हेल्लो दोस्तों आज हम जानेगे कि transmission media kya hai, what is transmission or communication media in hindi इसके प्रकार तथा इससे होने वाले लाभ और हानि की जानकारी.
Transmission Media Kya Hai (What is Transmission Media in Hindi)
ट्रांसमिशन मीडिया जैसे की नाम से स्पष्ट हो रहा है कि data को receiver तक कैसे transmission किया जाए इसका एक माध्यम है.
ट्रांसमिशन मीडिया data को sender से receiver तक पहुचाने का एक माध्यम है यह माध्यम wired भी हो सकती है और wireless भी हो सकती है.
ट्रांसमिशन मीडिया के प्रकार (Types of Transmission Media)
wired media को हम guided media और wireless को unguided media भी कहते हैं.
1.Wired/Guided Transmission Media
- Twisted pair cable
- Coaxial cable
- Fiber optic cable
2.Wireless/Unguided Transmission Media
- Radiowaves
- Microwaves
- Infrared Waves
सबसे पहले हम गाइडेड मीडिया (guided media) या वायर्ड मीडिया (wired media) की चर्चा करेगे.
Guided Transmission Media/Wired Transmission Media
गाइडेड मीडिया या वायर्ड मीडिया में signal को हम किसी physical माध्यम द्वारा transmit करते हैं, जो एक physical path द्वारा guide होती है.
गाइडेड मीडिया के 3 प्रकार होते हैं.
i) Twisted Paired Cable
- Unshielded twisted pair cable
- Shielded twisted pair cable
ii) Coaxial Cable
iii) Fiber Optic Cable
i) Twisted Pair Cable in Hindi
ट्विस्टेड पेअर केबल ऐसी cable होती है जो 2 या 4 pair में 2 तारे आपस में twisted form में जुड़े होते हैं और ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे कि cable के बीच electromagnetic interference को दूर किया जा सके.
यह cable color coded होती है जिससे इन्हें आसानी से पहचाना जा सके.
ट्विस्टेड पेअर केबल लोकल एरिया नेटवर्क में सबसे अधिक उपयोग की जाती है.
1.Unshielded Twisted Pair Cable

Unshielded twisted pair cable में कोई भी physical shield नहीं होती है और इनका उपयोग telephone connection के लिए अधिक उपयोग किया जाता है.
unshielded twisted pair को कई categories में बांटा गया है.
जैसे:-
category 1- यह telephone line के लिए उपयोग में लायी जाती है.
category 2 – यह 4Mbps Transmission Speed को सपोर्ट करता है.
category 3 – यह 16Mbps Transmission Speed को सपोर्ट करता है.
category 4 – यह 20Mbps Transmission Speed को सपोर्ट करता है.
category 5 – यह 200Mbps Transmission Speed को सपोर्ट करता है.
category 6 – यह 10,000Mbps Transmission को सपोर्ट करता है.
Advantages of Unshielded Twisted Pair Cable
- यह सस्ती होती है.
- यह high speed LAN के लिए उपयोग की जाती है.
- unshielded twisted pair का इंस्टालेशन सरल होता है.
Disadvantages of Unshielded Twisted Pair Cable
- यह बहुत कम दूरी के लिए उपयोग की जा सकती है.
2.Shielded Twisted Pair Cable

shielded twisted pair cable में एक shield होती है जो कि outside interference को block करती है जिससे ट्रांसमिशन की गति बढ़ती है.
Advantages of Shielded Twisted Pair Cable
- unshielded twisted pair की तुलना में STP की capacity अधिक होती है.
- यह अधिक data transmission rate प्रदान करता है.
- STP का इंस्टालेशन सरल है.
Disadvantages of Twisted Pair Cable
UTP की तुलना में अधिक महगे होते हैं.
ii) Coaxial Cable in Hindi

coaxial cable एक copper की cable होती है जिसके ऊपर एक insulator की परत होती है और ऊपरी सतह पर copper mesh होता है, इसका मध्य भाग non conductive cover से बना होता है जो inner conductor को outer conductor से अलग रखता है.
इसका मध्य भाग data transfer के लिए जिम्मेदार होता है और copper mesh, EMI (electromagnetic interference) होने से बचाता है.
coaxial cable का उपयोग सबसे अधिक TV और BUS Topology में किया जाता है, यह twisted pair cable की तुलना में coaxial cable, की frequency high होती है.
Advantages of Coaxial Cable
- इसकी bandwidth अधिक होती है.
- इससे high speed data transfer किया जा सकता है.
- इसकी shielding twisted pair cable से अच्छी होती है.
Disadvantages of Coaxial Cable
- यह twisted pair से अधिक costly होता है.
- यदि cable में कोई fault होता है तो पूरा नेटवर्क फ़ैल हो जाता है.
iii) Fiber Optic Cable

optical fibre cable में plastic या glass से बनी cable में light reflection का उपयोग किया जाता है, जिसका core पतली glass या प्लास्टिक से ढकी होती है जिसे cladding कहते हैं, इसके ऊपर प्लास्टिक की एक protective coating होती है जिसे jacket कहते हैं जो इसे प्रोटेक्ट करती है.
इसका उपयोग अधिक मात्रा में data transmission बड़ी तेजी से करने के लिए किया जाता है.
Advantages of Fiber Optic Cable
- copper cables की तुलना में fibre optic cable अधिक bandwidth प्रदान करते हैं.
- fibre optic cable में data, light के form में जाती है जिसके कारण इसकी speed अन्य cable की तुलना में अधिक होती है.
- optical fiber cable में data अधिक दूरी तक भेजा जा सकता है.
Disadvantages of Fiber Optic Cable
- यह अधिक महंगे होते हैं.
- इनका इंस्टालेशन कठिन होता है.
2.Unguided Transmission Media/ Wireless Transmission Media
unguided या wireless transmission media में दो devices के बीच कोई physical connection नहीं होता है, यह wireless signal के द्वारा एक दुसरे से जुड़े रहते हैं, इसलिए इसे wireless transmission कहा जाता है.
wireless signal, air में suitable antenna द्वारा transmit और receive किये जाते हैं.
जब antenna कंप्यूटर के circuit board या wireless device से attach किये जाते हैं तो यह डिजिटल डाटा को वायरलेस सिगनल में बदलकर इसे एक frequency range में spread कर देते हैं.
data को किसी cable द्वारा guide किये बिना wirelessly data transmit किये जाते हैं जिसके कारण यह unguided होता है.
wireless application protocol in hindi
Radiowave Transmission in Hindi
radio wave, electromagnetic waves होते हैं जो electromagnetic spectrum में longest wavelength होते हैं.
इन waves का निर्माण सरल होता है और transmission के लिए antenna का एक लाइन में होना आवश्यक नहीं है, यह किसी भी डायरेक्शन में travel कर सकते हैं.
यह wavelength 1 millimeter से 10000 kilometer और frequency 30Hz से 1GHz तक हो सकती है.
यह FM Radio Transmission के लिए अधिक उपयोग किये जाते हैं.
Advantages of Radiowave
- यह wide area network में उपयोग किये जाते हैं.
- यह अधिक दूरी तय करते हैं.
- यह higher transmission rate प्रदान करते हैं.
Microwave Transmission in Hindi
microwaves एक unidirectional connection होता है, जिसके कारण signal transmit और receive करने वाले antenna का एक सीध में रहना आवश्यक होता है.
signal की दूरी antenna के ऊंचाई (height) पर निर्भर करती है, इसकी frequency 1GHz से 300GHz तक होती है.
यह TV और Mobile phone communication के लिए उपयोग की जाती है.
Advantages of Microwave
- microwave का transmission, cable की तुलना में सस्ता होता है.
- microwave के लिए किसी physical स्थान की आवश्यकता नहीं होती है.
- नदियों और समुन्दरों पर से भी microwave transmission संभव है.
Disadvantages of Microwave
- यह communication secure नहीं होता है, signal को किसी antenna के माध्यम से catch किया जा सकता है.
- बारिश या ख़राब मौसम में microwave communication संभव नहीं है.
- इसकी bandwidth limited होती है.
Infrared Waves in hindi
infrared waves (IR) को बहुत छोटी दुरी के लिए उपयोग किया जाता है क्योंकि यह signal किसी building से होती हुई नहीं जा सकती है.
इसकी frequency 300GHz से लेकर 400THz के बीच होती है.
यह Waves, TV Remote, Wireless keyboard, Mouse, Printer आदि में उपयोग की जाती है.
निष्कर्ष
आज हमने जाना ट्रांसमिशन मीडिया क्या है? (communication media in hindi) इसके प्रकार, unguided transmission media क्या है? guided transmission media क्या है, इसके advantages और disadvantages की जानकारी.
आप हमें बताएं कि transmission media kya hai (what is transmission media in hindi), जानकारी आपको कैसी लगी और यदि आपने कुछ सीखा तो दूसरों तक अवश्य share करें.

सभी पाठको का सबसे पहले धन्यवाद, मैं shamim khan इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग का author और founder हूँ, बहुत समय से इच्छा थी कि जो भी technology से सम्बंधित जानकारी मुझे प्राप्त है वह लोगो तक कैसे पहुचाई जाए और जिनसे उनकी सहायता हो सके|
आज भविष्य technology का है ऐसे में मेरे देश के सभी व्यक्ति technology से सम्बंधित विषय के ज्ञाता होने आवश्यक हैं, itjaano उसकी एक पहल है|
आशा है आप सहयोग बनाए रखेंगे ताकि हम आपके लिए अच्छे अच्छे विषयों पर अच्छी जानकारी आप सभी तक पहुंचा सकें|
#DIGITALINDIA #AATMNIRBHAR