वायरलेस सिक्यूरिटी (WiFi सुरक्षा) क्या है | What is Wireless Security in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि wireless security क्या है? what is wireless security in hindi, wireless security और wireless security protocol के बारे में जानकारी और जानेगे कि wireless security कितने प्रकार की होती है, wireless security की आवश्यकता क्यों है और हम अपने wireless devices को सुरक्षित (secure) कैसे कर सकते हैं.

तो ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

आज के समय में हम इन्टरनेट और वायरलेस डिवाइस से घिरे हुए हैं हर कोई आज किसी न किसी रूप में wireless devices का उपयोग करता है, wifi का उपयोग इन्टरनेट, एंटरटेनमेंट, और अन्य personal usage के लिए किया जाता है ऐसे में अपने wireless devices को सुरक्षित रखना आवश्यक है.

इन्टनेट और वायरलेस डिवाइस के बढ़ते उपयोग से हैकर जो कि इन्हें हैक हमारी इनफार्मेशन को collect करते है और इसे किसी गलत कार्य में उपयोग किया जा सकता है.

भविष्य में सभी चीजे wireless internet connection द्वारा चलाए जाएंगे ऐसे में हमें अपने wifi को कैसे safe और secure रखे इसकी जानकारी होना आवश्यक है.

wireless devices में कई wireless security features होते हैं जिनकी जानकारी आज हम प्राप्त करेंगे और जानेगे कि कौन से wireless security का उपयोग हमें करना चाहिए और वायरलेस सिक्यूरिटी के कितने प्रकार होते हैं.

आइये जाने wireless security क्या है?

वायरलेस सिक्यूरिटी क्या है? (What is Wireless Security in Hindi)

wireless security in hindi

wireless security का अर्थ ऐसी wireless security से है जो कि किसी unwanted user को wireless network access करने से रोकती है और केवल वो ही यूजर wifi का उपयोग कर सकते हैं जो कि उस wireless device को access करने के लिए authorize किये गए हों.

वायरलेस सिक्यूरिटी के प्रकार (Types of Wireless Security in Hindi)

wireless security protocol 4 प्रकार के होते हैं?

  • Wired equivalent privacy (WEP)
  • Wifi protected access (WPA)
  • Wifi protected access 2 (WPA2)
  • Wifi protected access 3 (WPA3)

Wired Equivalent Privacy (WEP)

wireless network security के आधार से WEP को wifi alliance द्वारा वर्ष 1999 में develop किया गया था यह पहला एन्क्रिप्शन अल्गोरिथम था जो 802.11 standard के लिए बनाया गया था जिसका उद्देश्य hackers को transmit किये जा रहे data को access करने से रोकना था.

वर्ष 2001 में साइबर सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इस अल्गोरिथम में कई खामियां पायी गयी जिसके कारण एक्सपर्ट के द्वारा इसे उपयोग न करने की सलाह दी गयी और वर्ष 2009 में यह सबको पता चल  गया जब TJ.Maxx पर cyberattack किया गया था जिससे कस्टमर के credit card account का data breach होने के कारण $9.75 million का नुकसान हुआ.

यूजर को authenticate करने के लिए WEP, Rivest Cipher 4 (RC4) का उपयोग करता है, ओरिजिनल मॉडल में 40 bit encryption key का उपयोग किया जाता था और बाद में इसे बदलकर 104 bit key कर दिया गया था जिसे administrator द्वारा manually लिखा जाता था.

यह key 24 bit initialization vector का उपयोग करती है जिससे password encryption को और बेहतर किया जा सके, IV के small size के कारण administrator इस key का उपयोग करना अधिक पसंद करते थे जिसके कारण इसे हैक करना आसान हो जाता था जिसके कारण अन्य wireless security protocol को बनाया गया.

एन्क्रिप्शन क्या है?

Wifi Protected Access (WPA)

WEP में आने वाले खामियों को देखते हुए wifi alliance द्वारा वर्ष 2003 में WPA को temporary replacement के तौर पर निकाला गया था जिसने IEEE को WEP के replacement को बनाने का समय दिया.

WPA (TKIP) टेम्पोरल की इंटीग्रिटी प्रोटोकॉल का उपयोग wireless security के लिए करती है यह 256 bit keys का उपयोग करती है और PSK (pre shared key) configuration का उपयोग करती है.

Wifi Protected Access 2 (WPA2)

wifi protected access 2 को 2006 में WPA के updated version के रूप में निकाला गया था यह AES algorithm का उपयोग और CCMP counter cipher mode – block chaining massage authentication protocol का उपयोग एन्क्रिप्शन के लिए करती है जिसे TKIP से replace किया गया है.

