क्यूआर कोड क्या होता है | What is QR Code in Hindi (Detailed Guide)

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि क्यूआर कोड क्या होता है? what is QR code in hindi, क्यूआर कोड के भाग parts of QR code in hindi, क्यूआर कोड के प्रकार, types of QR Code in hindi, क्यूआर कोड को स्कैन कैसे करें? how to scan QR code in hindi और भी बहुत कुछ.

तो आइये जाने QR code क्या है? what is QR code in hindi

QR Code Full Form

QR का full form = quick response code होता है.

QR Code Meaning

QR code एक साथ बहुत अधिक data store करने की क्षमता रखते हैं और देखने में भले ही यह अजीब लगते हैं.

QR code में रखे हुए data को यूजर स्कैन कर देख सकता है चाहे वह कोई भी data हो, QR code यूजर को अत्यधिक तेजी से data प्रदान करने की क्षमता रखते हैं जिस कारण से इन्हें quick response code कहा जाता है.

क्यूआर कोड क्या होता है? What is QR Code in Hindi

itjaano.com

क्यूआर कोड एक प्रकार का बारकोड होता है जो digital device द्वारा आसानी से पढ़ा (read) किया जा सकता है.

QR code जानकारी को एक sqare pixel grid के रूप में store करता है, और इनका उपयोग अधिकतर प्रोडक्ट की इनफार्मेशन को तेजी से track करने के लिए उपयोग में लिए जाता है.

आजकल के smartphone में QR code reader इनबिल्ट होते हैं जिनका उपयोग QR code स्कैन करने में किया जाता है, QR code का उपयोग marketing और advertising के लिए अधिक किया जाता है.

सबसे पहला QR code system को वर्ष 1994 में जापानी कंपनी Denso Wave द्वारा बनाया गया था जो कि Toyota कंपनी के अंतर्गत आता है.

वे चाहते थे कि गाड़ियों और उनके पार्ट को अधिक बनाने के समय उन्हें  अधिक accuracy से track किया जा सके और ऐसा करने के लिए उन्होंने ऐसा बारकोड (barcode) बनाया जो कि kanji, kana और alphanumeric character को encode कर सके.

Standard barcodes को मुख्यतः एक ही डायरेक्शन में read किया जा सकता है और वह है ऊपर से नीचे (top to bottom) जिसका मतलब है कि इन barcodes में कुछ ही data रखा जा सकता है.

QR codes की बात करें तो यह दो डायरेक्शन में कार्य करता है ऊपर से नीचे और दाएं से बाएँ.

जिसका अर्थ है कि QR code में अधिक data रखा जा सकता है.

QR code में रखे गए data में website url, phone number और 4000 character के शब्द शामिल हैं.

इसके आलावा भी QR codes का उपयोग इन सभी कार्यो के लिए किया जाता है.

  1. एप डाउनलोड करने के लिए direct link गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर के लिए प्रदान करना.
  2. ऑनलाइन अकाउंट को authenticate करना और लॉग इन details को verify करना.
  3. पेमेंट इनफार्मेशन को send और receive करना.
  4. WiFi को store किये गए एन्क्रिप्शन की जानकारी जैसे SSID, encryption type या password द्वारा access करना.

QR code को बनाने का उद्देश्य समय बचाने और आसानी से code को स्कैन करने के लिए हुआ था और कोड्स की design ऐसी हो जिसे आसानी से पहचाना जा सके यह उद्देश्य भी था जिसके कारण इसे square shape में बनाया गया.

Denso Wave ने QR code को लोगो के लिए उपलब्ध कराया और साथ ही यह भी कहा कि QR code पर कोई patent नहीं है जिस कारण से इसे कोई भी बना सकता है.

वैसे तो इसकी शुरुवात धीमी गति से हुई किन्तु वर्ष 2002 में जापान में सबसे पहला फ़ोन जिसमे built in QR reader था लांच किया गया और smartphone में यह फीचर अपडेट होने के कारण इसकी गति बढती गयी.

वर्ष 2020 में Denso Wave ने इसके original design में कई बदलाब किये इसमें कुछ feature जैसे brand protection, traceability और anti-forgery को जोड़ा गया.

अब हम QR code का उपयोग payment transfer से लेकर augmented reality में object positions को समझने में कर सकते हैं.

क्या QR Code सुरक्षित है?

जहाँ तक QR code सुरक्षित है या नहीं इसकी बात आती है तो क्यूआर कोड में जैसे कि हम जानते हैं website url, downloads, data, phone number कुछ भी हो सकते हैं.

ऐसे में attackers द्वारा malware को QR code में embedded किया जा सकता है जिससे मोबाइल द्वारा स्कैन किये जाने पर मोबाइल में phishing site open हो सकती है जहां यूजर अपनी personal details और financial details phising site में enter कर सकते हैं जो कि एक समस्या है.

QR code किसी डिजिटल डिवाइस द्वारा ही read किया जा सकता है ऐसे में बिना read किये यह जानकारी प्राप्त करना असंभव है कि QR code के अन्दर क्या जानकारी दी गयी है जब कोई यूजर QR code स्कैन करता है और वह किसी वेबसाइट में ले जाया जाता है तो उसे यह जानकारी नहीं होती है कि वह साईट सहीं है भी यह नहीं और वह अपनी personal जानकारी गलत वेबसाइट पर submit कर सकता है.

कभी कभी attacker QR code में malicious software download link भी add कर देतें हैं ऐसे में उस QR code को स्कैन करने पर मोबाइल में malicious software install हो सकता है जिससे यूजर का मोबाइल compromise हो सकता है और यूजर डाटा attacker तक पहुच सकती है.

मोबाइल डिवाइस में attack का खतरा अधिक रहता है क्योंकि मोबाइल डिवाइस कंप्यूटर की तुलना में कम सुरक्षित होते हैं.

क्या क्यूआर कोड निजी जानकारी प्राप्त करता है?

QR code बनाने वाले software कोई भी निजी जानकारी collect नहीं करते हैं किन्तु QR द्वारा data collect किया जाता है जैसे location, time, number of code scan और operating system की जानकारी जो कि code creater देख सकता है.

क्या क्यूआर कोड को हैक किया जा सकता है? (Does QR Code Hack in Hindi)

QR code को हैक नहीं किया जा सकता है हैकर द्वारा ऐसे QR code बनाये जा सकते हैं जो यूजर को किसी fake website पर ले जाएँ जिससे यूजर की जानकारी हैकर प्राप्त कर सके.

इस कारण से यूजर को केवल ऐसे ही QR code scan करने चाहिए जो किसी trusted sender द्वारा प्राप्त किया गया हो.

क्यूआर कोड कार्य कैसे करता है? (How QR Codes Work in Hindi)

QR code के pattern binary code को दर्शते हैं QR reader, QR codes को QR code में बने 3 बड़े square द्वारा पहचानते हैं.

जब reader 3 square को read कर लेता है तो उसे यह जानकारी प्राप्त हो जाती है कि 3 square के अन्दर जो है वह QR code है.

QR reader द्वारा QR code को analyze किया जाता है और use एक grid में break किया जाता है और एक एक grid को ध्यान से देखकर जो black या white है value assign की जाती है और फिर इन्हें group कर large pattern बनाया जाता है.

स्टाटिक क्यूआर कोड (Static QR Code in Hindi)

स्टाटिक क्यूआर कोड ऐसे QR code होते हैं जिन्हें एक बार बनाने के बाद बदला नहीं जा सकता है उदाहरण के लिए text code, email जो कि कोई भी tracking metrics का प्रयोग नहीं करते हैं.

