वेब पेज क्या है | What is Web Page in Hindi (पूर्ण जानकारी)

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि वेब पेज किसे कहते है? what is web page in hindi और वेब पेज कितने प्रकार के होते हैं, वेब पेज का होम पेज क्या होता है, इसके समूह को क्या कहते हैं वेब पेज आपस में कैसे जुड़ते हैं जैसी और भी कई अहम जानकारी.

तो यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस  लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

आइये जाने वेब पेज क्या होता है?

वेब पेज क्या है | What is Web Page in Hindi

what is web page in hindi

वेब पेज web+page से मिलकर बना है यहाँ web, इन्टरनेट की आवश्यकता को दर्शाता है और पेज का मतलब पृष्ट या पन्ने से है.

इसे हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि वेब पेज किताब के पन्नो की तरह होता है जो इन्टरनेट पर उपलब्ध  होती है.

वेब पेज एक html code में लिखा गया डॉक्यूमेंट होता है जिसे हम इन्टरनेट ब्राउज़र की सहायता से इन्टरनेट का उपयोग कर पढ़ सकते हैं.

एक वेब पेज में text, graphic, hyperlink आदि होते हैं जो अन्य फाइल और वेब पेज को जोड़ते हैं.

वेब पेज का उपयोग क्यों किया जाता है | Why Web Page are Used in Hindi

वेब पेज का उपयोग यूजर को जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है यह जानकारी फोटो, विडियो, ऑडियो, टेक्स्ट और भी अन्य प्रकार की हो सकती है.

बहुत से वेब पेज के समूह मिलकर एक वेबसाइट का निर्माण करते हैं जैसे हमारी वेबसाइट itjaano.com जो बहुत से वेब पेज से मिलकर बनी है जिसपर आप इस वेब पेज का उपयोग कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

जब भी हम इन्टरनेट का उपयोग कर, वेब ब्राउज़र की सहायता से कोई जानकारी सर्च करते हैं तो आपको बहुत से वेबसाइट की लिस्ट दिखाई जाती है और उस वेबसाइट की लिंक पर click कर आप उस वेबसाइट के वेब पेज को जिस पर जानकारी उपलब्ध है access करते हैं.

यदि आप सोच रहे हैं कि इन्टरनेट पर बहुत से वेब पेज उपलब्ध हैं तो सबसे पहला वेब पेज किसने बनाया है तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि सबसे पहला वेब पेज Tim Berners Lee के द्वारा 6 अगस्त 1991 में बनाया गया था.

यदि आप चाहें तो info.cern.ch पर जाकर सबसे पहले बने वेब पेज को देख सकते हैं.

वेबसाइट और वेब पेज में क्या अंतर है | Difference Between Website and Web Page in Hindi

web page kya hai

जिस प्रकार एक पुस्तक बहुत से पन्नो से मिलकर बना होता है उसी प्रकार वेबसाइट बहुत से वेब पेज से मिलकर बना होता है, जैसी हमारी वेबसाइट जो बहुत से वेब पेज से मिलकर बनी है.

हम यह कह सकते हैं कि वेब पेज इन्टरनेट पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट का एक पन्ना है और वेबसाइट के पूरी किताब है जिसमे विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है.

वेब पेज कितने प्रकार के होते है | Types of Web Page in Hindi

वेब पेज दो प्रकार के होते हैं:-

1.static web page

2.dynamic web page

Static Web Page in Hindi

स्टाटिक वेब पेज उस वेब पेज को कहा जाता है जिसमे उपलब्ध जानकारी को यूजर द्वारा पढ़ा जा सकता है किन्तु उसमे कुछ बदलाब नहीं किया जा सकता है और न ही कुछ जोड़ा या हटाया जा सकता है.

static web page में ऐसी जानकारी प्रदान की जाती है जिसमे बदलाब करने की आवश्यकता नहीं होती है और static website html का उपयोग कर बनायीं जाती है.

Dynamic Web Page in Hindi

डायनामिक वेब पेज में उपलब्ध जानकारी समय समय पर बदलती रहती है, dynamic web page में बदलाब किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए मौसम की जानकारी देने वाली वेब पेज, स्टॉक प्राइस, स्पोर्ट्स अपडेट वेब पेज जिसपर जानकारी कुछ समय के अंतर में बदलती रहती है.

dynamic web page में ASP, AJAX, Javascript, XML का उपयोग किया जाता है.

