WAP Kya Hai | Wireless Application Protocol in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि WAP kya hai, what is wireless application protocol in hindi और इसके उपयोग इससे होने वाले लाभ और हानि की भी चर्चा इस लेख में करेगे|

तो बिना समय गवाए, जानते हैं WAP होता क्या है और इसके क्या उपयोग हैं|

सभी जानकरी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें|

WAP in Hindi Meaning

WAP का full form wireless application protocol होता है यह 3 शब्द wireless, application और protocol से मिलकर बना है|

wireless :- ऐसी सेवा जिसके लिए wire की आवश्यकता न हो|

application:- कोई कंप्यूटर प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर जिसके द्वारा किसी कार्य को पूर्ण किया जाता है|

protocol:- set of rules जो बताता है कि नेटवर्क में data किस प्रकार से भेजी और प्राप्त की जाएगी |

wap wireless devices को design किये गए वेब पेज को इन्टरनेट के माध्यम से plain text या black and white picture के रूप में दिखाने में सक्षम है|

WAP kya hai? (What is Wireless Application Protocol in Hindi)

wireless application protocol in hindi

WAP एक wireless protocol है जो सभी प्रकार के नेटवर्क और ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है यह एक standardized technology है जिसका उपयोग मोबाइल फ़ोन को इन्टरनेट कनेक्शन प्रदान करने के लिए किया जाता है|

यह Hyper Text Markup Language (HTML) और Hyper Text Transfer Protocol (HTTP) की तरह ही कार्य करता है अंतर बस इतना है कि इसे low display device, low memory और low bandwidth device जैसे मोबाइल फ़ोन को ध्यान में रखकर बनाया गया है|

Importance of WAP in Hindi

जब तक WAP नहीं था, इन्टरनेट का उपयोग internet चलाने, गेम्स खेलने, गाने सुनने, विडियो देखने के लिए केवल कंप्यूटर में उपयोग किये जाते थे और मोबाइल फ़ोन केवल मोबाइल फ़ोन होते थे और उनके उपयोग बात करने के लिए किया जाता था|

जब wireless application protocol (WAP) को बनाया गया तब हमने जाना कि हम मोबाइल में इन्टरनेट का उपयोग कर बहुत से इनफार्मेशन को इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

data communication, research और study में मोबाइल का उपयोग भी किया जा सकता है|

वेब में उपयोग हो रहे application में थोड़े से बदलाव कर WAP के लिए भी आसानी से application बनाए जा सकते हैं, WAP के डेवलपमेंट को वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट टूल सपोर्ट करते हैं|

WAP Micro Browser

किसी भी इन्टनेट वेबसाइट को access करने के लिए हमें web browser की आवश्यकता होती है वैसे ही WAP वेबसाइट को access करने के लिए हमें micro browser की आवश्यकता होती है|

micro browser एक बहुत ही छोटी application software होती है जिसे बहुत ही कम हार्डवेयर, मेमोरी और सीपीयु की आवश्यकता होती है|

यह WML में लिखे गए information को display करने में सहायता प्रदान करती है|

wireless markup language का उपयोग wap service के लिए उपयोग की जाती है जिस प्रकार हम html का उपयोग वेब पेज के लिए करते हैं अंतर केवल यह है की wml छोटे डिवाइस को सपोर्ट करने के लिए बनायीं गयी है|

WAP कैसे काम करता है? (How WAP Works in Hindi)

wireless application protocol in hindi

  1. यूजर अपने मोबाइल में एक url select करता है जो कि  wireless markup language का content होता है|
  2. फ़ोन नेटवर्क के माध्यम से url request, WAP गेटवे द्वारा wap protocol को send करती है |
  3. gateway द्वारा इस wap request को HTTP request में बदलकर इन्टरनेट के माध्यम से send किया जाता है|
  4. web server द्वारा उन http request को accept किया जाता है|
  5. server द्वारा इस request को processed किया जाता है, यदि url static WML होती है तो server उसे display करता है, यदि CGI Script की request होती है तो इसे processed कर content को उसी प्रकार दिखाया जाता है|
  6. web server द्वारा http header को wml कन्टेन्ट में add कर gateway को return कर दिया जाता है|
  7. wap gateway इसे compile कर wml से binary form में convert कर देता है|
  8. gateway, wml response पुनः phone को भेज देता है|
  9. फ़ोन wap protocol द्वारा wml प्राप्त करता है|
  10. microbrowser wml को process कर content को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है|

wap को layered में design किया गया है जिसे कारण यह extensible, flexible और scalable होता है|

OSI Model की तरह इन्हें 5 layer में बांटा गया है:-

wireless application protocol in hindi

Application layer

wireless application environment (WAE) यह layer content developers के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योकि यह device की information, specification, content development programming language wml और wmlscript को अपने पास रखता है|

Session layer

wireless session protocol (WSP) WSP को wap forum द्वारा design किया गया है जो fastest connection और reconnnection प्रदान करती है|

Transaction layer

wireless transaction protocol (WTP) सभी datagram service जैसे user datagram protocol और tcp/ip protocol के ऊपर कार्य करती है जिससे की low bandwidth में अच्छी wireless connection प्रदान की जा सके.

Security layer

wireless transport layer security (WTLS) में TLS protocol के security features होते हैं जो data checkup, privacy, authentication service और service denial हैं|

Transport Layer

wireless datagram protocol (WDP), वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल को बिना किसी समस्या के transport layer द्वारा अन्य high layer से communicate करने की सुविधा प्रदान करता है|

यह भी देखें: नेटवर्क क्या है? network topology in hindi.

optical fibre cable क्या है?

Advantage of wireless application protocol in hindi

  1. बहुत कम processing power, कम मेमोरी और कम बैटरी का उपयोग |
  2. बहुत कम लागत में नयी सर्विस प्रदान करना जो कि wap device, wap software tools और wap gateway की सहायता से बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है |
  3. real time में data send और receive करने में सहायक होता है |
  4. अधिकतर mobile द्वारा WAP को सपोर्ट करना |
  5. समय की बचत करता है |

Disadvantage of Wireless Application Protocol in Hindi

  1. बहुत ही महंगा bussiness model है|
  2. यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिमित है और कम speed और security की भी समस्या है|
  3. limited bandwidth का होना |
  4. यूजर इससे अधिक परिचित नहीं हैं|

Applications of Wireless Application Protocol in hindi

wap application की बात करें तो वह इस प्रकार हैं:-

  1. wap का उपयोग मोबाइल बैंकिंग सिस्टम के लिए किया जाता है, जैसे कि account balance दिखाना, कुछ transaction की जानकारी, limit आदि|
  2. इन्टरनेट पर विडियो, गेम्स आदि डाउनलोड करना, WAP का माध्यम से संभव हुआ है|
  3. मोबाइल फ़ोन द्वारा पैसे ट्रान्सफर करना, ऑनलाइन पेमेंट आदि करना संभव है|
  4. message सेवा का उपयोग यूजर द्वारा किसी भी यूजर को इनके inbox में message प्रदान करना wap द्वारा संभव है|
  5. location service, gps का उपयोग, मोबाइल की लोकेशन की जानकारी आदि|

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि WAP क्या होता है? what is Wireless Application Protocol in hindi, इसके उपयोग, wap का इतिहास, wap के लाभ और हानि जिससे हमें WAP को समझने में आसानी हो|

WAP के माध्यम से ही बिना किसी wired connection मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट और कम्युनिकेशन का होना संभव हुआ है|

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दुसरो तक इसे अवश्य share करें और हमें बताएं wap kya hai (what is WAP in hindi) जानकारी आपको कैसी लगी |

Leave a Comment