डायनामिक क्यूआर कोड (Dynamic QR Code in Hindi)

dynamic QR code ऐसे QR code होते हैं जिन्हें बदला जा सकता है QR code बनाने के बाद भी इसमें रखे गए data को edit किया जा सकता है.

डायनामिक क्यूआर कोड short url का उपयोग करते हैं जो यूजर को desire landing page पर भेजता है और QR code को कितने बार स्कैन किया गया है, location क्या है, किस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है यह सभी जानकारी मॉनिटर किया जाता है.

marketing के लिए अधिकतर dynamic QR code का उपयोग किया जाता है.

क्यूआर कोड के भाग (Parts of QR Code in Hindi)

क्यू आर कोड के 6 भाग होते हैं.

  • Quite Zone

यह एक खाली सफ़ेद बॉर्डर होता है जो QR code के बाहर होता है बिना इस बॉर्डर के QR code reader क्यू आर कोड को read नहीं कर सकता है.

  • Finder Pattern

QR code में 3 black square होते हैं जो कि QR reader को यह बताते हैं कि यह एक QR code है और code की outside boundaries कहाँ पर है.

  • Alignment Pattern

यह एक छोटा square होता है जो कि bottom right corner पर होता है जो कि यह सुनिश्च्ति करता है कि QR code किसी भी angle में scan और read किया जा सके.

  • Timing Pattern

यह एक L shape लाइन होती है जो कि 3 square के बीच होती है यह timing pattern, क्यूआर रीडर को code में square कहाँ है यह identify करने में सहायता प्रदान करती है.

  • Version Information

यह एक छोटा field of information होता है जो कि finder pattern के टॉप राईट कार्नर पर होता है जो कि QR code के version की जानकारी प्रदान करता है.

  • Data Cells

QR का बचा हुआ भाग जहाँ पर सारी जानकारी होती है जैसे massage, phone number, url आदि.

क्यूआर कोड के प्रकार (Types of QR Code in Hindi)

क्यूआर कोड का उपयोग कई कार्यो के लिए किया जाता है और QR code के कई version भी हैं, QR code के वर्शन यह बताते हैं कि data किस प्रकार QR code में store होंगे जिसे input mode कहा जाता है.

यह numeric, binary,alphanumeric या kanji कोई भी हो सकते हैं.

  1. Numeric Mode – इसका उपयोग decimal 0 से 9 अंक के लिए किया जाता है यह एक most effective mode इसमें 7089 character उपलब्ध हैं.
  2. Alphanumeric Mode – यह decimal digit 0 से 9 और uppercase letter A से Z तथा symbol *, %, +, -, $, /, : और space आदि के लिए उपयोग होता है यह 4296 character store कर सकता है.
  3. Byte Mode – यह ISO 8859-1 character set के लिए होता है इसमें 2953 character store किये जा सकते है.
  4. Kanji Mode – यह double byte characters, Shift JIS character set और characters को japanease में encode करने के लिए उपयोग किया जाता है.

यह original mode है जिसे Denso wave द्वारा बनाया गया था इसमें केवल 1817 character store किये जा सकते हैं, kanji mode का second version जिसे extended channel interpretation (ECI) mode भी कहा जाता है kanji character set UTF-8 के लिए उपयोग किया जाता है किन्तु नए QR code reader द्वारा इसे read नहीं किया जा सकता है.

दो ऐसे एडिशनल मोड भी हैं जो कि दुसरे मोड को modify कर बनाया गया है.

  1. Structured Append Mode – यह multiple QR codes का data encode कर सकता है जो कि 16 QR codes को एक समय में read करने की क्षमता रखता है.
  2. FNC1 Mode – यह QR code को GS1 barcode का function प्रदान करता है.

क्यूआर कॉड की भिन्न बनावट (Styles of QR Code in Hindi)

QR code कई style और shape में होते हैं किन्तु अधिकतर यह 5 प्रकार की बनावट का उपयोग किया जाता है.

  1. QR Code – यह QR का मूल रूप है जो कि 1990 में बनाया गया था जिसे पहचानना अत्यधिक सरल है इसे 3 finder pattern bottom-left, top-left और top-corner द्वारा पहचाना जा सकता है.
  2. Aztec Code – यह QR code के समान ही दिखाई देता है किन्तु इसे Welch Allyn द्वारा बनाया गया था इसमें केवल एक finder pattern होता है जो कि मध्य भाग में होता है.
  3. Maxi Code – इस प्रकार के QR code को united state postal service द्वारा उपयोग किया जाता है यह Aztech code जैसा होता है किन्तु finder pattern, square के स्थान में honeycomb pattern का उपयोग होता है.
  4. PDF417 – यह QR code वर्ष 1991 में Ynjiun Wang of symbol technologies द्वारा बनाया गया था जो कि QR code और barcode के मिश्रण की तरह दिखाई देता है.
  5. Semacode – इसी नाम के कंपनी के द्वारा यह QR code develope किया गया है यह QR code की तरह ही दिखाई देता है किन्तु इसमें कोई भी finder pattern नहीं होता है.

क्यूआर कोड के उपयोग (Uses of QR Code in Hindi)

Product Packaging

आपने अपने बहुत से चाहिते प्रोडक्ट के packaging पर QR code अवश्य देखा होगा यह क्यू आर कोड प्रोडक्ट की जानकारी, जैसे nutritional information, special offer, price आदि की जानकारी प्रदान करते हैं.

Postal Service

postal service द्वारा भी QR codes का अत्यधिक उपयोग किया जाता है क्योंकि QR code द्वारा parcles की tracking करना आसान हो जाता है बहुत सी जानकारी एक ही QR code के माध्यम से भेजी जा सकती है.

Marketing and Sales

marketing और sales के लिए भी QR code का उपयोग किया जाता है QR code द्वारा बड़ी ही आसानी से यूजर advertisers और company के वेबसाइट पर बिना url डालें केवल QR code स्कैन कर जा सकता है.

QR Code in Industries

QR code को vehicle के parts को track करने के लिए उपयोग किया गया था और यह अभी भी manufacturing industries द्वारा उपयोग किया जाता है, आपको QR code उन सभी industries में देखने को मिलेंगे जहाँ पर product और supply को track करने की आवश्यकता होती है.

क्यूआर कोड स्कैन कैसे करे? (How to Scan QR Code in Hindi)

बहुत से smartphone में आपको कैमरे में QR Code Scan करने का feature मिलता है और यदि आपके पास old device है तो आप QR Code Reader App का भी उपयोग कर सकते हैं.

QR code scan करना बहुत ही आसान होता है.

सबसे पहले QR code reader या अपने मोबाइल का कैमरा open करें.

कैमरे को QR code की तरफ point करें जिससे की QR से जुडी जानकारी प्राप्त की जा सके.

QR Data आपको अपने मोबाइल या QR reader के screen पर दिखाई देगी यह इनफार्मेशन कोई मोबाइल नंबर, वेबसाइट लिंक या कोई अन्य जानकारी कुछ भी हो सकती है.

what is capcha code in hindi

what is cache memory in hindi

data compression in hindi

what is RAM in hindi

what is BIOS in hindi

what is SSD in hindi

निष्कर्ष : What is QR Code in Hindi

आज हमने जाना कि क्यूआर कोड क्या होता है? what is QR code in hindi, क्यूआर कोड के भाग parts of QR code in hindi, क्यूआर कोड के प्रकार types of QR code in hindi, क्यूआर कोड स्कैन कैसे करें? how to scan QR code in hindi, क्यूआर कोड कार्य कैसे करता है? how QR code work in hindi और भी बहुत कुछ.

आशा है आपको यह लेख पढ़कर कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि ऐसा है तो यह लेख दूसरों तक अवश्य share और अपने विचार हमें कमेंट के माध्यम से बताएं, धन्यवाद|

Leave a Comment