Signal App क्या है?(What is Signal App in Hindi) (2021)

हाल ही में आए नए whatsapp privacy policy के कारण कई लोगो की समस्या बढ़ गयी है, whatsapp का data facebook के द्वारा use किये जाने को लेकर सभी whatsapp का बहिष्कार कर रहे हैं |

Elon Musk द्वारा use signal tweet के बाद लोगो ने whatsapp के स्थान पर signal app को डाउनलोड करना start कर दिया है और इसकी पुष्टि signal app की कंपनी ने भी की है कि बहुत अधिक मात्रा में यूजर उनके app पर register कर रहे हैं|

ऐसे में हमें यह जानना आवश्यक है कि signal app kya hai (what is signal app in hindi) और यह whatsapp से कैसे बेहतर है और signal app ka upyog kaise kare? (how to use signal app in hindi).

इस लेख में हम signal app से जुडी सारी जानकारी full detailed में प्राप्त करेंगे और जानेगे कि signal app kaise use kare? यह कहाँ की कंपनी है और signal app whatsapp का अच्छा विकल्प है या नहीं.

Table of Contents

Signal App Kya Hai? (What is Signal App in Hindi)

Signal एक messaging app है जो कि एंड्राइड, एप्पल, विंडोज, मैक, लिनक्स सभी के लिए उपलब्ध है, यह एप Signal Foundation और Signal Messenger LLC (non-profit company) द्वारा बनाया गया है|

Signal app में आप whatsapp की तरह चैट कर सकते हैं, मैसेज भेज व प्राप्त कर सकते हैं, photo, video, voice call, video call signal app के माध्यम से end to end encryption का उपयोग कर, किया जा सकता है|

Signal App का इतिहास (History of Signal App in Hindi)

वर्ष 2010 में whisper system नाम की कंपनी ने अपने 2 android apps लांच किए पहला textsecure और दूसरा redphone.

text secure encrypted text message भेजने के लिए उपयोग किया जाता था वहीँ redphone encrypted voice call के लिए बनाया गया था|

वर्ष 2011 में twitter ने इस कंपनी को खरीद लिया और apps को open source software की तरह रिलीज़ किया |

वर्ष 2013 में whisper system के founder Moxie Marlinspike twitter सेअलग हो गए और open whisper system नाम से अपना startup प्रारंभ किया और textsecure और redphone app को develop करते रहे|

वर्ष 2014 में उन्होंने announce किया कि वह दोनों एप को merge कर एक नया एप बना रहे हैं और उन्होंने उस app को नाम दिया Signal app और इस प्रकार वर्ष 2014 में signal app को बनाया गया.

वर्ष 2018 में Moxie Marlinspike और whatsapp के co-founder Brian Acton ने non-profit signal foundation की स्थापना की और signal app को इसके तहत free और open source रखा गया|

Signal एक multi-platform messaging app है मतलब यह iOS, Android, Windows, Mac और Linux में भी आसानी से चलाया जा सकता है|

Signal App कार्य कैसे करता है?

Signal app, open-source signal का उपयोग कर end to end encryption प्रदान करती है, इसके द्वारा हम encrypted text, voice messages, group chats, photo और video भेज सकते हैं|

Singnal के एंड्राइड वर्शन का उपयोग कर हम इसे एक messaging service की तरह भी उपयोग कर सकते हैं, इससे sms, mms भेजा जा सकता है किन्तु वह encrypted नहीं होते हैं|

singnal app का उपयोग कर हम encrypted voice और video calls भी कर सकते हैं यह सुविधा android के अलावा pc पर भी उपलब्ध है |

singnal app में message के साथ साथ उसका meta data भी encrypted रहता है जिससे कि जिस व्यक्ति से आप चैट कर रहे है केवल वह ही आपका message देख और पढ़ सकता है उसके अलावा और कोई भी उस चैट को नहीं पढ़ सकता है|

Signal app पूरी तरह से free है और इसमें ads भी नहीं दिखते हैं यह app non-profit organization द्वारा funded है जिसके कारण आपका data सुरक्षित रहता है क्योंकि यह किसी को भी data बेचते नहीं हैं|

यह app open source है और जिससे कोई भी डेवलपर इसके development में सहयोग प्रदान कर सकता है|

Signal App में Account कैसे बनाएं?

