SSID Kya Hai | What is SSID in Hindi 2021

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे SSID क्या है? what is ssid in hindi, SSID meaning, SSID का क्या उपयोग है SSID कैसे पता करें और भी ऐसी कई जानकारी.

तो आइये जाने SSID क्या होता है?

SSID क्या है | What is SSID in Hindi

SSID का full form – Service Set Identifier होता है जो कि आपके नेटवर्क का नाम होता है.

सभी wireless network का अपना एक SSID होता है जिसे हम wifi name या network name भी कहते हैं,

आपको किसी भी नेटवर्क से जुड़ने के लिए उस नेटवर्क के नाम की जानकारी होनी चाहिए यदि आपके आस पास एक से अधिक wireless नेटवर्क होते हैं इससे सही नेटवर्क को पहचानने में मदद मिलती है.

आप जब भी अपने wifi को open करते हैं तो आपको यदि आपके एरिया में कई wireless नेटवर्क हो तो उनकी list दिखाई देती है, वह लिस्ट जिनमे कई नाम होते हैं ssid होती है.

SSID में आप अधिकतम 32 characters length का उपयोग कर सकते हैं और कंपनी द्वारा एक default SSID और password आपको प्रदान की जाती है जो कि ज्यादातर कंपनी का नाम ही होता है, इसमे कुछ number और letter हो सकते हैं जो कि आपके डिवाइस पर निर्भर करती है.

उदाहरण :- SSID – TP_link, Jio_Fi2312, password – password, 00000 आदि.

आपने default ssid और password को अवश्य बदले और समय समय पर बदलते रहे इससे आपके नेटवर्क की सुरक्षा होती है.

आप कंपनी द्वारा दिए गए default SSID और password को change भी कर सकते हैं, आइये अब जाने कि हम SSID को कैसे ढूंढ सकते हैं.

SSID कैसे पता करे | How to Find SSID in Hindi

बहुत से राऊटर, नेटवर्क डिवाइस के नीचे की ओर SSID लिखी होती है, किन्तु यदि इसे बदल दिया गया हो तो इसे ढूंढना कठिन हो सकता है.

आइये जाने SSID की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

what is ssid in hindi

Windows में SSID Network Name Kaise Pata Kare

  1. अपने कंप्यूटर के Taskbar के right side में बने wifi के आइकॉन पर click करें जिससे उपलब्ध नेटवर्क की लिस्ट आपको दिखाई देगी.
  2. wireless network के नाम पर click कर आप password डालकर उस नेटवर्जिक से जुड़ सकते हैं और यदि आप जुड़े हुए हैं तो SSID network name पर आपको disconnected विकल्प दिखाई देगा जो यह बताता है कि आप कौन से SSID नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.

macOS में SSID Network Name Kaise Pata Kare

  1. desktop के ऊपर right corner पर बने wifi आइकॉन पर click करें जहाँ आपको wireless network की लिस्ट दिखाई देगी.
  2. जिस नेटवर्क से आप जुड़े हुए हैं वहां आपको check mark दिखाई देती है.

Android में SSID Network Name Kaise Pata Kare

what is ssid in hindi

  1. अपने एंड्राइड मोबाइल की settings में जाए.
  2. wifi विकल्प पर click करें.
  3. आपको wifi network की list (SSID) दिखाई देगी जिससे आप connected हैं या जिनसे आप जुड़ सकते हैं

iOS में SSID Network Name Kaise Pata Kare

  1. आपने iphone के settings पर जाए.
  2. wifi पर जाए.
  3. आपको wifi network की SSID दिखाई देगी जिससे आप जुड़े हैं या जुड़ सकते हैं.
  4. SSID पर click कर और password डालकर आप उस wifi network से जुड़ सकते हैं.

यदि आप अपने राऊटर का SSID जानना चाहते हैं तो आप ethernet cable की सहायता से राऊटर को अपने कंप्यूटर से जोड़ ले और वेब इंटरफ़ेस का उपयोग कर आप ssid और password की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

web interface से जुड़ने के लिए जानकारी आपके modem या router में पीछे या नीचे की और दी गयी होती है, उसका उपयोग करें

osi model kya hai

आईपी एड्रेस क्या है | what is ip address in hindi

एन्क्रिप्शन क्या है | what is encryption in hindi

निष्कर्ष

हमने जाना कि ssid क्या है? what is ssid in hindi, ssid meaning और इसका उपयोग क्या है, दरअसल SSID आपके नेटवर्क का नाम होता है जिसकी सहायता से कोई भी आपके नेटवर्क को पहचान कर आपसे जुड़ सकता है.

अपने नेटवर्क में password अवश्य रखे और समय समय पर अपने wireless network का password बदलते रहे जिससे कोई भी आपके नेटवर्क को access न कर सके जब तक की आपकी अनुमति न हो.

आप हमें बताएं कि यह जानकारी आपको कैसी लगी और भविष्य में आप और क्या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

जानकारी दुसरो तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment