टेलीग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय मसैजिंग सेवा है किन्तु अभी भी बहुत से लोगो को इसके बारें में जानकारी नहीं हैं| टेलीग्राम को उसकी प्राइवेसी और सिक्यूरिटी सुविधा के कारण जाना जाता है, हालाँकि आज यह सेवाएँ whatsapp पर भी उपलब्ध है, किन्तु इसके अलावा भी और कई कारण हैं जिससे टेलीग्राम दुसरें मैसेज सेवाओ से बेहतर है |
what is telegram in hindi में हम जानेगे ऐसे क्या फीचर या सुविधाएँ हैं जो दुसरें मैसेजिंग एप से बेहतर है और टेलीग्राम कैसे कार्य करता है और आप टेलीग्राम का उपयोग कैसे करें?
टेलीग्राम क्या है? (What is Telegram in Hindi)
टेलीग्राम एक मल्टी-प्लैटफार्म मैसेज सेवा है, “रुसियन इंटरप्रेन्योर पावेल डूरोव टेलीग्राम के फाउंडर हैं|” टेलीग्राम को 20 अक्तूबर 2013 को एंड्राइड के लिए लांच किया गया था और iOS के लिए इसे 14 अगस्त 2013 को लांच किया गया था , आज इसके कई मिलियन यूजर हैं |
टेलीग्राम कहा कि कंपनी है ?
टेलीग्राम किस देश का है, यदि आप यह जानना चाहते हैं तो टेलीग्राम रूस की कंपनी है जिसे दो भाई Nikolai और Pavel Durov ने 2013 में लांच किया था, इनका हेडक्वार्टर कई कारणों से बदला जा चूका है|
यह कभी लन्दन कभी यूनाइटेड किंगडम, दुबई, यु. ए. ई. स्थानों में जा चूका है|
वर्तमान समय में इनका हेडक्वार्टर दुबई में स्थित है|
लोग indian telegram सर्च करते हैं और अफवाह भी थी के यह एक भारतीय कंपनी है किन्तु जैसा हमने आपको बताया यह रूस की कंपनी है|

क्या टेलीग्राम भी दुसरे मैसेज सेवाओं जैसा है ?
आप टेलीग्राम के द्वारा एक दुसरे को मैसेज भेज सकते हैं जैसा कि दुसरे मैसेजिंग सेवाओ में होता है, यह दुसरे मसैजिंग सेवाओं जैसा ही कार्य करता है|
टेलीग्राम की सहायता से आप ग्रुप, बना सकते हैं, टेलीग्राम पर अपने दोस्तों को इनवाईट सकते हैं एवं फाइलों का आदान प्रदान कर सकते हैं|
टेलीग्राम की सेवाएं, अलग अलग मैसेजिंग सेवाओ से मिलती जुलती हैं इस कारण से लोग जब पहले से कोई मैसेज सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो वह इस पर ध्यान नहीं देते हैं, एक ही कार्य के लिए दो मैसजिंग सेवा का उपयोग करना उन्हें व्यर्थ लगता है|
tallygram का सबसे लोकप्रिय फीचर इसकी प्राइवेसी और सिक्यूरिटी की सुविधाएँ है| इस एप में end to end एन्क्रिप्शन दिया गया है जो दो लोगो के बीच हो रहे चैट को secure रखता है और चाहे वह सरकार हो, कंपनी हो या हैकर हो उन सबसे आपके चैट का data सुरक्षित रखता है |
Telegram अपने एन्क्रिप्शन की सुविधा केवल in call और secret chat में देता है जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे, यह सुविधा समान्य चैट पर लागु नहीं होता है |
नोर्मल चैट क्लाइंट और सर्वर के बीच एन्क्रिप्टेड रहता है, व्हात्सप्प में भी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दिया जाता है किन्तु वह टेलीग्राम से कम secure माना जाता है|
टेलीग्राम एक सामान्य व्यक्ति के लिए ऐसा नहीं है कि टेलीग्राम की सहायता से किया गया मैसेज अधिक सुरक्षित है, नार्मल चैट के लिए देखा जाए तो whatsapp, telegram से अधिक सुरक्षित है, तब तक, जब तक आप टेलीग्राम के secure chat फीचर का उपयोग नहीं करते हैं |
टेलीग्राम में आपकी गोपनीयता का बहुत अधिक ध्यान रखा जाता है जो कि telegram का एक मुख्य बिज़नेस मॉडल है |
Monetization
फेसबुक कैम्ब्रिज एनालिटिका कांड की खबरें, उपयोगकर्ता की सहमति के बिना फेसबुक को डेटा भेजने वाले ऐप और हमारे डेटा की निगरानी करना आदि, यदि आप बिलियन डॉलर कंपनी की सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं, तो इनसे बचना कठिन कार्य हो सकता है|
teligram के अनुसार कंपनी, CEO “Pavel Durov” के फण्ड से चलती है ना कि किसी अन्य कंपनी या डाटा कलेक्शन या डाटा शेयरिंग के द्वारा चलती है |
टेलीग्राम आपके data को किसी भी कंपनी को नहीं बेचती है चाहे वह कोई एडवरटाइजर हों या कोई मर्केटर.
कुछ बड़ी कंपनियां जैसे फेसबुक, गूगल, अमेज़न और अन्य जो कंपनियां है, भले ही वह अच्छे कारणों से आपका data अपने पास रखती है किन्तु वह किसी न किसी रूप में दुसरें कंपनियों और मर्केटर के साथ जुड़े हुए हैं किन्तु टेलीग्राम के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है |
टेलीग्राम उपयोग करने के क्या लाभ है?

teligram अवश्य ही दुसरें मैसेजिंग सेवाओ जैसा ही लगता हैं किन्तु इनमे कुछ ऐसी फीचर हैं जो दुसरें मैसेज सेवाओं में नहीं मिलती है |
टेलीग्राम की सेवाएं
Secret Chat
सीक्रेट चैट सेवा का उपयोग कर आप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन मैसेज एक दुसरे को भेज व प्राप्त कर सकते हैं, गुप्त चैट का उपयोग करने पर कोई भी व्यक्ति चैट को फॉरवर्ड नहीं कर सकता और न ही स्क्रीनशॉट ले सकता है, टेलीग्राम ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है |
इसका एक खास फीचर यह भी है कि आप टाइमर मैसेज भी भेज सकते हैं जो एक समय के बाद आपके चैट से स्वतः ही डिलीट हो जाता है और आपका चैट data सुरक्षित रहता है |
स्वतः डिलीट टाइमर
यदि आप नहीं चाहते कि कोई भी आपके चैट को पढ़ पाए या सीक्रेट चैट अधिक समय तक टेलीग्राम पर बनी रहे ऐसे आप स्वतः डिलीट टाइमर का उपयोग कर सकते हैं |
आप सेल्फ-डिस्ट्रक्ट टाइमर एक सेकंड से लेकर एक हफ्ते, कोई भी विकल्प चुन सकते हैं और निर्धारित समय अनुसार आपका चैट स्वतः ही टेलीग्राम द्वारा हटा दिया जाएगा|
यह बहुत ही अच्छा फीचर है जो आपको whatsapp या facebook messenger में नहीं देखने मिलता है |
अधिक फाइल साइज़ लिमिट
यदि आप बड़ी, बड़ी फाइल भेजने और प्राप्त करने के शौक़ीन है तो टेलीग्राम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, टेलीग्राम एप आपको 2GB तक फाइल भेजने की अनुमति देता है, जो कि whatsapp की 16MB के साइज़ से बहुत अधिक है|
बहुत से ऐसे indian telegram groups हैं जो बड़े से बड़े फाइल का आदान प्रदान करते हैं जो कि दुसरे मैसजिग सेवाओं में उपलब्ध नहीं हैं|
टेलीग्राम चैनल्स
टेलीग्राम चैनल क्या है?
टेलीग्राम आपको चैनल बनाने की खास सुविधा प्रदान करता है, चैनल फीचर का उपयोग कर आप अपने ब्रांड या बिज़नेस के लिए टेलीग्राम पर एक चैनल बना सकते हैं एवं अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है|
क्लाइंट से चैट कर सकते हैं, whatsapp में इस प्रकार की सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको बिज़नेस व्हाट्सऐप की आवश्यकता होती है किन्तु आप यह कार्य टेलीग्राम के एक ही ऐप में कर सकते हैं |
ज्यादातर लोग टेलीग्राम का उपयोग नोट्स बनाने, पढाई करने एक टेलीग्राम का उपयोग telegram movie download करने के लिए भी करते हैं|
Customizations (टेलीग्राम का रूप)
टेलीग्राम एप में आप अपने हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं, जैसे कि ऐप का कलर चेंज करना, एनीमेशन, लिंक कैसे खुलेंगे और भी बहुत कुछ सेटिंग में बदलाव किये जा सकते हैं |
टेलीग्राम chatbot की भी सुविधा प्रदान करता है आप इनका उपयोग अपने चैट को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं और आप स्वम् का chatbot भी बना सकते हैं |
यह भी देखें: नए गेम , एंड्राइड गेम की सूची
टॉप 10 tiktok जैसा बेस्ट indian app लिस्ट
टेलीग्राम से हानि
यूजर अनाउंसमेंट
यदि आप पहेली बार टेलीग्राम ज्वाइन कर रहे हैं और आपके कांटेक्ट लिस्ट से कोई भी टेलीग्राम पर ज्वाइन कर चूका है तो उनको आपके टेलीग्राम ज्वाइन करने की अनाउंसमेंट चली जाती है और यदि आप ऐसा नहीं चाहते थे तो यह फीचर आपको समस्या में भी डाल सकता है|
स्टेटस और स्टोरीज
टेलीग्राम पर आपको कोई भी स्टेटस या स्टोरीज पोस्ट करने का फीचर नहीं दिया गया है, अन्य सोशल मैसेज एप की तरह आप इनमें स्टेटस का उपयोग नहीं कर सकते हैं|
यूजर (उपयोगकर्ता)
telegram का जो मुख्य disadvantage है वह यह है कि इसके अभी भी बहुत अधिक यूजर नहीं हैं यदि हम whatsapp और facebook से इसकी तुलना करते हैं, ज्यादातर लोग whatsapp app का उपयोग करते हैं न कि telegram app का, टेलीग्राम धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है किन्तु व्हात्सप्प के यूजरबेस से बहुत पीछे है|

telegram kaise upyog kare
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ या हमारे द्वारा दिए गये लिंक का उपयोग करें और teligram अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें.
- इनस्टॉल होने के बाद tellygram एप open करें और स्टार्ट मैसेजिंग का चयन करें.
- Country INDIA चयन कर अपना मोबाइल नंबर डालें.
- teligram द्वारा भेजे गए otp को अपने टेलीग्राम एप में डालें.
- अपनी फोटो और अपना नाम डालें
- आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जाएगा, कांटेक्ट की परमिशन टेलीग्राम को दें.
- अब आप अपने कांटेक्ट के लोगो को जो भी टेलीग्राम पर हैं उन्हें देख सकेंगे आप चाहें तो उनके साथ चैटिंग कर सकते हैं
इस प्रकार आप टेलीग्राम एप का उपयोग कर सकते हैं|
टेलीग्राम का उपयोग करें या नहीं?
ऑनलाइन सेवाओ में प्राइवेसी एक अहम् मुद्दा है किन्तु इसे आसानी से नहीं समझा या समझाया जा सकता है जब तक कि किसी के द्वारा आपको प्राइवेसी छीन न ली गयी हो, इसकी गंभीरता का अंदाजा लगाना थोडा कठिन कार्य है |
यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें अपने प्राइवेसी की चिंता है और आप गुप्त रहना चाहते हैं और समाचार में ऑनलाइन धोखाधडी के बारे में सुनकर थक चुके हैं तो आपको टेलीग्राम जैसे सुरक्षित एप का उपयोग करने के बारे में अवश्य विचार करना चाहिए, इसके उपयोग से आपको मन को शांति रहेगी कि आपका बहुमूल्य data इस लोकप्रिय एप में सुरक्षित है|
यदि आपको दुसरे मैसेजिंग एप के सुरक्षा को लेकर चिंतित है तो ऐसे में टेलीग्राम आपके लिए एक अच्छा विकल्प है|
टेलीग्राम बोट्स?
टेलीग्राम बोट्स एक प्रकार का AI Software प्रोग्राम होता है जो मैसेज भेजने, poll create करने , सेवाओ से जुड़ने, कुछ play करने, सर्च करने इन्टरनेट पर कमांड देने आदि का कार्य बिना किसी यूजर के सहायता के स्वयं ही कर लेते हैं|
बोट्स किसी व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम के उपयोग के स्थान पर सॉफ्टवेयर द्वारा टेलीग्राम का उपयोग करना होता है, इनका उपयोग कर आप नए नए function अपने टेलीग्राम में create कर सकते हैं|
निष्कर्ष
यदि आपने पहले कभी टेलीग्राम के बारे में नहीं सुना या, what is telegram in hindi, टेलीग्राम किस देश का है और टेलीग्राम का उपयोग कैसे करें, यह जानकारी आपको नहीं थी तो आपको, ऊपर बताए गए जानकारी द्वारा टेलीग्राम से सम्बंधित समस्या का हल मिल गया होगा|
टेलीग्राम क्या होता है और क्या टेलीग्राम व्हात्सप्प से अच्छा है, टेलीग्राम ग्रुप की जानकारी, इसके फीचर और सेवाओं की जानकारी आपको प्राप्त हुई होगी, आप हमें बताए कि क्या आप टेलीग्राम का उपयोग करते हैं और teligram का अनुभव आपके लिए कैसा रहा, कमेंट में जरूर बताएं.

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR
Hi, nice article keep up good work
Thank you