Static Web Page और Dynamic Web Page में अंतर

  • static web page के इनफार्मेशन को हमें manually change करना होता है जो कि कठिन कार्य है यह स्वतः बदलते नहीं हैं, dynamic web page की इनफार्मेशन server code द्वारा automatically change होती रहती है.
  • static web page का structure बहुत ही simple होता है वहीँ dynamic web page का structure और design complex होता है.
  • static web page में HTML, Javascript और CSS का उपयोग किया जाता है वहीँ dynamic web page में PHP, AJAX, ASP, PERL scripting language का उपयोग किया जाता है.
  • static web page में उपलब्ध जानकारी हमेशा एक समान होती है, वहीँ dynamic web page में बदलाव कुछ समय के अंतर में होते रहते हैं जिससे हमेशा उपलब्ध जानकारी में बदलाव होते रहते हैं.
  • static web page को load होने में कम समय लगता है वहीँ dynamic web page को load होने में अधिक समय लगता है.

वेब पेज कैसे ओपन करे | How to Open Web Page in Hindi

वेब पेज खोलने के लिए आपको ब्राउज़र की आवश्यकता होती है जैसे इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, क्रोम, फायरफोर्क्स, सफारी आदि.

आप किसी वेबसाइट का URL (Uniform Resource Locator) डालकर वेब पेज open कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए क्रोम open करें और address bar पर https://itjaano.com/ डालें जिससे itjaano का वेब पेज open हो जाएगा.

URL की जानकारी न होने पर सर्च इंजन का उपयोग कर url ढून्ढ सकते हैं.

होम पेज क्या है | What is Home Page in Hindi

what is web page in hindi

होम पेज वेब साईट के पहले पेज को कहा जाता है जब भी हम किसी वेब साईट के मुख्य url access करते हैं तो वह वेबसाईट का होम पेज होता है जो कि index.html होता हैं.

होम पेज द्वारा अन्य वेब पेज hyperlink या internal link द्वारा जुड़े होते हैं, हाइपर लिंक या इंटरनल लिंक सभी वेब पृष्ट को एक दुसरे से जोड़ते हैं.

वेब पेज कैसे बनाये | How to Create Web Page in Hindi

वेब पेज बनाने के लिए आपको html coding की जानकारी होनी चाहिए यदि आप एक static web page बनाना चाहते हैं यदि आप चाहें तो कुछ server script coding सीख कर dynamic web page भी बना सकते हैं.

आजकल हम वर्डप्रेस और कुछ अन्य टूल का उपयोग कर बिना कोडिंग के भी वेब पेज बना सकते हैं.

आइये में html का उपयोग कर एक वेब पेज का बनाते हैं.

इसके लिए आप किसी भी text editor जैसे notepad का उपयोग कर सकते हैं.

सबसे पहले अपने text editor को open करे और यह टाइप करें.

(HTML CODE)

<!DOCTYPE html>  “ब्राउज़र को बताने के लिए की यह कौन सी फाइल है.”

<html> “html tag जिसके अन्दर आपका कोड होता है.”

<head> “डॉक्यूमेंट का header area”

<title>my first web page</title> ” वेब पेज का title”

</head> “डॉक्यूमेंट का header सेक्शन”

<body> “डॉक्यूमेंट की body जहाँ header, image, navigation, content सभी होते हैं.”

<h1>hello this is my first web page</h1> “हैडिंग”

</body>

</html>

आप केवल code copy कर अपने text editor में paste कर सकते हैं और अब इस फाइल को save करें और इसे .html का उपयोग कर save करें.

उदाहरण के लिए फाइल नाम first-page.html और इसे desktop पर save कर लें.

इसे open करें html file आपके ब्राउज़र में open होगी और आपको अपनी वेब पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी.

इमेल आइडी कैसे बनाए?

बेस्ट डोमेन कंपनी कौन सी है?

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि वेब पेज क्या है? what is web page in hindi वेब पेज के प्रकार, वेबसाईट और वेब पेज में क्या अंतर है, वेब पेज कैसे बनाये और भी ऐसी कई जानकारी.

आप हमें बताए वेब पेज किसे कहते हैं यह जानकारी आपको कैसी लगी और जानकारी अच्छी लगे तो दूसरों तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद |

Leave a Comment