नैस क्या होता है | What is NAS in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि नैस क्या होता है ? what is nas in hindi, नैस कैसे कार्य करता है how nas work in hindi, नैस के उपयोग uses of nas in hindi, नैस के प्रकार types of nas in hindi, नैस के लाभ advantage of nas in hindi नैस की हानि disadvantage of nas in hindi, तो इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए यह लेख अंत तक अवश्य पढ़े.

नैस क्या होता है ? (What is NAS in Hindi)

नैस का फुल फॉर्म (NAS full form) = Network Attached Storage होता है?

NAS एक स्टोरेज डिवाइस है जो नेटवर्क से जुड़ा होता है और यूजर को एक सेंट्रल लोकेशन से DATA ACCESS करने की सुविधा प्रदान करता है, जो यूजर उस नेटवर्क से authorized होते हैं

NAS डिवाइस flaxible और scalable होता है, यदि आपको अधिक स्टोरेज (additional storage) की आवश्यकता होती है तो आप वह add कर सकते हैं NAS एक प्राइवेट क्लाउड सर्विस की तरह है जो फ़ास्ट है कम खर्चीला है और आपको public cloud की सभी सुविधा प्रदान करता है.

what is Nas in hindi

नैस कैसे कार्य करता है (How NAS Work in Hindi)

पहले से configured स्टोरेज सॉफ्टवेयर एक हार्डवेयर में इनस्टॉल होता है जिसे NAS Unit या NAS Server या NAS box कहते हैं यह हार्डवेयर एक सर्वर होता है जो कि डिस्क ड्राइव प्रोसेसर और रैम के साथ आता है।

नैस और जनरल सर्वर में सॉफ्टवेयर का ही अंतर होता है NAS के अंदर एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो हार्डवेयर में embedded होता है जो lightweight होता है और जनरल सर्वर में full operating system होता है और जो कई सिग्नल सेंड और रिसीव करता है जबकि नैस सर्वर केवल डाटा स्टोरेज और फाइल शेयरिंग से related request ही सेंड और रिसीव करता है.

नैस सर्वर डाटा ट्रांसफर प्रोटोकॉल द्वारा formatted होता है जिससे की डाटा देवीकेस के बीच transfer किया जा सके इस प्रोटोकॉल को क्लाइंट द्वारा एक स्विच का उपयोग कर किया जा सकता है जो की एक certral सर्वर होता है जो सभी को एक दूसरे से जोड़ता है और डाटा ट्रांसफर प्रोटोकॉल आपको दूसरे कंप्यूटर के फाइल्स को एक्सेस करने की अनुमति देता है जैसे की वह फाइल्स आप के कंप्यूटर पर ही उपस्थित हो।

नैस कई multiple data transfer protocol को run कर सकता है किन्तु यह 2 प्रोटोकॉल का सबसे अधिक उपयोग करता है इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) और ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल (TCP) TCP  डाटा को सेंड करने से पहले combine कर packets में बदल देता है आप tcp packets को एक zip फाइल्स की तरह समझ सकते हैं और ip को ईमेल address की तरह समझ सकते हैं।

फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल के रूप में 3  तरह से फॉर्मेट किया जा सकता है

  • NFS

इस प्रोटोकॉल का उपयोग linux और unix system में अधिक उपयोग किया जाता है यह किसी भी हार्डवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम या नेटवर्क architechture पर कार्य करता है.

  • SMB

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज SMB का अधिक उपयोग करती है इस लिए इसे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज नेटवर्क भी कहा जाता है smb को common internet file sharing (CIFS) protocol से डेवेलोप किया गया है।

  • AFP

यह प्रोटोकॉल एप्पल के डिवाइस के लिए उपयोग किया जाता है जो macOS पर run करते हैं।

नैस के उपयोग के उदाहरण (NAS Uses Example in hindi)

ऑफिस में लोग नस का उपययोग माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और वर्ड डाक्यूमेंट्स शेयर करना एक रूटीन टास्क होता है और नस हमेशा डाटा बैकअप प्रदान करता रहता है नस की सहायता से बड़े स्ट्रीमिंग मीडिया फाइल्स को शेयर करने के लिए बड़े कैपिसिटी के ड्राइव की आवश्यकता होती है , अधिक मेमोरी और नेटवर्क की आवश्यकता होती है

घर पर यूजर नस का उपयोग मल्टीमीडिया फाइल्स स्टोर करने और आटोमेटिक बैकअप के लिए उपयोग करते हैं होम यूजर इस प्रकार NAS का उपयोग करते हैं

  1. स्मार्ट स्टोरेज मैनेज करने के लिए
  2. सिक्यूरिटी सिस्टम अपडेट करने के लिए और मैनेज करने के लिए
  3. मैनेज टोरेंट फाइल
  4. होस्ट पर्सनल क्लाउड सर्वर

