टेलनेट क्या है | What is Telnet in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे की टेलनेट (telnet) क्या है what is telnet in hindi, advantage of telnet in hindi, disadvangate of telnet in hindi , सिक्योर शैल (SSH) क्या है , टेलनेट (Telnet) कैसे कार्य करता है और भी बहुत कुछ तो आप इस लेख पर अंत तक बने रहें.

What is Telnet in Hindi

what is telnet in hindi

Telnet एक टर्मिनल प्रोग्राम (terminal program) है जिसका उपयोग कर Remote Server को access किया जाता है और कमांड के द्वारा कई प्रोग्राम run कर सकते है, files save कर सकते हैं, folder बना सकते हैं डिलीट कर सकते हैं जैसे कि आप उस सर्वर के पास बैठ कर, कर सकते हैं.

Teletype network कहा जाता है, telnet कमांड यूजर इंटरफ़ेस (CUI) पर कार्य करता है और यह communication के लिए TCP/IP का उपयोग करता है.

Telnet को वर्ष 1969 को developed किया गया था, Telnet में कमांड clear text के रूप में भेजा जाता है जिससे कि यूजर डाटा को हैक किया जा सकता है जिस कारण telnet के उपयोग अब अधिकतर नहीं किया जाता है.

इसके स्थान पर SSH का उपयोग किया जाता है क्योकि यह एन्क्रिप्शन को सपोर्ट करता है .

Telnet पोर्ट 23 को use करता है.

Telent syntax

telent hostname port number

telent 192.168.1.100 443

टेलनेट कैसे कार्य करता है ? (How Telnet works in Hindi)

Telnet यूजर को text oriented two way communication प्रदान करता है. यह एक client server protocol का रूप है जो कि remote computer में कमांड लाइन ओपन करने के लिए उपयोग किया जाता है  यह remote server पर एक physical terminal कि तरह कार्य करता है.

यूजर telnet का उपयोग कर remote server को username और password द्वारा access कर सकता है और उसके बाद client system द्वारा कमांड दे कर server की फाइल access कर सकता है , डाटा create कर सकता है delete कर सकता है आदि.

Telnet Advantage in Hindi

  • Telnet कई ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है.
  • Command user interface (CUI) होने के कारण यह बहुत फ़ास्ट होता है.
  • Remote access करना आसान होता है.
  • telnet को किसी भी कंप्यूटर पर चलाया जा सकता है.
  • किसी भी network से जुड़े प्रॉब्लम को सोल्वे करना आसान होता है .

Telnet Disadvantage in Hindi

  • यह plaintext में होता है जिससे इसे hack किया जा सकता है .
  • Modern protocols को सपोर्ट नहीं करता है.
  • यह केवल कमांड द्वारा access किया जा सकता है आप telnet का उपयोग graphical user interface (GUI) में नहीं कर सकते हैं.

SSH (Secure Shell in Hindi)

what is ssh in hindi

telnet जैसे कि हमने जाना एक plain text based terminal remote access service है जिसमे एन्क्रिप्शन न होने के कारण आसानी से हैक किया जा सकता है जिसके कारण अब अधिकतर स्थानों में telnet के स्थान पर SSH जिसका full form “Secure Shell” होता है का उपयोग किया जाता है.

SSH protocol एक secure protocol है जो client server remote access के लिए उपयोग किया जाता है इसके 3 layers होते हैं.

  • ट्रांसपोर्ट लेयर (Transport Layer)

यह client और server के बीच secure कनेक्शन प्रदान करता है और encryption, decryption को मॉनिटर करता है कनेक्शन को protect करता है और डाटा कम्प्रेशन परफॉर्म करता है.

  • ऑथेंटिकेशन लेयर (Authentication Layer)

Client ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को conduct करता है.

  • कनेक्शन लेयर (Connection Layer)

ऑथेंटिकेशन के बाद communication को मैनेज करता है.

Secure चैनल create होने के बाद यूजर एन्क्रिप्टेड form के इनफार्मेशन एक्सचेंज कर सकते हैं.

SSH को वर्ष 1995 में Tatu Ylonen द्वारा बनाया गया था इसे password sniffing attack को रोकने के लिए बनाया गया था SSH के पहले वर्शन को SSH -1 कहा जाता है और SSH के popular होने के बाद IETF ने एक ग्रुप बनाया जो कि इस protocol के नए वर्शन को developed कर सके और वर्ष 2006 में SSH -2 बनाया गया.

SSH का उपयोग Data centre को secure मैनेजमेंट remote access सॉफ्टवेर अपडेट के लिए किया जाता है यह protocol राऊटर मनाग्मेंट server हार्डवेयर मैनेजमेंट और virtualization platform एडमिनिस्ट्रेशन को सपोर्ट करता है.

Uses of SSH in Hindi

  • Remote Host कनेक्ट करने के लिए.
  • कॉपी, पेस्ट,बैकअप करने के लिए.
  • Sensitive Data को secure channel प्रदान करने के लिए.
  • Client के port को server के port से map कर TCP/IP और दुसरे protocol को secure करना.

Related Topics

what is NAS in hindi

what is VLAN in hindi

Collision Domain और Broadcast Domain क्या है

मैक एड्रेस क्या होता है ?

what is port forwarding in hindi

what is NAT in hindi

wireless application protocol in hindi

what is ip address in hindi

निष्कर्ष : टेलनेट क्या है? (What is Telnet in Hindi)

आज हमने जाना कि टेलनेट (telnet) क्या होता है what is telnet in hindi, telnet के advantage और disadvantage क्या है , SSH क्या है , telnet कैसे कार्य करता है how telnet work in hindi और भी बहुत कुछ तो आप कमेंट में हमें बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी और दूसरों तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद |

Leave a Comment