Signal app में account बनाना बहुत ही आसान है यदि आपने इससे पहले whatsapp का उपयोग किया है तो ठीक उसी प्रकार signal app पर भी account बनाया जाता है|

1.सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जा कर signal app download करें.

2.Signal app को open करें और signal app के contact access को allow करें.

signal app in hindi

3.अब कुछ इस प्रकार की स्क्रीन आपको दिखाई देगी यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें और next पर click करें.

signal app in hindi

4.आपके मोबाइल पर एक otp भेजा जाएगा और यदि यह नंबर बह नंबर है जिस मोबाइल पर signal इनस्टॉल है तो otp automatically add हो जाएँगी नहीं तो आपको manually इसे डालना होगा.

what is signal app in hindi

5.अब अपना नाम टाइप करें और प्रोफाइल फोटो लगाएं और नेक्स्ट पर click करें.

signal app in hindi

6.अब आपको pin set करने को कहा जाएगा 4 अंको का pin set करें.

features of signal app in hindi

Next पर click करते ही आप सिगनल एप की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे जो इस प्रकार दिखाई देता है यहाँ आप चाहे तो default SMS app की तरह भी signal app को use कर सकते हैं|

signal app review

Signal App Kaise Use Kare? (How to Use Signal App in Hindi)

Signal app का उपयोग करना whatsapp जितना आसान है यह आपको whatsapp की तरह ही दिखाई देता है|

1.सबसे पहले signal app के home screen पर बने pencil के निशान पर click करें.

signal app

2.आपको नाम और नंबर डालने का option मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने कांटेक्ट के लोगो से चैट कर सकते हैं|

3.जिस व्यक्ति से चैट करना है उसके नाम पर click करें कुछ इस प्रक्रार की स्क्रीन आपको दिखाई देगी.

signal app kya hai

4.इस स्क्रीन से आप text, photo, video, audio send कर सकते हैं, message send करने के लिए अपना message box में टाइप करें और arrow के निशान पर click कर message भेजे.

इस प्रकार आप signal app का use कर सकते हैं|

आइए अब जानते हैं signal app के कुछ features और settings के बारे में

यह भी देखे : cred app क्या है?

instagram tips and tricks

सिगनल एप की विशेषताएं (Signal App Features in Hindi)

app access feature

आप signal app की privacy settings में जाकर app access feature को enable कर सकते है|

इसमें आपको 3 विकल्प दिखाई देते हैं – screen lock, screen security और incognito keyboard.

screen lock

स्क्रीन लॉक का उपयोग कर आप अपने signal app को fingerprint या password के माध्यम से lock unlock कर सकते हैं|

आप inactivity timer भी set कर सकते है जिससे कि एक निश्चित समय के बाद यदि आप पर कोई भी activity नहीं होती है तो वह स्वतः ही lock हो जाएगा और उसे अनलॉक करने के लिए आपके डिवाइस की फिंगरप्रिंट या पासवर्ड की आवश्यकता होगी |

screen security

स्क्रीन सिक्यूरिटी का उपयोग कर आप अपने signal app में screenshot को disable कर सकते हैं जिससे कि app पर किसी भी चैट का स्क्रीनशॉट न लिया जा सके, किन्तु यह केवल आपके मोबाइल पर ही एक्टिव होगा और दुसरे आपके चैट का screenshot अपने मोबाइल में ले सकते हैं|

incognito keyboard

जब कभी आप whatsapp या किसी अन्य messaging app में keyboard का उपयोग करते हैं तो आपने देखा होगा कि वे आपको कुछ suggetion देते हैं ऐसे इसलिए होता है क्योंकि कीबोर्ड एप आपके द्वारा टाइप किये गए words शब्दों का रिकॉर्ड रखता है |

यदि आप चाहते हैं कि कीबोर्ड में आपका कोई भी data save न हो तो आप यह option enable कर सकते हैं|

relay calls feature

यह फीचर आपको signal app के privacy settings में आपको दिखाई देता है|

यह option enable करने से आपकी कॉल signal app के server द्वारा connect की जाती है जिसके कारण कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके ip address को नहीं देख सकता है और यह secure होती है|

इस feature को enable करने से इसके लाभ हैं तो इससे एक हानि भी है relay call feature को on करने से audio की क्वालिटी घट जाती है, भविष्य में यह समस्या दूर हो जाएगी |

read receipts feature (hide blue tick)

यह फीचर whatsapp के blue tick फीचर जैसा है जिस प्रकार किसी भी व्यक्ति को messages भेजने पर उसी प्रकार signal app में भेजे गए messages प्राप्त (received) होने पर dark gray बैकग्राउंड दिखाई देता है जिससे यह पता चलता है कि सामने वाले व्यक्ति ने हमारा message पढ़ लिया है|

यदि आप इस option को enable कर देते हैं तो दुसरे व्यक्ति को आपके द्वारा भेजे गए message आपने पढ़ी है या नहीं यह जानकारी प्राप्त नहीं होती है|

याद रहे यह आप्शन sender और receiver दोनों के लिए same work करता है यदि कोई आपका message reading status नहीं देख सकते हैं तो आप भी उनके द्वारा messages पढ़े गए हैं या नहीं यह जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते हैं |

typing indicator feature (on/off )

typing indicator एक ऐसा indicator है जिसका उपयोग कर आप typing icon को बंद कर सकते हैं जिसके उपयोग से कोई भी ब्यक्ति आपके द्वारा टाइप किये जा रहे message की स्थिति का पता नहीं लगा सकता है, आप typing indicator को privacy settings में जाकर on या off कर सकते हैं |

link previews feature

जब आप किसी लिंक को signal के माध्यम से send करते हैं तो signal app उस लिंक की preview image create करता है, privacy settings में इस विकल्प का उपयोग कर आप इस on या off कर सकते हैं|

blocked user feature

यदि आपको कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है या किसी कारणवश आप नहीं चाहते कि कोई व्यक्ति आपसे चैट न कर सके आपको मैसेज न भेजे तो आप blocked user फीचर का उपयोग कर contact को block कर सकते हैं जिससे कि वह व्यक्ति signal app पर आपको कॉल या मैसेज नहीं कर सकते हैं|

यूजर को block करने के लिए 3 बिंदु पर click करें और settings पर जाए.

settings पर जा कर privacy option पर click करें.

signal app privacy

अब communication वाले tab में blocked user पर click करें

आपको add blocked user विकल्प दिखाई देगा यहाँ पर add blocked user पर click करें.

signal app interface

अब अपने कांटेक्ट से उस कांटेक्ट को चुने जिसे ब्लाक करना है और block पर click करें.

आपका select किया हुआ contact ब्लाक लिस्ट में add हो जाएगा |

Sealed Sender feature

sealed sender message option एक ऐसा आप्शन है जिसके द्वारा हम sender की information को hide कर सकते हैं, इसे इस प्रकार समझा जा सकता है कि जब हम कोई physical letter भेजते हैं तो from के स्थान पर कोई नाम न हो और केवल receiver की information type की गयी हो |

ऐसा करने से messages की security और भी अधिक बढ़ जाती है क्योंकि receiver के अलावा और कोई भी यह नहीं पता लगा सकता है कि यह messages किसके द्वारा भेजा जा रहा है |

Joining notification

joining notification feature किसी भी ग्रुप में आपको add किये जाने पर notification भेजती है जिसके उपयोग से आप ग्रुप में add हो सकते हैं|

आपके permission के बिना कोई भी आपको ग्रुप में add नहीं कर सकता है|

यह फीचर केवल signal app में ही आपको प्राप्त होती है जो आपकी security को बढाता है और किसी भी ग्रुप में auto add होने से बचाता है|

Signal app में आप 150 लोगो का group बना सकते हैं और ग्रुप कालिंग भी कर सकते हैं|

Disappearing Messages

signal app में एक बहुत ही अच्छा फीचर है और वह है disappearing messages जिसका उपयोग कर आप गायब होने वाले messages भेज सकते है और disappear होने का time भी सेट कर सकते हैं|

Signal App द्वारा Disappearing Messages कैसे भेजे?

Disappearing messages भेजने के लिए कांटेक्ट पर जाएं जिसे messages भेजने हैं फिर ऊपर की ओर बने 3 बिंदु पर click करें और Disappearing messages विकल्प का चयन करें.

features of signal app in hindi

आप आपके पास एक popup स्क्रीन आएगी जिस पर आपको बताना होगा आप कितने समय पर messages को disappear करना चाहते हैं जिससे कि वह सिगनल एप से गायब हो जाए.

आप 5 seconds से लेकर 1 week तक की timing set कर सकते हैं जिससे उतने समय में आपका message disappear हो जाएगा |

Signal app में विडियो कॉल कैसे करे?

यदि आप signal app के माध्यम से encrypted video calls करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको कांटेक्ट नाम पर जाना है जिसे आप विडियो कॉल करना चाहते है और ऊपर की ओर right side पर बने video call (videocam) के icon पर click करें.

signal app in hindi

कैमरा और माइक्रोफोन के access मांगने पर उसे allow कर दें जिससे आपके द्वारा विडियो कॉल किया जा सके.

signal app kya hai

विडियो कॉल के स्थान पर यदि आप चाहे तो केवल voice call भी कर सकते हैं, signal app द्वारा वोइस कॉल करने के लिए कांटेक्ट पर जाएँ और phone के icon पर click करे और start voice call विकल्प आने पर call पर click करें.

Signal app द्वारा फोटो, विडियो, फाइल, लोकेशन कैसे भेजे?

whatsapp की तरह ही signal app का उपयोग कर आप photo, video, documents, location आदि share कर सकते हैं|

अपने कांटेक्ट को फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट या लोकेशन भेजने के लिए उस कांटेक्ट पर जाएँ जिनसे आप यह सूचनाएं share करना चाहते हैं अब “+” के निशान पर click करें आपको Gallery, GIF, File, Contact और Location के विकल्प दिखाई देंगे|

signal app in hindi

इनमे से कोई एक option को select करें और फोटो, विडियो, फाइल्स कांटेक्ट भेजे.

इसी प्रकार आप फाइल और अपनी लोकेशन भी share कर सकते हैं, इस प्रकार बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं कि Signal app ka use kaise karte hai.

Signal App का उपयोग क्यों करना चाहिए?

जैसे कि हमने पहले ही आपको बताया कि कैसे signal app पर किए गए messages, calls, photo, video, end to end encrypted रहते हैं, सिगनल एप में आपका meta data भी encrypted होता है और यह केवल आपके मोबाइल नंबर का data ही अपने पास रखती है|

आपका data किसी को बेचा नहीं जाता है और साथ ही साथ कई ऐसे लोग और कंपनियां है जिन्होंने signal app का समर्थन किया है|

जैसे कि twitter के founder और CEO Jack Dorsey, सिगनल एप के बहुत बड़े supporter हैं और वर्ष 2020 में 82nd Airborne’s Task Force Devil को अपने मोबाइल फ़ोन में signal app का उपयोग करने को कहा गया था|

Vox report के अनुसार जून 2020 के दौरान signal app टॉप 10 most downloaded social apps on iOS की लिस्ट में शामिल था जब US में Black Lives Matter के protests हो रहे थे |

जैसा कि हमने जाना हमें signal app का उपयोग क्यों करना चाहिए चलिए अब थोड़ी चर्चा इसके privacy policy की भी करते हैं क्योंकि whatsapp पर आई नहीं privacy policy के कारण ही ज्यादातर लोग signal app download कर रहे हैं|

Privacy Policy of Signal App

चलिए जाने signal app की privacy policy में ऐसी क्या ख़ास बात है.

  • Signal app की privacy policy में सबसे ऊपर बताया गया है कि signal app में messages, calls, encrypted होती है और यह केवल भेजने वाले और प्राप्त करने वाले व्यक्ति द्वारा ही देखी और पढ़ी जा सकती है और कोई भी इसकी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है|
  • आपको दुसरे signal users से जोड़ने के लिए signal app केवल आपके मोबाइल नंबर का उपयोग करती है इसके आलावा कोई भी जानकरी signal app आपने पास नहीं रखती है, यदि आप चाहें तो प्रोफाइल नाम, फोटो आदि डाल सकते हैं जो कि end to end encrypted होती है|
  • signal app के उपयोग पर आपको features का उपयोग करने के लिए कुछ permission देने होंगे किन्तु परमिशन का उपयोग signal app केवल necessary task को पूर्ण करने के लिए करती है और वह उपयोग होने पर कोई भी service सिगनल एप द्वारा उपयोग में नहीं लिए जाते हैं|
  • सिगनल आपके messages को decrypt या view नहीं कर सकती है, यदि किसी कारणवश आपकी message receiver को send नहीं होती  है तो वह signal के server पर encrypted रहती है और आपके messages की history आपके ही डिवाइस पर store रहती है|
  • उदाहरण के लिए यदि यूजर offline है तो ऐसी स्थिति में temporarily आपका message encrypted form में signal के server पर रहेगी जब तक वह अन्य यूजर को deliver नहीं हो जाती है|
  • इसके साथ कुछ technical information जैसे authentication tokens key push token और कुछ materials जो कॉल और मैसेज भेजने के लिए आवश्यक होती है केवल वे ही signal app द्वारा उपयोग की जाती है|
  • आपके चैट data का backup आप अपने local mobile में रख सकते हैं किन्तु signal आपके data का backup अपने server पर या और किसी third party apps पर नहीं रखता है |
  • signal app को option देने से वह आपके phone book से signal users की लिस्ट create करता है और आपके कांटेक्ट की इनफार्मेशन cryptographically hashed कर server को transmit कर दी जाती है जिससे यह पता लगाया जा सके कौन से यूजर signal app पर register हैं|
  • सिगनल एप आपके किसी भी data को collect नहीं करता है और न ही किसी कंपनी को आपका data बेचा जाता है, signal एक non-profit कंपनी है जो डोनेशन प्राप्त कर कार्य करती है|

निष्कर्ष

इस प्रकार हमने जाना कि signal app kya hai (what is signal app in hindi) और इसका उपयोग कैसे करते हैं, signal app किस प्रकार whatsapp से बेहतर है और signal app के features क्या हैं|

signal app का tagline है – say hello to privacy.

signal app का पहला कार्य गोपनीयता बनाए रखना है और यह कंपनी non profit organization है तो अपने लाभ के लिए यह यूजर का data किसी भी अन्य कम्पनी को नहीं भेजती या बेचती है|

privacy की दृष्टि से signal app बहुत अधिक secure app कहा जा सकता है|

कमेंट में आप हमें बता सकते हैं आपको singnal app kya hai (signal app in hindi) signal app use kaise kare जानकारी कैसी लगी|

क्या आप signal app उपयोग कर रहे हैं या उपयोग करने की सोच रहे हैं या whatsapp पर ही रहकर whatsapp उपयोग करना चाहते हैं|

Signal App FAQ

क्या Signal App व्हाट्सएप्प का Alternative है?

जी हाँ ! signal app whatsapp का alternative app है, इस एप में whatsapp द्वारा प्रदान की जा रही अधिकतर सुविधाएँ उपलब्ध हैं |

क्या Signal App व्हाट्स एप्प की तुलना में Safe है?

जी हाँ, signal app whatsapp की तुलना में कहीं अधिक secure और safe है क्योंकि यह यूजर का कोई भी sensitive data अपने server पर save नहीं करता है|

Signal App ज्यादा popular कब से होने लगा है?

अपनी Privacy Policy और Elon Musk के tweet के बाद signal app ज्यादा popular होने लगा है|

Signal App किस कंपनी ने बनाया है?

Signal Foundation Company, Signal Messenger LLC ने वर्ष 2014 में Signal App को बनाया है|

Signal App को किसने बनाया है?

Signal app को Signal Messenger के CEO Moxie Marlinespike और whatsapp के co-founder Brian Acton ने मिलकर बनाया है|

Signal app किस देश का एप्लीकेशन है?

Signal app California, USA देश की application है|

Signal App Download कैसे करें

आप google play store पर सर्च कर signal app download कर सकते हैं|

क्या signal app secure है ?

Signal App, Signal Protocol का उपयोग करती है जो texting के लिए सबसे secure protocol मानी जाती है और यह app level पर end to end encryption प्रदान करती है जो बहुत secure है|

क्या signal app का desktop app version है?

हाँ signal app desktop version है जिसे आप signal app के official website पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं|

क्या signal app का web app version उपलब्ध है?

जी हाँ, whatsapp की तरह ही signal app का web app version उपलब्ध है जिसे आप settings>linked devices विकल्प पर जा कर उपयोग कर सकते हैं|

3 thoughts on “Signal App क्या है?(What is Signal App in Hindi) (2021)”

  1. बहुत बढ़िया जानकारी है, लोगो को वाट्सएप छोड़कर signal ज्वाइन करना चाहिए, जो हमारे डाटा को सुरक्षित रख सके। आप ऐसा ही डिटेल्स भेजते रहे न, शुभकामनाएं

    Reply
  2. सिग्नल अप्प के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और रोचक है। इसी तरह का और भी लेख लिखिए। धन्यवा

    Reply

Leave a Comment