रैम क्या है? इसके प्रकार | What is RAM in Hindi 2021

हेलो दोस्तों आज हम बात करेगे कि कंप्यूटर रैम क्या है? what is ram in hindi रैम कितने प्रकार के होते हैं, उनकी विशेषताएं और भी बहुत कुछ इस एक लेख में

रैम कंप्यूटर या आज के अन्य tech devices में बहुत ही important part होता है और मोबाइल लेते समय हम रैम की capacity का अधिक ध्यान रखते हैं ऐसे में आइये हम आज जानते हैं कि रैम क्या है? इसकी आवश्यकता क्यों हैं और यह क्यों आवश्यक होती है.

राम की सभी जानकारी आसान शब्दों में जानने की कोशिश करते हैं.

रैम क्या है? इसकी परिभाषा (What is RAM in Hindi)

what is ram in hindi

ram meaning in hindi की बात करें तो RAM जिसका full form Random Access Memory होता हैं, यह कंप्यूटर पर motherboard में पाया जाता है यह CPU के लिए एक इंटरनल मेमोरी की तरह कार्य करता है.

random access memory को primary memory भी कहा जाता है और यह कंप्यूटर की एक read और write memory होती है जिसके कारण इसमें डाटा read और write किया जा सकता है.

RAM एक volatile memory होती है, volatile memory उस memory को कहा जाता है जिस पर data permanently store नहीं रहता है.

RAM में रखा data तब तक ही RAM में रखा होता है जब तक की कंप्यूटर को power मिलती रहती है electricity के जाने के बाद RAM में रखा डाटा erase हो जाता है.

जब भी हम कंप्यूटर को on कर कोई प्रोग्राम open करते है तो उसकी required files हार्ड डिस्क में store रहती है और वह files access करने के लिए RAM में load की जाती है.

जब प्रोग्राम RAM में load हो जाती है तब हम अपना required task पूर्ण करते हैं, जब कंप्यूटर off हो जाती है तब रैम में रखा data loss हो जाता है.

RAM एक short term memory होती है जिसका उपयोग immediate task करने के लिए किया जाता है, ऐसा task जिसकी आवश्यकता उस निश्चित समय में हो रही हो जैसे- photoshop पर graphic design करना.

RAM, हार्ड डिस्क से बहुत अधिक fast होती है जिसके कारण CPU ऑपरेटिंग सिस्टम के program files को access करने के लिए HDD के स्थान पर RAM का उपयोग करती है, और हम बात करें कि हार्ड डिस्क क्या है? तो यह भी एक मेमोरी का ही प्रकार है जिसे हम secondary memory भी कहते हैं.

RAM की capacity limited होती है और जब यह भर जाती है तो CPU data को हार्ड डिस्क से access करने लगती है जिसके कारण operation slow हो जाते हैं इससे बचने के लिए हम high capacity memory का उपयोग करते हैं.

RAM कई प्रकार के होते हैं आइये अब उनकी चर्चा करते हैं.

रैम कितने प्रकार की होती है? (Types of RAM in Hindi)

राम कितने प्रकार के होते हैं कि बात करें तो integrated RAM 2 प्रकार के होते हैं.

  1. Static RAM (SRAM)
  2. Dynamic RAM (DRAM)

what is ram in hindi

Static RAM in Hindi (SRAM)

SRAM एक ऐसी static random access memory होती है जो data तब तक store कर सकती है जब तक इसे power मिलती रहे यह memory cell से मिलकर बनी होती है और इसे refresh करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि data leak रोकने के लिए इसे power की आवश्यकता नहीं रहती है.

इसमें कुछ special types of transisitors होते हैं जो flip-flop बनाते हैं जो एक प्रकार का memory cell होता है.

एक memory cell में 1bit data store होती है, और SRAM मेमोरी सेल्स 6 CMOS transistors से मिलकर बने होते हैं इनका access time 10 nanoseconds तक का होता है वहीँ DRAM का access time 50 nanoseconds का होता है.

SRAM, DRAM की तुलना में महंगे होते हैं और कम से कम capacity में भी इनकी लगत अधिक आती है जिसके कारण इनका अधिकतर उपयोग Cache Memory या high speed registers के लिए किया जाता है.