Wifi Protected Access 3 (WPA3)

wifi protected access 3 WPA का लेटेस्ट वर्शन है इसमें personal और enterprise security support है जो 384 bit hashed message authentication mode, 256bit galois counter mode protocol का उपयोग करती है और साथ ही साथ broadcast/multicast integrity protocol 256bit का भी उपयोग करती है.

Wireless Security Protocol कैसे कार्य करता है (How Wireless Security Protocol Work in Hindi)

wireless security protocol डाटा को एन्क्रिप्ट कर sender से receiver तक बिना किसी समस्या के पहुंचाता है, दो यूजर के बीच आपस में massage कोड वर्ड में exchange होता है और वह एक handshake secret create करते हैं जो संकेत करता है कि दोनों के बीच एक भरोसा है.

wireless security protocol secret handshake और coded massage का उपयोग न कर encryption key का उपयोग करता है जिसमे कि 340 ट्रिलियन से भी अधिक  key combination होती है जिसे हैक करना हैकर के लिए नामुमकिन सा होता है.

इस सब के बावजूद भी wifi security के मुख्य कुछ खतरे हैं जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे.

प्रोटोकॉल क्या है?

Wireless Security in Hindi के मुख्य खतरे क्या है?

इन्टनेट और वाई फाई का उपयोग जितना अधिक बढ़ता है उसका उपयोग करने वालों के साथ उसका दुरूपयोग करने वालों की भी संख्या बढती है.

आपके डाटा की चोरी होने या किसी बिज़नेस की जानकारी दूसरों तक जाने के कारण लोगो को और बिज़नेस को लाखों रुपयों का घाटा हो सकता है.

इस कारण से हमें इन्टरनेट और वाई फाई सुरक्षा के लिए कौन घातक है और कौन कौन से खतरे हैं इनकी जानकारी होना आवश्यक है तो आइये जाने वाईफाई सुरक्षा के कुछ मुख्य खतरों के बारे में.

Middle Man Attack का खतरा

यह एक आम तौर पर होने वाला cyberattack है जो बहुत ही खतरनाक होता है, इस attack में हैकर आपके लॉग इन की जानकारी लेकर एक access point द्वारा आपके private network को breach कर देते हैं.

attacker द्वारा एक wifi network बनाया जाता है जिनमे यूजर को कनेक्ट कर उसकी सारी जानकारी आपने पास ले ली जाती है और यह हमला कहीं भी हो सकता है.

Password Cracking और Decrypting का खतरा

cracking और decrypting password एक पुराना तरीका है जिसे brute force attack भी कहते हैं जिसमे हैकर द्वारा password tool का उपयोग कर कई बार password डाला जाता है यह देखने के लिए की यदि एक password से id हैक न हो तो वह दूसरा try करता रहे जब तक की वह हैक न हो.

Packet Sniffing का खतरा

packet sniffing एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो कि wireless network के traffic को मॉनिटर करता है, data packets की जांच करता है इसका उपयोग traffic data को कोई हानि पहुंचाए बिना इकठ्ठा करने के लिए किया जाता है किन्तु किसी गलत यूजर के पास यह जानकारी जाने से नेटवर्क में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

wifi नेटवर्क को होने वाले खतरे को जानने के बाद आइये अब हम जानते हैं (wifi security settings) कि अपने wifi को सुरक्षित कैसे करें, वाई फाई नेटवर्क सुरक्षा.

WiFi को सुरक्षित कैसे रखे? (How to Secure WiFi Network in Hindi)

  • सबसे पहले WPA2-PSK, WPA3 का उपयोग करें,
  • पासवर्ड को 8 से अधिक charachters का रखें.
  • password में शब्दों, अंको और स्पेशल करैक्टर का उपयोग करें.
  • फ़ायरवॉल का उपयोग करें.
  • MAC filtering का उपयोग करें.

wireless application protocol in hindi

what is port forwarding in hindi

what is VLAN in hindi

SSID kya hai

NAT kya hai

निष्कर्ष

आज हमें जाना कि wireless security क्या है? what is wireless security in hindi, wifi security in hindi के प्रकार types of wifi security in hindi, अपने wifi को सुरक्षित कैसे रखे/ कैसे करे? how to secure wifi in hindi और भी बहुत कुछ.

कमेंट में अपने विचार हमें बताएं और लेख को अपने तक न रखें दूसरों तक share कर उनकी सहायता करें, धन्यवाद|

Leave a Comment