कैप्चा कोड क्या होता है | What is Captcha Code in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि कैप्चा कोड क्या है? what is captcha code in hindi, captcha code के उपयोग, captcha code के प्रकार types of captcha code in hindi और भी captcha code से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी.

यदि आप इन्टरनेट का उपयोग करते है तो किसी न किसी वेबसाइट पर किसी न किसी रूप में आपने captcha code जरूर भरा होगा, captcha code भरते हुए आपने सोचा भी हो के यह code क्यों उपयोग होता है और क्यों इसे भरना या पूर्ण करना आवश्यक है तो आइये जाने captcha code क्या होता है?

Captcha Code Full Form

captcha code का full form Completely Automatic Public Turning test to tell Computer and Human Apart.

कैप्चा कोड क्या है? (What is Captcha Code in Hindi)

captcha code एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे वेबसाइट को स्पैम से प्रोटेक्ट किया जाता है, ताकि real user और bot के बीच अंतर को पता लगाया जा सके.

आजकल Artificial Intelligence और Machine Learning के कारण devices और computer applications बहुत स्मार्ट हो गए हैं और कई हैकर और स्पैमर इन तकनीक का उपयोग कर कई वेबसाइट को गलत तरीके से access करने या spam करने का प्रयास करते हैं ऐसे में captcha code एक सुरक्षा कवच का कार्य करता है.

इन्टरनेट पर कई software program जो कि bot कहलाते हैं उनसे बचने और real user को पहचानने के लिए captcha code बहुत आवश्यक है और जैसे जैसे यह bot program स्मार्ट होते जा रहे हैं वैसे वैसे कई नए प्रकार के captcha code की आवश्यकता हो रही है जिससे इनसे बचा जा सके.

कैप्चा कोड क्यों आवश्यक है? Why Captcha Code is Importent in Hindi

captcha code का उपयोग तब किया जाता है जब web application या वेबसाइट को यूजर के इनपुट की आवश्यकता होती है जैसे कि कोई फाइल डाउनलोड करना.

आइये इसे उदाहरण से समझते हैं.

यदि हमारी एक ऑनलाइन शोपिंग की वेबसाइट है जिसपर कई प्रोडक्ट हैं यदि हम चाहते हैं कि यूजर अपना review प्रोडक्ट के बारें में दें और उससे हम और नए कस्टमर बना सके तथा हमें फीडबैक भी प्राप्त हो ऐसे में यदि हम कैप्चा कोड का उपयोग नहीं करते हैं तो हमें यह जानकारी नहीं होगी कि वह रिव्यु जो लिखा गया है या दिया गया है वह real user द्वारा दिया गया है या किसी कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा दिया गया है.

ऐसे प्रोग्राम और एप्लीकेशन से बचने के लिए हमें captcha code अपने वेबसाइट में उपयोग करने की आवश्यकता होती है जिससे कि हमें स्पैम कमेंट और रिव्यु की समस्या का सामना न करना पड़े.

आजकल captcha का उपयोग हर प्रकार की वेबसाइट के लिए किया जाने लगा है स्पैम यूजर, प्रोग्राम द्वारा आपके वेबसाइट पर attack कर कोई भी समस्या उत्पन्न कर सकता है ऐसे में captcha code बहुत आवश्यक है.

वैसे तो इसकी 100% गारेंटी नहीं है कि captcha लगाने के बाद आपको को समस्या नहीं होगी किन्तु इन्टरनेट पर होने वाले अच्छे खासे bot, spam attack से आपको captcha code सुरक्षित रख सकता है.

कैप्चा का उपयोग क्यों किया जाता है? Why Captcha is Used in Hindi

कैप्चा कोड का उपयोग निम्न कार्यो के लिए किया जाता है.

  • सहीं मतों की गाड़ना के लिए

captcha code का उपयोग किसी भी मत (poll) को गलत मत पड़ने और vote केवल यूजर द्वारा किया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया जाता है.

  • किसी सेवा के रजिस्ट्रेशन को सिमित करने के लिए

captcha code का उपयोग किसी सेवा के रजिस्ट्रेशन को सिमित करने और fake account को बनने से रोकने के लिए उपयोग किया जाता है जिससे सेवा (services) का गलत उपयोग न किया जा सके.

  • टिकट बुकिंग को सुरक्षित रखने के लिए

captcha code का उपयोग ऐसे वेबसाइट और वेब एप्लीकेशन में किया जाता है जहाँ ticket system होता है जहाँ से टिकट बुक किया जा सकता है, गलत तरीके से अधिक टिकट खरीदने पर captcha रोक लगाता है.

  • स्पैम कमेट और रिव्यु से बचने के लिए

captcha स्पैम, कंप्यूटर bot आदि को fake comment करने, fake form भरने, fake review देने से रोकता है.

  • Unauthorized access से बचने के लिए

unauthorized bot वेबसाइट access attack को रोकने में भी captcha कारगर होता है.

कैप्चा कोड कैसे कार्य करता है? (How Captcha Code Work in Hindi)

captcha code यूजर को कुछ ऐसे कार्य करने का अनुरोध करता है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वेबसाइट पर आने वाला यूजर एक real user है न कि कोई bot.

captcha code यूजर के लिए कुछ ऐसे शब्द स्क्रीन पर show करता है जिसे यूजर को पहचान कर रिक्त स्थान पर भरना होता है, कभी यूजर को कुछ images में से सभी images की पहचान करनी होती है कभी कोई गडित के किसी प्रश्न का उत्तर देना होता है.

यह यूजर की क्षमता पर होता है जिसे वह सरलता से solve कर सकता है वहीँ यह bot के लिए कठिन होता है कि वह एक यूजर की तरह सोच कर उत्तर दे सके जिससे user और bot के बीच के अंतर का पता लगाया जाता है.

वैसे समय के साथ साथ bot advance होते गए हैं ऐसे में नए नए captcha code भी बनाये जा रहें है जो पहले से advance है जिससे कि bot से वेबसाइट को बचाया जा सके.

what is operating system in hindi

कैप्चा कोड के प्रकार (Types of Captcha Code in Hindi)

जैसा कि हमने ऊपर चर्चा की है समय समय पर कैप्चा कोड के प्रकार बदलते रहे है क्योंकि bot द्वारा सरल captcha को solve कर लिए जाता है तो उस आधार पर वर्तमान समय में आपको कई captcha code के प्रकार दिखाई देते हैं.

आइये क्रमवार उनकी चर्चा करते हैं.

Text-Based Captcha

Text based captcha code मनुष्यों (real user) को पहचानने का एक मूल आधार है, यह captcha शब्दों अंको और कुछ शब्दों और अंको के मेल से बना होता है.

यह captcha code टेढ़े मेढ़े, कुछ ग्राफ़िक से घिरे होते हैं जिन्हें समझने के लिए मनुष्यों की बुद्धि का उपयोग होता है ऐसे टेढ़े मेढ़े, ग्राफ़िक वालें शब्दों को समझना bot के लिए कठिन होता है जिससे वेबसाइट की सुरक्षा होती है.

कभी कभी यह मनुष्यों (यूजर) के लिए भी कठिन होता है और उन्हें अपने बुद्धि लगाने की आवश्यकता होती है.

Image Captcha Code

image based captcha को text based captcha के स्थान पर developed किया गया है, इन captcha में graphic का उपयोग किया जाता है जैसे फोटो, आकृति और कुछ दृश्य.

image based captcha में यूजर को पहले से बताएं गए निर्देश अनुसार कुछ image select करना होता है जो बताएं गए निर्देश से मेल खाती हो.

Audio Captcha Code

audio captcha को कुछ ऐसे यूजर के लिए बनाया गया है जो कि graphic और images को देखने में असमर्थ हों, यह captcha image या text based captcha के साथ उपयोग किया जाता है जिसमे text की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई जाती है और उन्हें सुनकर यूजर को वह text box में टाइप करना होता है.

यह captcha bot के लिए समझना बहुत कठिन होता है क्योंकि ऑडियो से बैकग्राउंड में बोले जा रहे शब्दों को समझना bot के लिए आसान नहीं होता है हालाँकि यूजर के लिए भी यह captcha कठिन हो सकता है.

Math या Word Problem Captcha

कुछ ऐसे भी captcha code होते हैं जहाँ यूजर को किसी गणित के सरल प्रश्नों का उत्तर देना होता है जैसे 2+3 या 4-2.

ऐसे प्रश्नों के उत्तर देना यूजर के लिए सरल होता है किन्तु bot द्वारा प्रश्नों को समझना और उत्तर देना कठिन होता है.

कुछ captcha में word problem जैसे कुछ शब्दों के छुटे हुए अक्षर को टाइप करना होता है जो missing होती है या शब्दों को पूर्ण करना होता है.

Recaptcha

इस प्रकार के captcha को गूगल के द्वारा अत्यधिक उपयोग किया जाता है, यह यूजर के लिए बहुत सरल होता है यूजर को केवल i am not अ robot विकल्प पर click करना होता है.

ऐसा कर यह पता लगाया जाता है कि जो click या movement की जा रही है वह एक real user द्वारा की जा रही है या किसी bot के द्वारा की जा रही है यदि captcha fail हो जाती है तो ऐसी स्थिति में recaptcha द्वारा image selection captcha का उपयोग किया जाता है.

SSD kya hai

what is BIOS in hindi

what is cache memory in hindi

हार्ड डिस्क क्या है?

कमांड से कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे?

निष्कर्ष : Captcha Code in Hindi

आज हमें जाना कि कैप्चा कोड क्या होता है ? what is captcha code in hindi, कैप्चा कोड के प्रकार types of captcha code in hindi, कैप्चा का उपयोग क्यों किया जाता है uses of captcha code in hindi और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी.

कमेंट में हमें जरूर बताएं आपको यह लेख कैसी लगी और यदि आपको जानकारी अच्छी लगे तो दूसरों तक भी अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment