ऑगमेंटेड रियलिटी क्या है | What is Augmented Reality in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि ऑगमेंटेड रियलिटी क्या है? what is augmented reality (AR) in hindi, AR vs VR, ऑगमेंटेड रियलिटी के उपयोग, uses of AR in hindi, types of augmented reality (AR) in hindi और भी बहुत कुछ तो आइये शुरुवात करते हैं कि ऑगमेंटेड रियलिटी क्या होता है?

ऑगमेंटेड रियलिटी क्या है? (What is Augmented Reality in Hindi)

augmented reality in hindi

augmented reality एक ऐसा experiance होता है जहाँ physical world में computer generated graphic, gps overlay और कई digital content द्वारा यूजर के experiance को बेहतर बनाया जाता है.

जो यूजर के environment के realtime changes पर response करते हैं.

augmented reality को thomas caudell के द्वारा वर्ष 1990 में technology term में प्रयोग किया गया था जो कि boeing worker को intricate aircraft system को visualize करने में डिजाइनिंग के माध्यम से help करता था.

वर्ष 1992 में louis rosenberg ने Virtual Fixture AR system US Air Force के लिए तैयार की जो किAR technology में major advancement थी.

वर्ष 2000 में AR consumers के लिए उपलब्ध हो गयी जो कि ARQuake game के रूप में थी और वर्ष 2009 में design के लिए ARToolkit को लांच किया गया.

वर्ष 2010 के बाद AR technology में बड़े advancement हुए और वर्ष 2015 में Microsoft द्वारा HoloLense को लांच किया गया जो कि बहुत popular हुआ और इसने AR की और लोगो की रूची और रुझान को बढाया.

AR के साथ साथ VR और MR जैसी technology का भी जन्म हुआ और बहुत से लोग इन technology के बीच का अंतर नहीं समझ पाते हैं आइये जाने इन तीनो में मूल अंतर क्या क्या हैं.

  • AR

AR technology में digital element, physical या real world में appear होते हैं जो कि बहुत हद तक smartphone का उपयोग इस technology के लिए करते हैं.

उदाहरण के लिए apple का ARKit और android का ARCore (डेवलपर किट) या pokemon go game इसका एक अच्छा उदाहरण है.

  • VR
what is ar in hindi

VR technology में यह technology यूजर को एक virtual world में लेकर जाती है जो कि यूजर को एक अलग experiance प्रदान करता है , ज्यादातर VR devices के लिए headset का उपयोग किया जाता है जैसे google cardboard या Oculus heaset जो smartphone में mount होते हैं जिनके सहायता से VR technology का उपयोग किया जाता है.

  • MR

MR technology VR और AR technology का मिला जुला रूप है इसमें डिजिटल ऑब्जेक्ट VR और AR की सहायता से real world में interact कर सकते हैं.

जैसे कि HoloLens जिसका उपयोग कर आप किसी भी items को कैसे fix कर सकते हैं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

AR designer ने वर्ष 2010 के बाद से ऐसे कई AR से जुड़े ऐसे कई noteworthy कार्य किये हैं जैसे कि पोकेमोन गो गेम का निर्माण, google का AR stickers, भी एक अच्छा उदाहरण है जिसमे realstic image हम अपने कैमरा शॉट में ले सकते हैं.

वैसे तो AR education, architecht से लेकर कई कार्यो में उपयोग किया जाता है किन्तु यूजर AR का अत्यधिक उपयोग entertenment के लिए करते हैं.

ऑगमेंटेड रियलिटी के प्रकार (Types of Augmented Reality in Hindi)

Marker Based Augmented Reality in Hindi

यह AR का प्रकार image recognition पर based होता है जिसमे smartphone कैमरा और visual marker का उपयोग AR content के लिए किया जाता है यह printed QR code से लेकर कोई sign जैसे ब्रांड लोगो कुछ भी हो सकता है.

marker digital animation को create करता है और 2d image को 3d animation में बदल देता है और कस्टमर को additional information प्रदान करता है.

Marker Less Augmented Reality in Hindi

इस AR के प्रकार में डिवाइस कैमरा environment को recognize करता है और कैमरा image process करता हैजो कि कंप्यूटर विज़न और advance machine learning का उपयोग कर images को compare करता है कि कौन सा image क्या है.

उसके बाद animated 3d models को real world में किसी भी angle और position में देखा जा सकता है.

आजकल यह AR experience SLAM simultaneous localization and mapping algorithms और depth sensors सेंसर जो object की distance को calculate करता है पर कार्य करती है.

marker less AR experiance AR content को कहीं भी push कर सकता है जब एक ब आर device की location और place AR technology के द्वारा mapped कर लिए जाते हैं और इन्हें real world में intrect किया जा सकता है.

Projection Based Augmented Reality in Hindi

इस प्रकार के AR में projection mapping का उपयोग किया जाता है जो कि camera और 3d sensing system के मेल से interaction को allow करते हैं.

यह physical surface का digital overlay create करता है इसका main advantage यह होता है कि इसके लिए किसी भी यूजर को किसी डिवाइस को अपने हाथ में रखने की आवश्यकता नहीं होती है.

Augmented reality के द्वारा हम real world की चीजों को बहुत ही enchance कर सकते हैं AR यूजर को content को personalize और interactive तरीके से feel करने की सुविधा प्रदान करता है.

AR के माध्यम से high end 3D models को हम हमारे घर पर कहीं भी डिस्प्ले कर सकते हैं.

snapchat और instagram के live filter और selfie modes AR का एक उदाहरण है जिसे लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं.

ऑगमेंटेड रियलिटी के उपयोग (Uses of Augmented Reality in Hindi)

augmented reality in hindi

वैसे तो जैसा कि हमने चर्चा की है augmented reality को बहुत से क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है आइये हम इनके बारे में एक एक कर चर्चा करते हैं.

ट्रेनिंग और शिक्षा (Training and Education)

AR का उपयोग education और training के क्षेत्र में बहुत अधिक कारगर होंगे इससे लोग किसी भी task को wearable device AR द्वारा स्वचालित स्मार्ट ग्लास, AR headsets का उपयोग कर बड़ी ही आसानी से और अधिक तीव्रता से पूरा कर सकेंगे, और किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए उन्हें किसी यूजर मैन्युअल की आवश्यकता भी नहीं होगी training के लिए AR का उपयोग भविष्य में नयी क्रांति ले कर आएगा.

गेमिंग (Gaming)

गेमिंग एक ऐसा विषय है जिसपर हम यह कह सकते हैं कि आजकल के युवा वर्ग गेमिंग से बहुत अधिक जुड़े हुए हैं गेमिंग में AR technology के आने से गेम्स में AR के elements को जोड़ा जाएगा, पोकेमोन गो गेम AR का एक बहुत अच्छा उदाहरण है और भविष्य में AR से जुड़े कई games हमें देखने को मिलने वाली है जो आपको एक अलग गेमिंग का experiance प्रदान करेगी.

व्यवसाय (Selling)

AR technology का उपयोग sellers अपने प्रोडक्ट को sell करने के लिए भी कर रहे हैं ऐसे समय में जब सभी घर पर है तो ऐसे में AR technology का उपयोग कर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले user उस product को augmented reality की सहायता से try कर सकते हैं कि वह प्रोडक्ट उनपर कैसा लगेगा.

sephora एक ऐसा एप है जिसका उपयोग कर आप कास्मेटिक को अपने face पर AR की सहायता से apply कर सकते हैं, IKEA app का उपयोग उपयोग कर आप किसी भी furniture को अपने घर पर देख सकते हैं कि वह furniture जब आपके घर पर होगा तो वह कैसा लगेगा.

lenskart एप का उपयोग कर आप glasses frame अपने चहरे पर try कर सकते हैं कि actual में वह glass frame आपके चहरे पर कैसा लगेगा और भी कई चीजे हैं जो आप augmented reality की सहायता से कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको केवल एक smartphone और app की आवश्यकता होगी.

मनोरंजन (Entertenment)

entertainment के लिए AR का उपयोग कई वर्षो से होता आ रहा है और अब जब कोविड की स्थिति है तो ऐसे में कई live show cancle कर उन्हें virtual कर दिया गया है यूजर बिना अपने घर से निकले AR की सहायता से shows live ar पर देख सकते हैं tour कर सकते हैं.

Related Topics

गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे?

हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

फेसबुक अकाउंट कैसे रिकवर करे?

instagram tips and tricks in hindi

क्रेड एप क्या है (CRED app review hindi)

गूगल मीट एप क्या है?

गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करे?

निष्कर्ष : What is AR in Hindi

आज हमने जाना कि augmented reality (AR) ऑगमेंटेड रियलिटी क्या है? what is augmented reality in hindi,ऑगमेंटेड रियलिटी के प्रकार types of augmented reality in hindi, ऑगमेंटेड रियलिटी के उपयोग, uses of augmented reality in hindi और भी बहुत कुछ.

ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) का भविष्य बहुत ही अधिक उज्जवल है और आगे भविष्य में इससे नए नए कार्य किये जाएंगे, आप कमेंट में हमें बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी और दूसरों तक इस लेख को अवश्य share करें, धन्यवाद|

Leave a Comment