविड 19 के कारण वर्क फॉर्म होम को बढ़ावा दिया जा रहा है |

यदि आप दोनों में से किसी एक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सेवाओ का उपयोग करना चाहते है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी सेवाए चुने तो आप zoom vs google meet in hindi इस लेख को अंत तक पढ़े हमें दोनों की सेवाओ और फीचर की एक दुसरे से तुलना की है ताकि यह पता लगाया जा सके की ज़ूम और गूगल मीट में से बेहतर विकल्प कौन सा है, ज़ूम और गूगल मीट में क्या अंतर है ?

ज़ूम और गूगल मीट में समानताए (Similarities Between Google Meet and Zoom)

google meet और zoom दोनों ही विडियो कांफ्रेंसिंग के उपयोग के लिए बनायीं गई है जिनकेद्वारा एक दुसरें से या ग्रुप में मीटिंग की जा सकती है |

दोनों ही सॉफ्टवेयर में आपको मीटिंग किसी लिंक या मोबाइल द्वारा मीटिंग ज्वाइन करने की सुविधा मिलती है, आप दोनों ही सेवाओ में कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा मीटिंग प्रारंभ कर सकते हैं और दोनों के एप्पल और एंड्राइड के लिए ऐप प्रदान करतें हैं |

मीटिंग के दौरान आप माइक को म्यूट कर सकते हैं या कैमरे को बंद कर सकते हैं यह सुविधा आपको दोनों में देखने को मिलती है | मीटिंग करने वाले व्यक्ति के पास यह अधिकार होता है कि वह किसी भी कर्मचारी के माइक या विडियो को बंद कर सकता है , यह सुविधा उस समय अधिक काम आती है जब बैकग्राउंड में कोई बात कर रहा हो , या बच्चो के रोने की आवाज जो एक मीटिंग के दौरान बहुत ही unprofessional लगता है |

आप google meet या zoom किसी का भी उपयोग स्क्रीन शेयर करने के लिए कर सकते हैं इन दोनों में आपको स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा प्रदान की गयी है, आप कुछ छड़ो में सभी उपयोगकर्ताओ को मैसेज भेज सकते हैं और मीटिंग में आए हुए सदस्य भी एक दुसरे को मैसेज भेज सकते हैं, प्रश्न उत्तर और मीटिंग के दौरान फाइल शेयरिंग आदि की सुविधा भी आपको google meet और zoom पर प्रदान की गयी है |

आप गूगल मीट या ज़ूम का उपयोग कर मीटिंग को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं यह सुविधा आपको दोनों में प्राप्त है, जब आपके बहुत से कर्मचारी हों और वह मीटिंग में किसी कारणवश नहीं आ सके तो ऐसे स्थिति में मीटिंग रिकॉर्ड करने का फीचर बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है, किन्तु बताए गए सभी फीचर मुफ्त उपलब्ध नहीं हैं इनके कुछ paid plan भी हैं जिनकी चर्चा आगे हम इस लेख में करेंगे |

zoom vs google meet in hindi

ज़ूम और गूगल मीट में अंतर (zoom vs google meet in hindi)

बहुत कुछ समानता होने के बाद भी google meet और zoom meeting में असमानताए हैं दोनों ही टूल अलग अलग उपयोगकर्ता को टारगेट कर बनाए गए हैं |

zoom बहुत ही advance tool है जिसमें आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो आप अपने आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं |

बहुत लोगो को एक साथ बोलने से रोकने के लिए ज़ूम में वर्चुअल रूप से हाथ हिलाने के लिए एक बटन दिया गया है , जिसके उपयोग से यह पता लगाया जा सकता है कि कौन सा यूजर (कर्मचारी या उपयोगकर्ता) कुछ कहना चाहता है |

ज़ूम मीटिंग टूल में पोल का भी विकल्प है जो बनायीं जा सकती है और मीटिंग के दौरान प्रतिभागियों को वोट करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे बिज़नेस से सम्बंधित निर्णय लेने में आसानी होती है |

ज़ूम मीटिंग में आपको वर्चुअल बैकग्राउंड का भी फीचर मिलता है जिसके उपयोग से आप किसी इमेज या विडियो को अपने बैकग्राउंड की तरह उपयोग कर सकते हैं , यह उन लोगो के लिए अच्छा फीचर जो यह नहीं चाहते के उनके प्रतिभागी, मीटिंग आयोजक का रूम या घर देखे |

ज़ूम में आपको टचअप माय अपीयरेंस का भी विकल्प मिलता है जिसके उपयोग से आपके चेहरे को स्मूथ बनाया जा सकता है और कुछ फ़िल्टर का उपयोग किया जा सकता है जिससे मीटिंग के दौरान आप अच्छे दिख सकें, इसके साथ ही आप, डायरेक्ट मैसेज ज़ूम के द्वारा भेज और प्राप्त कर सकते हैं जो कि प्राइवेट मैसेज होता है |

यह भी देखें: गूगल ड्राइव की पूरी जानकारी

eSIM कैसे एक्टिव करें?

ऊपर बताए गए फीचर आपको गूगल मीट (google meet) में नहीं दी गयी है गूगल मीट बहुत ही सरल सी एप्लीकेशन है, गूगल मीट में बेसिक फंक्शन दिए गए है जिससे ऑनलाइन मीटिंग की जा सके |

zoom vs google meet in hindi

google meet में एक फीचर है जो zoom मीटिंग पर ऑफिशियली उपलब्ध नहीं है वह है लाइव कैप्शन फीचर जो बात करते समय स्क्रीन पर text प्रेजेंट करता है | याद रखने योग्य बात यह है कि यह केवल इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता है और रिकॉर्ड किये गए विडियो में आप कैप्शन नहीं देख सकते हैं |

जहाँ तक बात है रिकॉर्डिंग की तो रिकॉर्डिंग सुविधा ज़ूम के सभी प्लान में दी गयी है, फ्री प्लान में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं किन्तु गूगल मीट में यह सुविधा आपको उनके महंगे प्लान लेने पर मिलता है |

ज़ूम, गूगल मीट से अधिक प्रतिभागियों को सपोर्ट करता हैं जहाँ google meet में इसकी क्षमता 250 प्रतिभागी हैं वहीँ zoom meeting में आप 500 प्रतिभागियो को add कर सकते हैं |

ज़ूम के free plan में आप 100 प्रतिभागियों को जोड़ सकते हैं और एक दुसरे से अनलिमिटेड मीटिंग कर सकते हैं वह भी उपर बताए गए सभी सुविधाओ के साथ जो है , मीटिंग की रिकॉर्डिंग, mic को बंद करना, स्क्रीन शेयर करने की सुविधा वर्चुअल बैकग्राउंड और अन्य |

लेकिग फ्री प्लान में एक बड़ी समस्या की बात इसमें यह आप 40 मिनट से अधिक समय तक मीटिंग नहीं कर सकते हैं | इस लिमिट को समाप्त करने के लिए आपको paid plan लेना होगा जिसकी कीमत 13,200 रु /वर्ष है |

ज़ूम मीटिंग जहाँ एक ही टूल है वहीं गूगल मीट एक पैकेज के साथ आता है जो कि G Suite सब्सक्रिप्शन है, यह व्यवसायों को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है जिनमें बहुत सी सुविधाए शामिल है जैसे – जीमेल, कंपनी के इमेल के साथ (no ads),चैट, अतिरिक्त गूगल ड्राइव स्टोरेज|

गूगल मीट बेसिक paid plan आपको 125 रु/माह में मिलता है जिसमे 100 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, 672 रु/माह वाले बिज़नेस प्लान में 150 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं और एक एंटरप्राइज प्लान है जिसके लिए आपको गूगल को कांटेक्ट करना होता है |

दोनों ही विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग टूल में आपको प्लान प्रति होस्ट को ध्यान में रखकर दिया जाता है न कि प्रतिभागियों को ध्यान में रखकर दिया जाता है, इसका मतलब यह है कि किसी भी नए प्रतिभागियों के जुड़ने पर आपको कोई पैसा नही देना है, प्रतिभागी मुफ्त में जोड़े जाते हैं, केवल आयोजक या आयोजनकर्ता को ही विडियो कांफ्रेंस के पैसे चुकाने होते हैं|

zoom vs google meet in hindi
Credit: google meet

ज़ूम और गूगल मीट में बेहतर कौन है ? (Which is Better Zoom or Google Meet)

इसमें कोई शंका नहीं है कि ज़ूम मीटिंग, गूगल मीट से बेहतर विकल्प है क्योंकि यह आपको बहुत अधिक सुविधाए प्रदान करता है | इसके फ्री प्लान में आपको 40 मिनट तक ग्रुप मीटिंग करने की सुविधा मिलती है और आप एक दुसरे से (2 व्यक्ति) कई घंटो तक विडियो कांफ्रेंस कर सकते हैं|

यदि 40 मिनट की सीमा आपके व्यवसाय में कठिनाई उत्पन्न करती है तो आपको paid plan लेना होगा, दोनों विडियो कांफ्रेंस टूल में आप जिन सेवाओ का उपयोग करना चाहते हैं और वह सुविधा दोनों में से जिस टूल में आपको बेहतर मिलती है वह टूल आपके लिए बेहतर है |

यदि आप ज़ूम के द्वारा दिए गए फीचर (सुविधाओ) का उपयोग ज्यादा करते हैं तो आपको ज़ूम का ही उपयोग करना चाहिए, किन्तु आप ज़ूम द्वारा दिए गए अनेक सुविधाओ का उपयोग नहीं करने वाले हैं और आपको बस एक सरल विडियो कांफ्रेंस (मीटिंग) टूल चाहिए तो आपके लिए google meet टूल बेहतर विकल्प हो सकता है|

गूगल मीट टूल ज़ूम से सस्ता भी है और साथ ही साथ आपको कुछ अन्य गूगल की सेवाए भी फ्री में प्राप्त हो जाती है, google meet तो केवल एक सेवा (service) है|

निष्कर्ष

यदि आप अभी भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है तो आप दोनों ही सेवाओ का free प्लान उपयोग कर सकते हैं, और उपयोग करने के बाद निर्णय ले सकते हैं कि आपके लिए zoom vs google meet in hindi में से बेस्ट कौन सा रहेगा |

हमने आज आपको गूगल मीट और ज़ूम के बीच अंतर और समानताओ के बारे में आपको जानकारी प्रदान की है आप हमें बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी|

आप हमें बता सकते हैं कि दोनों में से आपके लिए बेस्ट कौन सा टूल रहेगा और क्यों?

2 thoughts on “Zoom vs Google Meet in Hindi (2021) गूगल मीट और ज़ूम में अंतर”

Leave a Comment