स्नेप असिस्ट क्या है? बेहतरीन multi-window feature उपयोग कैसे करे? 2021

हेलो दोस्तों आज हम जानेगे कि स्नेप असिस्ट क्या है? snap assist in hindi, स्नेप असिस्ट का उपयोग कैसे करे और इसका उपयोग कर आप multi tasking कैसे कर सकते हैं.

क्या आप मोबाइल की तरह ही कंप्यूटर में multi window का उपयोग कर multitasking करना चाहते हैं क्या आप चाहते हैं एक ही मॉनिटर में कई software program को आप एक स्क्रीन पर देख सके और उनमे कार्य भी कर सके.

क्या आप चाहते हैं कि आप टाइपिंग करें, दुसरे window में पीडीऍफ़ एडिट करें और एक विंडो में ब्राउज़िंग करें तो ऐसा snap assist से किया जा सकता है.

क्या आप जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर में एक समय में दो सॉफ्टवेयर कैसे चलाएं और दो भी एक ही मॉनिटर के स्क्रीन पर जिसके लिए आपको दो मॉनिटर की आवश्यकता न हो तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

आईए बिना समय गवाएं जानते हैं कि स्नेप असिस्ट क्या है? इसका उपयोग कैसे करे?

Snap Assist Kya Hai? What is Snap Assist in Hindi

snap assist kya hai

स्नेप असिस्ट जिसे कि सबसे पहले windows 7 में उपयोग किया गया था यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक feature है जो हमें विंडो को snap करने की सुविधा प्रदान करता है.

snap का मतलब किसी विंडो स्क्रीन को तोड़ने या उसे अलग अलग भागों में विभाजित करने से है.

snap assist कंप्यूटर के desktop में 4 virtual window प्रदान करती है जिसपर आप 4 अलग अलग प्रोग्राम को snap कर सकते हैं.

हम एक ही स्क्रीन पर एक समय में एक से अधिक प्रोग्राम को open कर देख सकते हैं.

उदाहरण के लिए एक screen के आधे हिस्से पर ms word चला सकते हैं और अगले हिस्से में youtube की विडियो चला कर देख सकते हैं जिससे आप कंप्यूटर पर typing भी कर सकेगे और विडियो का भी आनंद ले सकेगे.

इसके आलावा आप चाहें तो दो और प्रोग्राम विंडो ओपन कर सकते हैं इस प्रकार एक समय में 4 apps, software का उपयोग किया जा सकता है जिस प्रकार mobile में multi window फीचर होता है.

हम इसे multi tasking भी कहते हैं.

हमने जाना स्नेप असिस्ट क्या है? आइए अब जाने स्नेप असिस्ट का उपयोग कैसे करे ?

माउस की सहायता से स्नेप असिस्ट का उपयोग कैसे करे ?

दोस्तों यदि आप computer में snap assist का उपयोग कर दो या दो से अधिक प्रोग्राम को एक ही स्क्रीन पर एक समय में देखना चाहते हैं और वो भी केवल mouse की सहायता से तो इसके लिए नीचे बताएं गए इन निर्देशों का पालन करे.

1.सबसे पहले कोई प्रोग्राम open करें उदाहरण के लिए ब्राउज़र और वर्ड प्रोग्राम.

2. अब प्रोग्राम के title bar पर left click करें

3. अब उस प्रोग्राम के विंडो को left या right कोने (corner) की ओर खीचे (drag) करें, जिससे कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी.

4. आपकी स्क्रीन के आधे हिस्से में drag की गयी प्रोग्राम विंडो open हो जाएगी और आधा हिस्सा कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.

स्नेप असिस्ट क्या है

5. यदि दुसरे हिस्से में thumbnail दिखाई न दे तो आप manually दुसरे प्रोग्राम को दूसरी ओर माउस की सहायता से ले जाकर open करें.

6. अब आधे हिस्से में दूसरा प्रोग्राम open कर ले.

snap assist in hindi

7.यदि दो से अधिक विंडो ओपन करनी हो तो माउस को ऊपर नीचे की और कोण पर लेकर जाएँ जिससे स्क्रीन आधे भाग में न बटकर एक तिहाई भाग में बट जाएगी जिससे आप 4 प्रोग्राम को एक समय में उपयोग कर सकेगे.

स्नेप असिस्ट क्या है

कीबोर्ड की सहायता से स्नेप असिस्ट का उपयोग कैसे करे ?

यदि आप कीबोर्ड का उपयोग कर snap assist का उपयोग करना चाहते हैं तो यह और भी आसान है.

keyboard से window snap करने के लिए यह प्रक्रीया करें.

1सबसे पहले 2 या अधिक स्क्रीन आपको snap assist में उपयोग करनी है open कर लें.

2. पहले प्रोग्राम को ओपन कर कीबोर्ड के विंडो कुंजी के साथ बायीं एरो कुंजी (windows key + left arrow key) को दबाएं जिससे प्रोग्राम विंडो बाएँ (left) की ओर चला जाएगा.

3. उसी प्रकार दुसरे प्रोग्राम में जाकर विंडो कुंजी के साथ दायी कुंजी (windows key + right arrow key) को दबाएं जिससे प्रोग्राम विंडो दाएं (right) की ओर चल जाएगा.

4. इसी प्रकार 4 प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर एक साथ एक स्क्रीन पर चलाने के लिए आप window key + left arrow + up arrow key और windows key + left arrow + down arrow का उपयोग कर सकते हैं, left की जगह right arrow का उपयोग right side के लिए करे जिससे स्क्रीन virtually चार भागों में बट जाएगी.

इस प्रकार आप windows की snip assist feature का उपयोग कर सकते हैं और multi window का उपयोग कर सकते हैं.

यदि आप चाहें तो multi window, snip assist feature को बंद भी कर सकते हैं या स्नेप असिस्ट कब active हो इसकी सेटिंग कर सकते हैं.

snap assist in hindi
  1. सबसे पहले settings पर जाएँ.
  2. अब system पर click करें.
  3. left side में multitasking विकल्प पर click करें.
  4. इस पेज पर आपको कई snap assist की settings दिखाई देगी जिन्हें आप on या off कर सकते हैं.

Computer Mein Android App Kaise Chalaye ?

RAM Kya Hai ?

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि स्नेप असिस्ट क्या है? स्नेप असिस्ट का उपयोग कैसे करें ? कंप्यूटर में multi tasking कैसे करें और एक समय में एक से अधिक विंडो हम कंप्यूटर में कैसे ओपन कर सकते हैं.

snap assist उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प हैं जिन्हें एक से अधिक software और program में कार्य करना होता है जो multi tasking करते हैं.

यह एक बेहतरीन फीचर है जिसकी जानकारी आप सभी को होनी चाहिए जिससे हम अपने कार्य को बड़ी ही सरलता से कर सकते हैं और कार्यो को अधिक तेजी से करने की सुविधा हमें मिलती है.

आप हमें कमेंट में बताएं snap assist kya hai ?? what is snap assist in hindi जानकारी आपको कैसी लगी.

यदि यह जानकारी काम की लगे तो दूसरों तक अवश्य share करें, धन्यवाद.

Leave a Comment