6 ट्रांजिस्टर सर्किट कॉन्फ़िगरेशन  होने के कारण current एक डायरेक्शन से दुसरे डायरेक्शन में flow होता है, 0 या 1.

0 या 1 state, डाटा को capacitor के चार्ज होने की परवाह किए बगैर ही read और write कर सकते हैं.

SRAM भी दो प्रकार के होते हैं

  1. asynchronous static RAM
  2. synchronous static RAM

asynchronous static ram, सिस्टम क्लॉक से slow run करती है इसके signal system clock से sync नहीं होते हैं.

synchronous static ram, सिस्टम क्लॉक से sync हो कर चलते हैं जिसके कारण यह fast होते हैं.

Dynamic RAM in Hindi (DRAM)

dynamic ram भी memory cell से मिलकर बने होते हैं  यह एक integrated circuit होता है जो transistor और capacitors से मिलकर बने होते हैं, जो की size में बहुत ही छोटे होते हैं.

DRAM के एक memory cell में एक transistor और एक capacitor होते हैं जो कि एक bit data store करते हैं.

capacitor को बार बार refresh करना पड़ता है जिससे कि capacitor के charge को maintain किया जा सके, चार्ज ना होने पर capacitor में रखा data erased हो जाते हैं.

data को maintain रखने के लिए DRAM को बार बार refresh करना होता है जिसके करना इसे dynamic random access memory कहते हैं.

DRAM के भी कई प्रकार होते हैं जिन्हें हम एक एक कर चर्चा करेंगे.

Types of DRAM in Hindi

  • asynchronous DRAM

इस प्रकार की RAM, CPU clock से synchronized नहीं होती है जिसके कारण cpu को यह जानकारी नहीं होती है कि RAM में कण सा data कब available होगा.

इस समस्या के समाधान के लिए synchronous DRAM को बनाया गया.

  • synchronous DRAM

SDRAM, cpu clock के साथ synchronized होते हैं जिसके कारण cpu को data memory controller में bus की सहायता से कब available होगा इसकी जानकारी होती है जिससे data read और write की speed बढती है.

SDRAM को Single Data Rate SDRAM भी कहा जाता है क्योंकि data transfer केवल clock cycle के rising part ही होती है.

DDR SDRAM

DDR SDRAM जिसे double data rate SDRAM भी कहते है यह वर्ष 2000 में pc memory में उपयोग किया जाने लगा था, DDR RAM में data clock cycle में 2 बार transferred की जाती है.

जब clock cycle (positive edge) rise करती है और जब clock cycle (negative edge) fall करती है जिसे double data rate कहते हैं.

DDR SDRAM के कई generation हैं जैसे- DDR1, DDR2, DDR3, DDR4.

आजकल सबसे अधिक DDR3 और DDR4 RAM का उपयोग किया जाता है.

DDR1 RAM

ddr ram in hindi

DDR1 SDRAM का एक advanced version है, जिसकी voltage 3.3V से 2.5V हो गयी और एक clock cycle में data 1 bit के स्थान पर 2 bit pre-fetch किये जाने लगे.

DDR1 RAM 133MHz से 200MHz speed में operate करते हैं जो कि double data rate के कारण 266 MHz और 400MHz हो जाती है.

DDR2 RAM

ddr ram in hindi

यह रैम DDR1 का एक advance version है जो कि 1.8 V पर कार्य करता है, इसकी data rate DDR1 रैम से दुगुनी होती है क्योंकि इसमें एक clock cycle में अधिक bits pre-fetch होते हैं.

DDR2 RAM में 2 के स्थान पर 4 bits का pre-fetch होता है और रैम के इंटरनल बस की width double होती है.

DDR3 RAM

ddr ram in hindi

DDR3 रैम 1.5 V पर कार्य करता है और इसके पिछले generation से इसकी data rate double होती है.

DDR3 रैम में 4 के स्थान पर 8 bits pre-fetch होते हैं और रैम की इंटरनल डाटा विड्थ last generation से 2 times high होती है.

DDR4 RAM

what is ram in hindi

DDR4 SDRAM 1.2 V पर कार्य करता है, किन्तु इसकी bits pre-fetch करने की क्षमता DDR3 के समान ही होती है और इसकी इंटरनल रैम फ्रीक्वेंसी पुराने जनरेशन से दोगुनी होती है.

उदाहरण के लिए यदि रैम 400MHz की clock frequency पर कार्य कर रही है तो input output bus की frequency x4 होगी, 1600MHz और transfer rate 3200 Mega transfer per second होगा.

SRAM और DRAM के बीच अंतर

SRAM एक static memory होती है जिसे refresh करने की आवश्यकता नहीं होती है.1.DRAM एक dynamic memory है जिसे बार बार refresh करना पड़ता है, जिससे data loss न हो.
2. इसके memory cell 6 transisitor से बने होते हैं, जिससे इसके cells chip में अधिक space लेते हैं जिससे same size DRAM की तुलना में कम storage capacity प्राप्त होती है.2. इसके memory cell एक transistor और एक capacitor से मिलकर बने होते हैंजिससे इनके सेल्स chip में कम स्थान लेते हैंजिससे SRAM की तुलना में same size में अधिक capacity प्रदान की जाती है.
SRAM, DRAM की तुलना ,में अधिक महंगे होते हैं.DRAM, SRAM की तुलना में सस्ते होते हैं.
इसकी access time DRAM की तुलना में कम होती है.
DRAM की access time SRAM की तुलना में अधिक होती है, जिससे यह slow होती है.
DRAM से अधिक fast होने और इसे refresh करने की आवश्यकता नहीं होती है जिसके कारण इसका उपयोग registers और cache memory में किया जाता है.
यह SRAM जितनी fast नहीं होती है और इसे समय समय पर refresh करना पड़ता है किन्तु यह सस्ती होती है जिसके कारण इसका उपयोग DDR RAM, smartphone में किया जाता है.
SRAM की size 1 MB से 64 MB या 128MB तक हो सकती है.
DRAM की size 1GB से 32GB तक होती है.

कंप्यूटर माउस क्या है?

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है?

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि रैम क्या है (what is RAM in hindi) इसके प्रकार, जनरेशन, स्पीड और अन्य characterstics की हमने इस लेख के माध्यम से चर्चा की, आप हमें बताएं रैम क्या होता है यह जानकरी आपको कैसी लगी.

जानकारी दूसरों तक भी अवश्य share करे.

कुछ FAQ

रैम का मतलब क्या होता है?

रैम का मतलब होता है रैंडम एक्सेस मेमोरी जो कि एक ऐसी मेमोरी होती है जो volatile होती है अर्थात यह मेमोरी तब तक कार्य करती है जब तक इसे electricity मिलती रहे power off होने पर इसमें रखा डाटा erase हो जाता है.

रैम कितने प्रकार की होती है?

रैम 2 प्रकार की होती है, SRAM और DRAM, SRAM जिसे Static Random Access Memory कहते है इसमें रखे डाटा को frequently access करने के लिए इसे हमेशा power की आवश्यकता पड़ती है.
DRAM – Dynamic Random Access Memory जो कि capacitors से मिलकर बनी होती है जिस data loss होने की आशंका बनी रहती है इसलिए इसे बार बार refresh करना पड़ता है.

मोबाइल में रैम का क्या काम है?

जिस प्रकार कंप्यूटर में रैम ऑपरेटिंग सिस्टम के files और software को run करने के लिए उपयोग की जाती है उसी प्रकार मोबाइल में उपस्थित एप को access करने और उसे सिस्टम में load करने का कार्य मोबाइल में रैम करती है.

कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी कौन सी है?

कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी cache memory होती है यह SRAM का एक रूप है जो प्रोसेसर से जुडी होती है.

कंप्यूटर में मेमोरी की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

कंप्यूटर में प्रोग्राम को run करने, विभिन्न सूचनाओ को एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाने और दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कंप्यूटर में memory की आवश्यकता होती है.

ram meaning in hindi

ram का मतलब ऐसी memory से है जो कि volatile होती है जो कंप्यूटर या अन्य डिवाइस पर रखे गए प्रोग्राम, अप्प्स और फाइल को load कर उसे यूजर के उपयोग के लिए प्रदान करती है, जिससे यूजर उस software या apps पर कर कर सके.

Leave a Comment