Enterprise NAS का उपयोग

  1. बैकअप टारगेट की तरह उपयोग किया जाता है जिससे रिकवरी की जा सके
  2. वेब से जुड़े और सर्वर साइड वेब एप्लीकेशन develope और टेस्टिंग के लिए
  3. सर्वर से जुड़े एप्लीकेशन होस्ट करने के लिए
  4. ईमेल, मल्टीमीडिया फाइल्स और डाटा बेस, प्रिंट जॉब आदि

नैस के लाभ (Advantages of NAS in Hindi)

NAS, system bussiness के लिए बहुत अच्छी सस्ती storage solution हैं , NAS system का उपयोग कर यूजर, कस्टमर के साथ मिलकर कर सकते हैं क्योकि डाटा हमेशा accesible होता है , नैस सिस्टम का का उपयोग करना bussiness के बैकअप और रिकवरी सिस्टम पर निर्भर करता है.

नैस के लाभ इस प्रकार है –

१ स्पीड (Speed)

Lan से कनेक्ट होने के कारण नस में रखा डाटा को स्टोर और ट्रान्सफर बड़ी ही तेज गति से किया जाता है और यह बहुत तेज गति से बैकअप भी प्रदान करता है.

२ कण्ट्रोल (Control)

NAS को use करने का अर्थ है की कंपनी ३ rd पार्टी स्टोरेज का उपयोग नहीं करता है जिससे कंपनी के पास डाटा का टोटल कण्ट्रोल होता है .

३ Ease of Use

नस को सेटअप और मैनेज करना आसान होता है और सभी नस एक ही प्रकार के  स्क्रिप्ट और ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

४ Reliable

डेडिकेटेड नेटवर्क होने के कारण nas द्वारा नेटवर्क का उपयोग कर यूजर कहीं से भी डाटा को एक्सेस कर सकते हैं.

नैस से हानि (Disadvantage of NAS in Hindi)

नैस की डाटा ट्रांसफर स्पीड डैस जितनी fast नहीं है.

यूजर को नैस का उपयोग करने के लिए बेसिक कंप्यूटर नेटवर्क की जानकारी होनी चाहिए।

यूजर को यदि बैकअप लेना हो तो उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करने की आवश्यकता होती है.

नैस सिस्टम कहाँ उपयोग होता है? (Where NAS is Used in Hindi)

  • टेलिकॉम

टेलिकॉम ऑपरेटर आसानी से मैनेज और बैकअप सलूशन का विकल्प धुन्ध्ते हैं जो उनके बजट में हो और कंपनी सबसे अधिक इंटरनल डाटा जो एम्प्लोय द्वारा generate की जाती है इसके लिए डिस्क स्पेस कहाँ से लाया जाए

1500 से अधिक employee और कई डेस्कटॉप और लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस के लिए २ PB peta bytes कैपेसिटी भी पर्याप्त नहीं है और उन्हें डाटा प्रोटेक्शन और मेंटेनेंस की भी आवश्यकता होती है जिससे स्टाफ मेम्बर जो डाटा को मैन्युअली बैकअप करते हैं उन्हें फ्री किया जा सके.

नस का उपयोग टेलिकॉम लो कास्ट हाई कैपेसिटी और फाइल शेयरिंग जैसे विकल्प के कारण इसका उपयोग करती है.

  • बैंकिंग

major cloud based platform provider मॉर्गेज फाइनेंस इंडस्ट्री 30 बिलियन छोटे छोटे फाइल्स को स्टोर करती है जो कि सहीं से मैनेज नहीं किया जा सका है, उन्होंने रिलाएबल स्केल आउट NAS फाइल सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं जो कि बेटर स्टोरेज कैपेसिटी कास्ट सेविंग , रैक स्पेस पॉवर कुलिंग और अधिक स्केलेबल अवैलिअब्ले सिस्टम जिससे कम समय और रिसोर्स का उपयोग होता है.

Related articles

wireless security in hindi

what is VLAN in hindi

collision domain और broadcast domain क्या होता है?

what is mac address in hindi

what is network address translation in hindi

डाटा ट्रांसमिशन मोड क्या है?

ट्रांसमिशन मीडिया क्या है?

what is IP address in hindi

निष्कर्ष : What is NAS in Hindi

आज हमने जाना कि नैस क्या है what is nas in hindi, नैस कैसे काम करता है how nas work in hindi , नैस के उपयोग uses of nas in hindi, नैस के लाभ advantages of nas in hindi नैस की हानि disadvantage of nas in hindi

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो कमेंट के माध्यम से हमें अपने विचार बताएं और यह जानकारी दूसरों तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment