मैक एड्रेस क्या है | What is MAC Address in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे मैक एड्रेस क्या है? what is mac address in hindi, मैक एड्रेस के उपयोग, मैक एड्रेस का फॉर्मेट कैसा होता है मैक एड्रेस और आईपी एड्रेस में अंतर, इसकी आवश्यकता, ऐसी ही कई जानकारी आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

यदि आपको कंप्यूटर नेटवर्क की थोड़ी भी जानकारी है तो आपने कभी न कभी मैक एड्रेस (mac address in hindi) के बारे में अवश्य सुना होगा.

आइये जाने mac address full form और मैक एड्रेस क्या होता है?

MAC Address Full Form

mac address का full form – media access control address होता है इसे physical address, hardware address और burned in address (BIA) भी कहा जाता है.

मैक एड्रेस क्या है | What is MAC Address in Hindi

mac address एक unique address होता है जो सभी NIC को दिया जाता है, यह OSI Model (what is osi model in hindi), के data link layer पर कार्य करता है यह globally unique address होता है जिस कारण से कोई भी दो डिवाइस में एक समान mac address नहीं होंगे यह हमेशा दुसरें डिवाइस के mac address से अलग होते हैं.

mac address nic vendor द्वारा प्रदान किया जाता है जो nic बनाते समय यह address nic को प्रदान करते हैं जिसे ideally change नहीं किया जा सकता है लेकिन लोग ip address spoofing कर इसे change कर लेते हैं.

मैक एड्रेस का उपयोग | Uses of MAC Address in Hindi

mac address दो नेटवर्क डिवाइस को आपस में जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है बिना mac address के दो डिवाइस का नेटवर्क पर जुड़ना संभव नहीं है.

mac address नेटवर्क डिवाइस के identifier का कार्य करता है mac address का उपयोग कर किसी भी नेटवर्क डिवाइस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है, यह sender और receiver को नेटवर्क में सुरक्षापूर्वक ढूँढने में सहायता प्रदान करता है.

mac address stranger user को आपके डिवाइस को access करने से रोकता है राऊटर द्वारा mac address की filtring कर दी जाती है जिसके कारण केवल वही कंप्यूटर या डिवाइस आपके नेटवर्क को access कर सकते हैं जिन्हें आपने अनुमति दी हो.

mac address का उपयोग डिवाइस को track करने के लिए भी किया जाता है.

मैक एड्रेस फॉर्मेट | MAC Address Format in Hindi

what is mac address in hindi

mac address 48 bits का hexadecimal address होता है जो 12 digit में लिखा जाता है, mac address के पहले 24 bits organization unique identifier (OUI) के लिए और अगले 24bits, NIC/vendor specific होता है.

यह 6 octets में divided होता है और हर octets में 8 bits होते हैं, इसे hexadecimal number द्वारा दर्शाया जाता है.

Mac address को 3 तरीके से दर्शया जाता है.

उदाहरण

OUI को IEEE रजिस्ट्रेशन अथोरिटी द्वारा manufacturer या किसी vender को प्रदान किया जाता है.

vender के कुछ OUI code इस प्रकार हैं.

  • cc:46:d6 – cisco
  • 3c:5a:b4 – Google
  • 3c:d9:2b – hp
  • 00:9a:cd – huawei technologies co. ltd.

IEEE द्वारा प्रदान किये गए 3 octets या 24bits के code sequence हमेशा same ही रहेंगे और बाद के 3 octets NIC कंपनियों द्वारा decide किया जाता है.

मैक एड्रेस के प्रकार | Types of MAC Address in Hindi

mac address के 3 प्रकार होते हैं

  • Unicast mac address
  • Multicast mac address
  • Broadcast mac address

1.Unicast MAC Address in Hindi

Unicast mac address केवल एक ही specific NIC को represent करता है, unicast mac address frame केवल एक ही NIC को assign होने के कारण केवल एक ही डेस्टिनेशन डिवाइस को send होता है.

यदि पहले octet का LSB (least significant bit) address zero होता है तो frame केवल एक ही destination NIC को जाती है.

2.Multicast MAC Address in Hindi

multicast mac address द्वारा source device से data frame कई डिवाइस या NIC में transmit किया जा सकता है, यदि LSB या पहले octet के पहले 3 bytes address 1 पर set होते हैं तो multicast address होता है.

बचे हुए 24 bits का उपयोग उस डिवाइस द्वारा किया जाता है जिसे ग्रुप में डाटा send करना होता है.

multicast address हमेशा 01-00-5E से स्टार्ट होता है.

3.Broadcast MAC Address in Hindi

multicast mac address किसी एक नेटवर्क से जुड़े सभी डिवाइस को represent करता है, ethernet frame में destination address के सभी bits 1 होते हैं (FF-FF-FF-FF-FF-FF) जिन्हें brodcast address कहा जाता है.

यह सभी bits (brodcast address) के लिए reserved रखे जाते हैं, वह frame जिसका destination mac address (FF-FF-FF-FF-FF-FF) होता है LAN से जुड़ सभी नेटवर्क तक पहुचता है जिससे कि यदि source चाहे तो इसका उपयोग कर नेटवर्क में जुड़े सभी डिवाइस को एक समय में data भेज सकता है, इसके उपयोग के लिए source को destination mac address में brodcast mac address का उपयोग करना होगा.

मैक एड्रेस कैसे पता करें | How to Find Mac Address

हम बड़े ही आसानी से किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस का mac address पता कर सकते हैं, नेटवर्क में जुड़े सभी डिवाइस का अपना एक unique mac address होता है और यदि आपके कंप्यूटर में एक से अधिक डिवाइस  या एडाप्टर लगे हुए हैं तो उनका भी अपना एक mac address होगा.

कहने का अर्थ यह है कि एक कंप्यूटर में एक से अधिक mac address हो सकते हैं यह आपके nic पर निर्भर करता है, यदि आपके कंप्यूटर में एक LAN और एक Wifi हैं तो दोनों का अपना एक unique mac address होगा.

windows operating system में इस प्रकार से mac address find करें.

कंप्यूटर में मैक एड्रेस कैसे पता करें?

  • सबसे पहले start पर click करें या कीबोर्ड से windows key press करें
  • सर्च बॉक्स में cmd type करें और command prompt को open करें.

what is mac address in hindi
  • अब ipconfig/all टाइप कर enter बटन दबाएं.
types of mac address in hindi
  • यहाँ पर आपको इस प्रकार कई जानकारी दिखाई देंगी जहाँ भी आपको physical address लिखा दिखाई दें वह आपकी mac address होगी.
  • इस स्क्रीन पर आप एक से अधिक mac address को भी देख सकेंगे यदि आपके कंप्यूटर पर एक से अधिक नेटवर्क डिवाइस installed है.

Mac computer पर मैक एड्रेस कैसे पता करें?

मैक कंप्यूटर पर MAC Address देखने के लिए यह steps फॉलो करें.

  1. सबसे पहले apple menu open करें और system preferences पर click करें.
  2. system preferences के अन्दर network  विकल्प का चयन करें.
  3. wifi option को select करें यहाँ आपको wifi address या airport address दिखाई देगी जो कि आपके डिवाइस का mac address होगा.

Iphone में मैक एड्रेस कैसे पता करें?

  1. सबसे पहले अपने iphone की settings में जाएँ.
  2. general पर tap करें.
  3. अब about पर जाएँ.
  4. अब नीचे scroll कर wifi address पर जाएँ यहाँ आपको mac address दिखाई देगा.

एंड्राइड मोबाइल का मैक एड्रेस कैसे पता करें?

मैक एड्रेस क्या है
what is mac address in hindi

  1. सबसे पहले अपने mobile के settings पर जाएँ.
  2. अब about phone विकल्प पर जाएँ.
  3. status पर click करें.
  4. wifi mac address पर आप अपना mac address देख सकते हैं.

MAC Address और IP Address में अंतर

mac address को media access control एड्रेस कहा जाता है.ip address को इन्टरनेट protocol address कहा जाता है.
mac address 48 bit का होता है.ip address 32 bit का होता है.
mac address, OSI model के data link layer पर कार्य करता है.ip address, network layer पर कार्य करता है.
mac address manufacturer द्वारा प्रदान किया जाता है.ip address इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रदान किया जाता है.
mac address local idnetification के काम आता है.ip address global identification के लिए काम आता है.
mac address को physical address , hardware address या BIA कहा जाता है.ip address को logical address कहा जाता है.
mac address में class का उपयोग नहीं किया जाता है.ip address में class का उपयोग किया जाता है जैसे class A, class B, class C  आदि.
mac address बदलता नहीं है.ip address बदलता रहता है या हम इसे बदल सकते हैं.

related topics

ip address in hindi

protocol kya hai

what is nat in hindi

what is transmission media in hindi

what is port forwarding in hindi

WAP in hindi

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि मैक एड्रेस क्या है? what is mac address in hindi, मैक एड्रेस के प्रकार types of mac address in hindi, मैक एड्रेस का उपयोग और कंप्यूटर और मोबाइल में मैक एड्रेस कैसे पता करें? मैक एड्रेस और आईपी एड्रेस में अंतर mac address vs ip address in hindi.

आशा है यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो कमेंट में हमें जरूर बताएं और दूसरों तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद|

MAC Address Q&A

MAC Address Full Form

Media Access Control Address

मैक एड्रेस का उपयोग क्यों किया जाता है?

मैक एड्रेस का उपयोग नेटवर्क में sender और receiver को सुरक्षित रूप से ढूँढने (find) करने के लिए किया जाता है.

मैक एड्रेस के पहले तीन ओकटेट को क्या कहते हैं?

मैंक एड्रेस के पहले तीन ओकटेट को organizationally unique identifier (OUI) कहते हैं.

मैक एड्रेस ओएसआई मॉडल के किस लेयर पर कार्य करता है?

मैक एड्रेस ओएसआई मॉडल के डाटा लिंक लेयर पर कार्य करता है.

मैक एड्रेस (MAC Address) कितने bits का होता है?

मैक एड्रेस (MAC Address) 48bits का होता है.

2 thoughts on “मैक एड्रेस क्या है | What is MAC Address in Hindi”

Leave a Comment