Backup and Rollback क्या होता है | What is Backup and Rollback in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि backup and rollback क्या होता है, what is backup and rollback in hindi.

जब भी हम कोई डाटा क्रिएट करते हैं तो उसे सुरक्षित रखने और रिकवरी के लिए तैयार करने की आवश्यकता होती है जिससे कि कभी किसी समस्या के दौरान आप अपने या अपनी कंपनी के डाटा को सुरक्षित रख सकते हो.

डाटा के corrupt होने या डाटा loss होने को मैनेज करना administrator का कार्य होता है यदि उदाहरण के लिए कोई data डिलीट हो जाता है और उसकी कोई backup copy आपके पास उपलब्ध हो तो ऐसी स्थिति में आप अपने data को पुनः प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसी स्थिति में हमें ऐसे data recovery tool की आवश्यकता होती है जो आपको data के backup के साथ साथ data के transaction की भी details आपको उपलब्ध हो.

तो ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए आज हम जानेगे कि backup and rollback क्या होता है? what is backup and rollback in hindi.

Backup क्या है? What is Backup Software in Hindi

backup and rollback क्या होता है

backup software एक ऐसा software होता है जो admin को एक फाइल या पुरे सिस्टम के data की copy बनाने, application, system files copy करने की सुविधा प्रदान करता है.

backup software द्वारा बनाए गए फाइल्स compressed format में हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव या रिमोट सर्वर store होती है.

backup software द्वारा आप 2 प्रकार के backup बना सकते हैं full backup या incremental backup.

full system backup से आप पुरे सिस्टम की एक कॉपी क्रिएट कर सकते हैं, incremental backup में आप फुल backup में किए गए changes को store करता है.

Rollback क्या है? What is Rollback Software in Hindi

rollback या restore कंप्यूटर सिस्टम में इनस्टॉल किये गए फाइल्स, प्रोग्राम, ड्राईवर, सॉफ्टवेयर रजिस्ट्री सेटिंग्स आदि को पुनर्स्थापना करने की सुविधा प्रदान करता है, इसका उपयोग कर आप सिस्टम को पुरानी स्थिति में वापस ला सकते हैं.

जब कभी किसी कारणवश सिस्टम corrupt हो जाता है या ऐसी कोई समस्या होने लगती है जो सिस्टम को पुराने समय पर ले जाने से समाप्त हो सकते हैं तो rollback software या system restore का उपयोग कर इसे पूर्ण किया जाता है.

Rollback software द्वारा admin किसी फाइल या सिस्टम को फुल रिस्टोर कर सकते हैं जब कभी भी सिस्टम corrupt या faulty हो.

यह software एक point of time copy create करता है और data में होने वाले changes को real time में मॉनिटर करता है.

रोलबैक सॉफ्टवेयर द्वारा बनाए गए files कंप्यूटर में लोकल ड्राइव में store किये जाते हैं जिससे कि बहुत जल्दी data को restore या rollback किया जा सके.

आप data restore के लिए बनाये गए पॉइंट ऑफ़ टाइम डाटा के अनुसार अपने कम्प्यूटर सिस्टम को रिवर्ट या रोलबैक कर सकते हैं.

rollback software या system restore द्वारा आपके बनाए गए files और documents को कोई नुकसान नहीं होता है यह केवल सिस्टम फाइल्स, सॉफ्टवेयर. रजिस्ट्री पर ही effect डालती है.

related topics

स्नेप अस्सिट क्या है?

command se computer format kaise kare

cache memory kya hai

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि backup and rollback क्या है? what is backup and rollback, backup और rollback का क्या उपयोग है, system restore क्या है और भी कई जानकारी.

जानकारी अच्छी लगे तो दुसरो तक अवश्य share करे, धन्यवाद|

Leave a Comment