एन्क्रिप्शन क्या है | What is Encryption in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम चर्चा करेगे कि एन्क्रिप्शन क्या है? what is encryption in hindi, एन्क्रिप्शन के प्रकार types of encryption, और एन्क्रिप्शन की आवश्यकता क्यों है यह कार्य कैसे करती है तथा यह कहाँ उपयोग की जाती है ऐसी और भी कई जानकारियाँ.

आज के समय में डाटा की चोरी और पासवर्ड हैकिंग से लेकर कई गलत कार्य हो रहे हैं कंप्यूटर और इन्टरनेट पर रखा हुआ data अब बहुत सुरक्षित नहीं है ऐसे में हम ऐसे माध्यम की तलाश में रहते हैं जिससे की हम अपना data सुरक्षित रख सके.

ऐसी स्थति में data की चोरी से बचने और अपनी गोपनीयता को बनाए रखने के लिए हम एन्क्रिप्शन तकनीक का उपयोग करते हैं या कहें कि डाटा को सुरक्षित रखने के लिए (encryption) एन्क्रिप्शन का उपयोग किया जाता है.

आइये जाने एन्क्रिप्शन क्या है और इसका क्या मतलब होता है.

इंक्रिप्शन का हिंदी अर्थ क्या होता है | Encryption Meaning in Hindi

encryption का hindi meaning कूटलेखन होता है.

एन्क्रिप्शन शब्द के hindi meaning की बात करें तो एन्क्रिप्शन शब्द का hindi अर्थ किसी data या information को code रूप में लिखे जाने से है.

जब भी कोई data किसी व्यक्ति द्वारा पढ़े जाने वाली भाषा से बदलकर मशीनी भाषा में बदल दी जाती है तो उसे हम एन्क्रिप्शन कहते हैं.

एन्क्रिप्शन क्या है | What is Encryption in Hindi

what is encryption in hindi

एन्क्रिप्शन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे data या information को किसी कोड के रूप बदल दिया जाता है जिसे कोड को पहचानने वाले यूजर द्वारा ही access किया जा सकता है उसे एन्क्रिप्शन कहते हैं.

technical शब्दों में बात करें तो किसी plaintext में लिखी गयी जानकारी को ciphertext में बदलने की प्रक्रिया को encryption कहा जाता है.

यहाँ एन्क्रिप्शन से पहले data या information जिस रूप में रहते हैं उसे plaintext कहते हैं और जब यह data या information एन्क्रिप्ट कर दी जाती है तब उसे ciphertext कहा जाता है.

एन्क्रिप्ट किये गए data को पढने के लिए decryption key की आवश्यकता होती है, decryption key एक ऐसी चाबी की तरह कार्य करती है जिसकी सहायता से आप encrypt किये गए ताले यानि data को खोल सकते हैं.

ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार ताले की चाबी होने पर हम ताला खोलते हैं. यहाँ ताला encryption और चाबी decryption को दर्शाती है.

encryption और decryption की इस प्रक्रिया को क्रिप्टोग्राफ़ी (cryptography) कहते हैं.

cryptography प्रक्रिया में एक mathematical value set की जाती है जिसपर sender और receiver दोनों की सहमति होती है, एन्क्रिप्शन देखने में कुछ अंको और शब्दों के समूह की तरह दिखता है किन्तु यह logical process के आधार पर कार्य करते हैं.

जिस यूजर के पास data को डिक्रिप्ट करने की सहीं encryption key होती है वह उसे ciphertext से plaintext में बदल लेता है, इसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा डिक्रिप्ट नहीं किया जा सकता है केवल बह यूजर जिसके पास key है बह ही decryption process कर सकता है.

एन्क्रिप्शन के प्रकार | Types of Encryption in Hindi

मुख्यतः 2 प्रकार के encryption होते हैं :-

1.सिमेट्रिक एन्क्रिप्शन (Symmetric encryption)

2.असिमेट्रिक एन्क्रिप्शन (Asymmetric encryption)

  • सिमेट्रिक एन्क्रिप्शन (Symmetric Encryption)

सिमेट्रिक एन्क्रिप्शन में केवल एक ही key होती है जिसे सभी यूजर एन्क्रिप्ट और डिक्रिप्ट के लिए उपयोग करते हैं जिसे shared encryption भी कहते हैं क्योंकि यूजर द्वारा इस key को सभी कंप्यूटर सिस्टम को shared करना पड़ता है जिससे कि बह data डिक्रिप्ट कर सके.

symmetric key encryption का उपयोग faster encryption के लिए किया जाता है और सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला symmetric encryption key, एडवांस एन्क्रिप्शन स्टैण्डर्ड (AES) है जिसे गवर्नमेंट के data को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग किया जाता है.

  • असिमेट्रिक एन्क्रिप्शन (Asymmetric Encryption)

asymmetric encryption को public key encryption भी कहा जाता है इसमें 2 key का उपयोग किया जाता है, एक key का उपयोग data को encrypt करने और दुसरे key का उपयोग data को decrypt करने के लिए उपयोग किया जाता है.

यूजर के पास 2 keys होते हैं एक public key और दूसरा private key.

यूजर एक key अपने पास रखता है और दूसरी key अपने यूजर को share करता है जिससे कि data या information को डिक्रिप्ट किया जा सके.

यूजर data को encrypt करते समय public key का उपयोग करता है और data को encrypt करता है और वह यूजर को data share करता है.

जब यूजर के पास वह data पहुचती है तब यूजर अपने private key का उपयोग कर उस data को डिक्रिप्ट करता है.

याद रहे public key को decrypt करने के लिए private key और private key को decrypt करने के लिए public key की आवश्यकता होती है, क्योंकि हम 2 key का उपयोग इस method में करते हैं.

what is encryption in hindi

एन्क्रिप्शन अल्गोरिथम क्या है | What is Encryption Algorithm in Hindi

एन्क्रिप्शन अल्गोरिथम data को ciphertext में बदलने की एक प्रक्रिया है, अल्गोरिथम encryption key का उपयोग इस प्रकार से करती है कि encrypted data को decryption key का उपयोग कर plaintext में वापस लाया जा सके.

एन्क्रिप्शन अल्गोरिथम के कुछ उदाहरण

symmetric encryption algorithms

AES, 3 DES, SNOW

asymmetric encryption algorithms

RSA, Elliptic curve cryptography

डिक्रिप्शन क्या है | What is Decryption in Hindi

ciphertext को plaintext में वापस लाने (decode/decrypt) करने की प्रक्रिया को decryption कहते हैं.

Decryption Meaning in Hindi

decryption का hindi meaning  विकोडन या विगोपन होता हैं.

डिक्रिप्शन, एन्क्रिप्ट किये गए डाटा को पुनः अपने मूल रूप में लेकर आना होता है.

एन्क्रिप्शन का महत्त्व | importance of encryption in hindi

  • security

डाटा की security को लेकर हम सभी चिंतित होते हैं ऐसे में यदि आपका डिवाइस encrypted है तो कोई भी अन्य यूजर आपके डिवाइस को प्राप्त करने के बाद भी data को access करने में सक्षम नहीं होता है जिससे डाटा सुरक्षित रहती है.

  • privacy

एन्क्रिप्शन के कारण ही यूजर और ओनर के बीच data communication बिना किसी समस्या के संभव होता है, क्योंकि data को केवल वही यूजर read कर सकता है जिसके पास decryption key होती है.

इससे attackers और hackers से बचा जा सकता है.

  • integrity

जब data इन्टरनेट के माध्यम से कहीं भेजी जाती है तो एन्क्रिप्शन यह भी सुनिश्च्ति करता है कि भेजा गया data किसी भी प्रकार से बदला न गया हो और यूजर को orignal file प्राप्त हो सके.

  • authentication

authentication से यह पता लगाया जा सकता है कि भेजी गयी जानकारी उस यूजर से ही प्राप्त हो रही है जिससे वह प्राप्त होनी चाहिए.

authentication से मूल (origin) का पता चलता है.

  • regulations

ऊपर बताए गए कई कारणों के कारण सरकार को ऐसी कंपनियों की आवश्यकता होती है जो data को एन्क्रिप्ट रख सके जिससे सुरक्षा में कोई भी बाधा न हो.

एन्क्रिप्शन के उपयोग कहाँ होता है ? Uses of Encryption in Hindi

network, websites, email, ATM, storage device, apps, government agency, online payment, cloud data आदि में एन्क्रिप्शन का उपयोग किया जाता है.

what is encryption and decryption in hindi

एन्क्रिप्शन के लाभ | Advantages of Encryption in Hindi

  • डिजिटल डाटा को कंप्यूटर नेटवर्क में सुरक्षित रखना एन्क्रिप्शन की एक बहुत बड़ी advantage है.
  • unauthorized access को रोकने का कार्य एन्क्रिप्शन करती है.
  • force brute attack, ransomeware, data curruption और hacking से बचने के लिए एन्क्रिप्शन का उपयोग किया जाता है.
  • डाटा की चोरी, या डिवाइस चोरी हो जाने पर data secure रहे इसके लिए एन्क्रिप्शन का उपयोग किया जाता है.
  • encyption का उपयोग कर वेबसाइट को प्रोटेक्ट किया जा सकता है और सुरक्षित वेबसाइट पर data के सुरक्षित रहने की संभाबना अधिक होती है.

एन्क्रिप्शन से हानि | Disadvantages of Encryption in Hindi

  • decryption key को सुरक्षित रखना एन्क्रिप्शन में बहुत बड़ी चुनौती होती है क्योंकि यदि कोई हैकर decryption key access कर लेता है तो ऐसी स्थिति में data loss होने का खतरा होता है.
  • encryption key खो जाने के स्थान पर या किसी हैकर द्वारा key access कर लिए जाने पर key को retrive करना या change करना काठीन कार्य होता है.
  • एन्क्रिप्शन के उपयोग गलत कार्यो और कई ख़ुफ़िया गतिविधियों को एक दुसरे तक पहुचाने का कार्य भी किया जा सकता है जिससे कि समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है.

wireless application protocol in hindi

transmission media kya hai

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि एन्क्रिप्शन क्या होता है what is encryption in hindi, इंक्रिप्शन का हिंदी मीनिंग क्या है, एन्क्रिप्शन के प्रकार, उपयोग आदि.

एन्क्रिप्शन एक ऐसी प्रक्रिया है जो data को एक code में बदल देती है जिसे केवल decryption key प्राप्त यूजर ही पढ़ सकता है.

encryption डाटा को चोरी होने, हैक होने, इनफार्मेशन को पढ़े जाने से बचाता है और सुरक्षित यूजर तक इनफार्मेशन को पहुचाने का कार्य करता है.

आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, भविष्य में ऐसी ही और नयी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और जानकारी दूसरों तक भी अवश्य share करें.

कमेंट के माध्यम से बताए एन्क्रिप्शन क्या है? what is encryption in hindi जानकारी आपको कैसी लगी.

Leave a Comment