हॉटस्पॉट क्या है | What is Hotspot in Hindi 2022

हेल्लो दोस्तों आज हम जानेगे हॉटस्पॉट के बारे में कि हॉटस्पॉट क्या है? what is hotspot in hindi हॉटस्पॉट कैसे कार्य करता है? how hotspot work in hindi हॉटस्पॉट के प्रकार, types of hotspot in hindi हॉटस्पॉट के उपयोग uses of hotspot  हॉटस्पॉट की क्षमता और भी बहुत कुछ

आइये जाने हॉटस्पॉट क्या है

हॉटस्पॉट क्या है ? What is Hotspot in Hindi

हॉटस्पॉट एक wireless access point (WAP) होता है जो आपको मोबाइल टेबलेट कंप्यूटर डिवाइस को इंटरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है इसे इस कारण से wifi hot spot भी कहा जाता है.

WIFI Hotspot मोबाइल के साथ inbuilt होता है और आप इसे अलग से भी डिवाइस के रूप में खरीद सकते हैं।

जिससे आपके बेहतर internet speed मिलती है hotspot की सुविधा कई रेस्टोरेंट, ऑफिस, रेलवे स्टेशन आदि में भी उपलबध होती है

वाईफाई हॉटस्पॉट की स्पीड 1 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस  तक हो सकती है किन्तु डाटा limited होती है वैसे यह डाटा पैक के वैलिडिटी और प्लान पर निर्भर करता है

वाईफाई हॉटस्पॉट कार्य कैसे करता है? How WIFI Hotspot Work in Hindi

Wi-Fi hotspot, वायरलेस डाटा का उपयोग कर cellular provider द्वारा इंटरनेट एक्सेस प्रदान करता है आपके मोबाइल कंप्यूटर, टेबलेट और अन्य वाईफाई डिवाइस को यह इन्टरनेट प्रदान करता है।

मोबाइल में वाईफाई हॉटस्पॉट मोबाइल के 4g कनेक्शन का उपयोग कर इंटरनेट प्रदान करता है जिसकी speed 30 से 40 एमबीपीएस तक होती है।

क्या वाईफाई हॉटस्पॉट बिना नेटवर्क सर्विस के कार्य करती है ? does WIFI hotspot work without network or data pack?

हॉटस्पॉट बिना cellular service के कार्य नहीं करती है हॉटस्पॉट को कार्य करने के लिए आपके इंटरनेट या कहें कि आपके 4g connection की आवश्यकता होती है.

हॉटस्पॉट के प्रकार (Types of Hotspot in Hindi)

वाईफाई हॉटस्पॉट कई  प्रकार के होते हैं.

सेल फ़ोन हॉटस्पॉट (Cellular Hotspot in Hindi)

फ़ोन हॉटस्पॉट सबसे आसान और सस्ती हॉटस्पॉट है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं यह स्मार्टफोन के साथ built-in  होता है जिसका उपयोग आप स्मार्टफोन में एक टैप (TAP ) कर , कर सकते हैं।

फ़ोन हॉटस्पॉट में Wi-Fi device connection की एक लिमिट होती है जो कि १० से १५ डिवाइस तक होती है।

आइए जाने कि मोबाइल या स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट को ऑन कैसे करे ?

एप्पल के फ़ोन में हॉटस्पॉट ऑन कैसे करे (How to use Hotspot on Iphone in Hindi)

  • सबसे पहले एप्पल मोबाइल के सेटिंग्स में जाएँ
  • पर्सनल हॉटस्पॉट पर जाएँ या सेटिंग्स >सेल्लुलर >पर्सनल हॉटस्पॉट
  • पर्सनल हॉटस्पॉट टैप करें
  • स्विच ऑन कर एक्टिव करें जिससे लोग हॉटस्पॉट से जुड़ सके

एंड्राइड फ़ोन में हॉटस्पॉट ऑन कैसे करे (How to use Hotspot on Android in Hindi)

  • सबसे पहले सेटिंग्स में जाएँ
  • हॉटस्पॉट या थेथरिंग विकल्प का  चयन करे
  • हॉटस्पॉट पर टैप करे
  • दूसरे मोबाइल लैपटॉप या डेस्कटॉप में वाईफाई  ऑन करे जिससे हॉटस्पॉट से जुड़ा जा सके और वाईफाई के लिस्ट में से उस हॉटस्पॉट का चयन करें जिससे आप जुड़ना चाहते हैं या जो उस डिवाइस के हॉटस्पॉट का नाम है जिससे इंटरनेट का उपयोग किया जा सके.

मोबाइल हॉटस्पॉट (Mobile Hotspot in Hindi)

मोबाइल हॉटस्पॉट एक Dedicated Device होता है जो हॉटस्पॉट कनेक्शन प्रदान  करता है यह सेल फ़ोन हॉटस्पॉट की तुलना में महंगा होता है और इससे अधिक डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं और यह फ़ास्ट स्पीड प्रदान करता है

मोबाइल हॉटस्पॉट 4g कनेक्शन पर चलते हैं जो कि 30 एमबीपीएस की स्पीड प्रदान करते हैं।

5G हॉटस्पॉट (5G Hotspot)

5g  हॉटस्पॉट मोबाइल हॉटस्पॉट है जो कि 5g वायरलेस नेटवर्क पर कार्य करता है 5G डिवाइस मार्किट में कम हैं और यह 4g से अधिक पावरफुल होता है

5g हॉटस्पॉट 1000 एमबीपीएस तक की स्पीड प्रदान कर सकते हैं और यह बहुत अधिक डिवाइस connect कर सकते हैं और यह WIFI  6 capable होते हैं जो कि latest वाई फाई टेक्नोलॉजी  है।

5g मोबाइल हॉटस्पॉट का होना अति आवश्यक नहीं है आप चाहें तो 4g हॉटस्पॉट से भी ग्रेट परफॉरमेंस निकाल सकते हैं 5g high bandwidth activity के लिए उपयोग किया जा सकता है.

पब्लिक हॉटस्पॉट (Public Hotspot in Hindi)

what is hotspot in hindi

पब्लिक वाईफाई जैसा कि नाम से स्पष्ट है  यह वाईफाई ज्यादातर free to use होते हैं जैसे शॉप होटल लाइब्रेरी रेलवे और भी कई स्टोर प्रदान करते हैं , कुछ कुछ स्थानों पर आपको पब्लिक वाईफाई के लिए पैसे देने पड़ते हैं

पब्लिक वाईफाई फ्री होने के साथ danger भी हो सकते हैं क्योकि हमें नहीं पता कि उस नेटवर्क से और कौन जुड़ा है और उनका इरादा क्या है पब्लिक वाई फाई का उपयोग कर कभी भी आप अपने बैंक अकाउंट की details open ना करें और अन्य साइट जिनमे आपके सेंसिटिव डाटा हो उन्हें पब्लिक वाई फाई का उपयोग कर open करने से बचना चाहिए।

Related Articles

What is Hyper Threading in Hindi

कंप्यूटर में windows 11 कैसे इनस्टॉल करे?

What is QR Code in Hindi

What is BIOS in Hindi

What is Computer RAM in Hindi

What is Hard Disk in Hindi

निष्कर्ष : What is Hotspot in Hindi

आज हमने जाना कि वाई फाई हॉटस्पॉट क्या है, what is hotspot in hindi हॉटस्पॉट के प्रकार, types of hotspot in hindi हॉटस्पॉट के कार्य how Hotspot work in hindi , हॉटस्पॉट के उपयोग और भी बहुत कुछ।

यदि आपको  लगा हो तो  माध्यम से हमें अवश्य सूचित करें और जानकारी दूसरों तक भी अवश्य share करें , धन्यवाद।

Leave a Comment