प्रॉक्सी सर्वर क्या है | What is Proxy Server in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज हम जानेगे कि प्रॉक्सी सर्वर क्या है? what is proxy server in hindi प्रॉक्सी सर्वर के कार्य, how proxy server works in hindi , प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार types of proxy server in hindi, प्रॉक्सी सर्वर के उपयोग uses of proxy server in hindi, प्रॉक्सी सर्वर के लाभ और हानि proxy server advantage and disadvantage in hindi और भी बहुत कुछ तो लेख अंत तक अवश्य पढ़े.

प्रॉक्सी सर्वर क्या है? (What is Proxy Server in Hindi)

what is proxy server in hindi

प्रॉक्सी सर्वर (proxy server) यूजर और इन्टरनेट के बीच के gateway का कार्य करता है यह एक alternate server होता है जो यूजर को वह क्या browse कर रहा है उसकी जानकारी इन्टरनेट पर जाने से बचाता है प्रॉक्सी सर्वर बहुत से functionality प्रदान करते हैं जैसे कि security privacy आदि.

यदि हम प्रॉक्सी सर्वर का use करते हैं तो इन्टरनेट पर ब्राउज कर रहे एड्रेस ट्रैफिक प्रॉक्सी सर्वर से होकर गुजरती है और इन्टरनेट एड्रेस कि रिक्वेस्ट return भी उसी प्रॉक्सी सर्वर के पास वापस आती है कहने का अर्थ यह है कि वेबसाइट एड्रेस ब्राउज़िंग रिक्वेस्ट से लेकर वेबसाइट एड्रेस आपके ब्राउज़र में open होने तक की सभी request प्रॉक्सी सर्वर द्वारा ही नियंत्रित की जाती है.

जब वेबसाइट एड्रेस की data प्रॉक्सी सर्वर को प्राप्त हो जाती है तो Proxy Server वह डाटा यूजर को ब्राउज़र पर प्रदर्शित करता है जिससे वेबसाइट यूजर को दिखाई पड़ती है.

आप सोच रहे होंगे यह कार्य तो बिना proxy के भी हो सकता है ब्राउज़र का कार्य भी वेबसाइट एड्रेस यूजर द्वारा इनपुट करने पर ब्राउज़र में प्रदर्शित करना होता है तो आप सहीं हैं पर प्रॉक्सी केवल वेबसाइट request भेजने और प्राप्त करने के अलावा भी security और privacy से जुडी अन्य कार्य भी करता है .

प्रॉक्सी सर्वर firewall की तरह भी कार्य करता है वेब filter करता है shared network connection प्रदान करता है डाटा cache कर ब्राउज़िंग speed को बेहतर बनाता है.

एक अच्छा प्रॉक्सी सर्वर यूजर को इन्टरनेट पर होने वाले अटैक से बचाता है यूजर की identity को protect करता है high level की प्राइवेसी, सिक्यूरिटी प्रदान करता है .

प्रॉक्सी सर्वर कैसे कार्य करता है ? (How Proxy Server Work in Hindi)

इन्टरनेट से जुड़ने या किसी नेटवर्क से जुड़ने के लिए सभी कंप्यूटर को एक इन्टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (IP Address) की आवश्यकता होती है. IP address को आप अपने घर का address समझ सकते हैं address डालने से आपको सामान की delivery होती है कूरियर आपके घर के एड्रेस पर प्राप्त होता है ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट को रिक्वेस्ट कि गयी जानकारी कहाँ भेजनी है वह IP address द्वारा प्राप्त होती है.

प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server) को आप इस प्रकार से समझ सकते हैं कि प्रॉक्सी सर्वर इन्टनेट से जुड़ा एक कंप्यूटर है जो कि आपके ip address को जानता है और जब आप इन्टरनेट पर किसी जानकारी की request डालते हैं तो वह प्रॉक्सी सर्वर पर जाता है , प्रॉक्सी सर्वर आपके behalf में web request करता है और वेब सर्वर द्वारा प्राप्त इनफार्मेशन और डाटा को आप तक भेजता (forward) है जिससे request की गयी जानकारी आपको आपके ब्राउज़र पर प्राप्त हो.

प्रॉक्सी सर्वर आपके ip एड्रेस को change कर सकता है जिससे कि वेब सर्वर को यह जानकारी प्राप्त न हो कि आप कहाँ से वेबसाइट एक्सेस कर रहे हैं और आपको लोकेशन क्या है और साथ ही प्रॉक्सी सर्वर कई वेब पेज को ब्लाक भी कर सकता है.

प्रॉक्सी सर्वर के उपयोग (Uses of Proxy Server in Hindi)

  • बच्चो और एम्प्लोई के इन्टरनेट यूसेज को कण्ट्रोल करने के लिए

कोई Orgnization या माता पिता प्रॉक्सी सर्वर Setup कर आपने एम्प्लोयी और बच्चो के Browsing Behaviour को देख सकते हैं मॉनिटर और कण्ट्रोल कर सकते है.

माता पिता और orgnization नहीं चाहती कि आप किसी perticular वेबसाइट को एक्सेस करें जिससे वह particular साईट को Block सकते हैं.

  • Bandwidth बचाने और इन्टरनेट ब्राउज़िंग स्पीड बढ़ाने के लिए

नेटवर्क कि परफॉरमेंस को बढ़ने के लिए भी प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग किया जाता है प्रॉक्सी सर्वर वेबसाइट को कैश कॉपी बना कर रखते हैं जिससे कि वह वेबसाइट एक्सेस करने के लिए हर बार वेब सर्वर पर request भेजनी ना पड़े

  • सिक्यूरिटी improve करने के लिए

इन्टरनेट को privately उपयोग करने के लिए orgnization और यूजर प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करता है.

  • ब्लाक वेबसाइट को access करने में सहायता

प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कर आप किसी भी वेबसाइट के एक्सेस को ब्लाक कर सकते हैं जिससे यूजर वही साईट का उपयोग करे जो उपयोगी हो.

प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार (Types of Proxy Server in Hindi)

सभी प्रॉक्सी सर्वर एक प्रकार से कार्य नहीं करती है इस कारणवश हमें कौन से प्रॉक्सी सर्वर का क्या कार्य होता है इसकी जानकारी होना आवश्यक है.

  • ट्रांसपेरेंट प्रॉक्सी (Transparent Proxy in Hindi)

ट्रांसपेरेंट प्रॉक्सी सर्वर सभी वेबसाइट को यह बताता है कि वह प्रॉक्सी सर्वर है और आपकी यह आपकी ip को हाईड नहीं करता है वेबसर्वर बिज़नस पब्लिक लाइब्रेरी और स्कूल इसी प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करते हैं और वह ट्रांसपेरेंट प्रॉक्सी का उपयोग केवल कंटेंट फिल्टरिंग के लिए उपयोग करते हैं इन्हें सेटअप करना आसान होता है.

  • एनोनिमस प्रॉक्सी (Anonymous Proxy in Hindi)

एनोनिमस प्रॉक्सी आपने आपको एक प्रॉक्सी कि तरह इदेंतिफ्य करता है किन्तु यह आपकी ip एड्रेस को वेबसाइट तक पास नहीं करता है जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है जो आपकी ब्राउज़िंग को प्राइवेट बनाता है और कई लोकेशन बेस्ड ad से भी आपको बचाता है.

  • दिस्टोर्टिंग प्रॉक्सी (Distorting Proxy in Hindi)

दिस्टोर्टिंग प्रॉक्सी सर्वर (Distorting Proxy Server) एक false ip एड्रेस यूजर को प्रदान करता है और प्रॉक्सी को प्रॉक्सी की तरह इन्टरनेट पर प्रस्तुत करता है यह एनोनिमस प्रॉक्सी सर्वर से मिलता जुलता होता है किन्तु एक गलत ip इन्टरनेट पर प्रस्तुत करता है जिससे आपकी लोकेशन और डिटेल्स कहीं और की इन्टरनेट पर दिखाई पड़ती है और आप कई रिस्ट्रिक्टेड वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं.

  • हाई अनोंय्मिटी प्रॉक्सी (High Anonymity Proxy in Hindi)

हाई अनोय्मिटी प्रॉक्सी सर्वर समय समय पर ip address को change करती रहती है जिससे वेबसाइट यूजर को ट्रैक कर पाना कठिन कार्य होता है web traffic कौन एक्सेस कर रहा है यह कठिन होता है .

बहुत से सर्विस प्रोवाइडर (Service Provider) द्वारा कई वेबसाइट को रेस्ट्रिक्ट कर दिया जाता है गवर्नमेंट द्वारा कई वेबसाइट को बैन कर दिया जाता है ऐसे में प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग कर यूजर द्वारा वेबसाइट एक्सेस किया जा सकता है इन्टरनेट पर सबका अधिकार है कि वह उसे किस प्रकार use करता है किन्तु उससे किसी को कोई समस्या न हो प्रॉक्सी हमें कई साइबर अटैक से बचाता है किन्तु ISP यूजर का डाटा ट्रैक करते हैं और समय समय पर गोवेंमेंट को प्रदान करते हैं यूजर डाटा और यूजर प्राइवेसी बहुत मत्तेर करता है किन्तु इसे सुरखित रख न के कठिन समयसा है .

अभी इन्टनेट पर प्राइवेसी एक गंभीर समस्या है इसके पक्ष में भी कई हैं और विपक्ष में भी भविष्य में इन्टरनेट का क्या भविष्य है यह देखने लायक होगा.

Related Posts

नेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार

नेटवर्क प्रोटोकॉल क्या है?

OSI Model क्या है?

ट्रांसमिशन मीडिया क्या है?

What is Encryption in Hindi

What is Telnet in Hindi

What is NAT in Hindi

निष्कर्ष : What is Proxy Server in Hindi

आज हमने जाना कि प्रॉक्सी सर्वर क्या है? what is proxy server in hindi, प्रॉक्सी सर्वर के उपयोग uses of proxy server in hindi, प्रॉक्सी सर्वर के प्रकार types of proxy server in hindi, प्रॉक्सी सर्वर के लाभ और हानि advantage and disadvantage of proxy server in hindi और भी बहुत कुछ.

यदि आपको यह लेख अच्छी लगी तो कमेंट में हमें अवश्य बताएं और दी गयी जानकारी दूसरों तक अवश्य share करें, धन्यवाद |

Leave a Comment