हेलो दोस्तों आज हम जानेगे NFT के बारे में कि NFT एन एफ टी क्या है ? what is NFT in hindi, NFT कैसे कार्य करता है? How NFT Work in Hindi, एन एफ टी (NFT) के प्रकार , types of NFT in hindi, NFT एन एफ टी कहाँ से खरीदें?,एन एफ टी (NFT) ख़रीदे या नहीं? और भी बहुत कुछ NFT एन एफ टी से जुडी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े और अपनी राय दें.
एन एफ टी (NFT) क्या है? What is NFT in Hindi

एन एफ टी (NFT) एक डिजिटल एसेट (digital asset) है जो की रियल वर्ल्ड ऑब्जेक्ट, म्यूजिक इमेज गेम्स आर्ट को रिप्रेजेंट करता है इन्हे आप ऑनलाइन खरीद और बेच सकते है इन्हे आप क्रिप्टो करेंसी के द्वारा खरीद और बेच सकते हैं यह क्रिप्टो की टेक्नोलॉजी के द्वारा एनकोडेड होते हैं।
एन एफ टी का full form non-fungible token होता है.
NFT वर्ष 2014 से उपलब्ध है किन्तु यह आज पहले की तुलना में बहुत अधिक पॉपुलर है डिजिटल आर्टवर्क खरीदने और बेचने के लिए और NFT में 175 मिलियंस से अधिक का निवेश 2017 तक किया जा चूका था
NFT दूसरे डिजिटल एसेट से भिन्न होता है क्योकि ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी से जुड़े होने के कारन इसके सारे ट्रांसक्शन रिकार्डेड होते हैं इसे ट्रैक करना आसान होता है यह आपके बैंक पासबुक की तरह होता है किन्तु इसे आपके अलावा और भी लोग देख सकते हैं और इसे एक बार रिकॉर्ड रखने के बाद बदला नहीं जा सकता है।
NFT कैसे कार्य करता है? How NFT Work in Hindi
NFT (blockchain technology) ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है जो की public ledger में रखा होता है और सारे ट्रांसक्शन रिकार्डेड होते हैं जो की यूजर को उस डिजिटल asset की पूरी ownership प्रदान करते हैं यदि आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं और आपने कोई डिज़ाइन को NFT में convert किया है तो आप अपने उस NFT के ownership का proof प्राप्त करते हैं जो की blockchain टेक्नोलॉजी के द्वारा प्रदान किया जाता है।
आपके आर्ट (ART) को एक ब्लॉकचैन में रिकॉर्ड कर रख दिया जाता है जिससे आपके owner होने की जानकारी प्राप्त होती है जिसे किसी के द्वारा भी बदला नहीं जा सकता है.
एनएफटी NFT का उपयोग क्यों किया जाता है ? Why NFT is Used in Hindi
blockchain और NFT टेक्नोलॉजी किसी content creator को आपने काम को monetize करने के किये opportunity प्रदान करती है उदाहरण के लिए यदि कोई आर्टिस्ट है और वह अपने आर्ट को gallery और auction के द्वारा sell करता है तो वह अपने ART को NFT माध्यम से डायरेक्ट कस्टमर को बेच सकता है और रॉयल्टी के माध्यम से आर्टिस्ट को sell का कुछ percent भी हमेशा मिलता रहता है जब भी वह आर्ट के owner से दूसरे मालिक को बेचा जाता है यह फीचर जो की एनएफटी में है और कहीं नहीं पाया जाता है।
आर्ट ही नहीं वीडियो, गिफ्स, ऑडियो आदि को भी NFT में कन्वर्ट कर इसी प्रकार से प्रॉफिट कमाया जा सकता है।
एन एफ टी NFT कैसे खरीदते हैं? How to Buy NFT in Hindi

NFT खरीदने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डिजिटल वॉलेट होना चाहिए जिसमे आप nft और cryptocurrency को स्टोर कर सके आपको कुछ क्रिप्टो करेंसी भी खरीदना होता जिससे की आप nft को क्रिप्टो के return में दे सकें
कुछ marketplace जैसे coinbase , krakern eToro आदि में आप क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं
एन एफ टी NFT कहाँ से खरीदें? Where to buy NFT in Hindi?
Popular NFT marketplace
एक बार जब आप अपने वॉलेट सेटअप कर लेते हैं तब आपको nft मार्किट प्लेस में जाकर nft buy करना होता है नीचे हम कुछ nft मार्केटप्लेस की चर्चा करेंगे जहाँ से आप nft खरीद सकते हैं.
- Opensea .io
यह एक peer to peer प्लेटफार्म है जहाँ बहुत ही रेयर डिजिटल आइटम्स मिलते हैं nft खरीदने के लिए आपको इस मार्केटप्लेस में आपने एक अकाउंट क्रिएट करना होता है उसके बाद आप सेल्स वॉल्यूम और नई आर्टिस्ट द्वारा शार्ट कर nft परचेस कर सकते हैं.
- Rarible
यह opensea की तरह ही है जहाँ आप एनएफटी (NFT) बेच सकते हैं और खरीद सकते हैं.
- Foundation
यहाँ आर्टिस्ट को upvote या invitation दुसरे क्रिएटर द्वारा प्राप्त करना होता है जिससे की वह अपना आर्ट पोस्ट कर सके इसके साथ ही आर्टिस्ट को gas fee भी देनी पड़ती है जिससे वह NFT को sell कर सके।
इन सभी साइट पर कुछ भी खरीदने और बेचने से पहले अच्छे से रिसर्च करना आवश्यक होता है क्योकि बिना आर्टिस्टिक परमिशन के भी कई लोग nft बेच या खरीद कर फ्रॉड भी करते हैं.
क्या हमें एनएफटी (NFT) खरीदना चाहिए? (Do We Need to Buy NFT in Hindi)
एनएफटी NFT को खरीदना या बेचना अभी risky को सकता है क्योकि हमें इसके भविष्य की कोई भी जानकारी नहीं है क्योकि यह नयी टेक्नोलॉजी है जिसे try किया जा सकता है पर पूरी तरह से इसपर अभी निर्भर रह पाना संभव नहीं है।
एनएफटी में इन्वेस्ट करना आपको एक personal choice हो सकती है यदि आपके पास अधिक पैसे है और आप उन्हें कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप चाहें तो NFT में निवेश कर सकते हैं।
एनएफटी की वैल्यू कोई उस NFT के कितने दाम देने को तैयार है इसपर निर्भर करती है जितनी अधिक किसी एनएफटी की डिमांड होगी उसके value भी उतनी अधिक होगी इसका मतलब यह है की nft आपने जितने मूल्य में ख़रीदा था आपको उतने मूल्य वापस मिलेंगे या उससे अधिक मिलेंगे यह उसके डिमांड पर निर्भर करता है न की किसी NFT के आर्टिस्टिक वैल्यू पर.
Related Topics
गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे?
facebook account recover kaise kare?
CRED App क्या है ? Cred app review
निष्कर्ष : What is NFT in Hindi
जैसा कि हमने आज जाना NFT क्या है? What is NFT in Hindi, एन एफ टी (NFT) कैसे कार्य करता है ? how NFT work in hindi, एन एफ टी कैसे ख़रीदे?, how to buy NFT in hindi, लोग एन एफ टी (NFT) क्यों खरीदते हैं why people buy nft in hindi और भी कई जानकारी.
यदि उपर बताई गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो कमेंट के माध्यम से हमें बताएं और दुसरो तक भी अवश्य Share करें.

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR