फ़्लैश मेमोरी क्या होती है | What is Flash Memory in Hindi (2022)

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे कि फ़्लैश मेमोरी क्या होती है ? what is flash memory in hindi, फ़्लैश मेमोरी इतना लोकप्रिय क्यों है, फ़्लैश मेमोरी का संबंध किस्से है, फ़्लैश मेमोरी कैसे कार्य करती है, how flash memory work in hindi, फ़्लैश मेमोरी की सीमाएं, flash memory limitation in hindi और भी बहुत कुछ इस लेख में आपको मिलेगा अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें और जानकारी का लाभ उठायें.

आज के समय में सभी डिवाइस में फ़्लैश मेमोरी (flash memory) का उपयोग किया जाता है यह एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा स्टोरेज तकनीक है जिसपर लम्बे समय तक data को रखा जा सकता है.

उदाहरण के लिए आपके smartphone में आपको flash memory का एक प्रकार देखने को मिलता है जो कि स्टोरेज के लिए उपयोग किया जाता है , वैसे सभी flash memory के प्रकार की नहीं होती है कोई अच्छी तो कोई बहुत अच्छी होती है इसलिए हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और flash memory कैसे कार्य करती है इससे जुडी technology के बारे में जानेगे.

फ़्लैश मेमोरी क्या होती है ? (What is Flash Memory in Hindi)

what is flash memory in hindi

flash memory एक प्रकार की non volatile storage technology होती है non volatile का अर्थ होता है कि इसमें डाटा power के चले जाने के बाद भी बचा रहता है यह RAM के ठीक उलट है जिसमे data बिजली power के चले जाने से उसमे रखा data reset हो जाता है इसलिए RAM को volatile memory भी कहते हैं.

flash memory के बिना power के भी data को store कर एक स्थान पर रखने के कराण यह बहुत प्रचलित (popular) है.

स्टोरेज डिवाइस में हम हार्ड डिस्क (hard disk) का भी उपयोग करते हैं जो कि वर्ष 2010 से पहले तक बहुत अधिक प्रचलित (populer) था और इसे laptop और desktop के प्राइमरी स्टोरेज की तरह उपयोग किया जाता था  किन्तु अब इनका स्थान flash memory ने ले लिया है और हार्ड डिस्क अब secondary storage की तरह उपयोग में लाएं जाते हैं क्योंकि आजकल के systems के लिए fast storage की आवश्यकता होती है जिसका विकल्प फ़्लैश मेमोरी (flash memory) है.

flash memory में data digitally 1 और 0 के form में स्टोर किया जाता है किन्तु हार्ड डिस्क की तरह इनमे magnetic plate का उपयोग नहीं किया जाता है इसके स्थान पर इनमे memory cells का उपयोग क्या जाता है जो कि transistor gates से बने होते हैं.

फ़्लैश मेमोरी (flash memory) में कोई भी moving parts नहीं होते हैं जिसके कारण यह fast होते हैं, इसमें डाटा (data) लम्बे समय तक रख (store) कर सकते हैं और यह कम स्थान घेरती है.

फ़्लैश मेमोरी का संबंध संबंध किस्से है?

आइये जाने फ़्लैश मेमोरी का संबंध किन किन डिवाइस और पेरीफेरल्स से है.

SATA

SATA को वर्ष 2000 में launch किया गया था यह कंप्यूटर motherboard को स्टोरेज डिवाइस से जोड़ने का एक interface है, sata का लेटेस्ट वर्शन sata iii है जो कि 600MB/s की speed प्रदान करता है .

NVMe

Non volatile memory express स्टोरेज डिवाइस के लिए एक protocol है और इसे SSD के लिए design किया गया है जिससे high speed store डिवाइस का उपयोग किया जा सके, NVMe SSD CPU से direct path होने के कारण अधिक fast होते हैं इनकी speed 3500MB/s की होती है.

PCIe

PCIe का fullform – peripherial component interconnect express होता है , यह NVMe डिवाइस को कनेक्शन प्रदान करती है और NVMe की performance PCIe और CPU पर निर्भर करती है.

उदाहरण के लिए PCIe Gen 4 के NVMe SSD का उपयोग हम PCIe gen 3 में उपयोग किया जाता है तो उसकी speed , PCIe gen 4 में लगे NVMe से कम होगी.

M.2

M.2 एक physical connector होता है जो कि laptop और desktop के  motherboard में पाया जाता है M.2 connector का उपयोग high bandwidth कार्ड जैसे SSD और wifi card के लिए उपयोग किया जाता है.

फ़्लैश मेमोरी कैसे कार्य करती है? (How Flash Memory Work in Hindi)

what is flash memory in hindi

flash memory डाटा को memory cell में store करती है जो कि यह cell floating gate transistor होते हैं जो इलेक्ट्रान को अधिक समय तक hold कर रख सकते हैं, यह cell Read, Write और Erase यह तीन operation करते हैं.

और यह voltage पर depend करता है की आप उसका उपयोग कहाँ कर रहे हैं , write operation करने के लिए फ्लोटिंग गेट memory cell में या तो चार्ज या डिस्चार्ज होता है चार्ज 0 और डिस्चार्ज 1 state होता है.

मॉडर्न स्टोरेज डिवाइस memory cell को पेजेज में orgnize करते हैं जिससे अधिक data एक समय में access क्या जा सकते इस प्रकार के flash स्टोरेज को NAND flash कहा जाता है जो कि 32 या 64 पेजेज के ब्लाक होते हैं.

USB Device या SSD में कई मिलियन memory cells होते हैं यह वेर्त्काल्ली और होरिजोंताल्ली या दोनों डाइमेंशन्स में हो सकते हैं जिसे 3D NAND भी कहा जाता है यह बहुत अधिक महँगी होती है.

flash memory को सस्ती बनाने के लिए manufacturer multi level cells का उपयोग कर रहे हैं  data को 0 या 1 में store करने के बजाए ट्रिपल level cell और multi level cell जो की 2 या उससे कई अधिक bits को store कर सकते हैं का उपयोग किया जा रहा है.

इस technology का उपयोग करने से स्टोरेज की density improve होती है और manufacturing cost कम आता है किन्तु इसके कुछ negative इफेक्ट्स भी होते हैं जैसे की speed और durability का कम हो जाना  किन्तु आज सभी स्टोरेज डिवाइस में TLC और MLC वाले flash memory का उपयोग किया जाता है.

फ़्लैश मेमोरी की सीमाएं (Flash Technology Limitation in Hindi)

flash memory अच्छी होने के बाद ही इसके कुछ limitation हैं जैसे की high price किन्तु इसके आलावा भी और कई समस्यां हैं.

flash memory में data का digradation हो सकता है और data समय के साथ loss हो सकती है और यदि बिना power के कई सालों तक data रखा जाता है तो इलेक्ट्रान लीकेज के द्वारा data समय के साथ ख़राब होता जाता है वैसे हार्ड डिस्क में भी समय के साथ data ख़राब हो जाता है जब हम उसे power off state में रखते है किन्तु यह flash memory की तुलना में लम्बे समय बाद होता है.

फ़्लैश मेमोरी (flash memory) की सबसे बड़ी समस्या इसके write करने की क्षमता, erase cycle है जो कि यह होती है कि कितने data आप इसमें memory cells के ख़त्म होने के पहले write कर सकते हो, जितने अधिक information आप per memory डालते हैं उतने ही अधिक तेजी से memory cells की क्षमता कम होती जाती है.

flash memory device की life की गारेंटी एक निश्चित समय के लिए होती है flash memory में उसे TBW (total bytes written) से दर्शाया जाता है.

उदाहरण के लिए 1TB samsung 860 Evo SSD में 600TBW प्राप्त होती है वैसे तो ड्राइव इस दिए गए TBW से अधिक work करती है किन्तु आपको दिए गए limit TBW के ऊपर manufacuring warrenty नहीं मिलती है.

Capacity के मामले में हार्ड डिस्क (hard disk), SSD से बेहतर होती है वर्तमान समय में आपको 4TB तक के SSD देखने को मिलते हैं वहीँ HDD Drives 10TB से लेकर 15TB के क्षमता (capacity)में भी उपलब्ध हैं.

वैसे भविष्य में technology change होने से flash memory के capacity,endurance और price में भी अंतर देखने को मिलेगा किन्तु अभी भी अधिक डाटा स्टोरेज को प्राप्त करने के लिए हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाता है.

Related Topics

What is Motherboard in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

BIOS क्या है?

डाटा कम्प्रेशन क्या होता है?

निष्कर्ष : What is Flash Memory in Hindi

आज हमने जाना कि फ़्लैश मेमोरी क्या है या क्या होती है? what is flash memory in hindi, फ़्लैश मेमोरी का संबंध किस्से है, फ़्लैश मेमोरी कैसे कार्य करती है, how flash memory work in hindi, और फ़्लैश मेमोरी की सीमाएं , flash memory limitation in hindi, और flash memory भविष्य में कैसे बेहतर हो सकती है.

यदि आपको यह लेख पसंद आई तो अपने विचार हमें comment के माध्यम से अवश्य बताएं और यह लेख दुसरो तक share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment